रविवार, 26 अप्रैल 2015

बाड़मेर,पक्षियांे के लिए बीएसएफ के जवानांे ने लगाए परिंडे

बाड़मेर,पक्षियांे के लिए बीएसएफ के जवानांे ने लगाए परिंडे

बाड़मेर, 26 अप्रेल। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे एवं जवानांे ने
रविवार को 63वीं वाहिनी परिसर मंे पक्षियांे के लिए परिंडे लगाए।
उन्हांेने इसमंे पक्षियांे के लिए नियमित रूप से पानी डालने का भरोसा
दिलाया। रविवार को मेरी मर्जी सोशियल गु्रप, महात्मा गांधी नरेगा योजना
के संयुक्त तत्वावधान मंे सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने कैम्पस परिसर
मंे विभिन्न स्थानांे पर परिंडे लगाए।
उप समादेष्टा आफताब की अगुवाई मंे सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने जवान
बैरक, अधिकारी-जवान मैस, अस्पताल, मंदिर के साथ विभिन्न स्थानांे पर
परिंडे लगाए। इस दौरान उप समादेष्टा आफताब ने कहा कि परिंडे लगाने के लिए
चलाया जा रहा अभियान निसंदेह काबिलेतारीफ है। उन्हांेने कहा कि सीमा
सुरक्षा बल पर्यावरण संरक्षण के लिए काफी प्रयास कर रही है। कैम्पस परिसर
मंे सैकड़ों पेड़-पौधे लगाए गए है। इसमंे विभिन्न प्रकार की किस्मांे के
पेड़ांे के साथ फूल वाले पौधे भी शामिल है। उन्हांेने भरोसा दिलाया कि इन
परिंडांे मंे नियमित रूप से पानी डाला जाएगा। चंदनसिंह भाटी ने कहा कि
सोशियल गु्रप एवं मनरेगा की ओर से बाड़मेर जिले मंे पक्षियांे को पानी
उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न स्थानांे पर पिछले काफी समय से परिंडे लगाए
जा रहे है। इस अभियान मंे जुड़ने के लिए कई आगे आए है। इस दौरान बीएसएफ
अधिकारी कमलेश ने जवानांे को ऐसे अभियान से जुड़ने की बात कही। इस अवसर पर
कई जवानांे ने स्वयं के स्तर से परिंडे लाकर बीएसएफ कैम्पस मंे लाने की
बात कही। ताकि मूक पक्षियांे को गर्मी के मौसम मंे पानी मिल सके। इस अवसर
पर अखेदान, भगवान आकोड़ा, रमेश सिंह इंदा, ललित छाजेड़, मगाराम माली के साथ
सोशियल गु्रप एवं मनरेगा से जुड़े लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें