रविवार, 26 अप्रैल 2015

खर्गा कोर करेगी अपनी आक्रमण क्षमता की पुष्टि

खर्गा कोर करेगी अपनी आक्रमण क्षमता की पुष्टि


अपनी युद्ध और आक्रमण क्षमता को प्रखर करने के लिए "खर्गा कोर" राजस्थान के सूरतगढ़ में एक बड़े अभ्यास का आयोजन कर रही है जिसमें बीस हजार से अधिक जवान भाग ले रहे हैं। ब्रह्मशीरा नामक इस अभ्यास में कोर युद्ध के लिए अपनी तैयारी और संचालन प्रभाव का प्रदर्शन करने के साथ वायुसेना के साथ " एकीकृत थियेटर युद्ध संकल्पना" रूप में अखंड एकीकरण भी दिखाएगी।

ब्रह्मशीरा अभ्यास के तहत पश्चिमी कमान के अंतर्गत खर्गा कोर द्वारा तेजी से जुटने और दुश्मन के क्षेत्र में भीतर तक कई हमले करने की योजना बनाई गई है। इस अभ्यास से सेना की टुकड़ियों को अवरोधों को सीमित समय में हटाने का अभ्यास कराया जाएगा। अभ्यास में सेना नई पीढ़ी के कई हथियारों और प्रणालियों का प्रयोग करेगी। इस अभ्यास के साक्षी पश्चिमी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ ले. जनरल के जे सिंह होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें