"बढिया जीन वाली लड़की से करें शादी"
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को अब अमरीकी नस्ल की चिंता हो गई है। उन्होंने अविवाहित युवाओं को अपने से बेहतर जीन वाली युवतियों से शादी करने की नसीहत दी है ताकि नस्ल में सुधार हो सके।
एक अमरीकी न्यूज वेबसाइट के अनुसार शनिवार को थर्ड इन्फैन्ट्री डिविजन के मुख्यालय में सैनिकों को सम्बोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि, यहां मौजूद अविवाहित नौजवानों का लक्ष्य अपने जीन पूल को उन्नत करना होना चाहिए और इसके लिए वे ऎसी लड़की से शादी करेें जिसके जीन्स उनसे बेहतर हों। ओबामा की इस बात पर वहां मौजूद भीड़ में जोरदार ठहाका लग गया।
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को अब अमरीकी नस्ल की चिंता हो गई है। उन्होंने अविवाहित युवाओं को अपने से बेहतर जीन वाली युवतियों से शादी करने की नसीहत दी है ताकि नस्ल में सुधार हो सके।
एक अमरीकी न्यूज वेबसाइट के अनुसार शनिवार को थर्ड इन्फैन्ट्री डिविजन के मुख्यालय में सैनिकों को सम्बोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि, यहां मौजूद अविवाहित नौजवानों का लक्ष्य अपने जीन पूल को उन्नत करना होना चाहिए और इसके लिए वे ऎसी लड़की से शादी करेें जिसके जीन्स उनसे बेहतर हों। ओबामा की इस बात पर वहां मौजूद भीड़ में जोरदार ठहाका लग गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें