कुछ को फटकार, कुछ का दुलार
आयुश की बैठक में सीएमएचओ ने दिए सख्त निर्दो, लापरवाही पर आठ को नोटिस
बाडमेर। आयुश अनुभाग की मासिक समीक्षा बैठक में भाुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने राश्ट्रीय कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने पर कई आयुश चिकित्सकों व कंपाउडरों को फटकार लगाई और नोटिस जारी करने के आदो दिए। वहीं बेहतरीन कार्य करने वाले आयुश चिकित्सकों व कंपाउडरों की सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने पीठ थपथपाई और उनके कार्यों की सराहना की। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत, आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा, आा समन्वयक राको भाटी, पीसीपीएनडीटी समन्वयक विक्रमसिंह चम्पावत, आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, डीएनओ जयंत चटर्जी मौजूद थे। बैठक में मलेरिया, टीबी, पीसीटीएस, एमएनडीवाई, आईईसी, जेएसएसवाई सहित अन्य कार्यक्रमों पर समीक्षा की गई।
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि आयुश बैठक में अनुपस्थित रहने पर सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने आयुश चिकित्सक भाह मोहम्मद, कृश्ण कुमार, गिरधारीलाल, टीकाराम व रघुवीर प्रसाद को नोटिस देने के निर्दो दिए। इसी तरह कंपाउडर नवीन कुमार भार्मा व जुगल किोर को नोटिस दिए जाएंगे। बेहतरीन कार्य करने पर चिकित्सक नंदा ताई, सुरेंद्र चौधरी, पवन कुमार भार्मा, समंदर सिंह और भारती चुड़े की सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने सराहना की। वहीं राश्ट्रीय कार्यक्रमों में निर्धारित लक्ष्य हासिल नहीं करने पर आयुश चिकित्सक श्रवण कुमार, पंकज गुप्ता, कृश्ण कुमार, रमो भार्मा और कंपाउडर मोटाराम, प्रदीप कुमार, बलवीरसिंह, विजेंद्र गहलोत को नोटिस देने तथा आगामी कार्रवाई करने के निर्दो दिए गए। बैठक में मलेरिया को लेकर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत ने कहा कि अभी से ही सतर्कता बरतें ताकि भविश्य में बड़ी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने टीबी व एचआईवी पॉजिटिव के बलगम की जांच के लिए रैफर करने के निर्दो दिए। लंबे समय से पीड़ित को आईसीटीसी पर भिजवाने के निर्दो दिए। बैठक में पीसीटीएस की नियमित मोनिटरिंग करने, आईईसी को बेहतर तरीके से प्रदिर्त करवाने के निर्दो भी दिए गए। आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा ने वाशिर्क गतिविधियों की समीक्षा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें