दो बुंद जिंदगी की :- शर्मा
उप राष्ट्रीय टीकाकरण प्लस पोलियो का वार्ड संख्या 10 जटीयो का पुराना बास में आगनवाडी केंद्र पर श्रीमान जिला कलक्टर मधुसुदन शर्मा द्वारा बच्चो को दवा पिलाकर सुभारम्भ किया गया | जिला कलक्टर ने बूथ पर उपस्थित आशा सहयोगिनी एवं जीएनएम स्टूडेंट को बताया की इस अभियान के तहत कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पिलाये बिना नही रहना चाहिए, ये दो बुंद बच्चे की जिंदगी बचा सकती है, इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार बिस्ट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत सिंघल, आरसीएचओ डॉ खुस्वंत खत्री, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, डब्लूएचओ प्रतिनिधि संगामित्रा, केयर्न इण्डिया के ध्रुप नारायण मुखर्जी, केयर इंडिया से तपन कुमार एव आशा सहयोगिनी मंजू, क्रष्णा बडेरा, जीएनएम स्टूडेंट कविता सेनी, उषा यादव उपस्थित रहे | कार्यक्रम में केयर्न इण्डिया एवं केयर इंडिया का सहयोग रहा |
उप राष्ट्रीय टीकाकरण प्लस पोलियो का वार्ड संख्या 10 जटीयो का पुराना बास में आगनवाडी केंद्र पर श्रीमान जिला कलक्टर मधुसुदन शर्मा द्वारा बच्चो को दवा पिलाकर सुभारम्भ किया गया | जिला कलक्टर ने बूथ पर उपस्थित आशा सहयोगिनी एवं जीएनएम स्टूडेंट को बताया की इस अभियान के तहत कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पिलाये बिना नही रहना चाहिए, ये दो बुंद बच्चे की जिंदगी बचा सकती है, इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार बिस्ट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत सिंघल, आरसीएचओ डॉ खुस्वंत खत्री, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, डब्लूएचओ प्रतिनिधि संगामित्रा, केयर्न इण्डिया के ध्रुप नारायण मुखर्जी, केयर इंडिया से तपन कुमार एव आशा सहयोगिनी मंजू, क्रष्णा बडेरा, जीएनएम स्टूडेंट कविता सेनी, उषा यादव उपस्थित रहे | कार्यक्रम में केयर्न इण्डिया एवं केयर इंडिया का सहयोग रहा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें