बुधवार, 30 दिसंबर 2015

बाडमेर,बैंकर्स सामाजिक उत्तरदायित्व निभाएंः चौधरी



बाडमेर,बैंकर्स सामाजिक उत्तरदायित्व निभाएंः चौधरी
बाडमेर, 30 दिसंबर। बैंकर्स सामाजिक उत्तदायित्व को गंभीरता से निभाएं। कमजोर, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थियांे को अधिकाधिक ऋण उपलब्ध करवाया जाए। बैंकर्स की अपने उत्तरदायित्वांे को निभाने के प्रति बैंकर्स की स्थिति संतोषजनक नहीं है। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्तरीय साख समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय साख समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने आमजन को विकास योजनाआंे का फायदा पहुंचाने एवं युवाआंे को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाआंे की शुरूआत की है। बैंकर्स इन योजनाआंे को क्रियान्विति करने मंे गंभीर रवैया अपनाएं। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का प्रभावी क्रियान्वयन, अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करते हुए आमजन को लाभांवित किया जाए। उन्हांेने कहा कि योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद ने इस दौरान योजनाआंे की बैंकवार समीक्षा करते हुए इसमंे अपेक्षित सुधार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि ऋण संबंधित लंबित प्रकरणांे का समय पर निस्तारण किया जाए।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि बैंकर्स के योजनाआंे के क्रियान्वयन के प्रति उदासीन रवैए को गंभीरता से लिया जाएगा। बैंकर्स उनको दिए गए लक्ष्यांे की पूर्ति करवाना सुनिश्चित करें। इसमंे किसी तरह लापरवाही बरती गई तो बैंकर्स के उच्च प्रबंधन के रिजर्व बैंक आफ इंडिया को अवगत कराया जाएगा। उन्हांेने कई बैंकर्स की ओर से समय पर सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सूचनाएं निर्धारित समय पर आवश्यक रूप से भिजवाई जाए। उन्हांेने बैंक की विभिन्न योजनाआंे की समीक्षा करने के लिए जनवरी माह के अंतिम दिनांे मंे विशेष बैंठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने योजनाआंे की समीक्षा के लिए सूचनाआंे का विस्तृत ब्यौरा समीक्षा बैठक के दौरान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक मंे रिजर्व बैंक आफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक राजेन्द्रसिंह रावत ने कहा कि समस्त बैंकर्स रिजर्व बैंक आफ इंडिया की गाइन लाइन की पालना करवाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि बैंकर्स के अपने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के साथ विभिन्न योजनाआंे मंे उनको आवंटित लक्ष्य की पूर्ति के लिए प्रयास करें। बैंकर्स की मंशा अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने की होनी चाहिए। उन्हांेने कहा कि बैंकर्स आमजन को बेहतर सुविधा दिलाने की समुचित व्यवस्था करें। ग्रामीण इलाकांे मंे बीसी को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके लिए उनकी मोनेटरिंग करते हुए ग्रामीण इलाकों मंे वित्तीय साक्षरता के लिए प्रचार-प्रसार गतिविधियांे का आयोजन किया जाए। उन्हांेने समस्त बैंकर्स को निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि समस्त बैंकर्स रोड़ा एक्ट मंे वसूली के लिए आवश्यक सूचना संबंधित उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को उपलब्ध करवाएं। ताकि राशि वसूली की कार्रवाई की जा सके। इस संबंध मंे राजस्व अधिकारियांे की बैठक मंे आवश्यक निर्देश दिए जा चुके है। बैठक मंे जिला अग्रणी प्रबंधक विशनाराम बाकोलिया ने प्रमुख बैंकिंग आंकड़ांे के बारे मंे जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2015-16 के दौरान बैंकांे की कुल जमाआंे मंे 19.44 फीसदी की वृद्वि हुई है। बाकोलिया ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत माह नवंबर तक 26 आवेदकांे को ऋण स्वीकृत किया गया है। इस दौरान साख जमा अनुपात मंे कुछ बैंकांे की स्थिति संतोषजनक नहीं होने पर उनके नियंत्रकांे को पत्र लिखने के निर्देश दिए गए। इसी तरह ऋण वितरण करने मंे भी कुछ बैंकर्स के रूचि नहीं लेने के मामले को भी गंभीरता से लेते हुए आगामी 15 दिनांे मंे आवश्यक कार्रवाई करने तथा प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि एनयुएलएम के तहत बाड़मेर जिले मंे बेहतरीन कार्य हुआ है। नाबार्ड के जिला प्रबंधक माणकचंद रेगर ने बताया कि जिले मंे 379 किसान क्लब गठित किए गए है। अनुसूचित जाति जन जाति निगम के परियोजना प्रबंधक ताराचंद चैहान ने बताया कि वर्ष 2015-16 के दौरान 1660 आवेदकांे को ऋण वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्हांेने सब्सिडी जारी करने के बाद कुछ बैंकर्स द्वारा ऋण स्वीकृत नहीं करने का मामला उठाया। बाड़मेर नगर परिषद प्रदेश मंे प्रथम स्थान पर है। इस दौरान राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबंधक गौतम माथुर ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे कौशल विकास के लिए 7 प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किए जा रहे है। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के प्रबंधक ने बताया कि बैंक ने किसानांे के लिए किसान समृद्वि योजना की शुरूआत की है। इसमंे आवास, सिंचाई सुविधा एवं सौर उर्जा के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। समीक्षा बैठक मंे नाबार्ड के जिला प्रबंधक माणकचंद रेगर, उद्योग केन्द्र के महा प्रबंधक घनश्याम गुप्ता समेत विभिन्न बैंकांे के प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैंक अधिकारियांे को बैंठकांे मंे उपस्थित होने के निर्देशः समीक्षा बैठक के दौरान रिजर्व बैंक आफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक को अवगत कराया गया कि कई बैंक अधिकारी ब्लाक लेवल पर आयोजित होने वाली बैठकांे मंे उपस्थित नहीं होते है। इस पर समस्त बैंक अधिकारियांे को बैंठकांे मंे शामिल होने संबंधित विवरण भिजवाने के निर्देश दिए गए।

बैंक प्रतिनिधियांे की मोनेटरिंग के निर्देशः समीक्षा बैठक के दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कुछ बीसी के संबंध मंे शिकायत प्राप्त होने का मामला उठाया। इस पर ग्रामीण इलाकांे मंे बैंकर्स की ओर से नियुक्त किए गए बैंक प्रतिनिधियांे की पर्याप्त मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए गए।

रूपे कार्ड का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करेंः शर्मा

बाडमेर, 30 दिसंबर। विभिन्न बैंकांे की ओर से जारी किए रूपे कार्ड का समय पर वितरण सुनिश्चित करने के साथ उनके बारे मंे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने जिला मुख्यालय पर बैंकर्स की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि बैंकर्स यह सुनिश्चित करें कि संबंधित बैंक शाखाआंे मंे रूपे कार्डाें का वितरण हो। इसके अलावा रूपे कार्ड को एक्टिव करने की प्रक्रिया के बारे मंे भी आमजन को जानकारी दी जाए। इसके लिए वित्तीय साक्षरता शिविरांे का भी आयोजन किया जा सकता है। जिला कलक्टर ने कहा कि कई बार लोग रूपे कार्ड प्राप्त करके अपने घर मंे रख लेते है। जानकारी के अभाव मंे वे लेन-देन नहीं करते, ऐसे मंे रूपे कार्ड एक्टिव नहीं हो पाता। उन्हांेने कहा कि आमजन को रूपे कार्ड को एक्टिव करने एवं माइक्रो एटीएम से भुगतान संबंधित प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाए। जिला कलक्टर ने इस दौरान बैंकर्स को भामाशाह योजना के तहत बकाया खाते खोलने एवं भामाशाह फालोअप शिविर के दौरान बचे हुए लोगांे के खाते खोलने के निर्देश दिए। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने बताया कि जनवरी माह से भामाशाह कार्ड सीडिंग एवं नए कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायतवार शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरांे मंे जिला कलक्टर ने बैंकर्स को अपने प्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बाडमेर, नशा मुक्ति शिविरांे का आयोजन 1 जनवरी से



बाडमेर, नशा मुक्ति शिविरांे का आयोजन 1 जनवरी से
बाडमेर, 30 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे डोडा पोस्त के व्यसनियांे को नशा मुक्त करने के लिए आठ दिवसीय शिविरांे का आयोजन 1 जनवरी से होगा। बाड़मेर जिले मंे 35 शिविरांे का आयोजित होंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.सुनील कुमारसिंह बिष्ट ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिणधरी मंे 1 से 8 जनवरी, 20 से 27 जनवरी, 11 से 18 फरवरी, 6 मार्च से 13 मार्च तथा 14 से 21 मार्च के मध्य शिविरांे का आयोजन होगा। इसी तरह बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय मंे 2 जनवरी से 9 जनवरी, 17 से 24 जनवरी, 12 फरवरी से 19 फरवरी, 20 फरवरी से 27 फरवरी, 8 मार्च से 15 मार्च तथा 16 से 23 मार्च के मध्य शिविर आयोजित होंगे। उन्हांेने बताया कि सीएचसी चैहटन, बायतू, पाटोदी, बाटाडू, धोरीमन्ना, शिव, गडरारोड़, सिवाना, समदड़ी, कल्याणपुर, राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा मंे भी शिविरांे का आयोजन किया जाएगा।

बाडमेर तिलवाड़ा पशु मेले की तैयारियां संबंधित बैठक 6 को



बाडमेर तिलवाड़ा पशु मेले की तैयारियां संबंधित बैठक 6 को
बाडमेर, 30 दिसंबर। श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा की प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता मंे 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.बी.आर.जैदिया ने बताया कि इस बैठक मंे जन प्रतिनिधियांे एवं संबंधित अधिकारियांे को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान मेले की तिथि निर्धारण, कानून व्यवस्था, परिवहन सुविधा, राशन, चारा व्यवस्था, उप समितियांे के गठन, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के आयोजन, बैंक एवं पोस्टआफिस की व्यवस्था, पशु प्रदर्शनी आयोजित करने संबंधित विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

बाडमेर, जिला परिषद की बैठक आज, होगा योजनाआंे पर विचार-विमर्श




बाडमेर, जिला परिषद की बैठक आज, होगा योजनाआंे पर विचार-विमर्शबाडमेर, 30 दिसंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक गुरूवार को दोपहर 1 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे जिला परिषद सभागार मंे आयोजित होगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे 3 नवंबर को आयोजित हुई बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रभावी क्रियान्विति, महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2016-17 पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इस दौरान सड़क, पेयजल, विद्युत व्यवस्था पर चर्चा के साथ शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण एवं महिला तथा बाल विकास विभाग की योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा। नेहरा ने बताया कि इसके अलावा जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की जिले की ताज़ा खबरें

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की जिले की ताज़ा खबरें 
जैसलमेर पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक गुरुवार को
जैसलमेर 30 दिसम्बर/पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक 31 दिसबंर, गुरुवार को दोपहर 12ः15 बजे पंचायत समिति जैसलमेर के बैठक हाॅल मे पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर ने बताया कि इस बैठक मे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जन प्रतिनिधियों/अधिकारियों के मध्य विस्तार से चर्चा की जाएगी।

--सैनिकांे को वर्तमान परिस्थितियों मे सजग एवं सर्तक रहना चाहिए
जैसलमेर 30 दिसम्बर/सीमावर्ती जैसलमेर जिले के पूर्व सैनिको को आगाह/ सूचित किया जाता है कि जैसलमेर बार्डर जिला होने के कारण पडोसी देष की कुछ खुफिया एंजेसिया पूर्व सैनिको/आश्रितो को फोन करके अथवा रुपयो का लालच देकर एजेंटो के माध्यम से देष की परमावष्यक सुरक्षा संबंधी जानकारियां हासिल करने की कोषिष करते हैं।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर कर्नल से.नि. बीआरएस राठोड ने बताया कि पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितो को हिदायत दी गई है कि वे देष की सुरक्षा करना अपना मूल कर्तव्य हैं। पूर्व सैनिक किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी मामलों तथा जानकारी किसी एंजेटो को लालच मे आकर न देवे। उन्होने बताया कि एंजेट किसी पूर्व सैनिक को लालच देकर सुरक्षा मामलो की जानकारी हासिल करना चाहता है तो ऐसे व्यक्तियों की सूचना तुरंत निकटतम पुलिस स्टेषन व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर को राष्ट्रीय हित में अवष्य देना सुनिष्चित करावें।

---000---

स्वर्ण नगरी विचार मंच जैसलमेर द्वारा नगर को पोलिथिन

मुक्त बनाने की दिषा मे अभियान चलाकर उठाए कारगर कदम


जैसलमेर 30 दिसम्बर/जैसलमेर नगर को पोलिथिन मुक्त बनाने के लिए स्वर्ण नगरी विचार मंच ने अनवरत रुप से अभियान चला रखा है। इसी कडी मे स्वर्णनगरी विचार मंच ने ष्षहर के वार्ड सख्यां 4 - ऐतिहासिक सोनार दुर्ग मे सभी परिवारों को एक राषन कार्ड पर कपडे के तीन ठेले वितरण करने का निष्चय किया गया है ताकि वे सभी लोग बजार से सामान लाने के लिए इनका प्रयोग कर सके जिससे पोलिथिन के बैग का उपयोग स्वतः समाप्त होने लगेगा।

विचार मंच के महेष व्यास ने बताया कि यह योजना नव वर्ष 2016 के दौरान 1 जनवरी से प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि मंच के सहयोग के.आर.केवलिया और गोगा महाराज ने नगर के सभी नागरिकगणों तथा दुकानदारों से पालीबैग्स के उपयोग को एकजुट होकर पूर्णतया समाप्त करने का आहवान किया है।

---000---

फसल अवषेष रेजीडयू को खेत मे न जलाकर उर्वरा षक्ति के रुप में उपयोग लेवे
जैसलमेर 30 दिसम्बर/उपनिदेषक कृषि विस्तार जैसलमेर राधेष्याम नारवाल जैसलमेर जिले के समस्त सहायक कृषि अधिकारियों को पत्र पे्रषित कर हिदायत दी है कि वे राजकीय सेवा मे श्रम देने अन्तर्गत आता है कि प्रदेष के कुछ स्थानो पर फसल अवषेषो को कृषकों द्वारा जल दिया जाता है के क्रम मे आयुक्त कृषि एवं जिला कलक्टर द्वारा फील्ड मे ग्रामीण स्तर तक के ग्रामीणों, कृषकों इसके जलाने से वातावरण दुषित होकर जन मानस व मृदा में होने वाले इसके हानिकारक परिणामों के बारे मे व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाकर अवगत कराये जाने के निर्देष प्रदान किये गये है।

नारवाल ने बताया कि फसल अवषेषो को जलाने से पूर्णतया रोकथाम किये जाने के साथ ही फसल अवषेषों का सदुपयोग कम्पोस्ट तथा वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने और उर्जा उत्पादन के साधनों में करने के लिए भी प्रेरित किये जाने के लिए फील्ड स्तर के कार्मिक व अधिकारियांे को निर्देषित किया गया है कि वे कृपया कृसान सेवा केन्द्रो/कृषक गोठी/रात्री चैपालों तथा आयोजित होने वाले प्रषिक्षणों इत्यादि के माध्यम से उचित प्रचार प्रसार कर जिले के समस्त ग्रामीण कृषकों को इसके लिए प्रेरित/ जागरुक करते हुए इन निर्देषो की पालना सुनिष्चित करावें।

---000---











बाड़मेर समदड़ी 37 हजार की नकदी लूट कर ले जाने का मामला



बाड़मेर समदड़ी 37 हजार की नकदी लूट कर ले जाने का मामला

सुनील दवे समदड़ी कस्बे में लूणी नदी में देवल्याली सरहद में स्थित रॉयल्टी नाके पर देर रात अज्ञात हमलावरों द्वारा कर्मचारियो पर जान से हमला करने और 37 हजार की नकदी लूट कर ले जाने का मामला सामने आया है। वारदात की जानकारी मिलने पुलिस मोके पर पहुची और हमने में घायल रॉयल्टी नाके के चारो कर्मचारीयो को समदड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वारदात को लेकर रॉयल्टी नाके के कार्मिक पप्पा राम ने समदड़ी थाने में मुक़दमा दर्ज करवाया कि नाके पर वो और उसके तीन कर्मचारी काम कर रहे थे । रात को चार पांच अज्ञात लोग नाके पर आये और लाठियो व् सरियों से चारो पर हमला कर दिया। चिल्लाने पर हमलावर नाके में रखी 37 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। समदड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।

बाड़मेर उपभोगता को थमाया डेढ़ लाख का बिल।।

बाड़मेर उपभोगता को थमाया डेढ़ लाख का बिल।।                  


 समदड़ी।निकटवर्ती जेठन्त्री गाव में उपभोक्ता के उस वक्त होश उड़ गए जब बिजली विभाग ने डेढ़ लाख से अधिक राशि का बिल थमाया।उसी के साथ पुरे गाँव के बिलो में गड़बड़ी किसी के कम तो किसी के अधिक।सरपन्स सहित ग्रामीणों ने सिवाना के डिस्कॉम के धिकारियो  को पत्र के जरिये बिलो में हो रही गड़बड़ी की जानकारी दी।पत्र में जानकारी में बताया की गाँव में अगस्त से बिजली बिलो में गड़बड़ी से ग्रामीण परेसान हे।कई बार अधिकारियो को अवगत करवाने के बावजूद भी कोई कारवाई नही हो रही हे।साथ ही रीडिंग कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया की डियूटी के नाम पर इधर उधर गुमता फिरता हे।और चाय पानी पीकर समय पर चला जाता हे।और अपनी मर्जी से रीडिंग लिख देता हे।जिससे ये परेसानी हो रही हे।जानकारी के अनुसार हेमाराम नाई का 154701 रुपये का बिल आने से होश उड़ गए।साथ रेड मार्क क्या हुआ था और समय पर राशि का भुगतान नही करने पर कनेक्शन काट दिया जायेगा

बाड़मेर आॅपरेशन स्माईल द्वितिय अभियान चलाने का निर्णय

 

बाड़मेर आॅपरेशन स्माईल द्वितिय अभियान चलाने का निर्णय 

बाड़मेर 01 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2016 तक गुमषुदा नाबालिंग बच्चो की तलाष हेतु राज्य सरकार द्वारा ’’आॅपरेषन स्माईल द्वितिय’’ विषेश अभियान चलाने का निर्णय लेने पर जिला बाडमेर मे उक्त अभियान की सफलता हेतु श्री जस्साराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।उक्त अभियान के तहत आज दिनाक 30.12.15 को जिले के सभी थानो के टीम प्रभारी अधिकारीयोंएंव स्टेक हाॅल्डर जिसमे समाज कल्याण विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति, चिल्ड्रन होम, एन.जी.ओ.(ष्योर संस्थान बाडमेर, महिला परामर्ष केन्द्र इत्यादि) के समन्वय स्थापित करने हेतु नाॅडल अधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय पर एक बैठक का आयोजन रखा गया। बैठक में आॅपरेषन स्माईल द्वितिय के बारे मे विस्तार से अवगत करवाया गया। श्री अम्बालाल सोनी ने जे.जे. एक्ट, किषोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री पुरूशोतम सोंलकी ने बाल अधिकारो एंव अधिनियमो, एंव श्रीमति षोभा गौड महिला परामर्ष केन्द्र बाडमेर द्वारा पोक्सो एक्ट, व ष्योैर संस्थान के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर श्री विपुल भारद्वाज द्वारा बाल श्रम के बारे मे विस्तार से अवगत करवाया।

आॅपरेषन स्माईल द्वितिय अभियान के तहत थाना स्तर पर गठित टीमो को उनके दायित्व एंव कर्तव्यो के बारे मे विस्तार से अवगत करवाया गया।

गुमषुदा की श्रेणी में आने वाले बच्चो के साथ बाल श्रमिक, बंधुआ मजदूरी, भिक्षावृति, बालको के साथ होने वाले अन्य अपराधो ईत्यादि के तहत इस अभियान में की जाने वाली कार्यवाही के सम्बध में विस्तार से अवगत करवाया गया। तथा बैठक के दौरान किषोर न्याय अधिनियम 2000 के तहत धारा 2(डी)(7) मे तस्करी षिकार होने वाले पिडित बच्चो , धारा 2(डी)(1ए) मे कामकाजी बच्चो(बाल श्रर्मिको), धारा 23 बच्चो पर कु्ररता, धारा 24(1) बच्चो से भिक्षावृति करवाना। धारा 25 बच्चो को नषीली वस्तुएंे देना, धारा 26 बाल श्रमिको को षोशण को दण्डनिय अपराध माना गया। तथा धारा 370 मानव की तस्करी जिसमें महिला एंव बच्चे समिलित है। धारा 370क जिसमें मानव तस्करी कर लाये गये मानव को नियोजित करना संश्रय देना, परिवहन करना,गृहित करना दण्डनीय अपराध है। इसके अलावा धारा 370(4) एंव 370(5) के तहत बाल तस्करी करने वालो को कठोर एंव अधिक सजा का प्रावधान के बारे मे भी जानकारी दी गई।

उक्त अभियान को सफल बनाने के सम्बध में मीडिया को आमजन मेे अधिक से अधिक प्रचार एंव प्रसार करने हेतु अनुरोध किया गया। एंव आमजन से अभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग चाहा गया है।

मंगलवार, 29 दिसंबर 2015

नीमकाथाना.फ्लाइट से घर भेजा इंजीनियर का शव, रहस्यमयी ढंग से हुई थी मौत



नीमकाथाना.फ्लाइट से घर भेजा इंजीनियर का शव, रहस्यमयी ढंग से हुई थी मौत


शहर में नयाबास रोड पर किराए के मकान में एलएंडटी इंजीनियर की संदिग्धावस्था में मौत के बाद मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने इंजीनियर का शव का पोस्टमार्टम करवाकर कम्पनी अधिकारियों को सौंप दिया। इलेक्ट्रिक इंजीनियर केशंकर (40) तमिलनाडू का रहने वाला था। घर से दूरी ज्यादा होने के कारण परिजन शव लेने नहीं आ सके, ऐसे में पत्नी एस ओविया की सहमति के बाद पुलिस ने शव कम्पनी अधिकारियों को सौंप दिया।

इंजीनियर की मौत की सूचना पर जयपुर से कंपनी के अधिकारी कपिल अस्पताल पहुंचे। यहां से शव जयपुर ले जाया गया और वहां से हवाई जहाज के जरिए चेन्नई भिजवा दिया गया। एलएंडटी कंपनी के भगेगा डिपोट के प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र विसेन ने बताया कि केशंकर कंपनी में सात साल से कार्यरत था।

मामले में कोतवाली थाना प्रभारी राजीव राहड़ ने बताया कि इंजीनियर की मौत शराब के ज्यादा सेवन से होना प्रतीत हो रही है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता लगेगा।

श्रीगंगानगर.नगर परिषद आयुक्त को छुटटी पर भेजा

श्रीगंगानगर.नगर परिषद आयुक्त को छुटटी पर भेजा

श्रीगंगानगर. नगर परिषद आयुक्त के पुरानी धानमंडी के पिड़ों के आवंटन के एवज में नियमन शुल्क जमा करने से इंकार को जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सोमवार को आयुक्त मान को अपने चैम्बर में तलब किया। कलक्टर पीसी किशन ने बताया कि मान को एपीओ करने की तैयारी कर ली थी लेकिन उन्होंने खुद ही छुट्टी मांग ली। मान को अगले चार-पांच दिन छुट्टी पर भेज दिया गया है। परिषद में आयुक्त का चार्ज यूआईटी सचिव करतार सिंह पूनियां को सौंपने के आदेश जारी किए गए है। परिषद में मंगलवार को दिनभर व्यापारियों और पार्षदों ने आयुक्त मान के समक्ष हंगामा किया। इन व्यापारियों का कहना था कि वे पिडों का नियमन शुल्क जमा कराने को तैयार हैं, कई व्यापारी चेक भी लाए।

जयपुर।मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटे लैपटॉप



जयपुर।मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटे लैपटॉप

 

विधायक दिया कुमारी मंगलवार को सवाईमाधोपुर दौरे किया। विधायक दिया कुमारी ने यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की । यहां उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर में मेघावी छात्र छात्रओं को अधिक अंक लाने पर लैपटाॅप वितरण समारोह में भाग लिया।


इस अवसर पर विधायक दिया कुमारी ने छात्राओं को लैपटाॅप वितरण किया। विधायक दिया कुमारी ने इस मौके पर कहा कि आज के बदलते परिवेश में शिक्षा का स्तर काॅफी उच्च हो गया है और उसी अनुसार विद्यार्थी को विद्यार्जन करना चाहिये।



विद्यार्थी को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि पै्रक्टिकल नाॅलेज भी लेनी चाहिए। साथ ही छात्रों को स्कील डवलपमैंट पर विशेष ध्यान देने चाहिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा भी मौजूद रहे।





कार्यकर्ताओं की ली बैठक

विधायक दिया कुमारी ने ग्राम माधोसिंह पुरा में भामाशाह कार्ड के संबंध में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। विधायक दिया कुमारी ने सरकार की इस योजना का लाभ सभी तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।



विधायक दिया कुमारी ने खिलचीपुर से जनकपुर ढाणी होते हुए लोदीपुरा तक मिसिंग लिंक रोड का शिलान्यास किया । इस असवर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के पदाधिकारी,पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे।







रोजगार मेले का किया उद्धाटन

विधायक दिया कुमारी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित रोजगार शिविर में भाग लिया। इस शिविर में बड़ी संख्या में बेरोजगारों ने भाग लिया। शिविर में विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियोंं ने भी हिस्सा लिया गया। इस अवसर पर विधायक सहित जिला रोजगार अधिकारी हरीष कुमार नैनकवाल,काॅलेज प्रशासन व रोजगार पाने वाले अभ्यार्थी मौजूद थे।

जयपुर।मंत्री के आैचक निरीक्षण में प्रदेश के सबसे बडे अस्पताल में उजागर हुर्इ खामियां

जयपुर।मंत्री के आैचक निरीक्षण में प्रदेश के सबसे बडे अस्पताल में उजागर हुर्इ खामियां

प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में किस कदर अव्यवस्थाओं का आलम है इसकी बानगी उन समय देखने को मिली जब चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। अस्पताल की अव्यवस्थाएं देख खुद चिकित्सा मंत्री भी आश्चर्यचकित रह गए।
उन्होंने करीब एक घंटे तक अस्पताल का दौरा किया। मरीजों से उनके हाल जाने। वहीं अस्पताल में सामने आ रही खामियों को देख अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई।







अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम इस कदर था कि तीन वरिष्ठ डाॅक्टर अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। एक्स.रे मशीनों के बाहर लंबी लंबी कतारें लगी देख चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल के अधीक्षक डाॅ मानप्रकाश शर्मा के सामने नाराजगी जाहिर की। चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल में एक्सरे रूम,स्पीच थैरेपी रूम और मेडिकल आउटडोर का भी जायजा लिया।







इस दौरान इलाज में आनी वाली कई समस्याओं से मरीजों ने चिकित्सा मंत्री को रूबरू कराया। उन्होंने अस्पताल के शौचालय में गंदगी देख अस्पताल के अधीक्षक और मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल को फटकार लगाई। चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने अस्पताल के अधिकारियों को अव्यवस्थाएं देख महीने में एक बार खुद के या प्रिंसिपल मेडिकल काॅलेज के स्तर पर अस्पताल में औचक निरीक्षण करने की भी बात कही।



एसएमएस अस्पताल के औचक दौरे पर पहुंचे चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ अस्पताल में कई डाॅक्टरों, ट्राॅलीमैनों के निर्धारित ड्रेस और अप्रेन नहीं पहने होने पर खासे नाराज दिखे। यह नाराजगी उन्होंने अस्पताल के कई डाॅक्टरों और अधीक्षक डाॅ मानप्रकाश को भी जताई। चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि एसएमएस अस्पताल में व्यवस्थाओं की सुधार के लिए जल्द कड़े कदम उठाए जाएंगे।

जयपुर राजस्थान: 15 जनवरी के बाद भाजपा में होंगे बदलाव



जयपुर राजस्थान: 15 जनवरी के बाद भाजपा में होंगे बदलाव


भाजपा में नई टीम के गठन की कवायद जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। टीम को लेकर भाजपा नेताओं के बीच चर्चा का दौर शुरू हो जाएगा। मकर संक्रांति के बाद कभी भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी मलमास के बाद अपनी नई टीम का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो पुराने पदाधिकारियों में से करीब 75 फीसदी पदाधिकारी बदले जाएंगे। चार जनवरी को राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री वी.सतीश प्रदेश दौरे पर हैं। दौरे के साथ ही प्रदेश टीम को लेकर प्रदेश नेताओं के बीच टीम गठन की चर्चा शुरू हो जाएगी।

सूत्रों की मानें तो पदाधिकारियों के नामों पर चर्चा के साथ राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी मंथन किया जाएगा। गौरतलब है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर परनामी की दोबारा नियुक्ति 15 दिसंबर को की गई थी। रूठों को मनाना चुनौती भाजपा की नई टीम गठन में पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं को मनाना सबसे बड़ी चुनौती होगी।

परनामी ने अपनी ताजपोशी के बाद स्पष्ट रूप से यह संकेत दिए थे कि पार्टी में सबको साथ लेकर चला जाएगा। यदि कोई नाराज है तो उसे मनाने की बात भी परनामी ने की थी। सूत्रों की मानें तो पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व की तरफ से भी परनामी को सभी को साथ लेकर चलने के निर्देश दिए गए हैं। इस हिसाब से परनामी की टीम में कई नाराज नेताओं को या उनके समर्थकों को जगह मिल सकती है।

नई दिल्ली।IB का अलर्टः लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर PM मोदी, संसद और ऑर्मी हेडक्वार्टर्स


नई दिल्ली।IB का अलर्टः लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर PM मोदी, संसद और ऑर्मी हेडक्वार्टर्स
नए साल के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी एक बार फिर से हाई अलर्ट पर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने अलर्ट जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसद और ऑर्मी हेडक्वार्टर्स आतंकियों के निशाने पर है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का नाम लश्कर की टॉप लिस्ट में हैं।

खुफिया एजेंसी आईबी के मुताबिक पाकिस्तान से आतंकी भारत के लिए रवाना हो गए हैं। पहले भी आईबी और दिल्ली पुलिस ने राजधानी पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हमले की आशंका जताई थी। खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले की आशंका के बीच इस संबंध में अलर्ट जारी कर दिया है।

दिल्ली पुलिस की एफआईआर से भी हुआ था खुलासा

6 दिसंबर को दिल्ली पुलिस की एक एफआईआर में भी खुलासा हुआ था कि लश्कर के निशाने पर मोदी के अलावा कई वीवीआईपी हैं। एजेंसियों के मुताबिक, पीओके में बैठे लश्कर कमांडर आतंकियों को ऑर्डर दे रहे हैं।

जैसलमेर फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रविष्ठ का अन्तिम दिवस



जैसलमेर फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रविष्ठ का अन्तिम दिवस


जैसलमेर जिले के सुप्रसिद्ध छायाकार दिवंगत स्व. श्री अमृतलाल व्यास की द्वितीय पुण्यतिथी के अवसर पर आयोजित होने वाली सोखिया फोटोग्राफर्स की फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अपनी प्रविष्ठ जमा करवाने का आज अन्तिम दिवस है। इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्ठ सायं 5 बजे तक आसनी रोड स्थिीत श्रीनाथ स्टुडियो व गांधी काॅलनी स्थिीत राज स्टुडियो में जमा करवा सकते है।

जैसलमेर फोटोग्राफर्स सोसायटी के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार व्यास ने बताया कि प्राप्त फोटोओं की प्रदर्षनी भी लागई जावेगी। 2 जनवरी को फोटोग्राफर्स सोसायटी द्वारा रक्तदान षिविर एवं पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।