रविवार, 26 अप्रैल 2015

जोधपुरकोनार्क कोर द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं जाँच के लिए मिलिट्री अस्पताल जोधपुर में मेडिकल केम्प का आयोजन

जोधपुरकोनार्क कोर द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं जाँच के लिए मिलिट्री अस्पताल जोधपुर में मेडिकल केम्प का आयोजन





जोधपुर कोनार्क कोर ने अपनी महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं उनकी मेडिकल जाँच के लिए, मिलिट्री अस्पताल जोधपुर में दो दिवसीय मेडिकल केम्प का आयोजन 25, 26 अप्रैल 2015 को किया। इस केम्प का मुख्य उद््देश्य स्वास्थ जागरूकता के द्वारा नारी सषक्तिकरण था एवं बहुत सी आम बिमारियों का प्रारंभिक अवस्था में निदान और इलाज करने का था।

इस केम्प का उद्घाटन श्रीमती लिना मेथ्युस, क्षेत्रीय अध्यक्षा सैनिक महिला कल्याण संगठन ‘‘आवा’’ ने लेफ्टिनेन्ट जनरल बाॅबी मैथ्युज, जनरल अफसर कमानडिंग कोनार्क कोर एवं अन्य सैन्य अधिकारियों की उपस्थिति में 25 अप्रैल 2015 को किया।

इस दो दिवसीय केम्प के दौरान उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अनिमिया, आॅस्तियोपोरोसिस, बे्रस्ट एवं सरवाईकल कैंसर और दंत रोगों का जाँच एवं निदान किया गया। ­­ 1350 महिलाएँ इस केम्प से लाभान्वित हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें