जिला कलेक्टर ने किया बाड़मेर डायरी का विमोचन
- बाड़मेर जिले के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित होगी बाड़मेर डायरी
बाड़मेर, 26 अप्रेल। बाड़मेर डायरी 2015 प्रशासनिक अमले एवं आमजन के लिए खासी मददगार साबित होगी। इसमें बाड़मेर जिले से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां को सहेजने का अनूठा प्रयास किया गया है। बाड़मेर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने अपने चेम्बर मंे बाड़मेर डायरी 2015 के विमोचन के दौरान कही।
उन्हांेने इस अवसर पर इस प्रकाशन के लिए संपादकीय टीम एवं सहयोगियांे को बधाई दी। जिला कलक्टर शर्मा ने बाड़मेर डायरी 2015 में शामिल बाड़मेर जिले से संबंधित जानकारियांे, विकास योजनाआंे ,महत्वपूर्ण नंबरांे के संकलन की सराहना की। उन्होंने समय-समय पर ऐसे प्रकाशन की जरूरत जताई। इस अवसर पर चंदनसिंह भाटी, बाड़मेर डायरी के संपादक मदन बारूपाल एवं दीपक जैलिया ने बाड़मेर डायरी प्रकाशन के लिए किए गए प्रयासांे की जानकारी दी। बाड़मेर डायरी का पिछले दो सालांे से प्रकाशन हो रहा है। इसमंे विभिन्न सरकारी योजनाआंे की जानकारी, पंचायतीराज सशक्तिकरण के लिए विभिन्न फार्मेट, रक्तदाताआंे की सूची के साथ मंत्रीमंडल, सचिवालय, जन प्रतिनिधियांे के दूरभाष शामिल किए गए है।
उन्हांेने इस अवसर पर इस प्रकाशन के लिए संपादकीय टीम एवं सहयोगियांे को बधाई दी। जिला कलक्टर शर्मा ने बाड़मेर डायरी 2015 में शामिल बाड़मेर जिले से संबंधित जानकारियांे, विकास योजनाआंे ,महत्वपूर्ण नंबरांे के संकलन की सराहना की। उन्होंने समय-समय पर ऐसे प्रकाशन की जरूरत जताई। इस अवसर पर चंदनसिंह भाटी, बाड़मेर डायरी के संपादक मदन बारूपाल एवं दीपक जैलिया ने बाड़मेर डायरी प्रकाशन के लिए किए गए प्रयासांे की जानकारी दी। बाड़मेर डायरी का पिछले दो सालांे से प्रकाशन हो रहा है। इसमंे विभिन्न सरकारी योजनाआंे की जानकारी, पंचायतीराज सशक्तिकरण के लिए विभिन्न फार्मेट, रक्तदाताआंे की सूची के साथ मंत्रीमंडल, सचिवालय, जन प्रतिनिधियांे के दूरभाष शामिल किए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें