सोमवार, 27 अप्रैल 2015

पार्वती को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली

पार्वती को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली

 
बाड़मेर | अमेरिकास्थित अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संस्थान 'युनाइटेड फोर ह्यूमन राइट्स' ने पार्वती जांगिड़ के विचारों को विश्व स्तर पर मानव अधिकारों के लिए काम करने का न्योता दिया है। जांगिड़ ने बताया कि उन्हें युनाइटेड फोर ह्यूमन राइट्स' की ओर से बधाई पत्र मिला। जांगिड़ ने बताया कि नीयत और नीति में खोट नहीं हैं तो कैसी भी समस्याएं आए ईश्वर रक्षा करेगा। दुनिया की कोई ताकत बुलंद हौसलों को रोक नहीं सकती। अमेरिका के लाॅस एंजेल्स स्थित संस्थान हेडक्वाटर के काॅर्डिनेटर बेथ अकियामा के अनुसार पार्वती की विश्व बंधुत्व मानवता के प्रति जो सोच है। वो काबिले तारीफ है, पार्वती ने छोटी उम्र में जो प्रसिद्धि पाई है वो इनकी मेहनत भीड़ से हटकर सोच की ही देन है। संस्थान ने जांगिड़ को मानव अधिकारों की रक्षा के लिए 'युनाइटेड फोर ह्यूमन राइट्स' संस्थान जॉइन करने का निमंत्रण दिया है। पार्वती ने कहा कि वह मानव अधिकारों की रक्षा के लिए यथासमय काम करूंगी, लेकिन इंसान को अपने कर्तव्यों को कदापि नहीं भूलना चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें