सोमवार, 27 अप्रैल 2015

महिला आरएएस अफसर से अफेयर शादी के जुनून में प्रदीप ने की पत्नी नेहा की हत्या


महिला आरएएस अफसर से अफेयर शादी के जुनून में प्रदीप ने की पत्नी नेहा की हत्या 

बाड़मेर

अग्निको साक्षी मानकर प्रदीप के संग सात फेरे लेने वाली नेहा का वैवाहिक जीवन शुरू होने के बाद हमसफर के साथ वह खुशनसीब महसूस कर रही थी। शादी के डेढ़ साल बाद पुत्र ध्रुव पांच साल बाद रजत का जन्म हुआ। जिंदगी का सफर कटता रहा।

दोनों को हंसी खुशी जीवन यापन करता देख नेहा के परिजन रिश्तेदार सब बेहद खुश थे। वक्त की रफ्तार के साथ नेहा-प्रदीप की गृहस्थ जिंदगी अनवरत चल रही थी। इस बीच प्रदीप के एक आरएएस अफसर महिला के साथ अफेयर ने नेहा की जिंदगी में मानो जहर घोल दिया। धीरे धीरे दोनों के रिश्तों में कड़वाहट से दूरियां बढ़ती गई। ऐसे में प्रदीप के सिर पर आरएएस महिला से शादी का जुनून इस कदर सवार हुआ कि उसने नेहा को रास्ते से ही हटाने की ठान ली। उसने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर नेहा की हत्या कर दी।


उन्नीस अप्रैलकी काली स्याह रात को सरहद पर स्थित गांव में एक विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या को हादसे का रूप दे दिया। हत्या को हादसा बताने वाले रसूखदार अफसर की काली करतूत का आपके अपने भास्कर ने पेरेलल इंवेस्टिेगेशन के जरिये खुलासा किया।

अन्याय के खिलाफ न्याय की भास्कर की इस मुहिम में कई लोग प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष साथ जुड़े। घटना स्थल से जुड़े प्रत्यक्षदर्शियों से लेकर उसको गाड़ी में डालकर बाड़मेर लाने वाले सभी ने इस जांच में भास्कर का सहयोग किया। इसके लिए पुलिस टीम को भी बधाई। भास्कर के समाचारों के बाद पुलिस के अन्य अफसरों के साथ एसपी परिस देशमुख ने भी इस वारदात से जुड़े हर पहलू की जांच जारी रखी। भास्कर और पुलिस दोनों की इंवेस्टिेगेशन रंग लाई और पत्नी की हत्या के आरोपी पति आरएएस अफसर प्रदीप बालाच को गिरफ्तार किया।

जिस अफसर के पास लोग न्याय की उम्मीद में जाते है वही अगर अपनी पत्नी की हत्या कर दे तो उससे कोई क्या न्याय की उम्मीद करेगा? हत्या का दूसरा आरोपी प्रदीप का छोटा भाई हितेष। जिस देवर को नेहा ने शादी के बाद ससुराल में अपना भाई माना, वह भी अपनी भाभी की हत्या के दौरान एक बार भी नहीं हिचका। सरकारी पदों पर कार्यरत इन आरोपियों को हत्या से पहले एक बार भी नहीं लगा कि वे कितनी बड़ी लोमहर्षक और अमानवीय घटना को अंजाम दे रहे हैं।

इन रसूखदार आरोपियों की हिमाकत देखिए नेहा की हत्या के बाद पूरी रात वे नेहा के इलाज के नाम पर अलग-अलग गाडिय़ों में दौड़ते रहते है। दूसरे दिन आरोपी नेहा का अंतिम संस्कार कर देते हैं। विवाहिता के परिजन जांच की मांग करते हैं, लेकिन रसूखदार प्रदीप के मामले में कोई सुनवाई नहीं होती। 22 अप्रैल को परिजन एस पी से मुलाकात कर हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग करते हैं।

भास्कर नेहा के परिजनों की आवाज बनता है। हत्या के आरोपियों को उनके अंजाम गिरफ्तारी तक पहुंचाता है। भास्कर किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगा। अपने सुधि पाठकों की आवाज बना रहेगा।

बाड़मेर. हेलीपेड जहां प्रदीप ने पत्नी नेहा की हत्या की थी।

23 अप्रैल को भीमाराम निवासी बींजासर हाल महावीर नगर बाड़मेर ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी बेटी निर्मला उर्फ नेहा की आरएएस प्रदीप बालाच देवर हितेष ने दहेज के लिए हत्या की। इस पर एसपी परिस देशमुख ने डीएसपी चौहटन नीरज पाठक के नेतृत्व में रामसर थानाधिकारी दशरथसिंह गडरारोड थानाधिकारी बाबूलाल विश्नोई को जांच सौंपी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए 25 अप्रैल को शाम 5 बजे एसपी परिस देशमुख गडरारोड पहुंचे और अधिकारियों के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया। वहां से लौटकर गडरा थाने में आरोपी प्रदीप से पूछताछ शुरू की गई। रविवार शाम 5 बजे पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी आरएएस को गिरफ्तार कर दिया।

हत्या क हादसे में बदलने के लिए झूठ पर झूठ, पत्नी की मौत पर आंसू भी बनावटी

19अप्रैल की रात को नेहा की हत्या कर प्रदीप ने इस घटना को सड़क हादसे का रूप दिया। भाई हितेष बेटे रजत की मौजूदगी में नेहा को सीएचसी गडरारोड से राजकीय अस्पताल पहुंचाने की रस्म अदायगी की गई ताकि कोई शक नहीं करें। नेहा को स्वयं की गाड़ी से अस्पताल ले जाने की बजाय भाजपा नेता दशरथ मेघवाल को फोन कर मौके पर बुलाया गया। यहां से नेहा को सीएचसी गडरारोड ले गए। डॉ. अशोक मीणा ने चेकअप कर बाड़मेर रेफर कर दिया। इस दौरान नेहा की सांसें रूक रूककर चल रही थी। चिकित्सक ने ऑक्सीजन के लिए एंबुलेंस से ले जाने की बात कही। लेकिन प्रदीप ने मना कर दिया और सफारी गाड़ी से लेकर बाड़मेर रवाना हुए। राजकीय अस्पताल में 1.30 बजे जांच में डॉक्टर ने नेहा को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान प्रदीप काफी देर तक नेहा से गले लगकर रोता रहा।

भास्कर काजिंदगी भर शुक्रगुजार रहेगा परिवार

^मेरीबेटी नेहा की हत्या के गुनहगार दामाद प्रदीप बालाच की घिनौनी हरकत ने शर्मसार किया है। प्रदीप ने तो सारी हदें पार करते हुए बेटी को तड़पा तड़पा कर मार दिया। नेहा के हत्यारे पति प्रदीप को कड़ी सजा मिले तो मन को सुकून मिले। पुलिस मामले की जांच कर सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना किसी के साथ दुबारा नहीं हो। पार्वती,नेहा की मां

सामने लाया था हत्या का सच

नेहाकी हत्या का मामला दर्ज होने के बाद पूरे मामले की इंवेस्टिगेशन शुरू की। घटनास्थल से लेकर राजकीय अस्पताल पहुंचाने में शामिल चश्मदीद गवाहों को ढूंढा और बारीकी से जानकारी जुटाई। नेहा को अस्पताल पहुंचाने के लिए तीन बार गाड़िया बदलने, घटनास्थल के प्रत्यक्षदर्शी रियाज मूसे खां सफारी गाड़ी के चालक सवाईसिंह,सीएचसी डॉक्टर अशोक मीणा, राजकीय अस्पताल बाड़मेर के डॉक्टर महिपाल चौधरी कांस्टेबल लूंबाराम से सबूत जुटाए।

लंगा और मंागणिहारों ने 100 से अधिक देशों में बिखेरा लोक कला संस्कृति का जादू

लंगा और मंागणिहारों ने 100 से अधिक देशों में बिखेरा लोक कला संस्कृति का जादू

 
 समुदाय के 250 से अधिक कलाकार कर चुके है विदेशों की यात्रा 
 बाड़मेर
बाड़मेरकी लोक कला संस्कृति का संगम सात समंदर पार भी देखने को मिल रहा है। मांगणियार समुदाय के 250 से अधिक लोक कलाकार सैकड़ों देशों की यात्रा कर अपने संगीत सुरों का जादू बिखेर चुके हैं।
इनमें अनवर खां, नगा खां, फकीरा खां, स्वरूप खां के नाम प्रमुख है। इन कलाकारों को एक हजार से अधिक गाने कंठस्थ याद है। इन कलाकारों की पूरी आजीविका भी इस लोक संगीत पर टिकी हुई है।
रेतीले धोरों के सुरों संगीत को सात समंदर पार भी ख्याति मिल रही है। सीमावर्ती दुर्गम इलाकों से लेकर ढाणियों और शहरों तक गूंजती लोक लहरिया अपने अाप में अनूठी कला है। जैसलमेर और बाड़मेर जिले में रहने वाले मांगणियार ऐसा समुदाय है जिसका हर सदस्य परंपरागत लोक संगीत का संवाहक है। गाने-बजाने का मौलिक हुनर इनकी वंश परम्परा का मूल हिस्सा बन चुका है, जो आज भी पीढ़ी दर पीढ़ी जीवित है। ये कलाकार संगीत लोक कला के बल पर दुनिया के कई मुल्कों में अपने लोक संगीत की छाप छोड़ चुके हैं।
मांगणियार संगीत की विभिन्न शैलियों में उनका गायन बेमिसाल है। मुख्य रूप से कल्याण, कमायचा, दरबारी, तिलंग, सोरठ, बिलवाला, कोहियारी, देश, करेल, सुहाब, सामरी, बिरवास, मलार आदि का गायन हर आयोजन को ऊंचाई देता है।
ख्यातिप्राप्त
अनवरखां : 60देशों की 300 यात्राएं की बईयागांव के अनवर खां जन्म से सुरों के जादूगर रहे हैं। शुरूआत में गांव की ढाणियों में कला संगीत का परचम लहराया। धीरे-धीरे दुनिया भर में पहचान मिल गई। अनवर खां ने अब तक 60 देशों की 300 से अधिक यात्राएं की है। झिंगारो थियेटर ग्रुप में 490 से अधिक प्रोग्राम पेश किए है। फिल्म रंग रसिया में भी खां प्रस्तुति दे चुके है। 26 जनवरी 15 अगस्त के मौके पर दिल्ली में राजपथ पर होने वाले कार्यक्रम में भी तीन बार अपनी कला का हुनर बिखेरा है। अब तक राजस्थान संगीत रत्न सहित कई अवार्ड प्राप्त किए हंै।
सबसे बुजुर्ग
नगाखां : 76की उम्र में कंठस्थ याद है 1000 गाने कलाकारकॉलोनी में रहने वाले नगा खां 76 साल की उम्र में भी सुरों ताल में कमी नहीं रही है। अब तक फ्रांस, आस्ट्रेलिया, स्वीट्जरलैंड, जर्मनी, अमेरिका, हांगकांग, बैंकाक, चीन, पेरिस, सहित 40 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके है। रिदम आफ राजस्थान, पर्यटन विभाग भारत सरकार के सहयोग से झिंगारों थियेटर ग्रुप के माध्यम से कई देशों की यात्रा की। मांगणियार लोक कला संगीत के बल पर अपनी पहचान बनाई। एक विदेश यात्रा पर करीब 60 से 80 हजार रुपए कमा रहे है।
सबसे युवा
स्वरूपखां : लोककला को बनाया कॅरियर जैसलमेरके स्वरूप खां लोक कला संगीत के सुरों का जादू देश-विदेश के अलावा फिल्मों में बिखेर रहे हैं। पहले इंडियन आइडल और अब पीके फिल्म में धाक जमा चुके है। अब तक सूफी और राजस्थानी तरानों को आवाज देने वाले गायक स्वरूप ने अब तक 17 देशों की यात्राएं हैं। स्वरूप खां इंडियन आइडल के अंतिम चार में भी पहुंचे थे। अब फिल्म इंडस्ट्रीज में भी उनके सुरों की पहचान होने लगी है। फिलहाल वे मुम्बई में ही है और सुरों से कैरियर तक का सफर तय किया है। 

पार्वती को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली

पार्वती को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली

 
बाड़मेर | अमेरिकास्थित अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संस्थान 'युनाइटेड फोर ह्यूमन राइट्स' ने पार्वती जांगिड़ के विचारों को विश्व स्तर पर मानव अधिकारों के लिए काम करने का न्योता दिया है। जांगिड़ ने बताया कि उन्हें युनाइटेड फोर ह्यूमन राइट्स' की ओर से बधाई पत्र मिला। जांगिड़ ने बताया कि नीयत और नीति में खोट नहीं हैं तो कैसी भी समस्याएं आए ईश्वर रक्षा करेगा। दुनिया की कोई ताकत बुलंद हौसलों को रोक नहीं सकती। अमेरिका के लाॅस एंजेल्स स्थित संस्थान हेडक्वाटर के काॅर्डिनेटर बेथ अकियामा के अनुसार पार्वती की विश्व बंधुत्व मानवता के प्रति जो सोच है। वो काबिले तारीफ है, पार्वती ने छोटी उम्र में जो प्रसिद्धि पाई है वो इनकी मेहनत भीड़ से हटकर सोच की ही देन है। संस्थान ने जांगिड़ को मानव अधिकारों की रक्षा के लिए 'युनाइटेड फोर ह्यूमन राइट्स' संस्थान जॉइन करने का निमंत्रण दिया है। पार्वती ने कहा कि वह मानव अधिकारों की रक्षा के लिए यथासमय काम करूंगी, लेकिन इंसान को अपने कर्तव्यों को कदापि नहीं भूलना चाहिए। 

रविवार, 26 अप्रैल 2015

बाड़मेर,पक्षियांे के लिए बीएसएफ के जवानांे ने लगाए परिंडे

बाड़मेर,पक्षियांे के लिए बीएसएफ के जवानांे ने लगाए परिंडे

बाड़मेर, 26 अप्रेल। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे एवं जवानांे ने
रविवार को 63वीं वाहिनी परिसर मंे पक्षियांे के लिए परिंडे लगाए।
उन्हांेने इसमंे पक्षियांे के लिए नियमित रूप से पानी डालने का भरोसा
दिलाया। रविवार को मेरी मर्जी सोशियल गु्रप, महात्मा गांधी नरेगा योजना
के संयुक्त तत्वावधान मंे सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने कैम्पस परिसर
मंे विभिन्न स्थानांे पर परिंडे लगाए।
उप समादेष्टा आफताब की अगुवाई मंे सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने जवान
बैरक, अधिकारी-जवान मैस, अस्पताल, मंदिर के साथ विभिन्न स्थानांे पर
परिंडे लगाए। इस दौरान उप समादेष्टा आफताब ने कहा कि परिंडे लगाने के लिए
चलाया जा रहा अभियान निसंदेह काबिलेतारीफ है। उन्हांेने कहा कि सीमा
सुरक्षा बल पर्यावरण संरक्षण के लिए काफी प्रयास कर रही है। कैम्पस परिसर
मंे सैकड़ों पेड़-पौधे लगाए गए है। इसमंे विभिन्न प्रकार की किस्मांे के
पेड़ांे के साथ फूल वाले पौधे भी शामिल है। उन्हांेने भरोसा दिलाया कि इन
परिंडांे मंे नियमित रूप से पानी डाला जाएगा। चंदनसिंह भाटी ने कहा कि
सोशियल गु्रप एवं मनरेगा की ओर से बाड़मेर जिले मंे पक्षियांे को पानी
उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न स्थानांे पर पिछले काफी समय से परिंडे लगाए
जा रहे है। इस अभियान मंे जुड़ने के लिए कई आगे आए है। इस दौरान बीएसएफ
अधिकारी कमलेश ने जवानांे को ऐसे अभियान से जुड़ने की बात कही। इस अवसर पर
कई जवानांे ने स्वयं के स्तर से परिंडे लाकर बीएसएफ कैम्पस मंे लाने की
बात कही। ताकि मूक पक्षियांे को गर्मी के मौसम मंे पानी मिल सके। इस अवसर
पर अखेदान, भगवान आकोड़ा, रमेश सिंह इंदा, ललित छाजेड़, मगाराम माली के साथ
सोशियल गु्रप एवं मनरेगा से जुड़े लोग उपस्थित थे।

बाड़मेर पत्नी की हत्या कबुली ,RAS बालाच गिरफ्तार

बाड़मेर पत्नी की हत्या  कबुली ,RAS बालाच गिरफ्तार  




बाड़मेर RAS प्रदीप बालाच गिरफ्तार
अपनी पत्नी नेहा के हत्या के आरोप में गिरफ्तार
पत्नी की मौत का कारण बताया था सड़क हादसा
लेकिन परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका
चोहटन वृताधीकारी नीरज पाठक ने की पुष्टी
प्रदीप बालाच ने किया हत्या करना स्वीकार
पुलिस जुटी है पुरे मामले की पूछताछ में
कुछ और इस मामले में हो सकती है गिरफ्तारी



2 से 2.5 रुपए बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम


petrol and diesel prices may be hiked by 2.5 rupees per liter
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढऩे और स्थानीय स्तर पर डॉलर के मुकाबले रुपए में आई गिरावट के कारण पेट्रोल तथा डीजल के दाम दो से ढाई रुपए प्रति लीटर तक बढ़ सकते हैं। आगामी 30 अप्रैल को पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों की पाक्षिक समीक्षा होनी है, जिसमें तेल विपणन कंपनियों द्वारा कीमतें बढ़ाना लगभग तय है। गत 15 अप्रैल को हुई पिछली समीक्षा में दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80 पैसे घटाकर 59.20 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत एक रुपया 30 पैसे घटाकर 47.20 रुपए प्रति लीटर कर दी गई थी। इसके बाद से डॉलर के मुकाबले रुपया 1.91 प्रतिशत लुढ़क चुका है, जबकि भारतीय बास्केट में कच्चा तेल के दाम 5.41 प्रतिशत बढ़ चुके हैं। इस महीने की 15 तारीख को 62.37 रुपए प्रति डॉलर पर रहने वाला रुपया शुक्रवार को गिरकर 63.56 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। यह 1.91 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं इस बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड में 9.95 प्रतिशत की तेजी रही और शुक्रवार को यह साढ़े चार महीने के उच्चतम स्तर 65.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी क्रूड भी 3.93 फीसदी बढ़कर 57.15 डॉलर प्रति बैरल रहा। पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय बास्केट के कच्चा तेल में भी 5.41 प्रतिशत की तेजी रही और यह 15 अप्रैल के 57.44 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर गत शुक्रवार को 60.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया। रुपए के मूल्य और भारतीय बास्केट के कच्चा तेल में आए बदलाव से इस दौरान रुपए में कच्चा तेल के दाम 7.42 फीसदी बढ़ चुके हैं, जिसका असर पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों के चल हिस्से पर पड़ेगा। फिलहाल पेट्रोल की कीमत में 35.84 रुपए चल हिस्सा और 23.36 रुपए स्थिर हिस्सा (उत्पाद शुल्क, डीलर का कमीशन तथा इन पर लगने वाला वैट) है। डीजल की कीमत में 33.39 रुपए चल हिस्सा और 13.81 रुपए स्थिर हिस्सा है। इस प्रकार कच्चा तेल तथा रुपए की कीमतों में आए बदलाव के अनुरूप पेट्रोल तथा डीजल की कीमत में दो से ढाई रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि तेल विपणन कंपनियां ग्राहकों को कुछ राहत देते हुए बढ़ोतरी कम भी रख सकती हैं।




मुख्यमंत्री ने किया बाड़मेर में एडीजे कोर्ट स्वीकृत

बजट घोषणा की क्रियान्विति

मुख्यमंत्री ने किया बाड़मेर में एडीजे कोर्ट स्वीकृत

जयपुर, 26 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने इस वर्ष के बजट में की गई घोषणाओं की क्रियान्विति करते हुए बाड़मेर सहित विभिन्न जिलों में 10 नये एडीजे कोर्ट, 4 एमजेएम कोर्ट, 5 मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण तथा महिला उत्पीड़न प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए 2 विशेष न्यायालयों की स्थापना की सहमति एवं स्वीकृति प्रदान की है। 
मुख्यमंत्री ने पाली, जोधपुर, मेड़ता, बाड़मेर, नागौर, आबूरोड़ जिला सिरोही, तिजारा जिला अलवर, निम्बाहेड़ा जिला चितौड़गढ़, सागवाड़ा जिला डूंगरपुर एवं भवानीमण्डी में 10 नये अपर जिला न्यायाधीश न्यायालय खोले जाने की सहमति प्रदान की है। 
इसी प्रकार आमेर जिला जयपुर, पचपदरा, जिला बाड़मेर, दूनी, जिला टोंक एवं  कोटकासिम जिला अलवर में 4 नवीन सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट (एमजेएम) न्यायालय  की स्थापना करने की स्वीकृति प्रदान की है। बाड़मेर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़ तथा सवाई माधोपुर में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरणों की स्थापना करने की स्वीकृति दी गई है। जयपुर एवं कोटा में एक-एक नवीन विशेष न्यायालय (महिला उत्पीड़न प्रकरण) की स्थापना की स्वीकृति दी गई है।

ट्रक के कुचलने से मामा-भांजी की मौत



पलसाना. राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार दोपहर रानोली पुलिया पर बेकाबू ट्रक ने बस का इंतजार कर रहे एक ही परिवार के चार लोगों को कुचल दिया, जिससे मामा-भांजी की मौत हो गई। हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं।
The death of uncle-niece of the truck to crush
थानाधिकारी इन्द्रराज मरोडिय़ा ने बताया कि बाजार में खरीदारी करने आया एक परिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे रानोली पुलिया पर बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान सीकर की ओर से आ रहे हरियाणा नम्बरों के एक ट्रक ने किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में शिश्यू निवासी मुकेश गुर्जर पुत्र मदनसिंह (25), मुकेश की बहन शारदा पत्नी हरसाराम, शारदा की बेटी रूचिका (6), धापली पुत्री मदनसिंह गुर्जर को कुचल दिया। रूचिका की मौके पर ही मौत हो गई।

शारदा, धापली व मुकेश को गंभीर रूप से घायलावस्था में सीकर के कल्याण अस्पताल पहुंचाया। वहीं रूचिका का शव पलसाना के अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। सीकर में मुकेश ने भी दम तोड़ दिया। उधर, हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके से भगा ले गया। पुलिस ने पीछा करके ट्रक को पकड़कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

सड़क बनती तो नहीं जाती जान

रींगस-सीकर के बीच फोरलेन का कार्य पलसाना बाइपास सहित अभी कई जगहों पर अधूरा पड़ा है। अभी किसी भी गांव कस्बे में साईड रोड का काम पूरा नहीं हुआ है। जिससे यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। लेकिन प्रशासन इसको लेकर गंभीर नहीं है।

ओरण दिवस पर वृक्षों को बांधे रक्षासूत्र, ओरण की हुई पूजा अर्चना



ओरण दिवस पर वृक्षों को बांधे रक्षासूत्र, ओरण की हुई पूजा अर्चना

ओरण हमारी धरोहर पुस्तक का हुआ विमोचन


बाड़मेर । जिला मुख्यालय से 20 किमी. दूर स्थित राणीगांव में धर्मपुरी की ओरण में रविवार को वर्ष 2002 में हुए विषाल ओरण बचाओ आन्दोलन की स्मृति में ओरण दिवस का आयोजन हुआ ।

ओरण बचाओ आन्दोलन के संयोजक मुकेष बोहरा ने बताया कि ओरण दिवस के अवसर पर रानीगांव फांटा पर स्थित धर्मपुरी की ओरण की पूजा-अर्चना की गई एवं वृक्षों को रक्षासूत्र बांधे गये । वहीं इसी दौरान तारातरा मठ के महन्त श्री मोहनपुरी द्वारा ओरण को बचाने के लिए भूमि के चारों तरफ दी गई दूध की कार व ग्रामीणों को ओरण बचाने के लिए दिलाएं गये संकल्प याद किया गया तथा उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया ।

ओरण दिवस के अवसर पर ओरण बचाओ आन्दोलन से जुडे नीम्बाराम, नारायणसिंह, बाबुलाल वादी, केवलाराम, कृष्णकुमार भील, चुतराराम बोस, रविन्द्र जैन, महेन्द्रसिंह राहुल बोहरा सहित जिले भर में कई स्थानों पर ओरण प्रेमियों ने ओरण बचाने का संकल्प लिया ।

ओरण हमारी धरोहर पुस्तक का हुआ विमोचन

जिले भर में धार्मिक व सांस्कृतिक आस्था का केन्द्र रही ओरण गोचर को जन जन तक पहुचाने को लेकर लेखक मुकेष बोहरा अमन की पुस्तक ओरण हमारी धरोहर पुस्तक का हुआ विमोचन किया गया । जिसकी प्रतियां शीघ्र ही बाजार में उपलब्ध हो जायेगी । वहीं पुस्तक में जिले भर में पसरी हमारी सांस्कृतिक धरोहर के तहसीलवार व ग्राम पंचायत वार आंकडों को शामिल किया गया जिससे ओरण की वस्तु स्थिति हमारे सामने आ सकने के साथ ही ओरण गोचर संरक्षण की भावना के प्रति आमजन व प्रषासन में जागरूकता आने की उम्मीद बढ़ेगी ।

खर्गा कोर करेगी अपनी आक्रमण क्षमता की पुष्टि

खर्गा कोर करेगी अपनी आक्रमण क्षमता की पुष्टि


अपनी युद्ध और आक्रमण क्षमता को प्रखर करने के लिए "खर्गा कोर" राजस्थान के सूरतगढ़ में एक बड़े अभ्यास का आयोजन कर रही है जिसमें बीस हजार से अधिक जवान भाग ले रहे हैं। ब्रह्मशीरा नामक इस अभ्यास में कोर युद्ध के लिए अपनी तैयारी और संचालन प्रभाव का प्रदर्शन करने के साथ वायुसेना के साथ " एकीकृत थियेटर युद्ध संकल्पना" रूप में अखंड एकीकरण भी दिखाएगी।

ब्रह्मशीरा अभ्यास के तहत पश्चिमी कमान के अंतर्गत खर्गा कोर द्वारा तेजी से जुटने और दुश्मन के क्षेत्र में भीतर तक कई हमले करने की योजना बनाई गई है। इस अभ्यास से सेना की टुकड़ियों को अवरोधों को सीमित समय में हटाने का अभ्यास कराया जाएगा। अभ्यास में सेना नई पीढ़ी के कई हथियारों और प्रणालियों का प्रयोग करेगी। इस अभ्यास के साक्षी पश्चिमी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ ले. जनरल के जे सिंह होंगे।

चेतक कोर ने राजस्थान मे बड़ा सैंन्य अभ्यास शुरू किया



चेतक कोर ने राजस्थान मे बड़ा सैंन्य अभ्यास शुरू किया





चेतक कोर नेे राजस्थान के इलाके मे एक बड़ा सैंन्य अभ्यास आक्रमण-2 शुरू किया । इस अभ्यास की परिकल्पना मे मेकेनाइजड़ तथा नयी पीढी के हाथियारो का ईस्तेमाल और उनके प्रभाव उन इलाको मे जहा शहरीकरण और उन्नति काफी तेजी से हो रहा है ।

300 से जयादा कैमवेट वेहिकेल्स, लम्वी दूरी के आट््िरलरि तोप, वायुरक्षा हाथियार प्रणाली एवं 10000 सैनिक इस अभ्यास मे शामिल हो रहे है । भारतीय वायु सेना के लडाकू विमानो एयरव्रोन औेर हैलिव्रोन आर्मी युनिट भी इस युद्व अभ्यास मे हिस्सा ले रहे है।

इस अभ्यास से गान्ड़िव डिविजन के सैंन्य अधिकारी और सैनिकांे को असली लड़ाई के माहौल जैसी स्थिति मे नई तकनीक एवं सामरिक कुशलता और रणनीति का अभ्यास करने का मौका मिलेगा । साथ ही साथ नेटव्रर्क सेन्ट्रिक उपकरणो और इलेक्टनिक युद्व के साजो सामान तथा संन्चार प्रणाली मेे तालमेल और एकजुटता बनाये रखने का कारगार अभ्यास मिलेगा ।

लेफ्टिनेन्ट जनरल अरुण कुमार साहनी, आर्मी कमान्डर, सप्त शक्ति कमान्ड तथा अन्य वरिश्ट सैंन्य अधिकारीे भी इस अभ्यास के प्रर्दशन का जायजा लेगें । यह उल्लेख करने के लिए प्रासंगिक है सेना के ज्ञींतहं कोर के सैनिक भी राजस्थान में बड़ा सैंन्य अभ्यास कर रहे है ।

जोधपुरकोनार्क कोर द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं जाँच के लिए मिलिट्री अस्पताल जोधपुर में मेडिकल केम्प का आयोजन

जोधपुरकोनार्क कोर द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं जाँच के लिए मिलिट्री अस्पताल जोधपुर में मेडिकल केम्प का आयोजन





जोधपुर कोनार्क कोर ने अपनी महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं उनकी मेडिकल जाँच के लिए, मिलिट्री अस्पताल जोधपुर में दो दिवसीय मेडिकल केम्प का आयोजन 25, 26 अप्रैल 2015 को किया। इस केम्प का मुख्य उद््देश्य स्वास्थ जागरूकता के द्वारा नारी सषक्तिकरण था एवं बहुत सी आम बिमारियों का प्रारंभिक अवस्था में निदान और इलाज करने का था।

इस केम्प का उद्घाटन श्रीमती लिना मेथ्युस, क्षेत्रीय अध्यक्षा सैनिक महिला कल्याण संगठन ‘‘आवा’’ ने लेफ्टिनेन्ट जनरल बाॅबी मैथ्युज, जनरल अफसर कमानडिंग कोनार्क कोर एवं अन्य सैन्य अधिकारियों की उपस्थिति में 25 अप्रैल 2015 को किया।

इस दो दिवसीय केम्प के दौरान उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अनिमिया, आॅस्तियोपोरोसिस, बे्रस्ट एवं सरवाईकल कैंसर और दंत रोगों का जाँच एवं निदान किया गया। ­­ 1350 महिलाएँ इस केम्प से लाभान्वित हुई।

दो बुंद जिंदगी की :- शर्मा

दो बुंद जिंदगी की :- शर्मा


उप राष्ट्रीय टीकाकरण प्लस पोलियो का वार्ड संख्या 10 जटीयो का पुराना बास में आगनवाडी केंद्र पर श्रीमान जिला कलक्टर मधुसुदन शर्मा द्वारा बच्चो को दवा पिलाकर सुभारम्भ किया गया | जिला कलक्टर ने बूथ पर उपस्थित आशा सहयोगिनी एवं जीएनएम स्टूडेंट को बताया की इस अभियान के तहत कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पिलाये बिना नही रहना चाहिए, ये दो बुंद बच्चे की जिंदगी बचा सकती है, इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार बिस्ट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत सिंघल, आरसीएचओ डॉ खुस्वंत खत्री, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, डब्लूएचओ प्रतिनिधि संगामित्रा, केयर्न इण्डिया के ध्रुप नारायण मुखर्जी, केयर इंडिया से तपन कुमार एव आशा सहयोगिनी मंजू, क्रष्णा बडेरा, जीएनएम स्टूडेंट कविता सेनी, उषा यादव उपस्थित रहे | कार्यक्रम में केयर्न इण्डिया एवं केयर इंडिया का सहयोग रहा |

जिला कलेक्टर ने किया बाड़मेर डायरी का विमोचन

जिला कलेक्टर ने किया बाड़मेर डायरी का विमोचन
- बाड़मेर जिले के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित होगी बाड़मेर डायरी

बाड़मेर, 26 अप्रेल। बाड़मेर डायरी 2015 प्रशासनिक अमले एवं आमजन के लिए खासी मददगार साबित होगी। इसमें बाड़मेर जिले से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां को सहेजने का अनूठा प्रयास किया गया है। बाड़मेर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने अपने चेम्बर मंे बाड़मेर डायरी 2015 के विमोचन के दौरान कही।
उन्हांेने इस अवसर पर इस प्रकाशन के लिए संपादकीय टीम एवं सहयोगियांे को बधाई दी। जिला कलक्टर शर्मा ने बाड़मेर डायरी 2015 में शामिल बाड़मेर जिले से संबंधित जानकारियांे, विकास योजनाआंे ,महत्वपूर्ण नंबरांे के संकलन की सराहना की। उन्होंने समय-समय पर ऐसे प्रकाशन की जरूरत जताई। इस अवसर पर चंदनसिंह भाटी, बाड़मेर डायरी के संपादक मदन बारूपाल एवं दीपक जैलिया ने बाड़मेर डायरी प्रकाशन के लिए किए गए प्रयासांे की जानकारी दी। बाड़मेर डायरी का पिछले दो सालांे से प्रकाशन हो रहा है। इसमंे विभिन्न सरकारी योजनाआंे की जानकारी, पंचायतीराज सशक्तिकरण के लिए विभिन्न फार्मेट, रक्तदाताआंे की सूची के साथ मंत्रीमंडल, सचिवालय, जन प्रतिनिधियांे के दूरभाष शामिल किए गए है।

श्रीगंगानगर सेना का हैलीकॉप्टर क्रैश, चार चोटिल

Army Helicopter Crash, Four Injured

श्रीगंगानगर सेना का हैलीकॉप्टर क्रैश, चार चोटिल


टिब्बा क्षेत्र में चल रहे सेना के अभ्यास शिविर में शनिवार देर रात सेना का हेलीकॉप्टर एम:35 क्रैश हो गया। घटना में हेलीकॉप्टर सवार एयरफोर्स के दो और सेना के दो अधिकारी चोटिल हो गए। सेना के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जानकारी के अनुसार, सूरतगढ़ क्षेत्र में करीब 20 दिन से सेना का अभ्यास शिविर चल रहा है। रात करीब नौ बजे सेना के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। दस मिनट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर के पंख में तकनीकी खराबी आने से जाम हो गया। और हेलीकॉप्टर जमीन पर आ गिरा। सेना ने दुर्घटना स्थल पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी व अन्य के प्रवेश पर रोक लगा रखी है।