खर्गा कोर करेगी अपनी आक्रमण क्षमता की पुष्टि
अपनी युद्ध और आक्रमण क्षमता को प्रखर करने के लिए "खर्गा कोर" राजस्थान के सूरतगढ़ में एक बड़े अभ्यास का आयोजन कर रही है जिसमें बीस हजार से अधिक जवान भाग ले रहे हैं। ब्रह्मशीरा नामक इस अभ्यास में कोर युद्ध के लिए अपनी तैयारी और संचालन प्रभाव का प्रदर्शन करने के साथ वायुसेना के साथ " एकीकृत थियेटर युद्ध संकल्पना" रूप में अखंड एकीकरण भी दिखाएगी।
ब्रह्मशीरा अभ्यास के तहत पश्चिमी कमान के अंतर्गत खर्गा कोर द्वारा तेजी से जुटने और दुश्मन के क्षेत्र में भीतर तक कई हमले करने की योजना बनाई गई है। इस अभ्यास से सेना की टुकड़ियों को अवरोधों को सीमित समय में हटाने का अभ्यास कराया जाएगा। अभ्यास में सेना नई पीढ़ी के कई हथियारों और प्रणालियों का प्रयोग करेगी। इस अभ्यास के साक्षी पश्चिमी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ ले. जनरल के जे सिंह होंगे।
अपनी युद्ध और आक्रमण क्षमता को प्रखर करने के लिए "खर्गा कोर" राजस्थान के सूरतगढ़ में एक बड़े अभ्यास का आयोजन कर रही है जिसमें बीस हजार से अधिक जवान भाग ले रहे हैं। ब्रह्मशीरा नामक इस अभ्यास में कोर युद्ध के लिए अपनी तैयारी और संचालन प्रभाव का प्रदर्शन करने के साथ वायुसेना के साथ " एकीकृत थियेटर युद्ध संकल्पना" रूप में अखंड एकीकरण भी दिखाएगी।
ब्रह्मशीरा अभ्यास के तहत पश्चिमी कमान के अंतर्गत खर्गा कोर द्वारा तेजी से जुटने और दुश्मन के क्षेत्र में भीतर तक कई हमले करने की योजना बनाई गई है। इस अभ्यास से सेना की टुकड़ियों को अवरोधों को सीमित समय में हटाने का अभ्यास कराया जाएगा। अभ्यास में सेना नई पीढ़ी के कई हथियारों और प्रणालियों का प्रयोग करेगी। इस अभ्यास के साक्षी पश्चिमी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ ले. जनरल के जे सिंह होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें