शुक्रवार, 27 अप्रैल 2012

जैसलमेर वारियर्स यूथ द्वारा रक्दान शिविर संपन रक्तदान महादान

वारियर्स यूथ द्वारा रक्दान शिविर संपन रक्तदान महादान


जैसलमेर वारियर्स सोसियल एंड डवलपमेंट सोसायटी जैसलमेर के तत्वाधान में राजकीय जवाहर चिकित्सालय में शुक्रवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन कैप की सहायक सामुदायिक अधिकारी डॉ सीमा तंवर के मुख्य आतिथ्य और डॉ दामोदर खत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमे सोसायटी के युवाओं ने रक्दान किया ,इस अवसर पर डॉ सीमा तंवर ने कहा की वैज्ञानिकों ने चिकित्सा के क्षेत्र में भले ही उन्नति कर ली हो लेकिन आज तक मानव के रक्त का कोई विकल्प नहीं बन पाया है। रक्त एक अमूल्य निधि है जिसकी आवश्यकता किसी को भी पड़ सकती है और उसकी पूर्ति के अभाव में व्यक्ति की जान तक जा सकती है।इस अवसर पर डॉ दामोदर खत्री ने युवाओ के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा की रक्तदान से बड़ा कोई धर्म नहीं हे युवा वर्ग रक्तदान के लिए प्रेरणास्रोत बने तथा अधिक से अधिक युवाओं को इस अभियान से जोड़े ,उन्होंने कहा की युवा वर्ग रक्तदान की युनिटे स्थापित कर समय समय पर शिविरों के माध्यम से रक्तदान करे ,सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप गौड़ ने कहा की रक्तदान कर युवाओं ने अपना सामाजिक दायोत्व निभाया हें ,भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाएगा ,इस अभियान में अधिक से अधिक युवा वर्ग को जोड़ा जाएगा .इस शिविर में गिरधर सिंह राथोरः,प्रदीप गौड़ ,पंकज चौहान ,नितिन चौहान ,चमन सिंह ,गोपाल सिंह ,जीतेन्द्र गोपा ,राजेंद्र जात सहित कई युवाओं ने रक्तदान किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें