बुधवार, 27 फ़रवरी 2013

शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर का भ्रमण

शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर का भ्रमण



जैसलमेर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने बुधवार को शहर का भ्रमण कर यातायात व्यवस्थाओ को देखा . जिला पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा शहर जैसलमेर का भ्रमण कर शहर में यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के हनुमान चौराहा, गॉधी चौक, गोपा चौक, गडीसर चौराहा, यूनियन चौराहा एवं समस्त बाजार का भ्रमण किया जाकर शहर यातायात प्रभारी लालाराम उनि को यातायात व्यवस्था को सुर्दड बनान हेतु निर्देश दिये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात प्रभारी को शहर में पार्किग व्यवस्था सुधारने के भी निर्देश दिये। जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी इसमें पुलिस का सहयोग करें। पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं से जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था मिल पायेगी तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग पायेगा।

अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार



अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार


बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्घारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री आदरनाथ हैड कानि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा सोमाणीयो की ़ाणी के पास उकाराम पुत्र चन्दाराम भील नि. दरूड़ा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 5 पव्वे अंग्रेजी शराब व 14 बोतल बीयर बरामद कर पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


बोलेरो चोरी का मामला  
बाड़मेर जितेन्द्र पुत्र धर्मचन्द जैन नि. बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की बोलेरो एसएलएक्स नम्बर आरजे 04 यूए 0495 को चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

सड़क दुर्घटनाओ ने दो की मौत

सड़क दुर्घटनाओ ने दो की मौत


बाड़मेर जिले के विभिन थाना क्षेत्रो में अलग अलग हादसों में दो की मौत हो गई .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की मोहनराम पुत्र बीजाराम भील नि. बाड़मेर आगोर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भतीज भीखाराम के टकर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह अमराराम पुत्र बस्तीराम पालीवाल नि. भाडीयावास ने मुलजिम वाहन पीबी 05 एस 9801 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मोटर साईकल के टकर मारना जिससे मुस्तगीस के भाई विरमाराम की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

जैसलमेर के होनहारों ने उपनिरीक्षक पुलिस परीक्षा में बाजी मारी





जैसलमेर के होनहारों ने उपनिरीक्षक पुलिस परीक्षा में बाजी मारी
       

जैसलमेर, 27 फरवरी/हाल ही मे घोषित परिणाम के अनुसार जिले के प्रतिभाशाली परीक्षार्थियों ने उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में बाजी माारकर जिले का नाम रोशन किया है।
       जैसलमेर शहर निवासी घनश्यामदास गोयल ने राजस्थान में 36वीं रैंक हासिल करके गौरवान्वित किया है। घनश्याम वर्तमान में सामाजिक विज्ञान विषय के वरिष्ठ अध्यापक हैं। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कठोर परिश्रम व अपने माता-पिता का सही मार्गदर्शन बताया है।
       जिले के ही श्री हिंगलाज दान रतनू राजस्थान में 114वीं रैंक हासिल करके सफल हुए है। बोनाड़ा निवासी रतनू शुरू से ही परिश्रमी व मेधावी छात्र रहे हैं। अपनी सफलता का श्रेय अपने पिताजी श्री नखतदान सेवानिवृत्त निरीक्षक सी.आई.एस.एफ एवं अपने परिजनों को देते हैं।
       बोनाड़ा निवासी महिपाल रतनू ने राज्य की वरीयता सूची में 152 वॉ स्थान हासिल किया है। आप वर्तमान में वरिष्ठ शिक्षक अंग्रेजी किशनघाट विद्यालय में कार्यरत हैं। वे सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के आशीर्वादतेम्बडेराय माता की कृपा व स्वर्गीय पिताजी श्री चतुरदान रतनू की प्रेरणा और माता जी श्रीमती देमकंवर को देते हैं।
       जिले के ही रामा निवासी विक्रम चारण ने वरीयता सूची में 179वीं रैंक हासिल की है। अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों की प्रेरणा तेम्बडेराय की कृपा एवं अपने पिताजी श्री तगदान रतनूपुस्तकालयाध्यक्ष व भाई आवडदान रतनू प्रशिक्षु आर.पी.एस. के मार्ग दर्शन को बताया है।
       जिले के सोभलियाई गॉंव निवासी नरपतदान रतनू ने राज्य में वरीयता सूची में 280वीं रैंक हासिल की है। वर्तमान में आप राजस्थान पुलिस में कानिस्टेबल के पद पर प्रतापगढ़ में कार्यरत हैं। अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों के आशीर्वाद एवं अपने माता-पिता की प्रेरणा को देते हैं।
       कोडा गॉंव निवासी शैतानदान ने 309वीं रैंक हासिल की है। वर्तमान में आप प्रबोधक के पद पर ग्राम रामा में कार्यरत हैं। अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों का आशीर्वाद मां भगवती कृपा एवं अपने परिजनों की प्रेरणा बताया है।
       इन सफल होनहारों में से घनश्याम दास गोयलमहिपाल दतनूविक्रम अमरशहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर के छात्र रहे हैं।

वसुंधरा राजे जोधपुर संभाग से शुरू करेगी परिवर्तन यात्रा


कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंके ....मानवेन्द्र

वसुंधरा राजे जोधपुर संभाग से शुरू करेगी परिवर्तन यात्रा

बाड़मेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने कहा की राज्य की कांग्रेस सरकार के सता में आने के बाद विकास के कार्य ठप हो गए ,भरष्ट और निक्कमी सरकार को उखाड़ने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जोधपुर संभाग से जल्द परिवर्तन यात्रा शुरू करेगी ,मानवेन्द्र सिंह बुधवार को बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के देरासर में वसुंधरा राजे की परिवर्तन यात्रा की तयारी के लिए आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे ,उन्होंने कहा की आम जन कांग्रेस सरकार से ठगा गया ,आम जन के काम नहीं हो रहे हें ,राज्य और केंद्र सरकारों को घोटालो से फुर्सत नहीं मिल रही ,उन्होंने आरोप लगाया की कांग्रेस ने जन हित को कभी अपना लक्ष्य नहीं रखा ,कांग्रेस ने हिन्दू और मुसलानो के बीच भ्रम पैदा कर दूरिया बढ़ने का षडयंत्र रचाने में मशगुल रही हें ,उसे जनता के दुख दर्द से को मतलब नहीं ,उन्होंने कहा की अब समय आ गया हें की राज्य और केंद्र सरकारों को विदाई दे ,उन्होंने कहा की राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जल्द जोधपुर संभाग से परिवर्तन यात्रा शुरू करने जा रही ,उन्होंने कहा की जिस प्रकार का उत्साह पिछले समय परिवर्तन यात्रा में दिखाया उससे अधिक इस बार दिखाना हें ,उन्होंने कहा की जनता इस शासन से दुखी हें इससे छुटकारा पाने के लिए समय का इंतज़ार कर रहे हें ,मानवेन्द्र सिंह ने कहा की भाजपा आएगी तो पुराने ठप पड़े काम वापस शुरू होंगे ,उन्होंने कहा की चार साल में थार एक्सप्रेस के बाड़मेर ठहराव भारत पाकिस्तान के बीच मुनाबाव से सड़क मार्ग खोलने ,नेशनल हाई वे पंद्रह के पश्चिम में पाकिस्तानी नागरिको को छुट जैसे मुद्दे गौण हो गए ,इन मुद्दों पर कार्यवाही तो दूर चर्चा तक नहीं हुई ,उन्होंने विशवास दिलाया की केंद्र में भाजपा की सरकार आई तो इन रुके कार्यो में प्रगति होगी .इस वस्र पर भाजपा नेता रतन लाल बोहरा ने कहा की कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर हें ,जन विकास कार्यो में इनकी कोई दिलचस्पी नहीं हें ,जनता आज भी बिजली ,पानी सड़क और रोजगार जैसे मुद्दों के लिए लड़ाई लड़ रही हें .इससे पूर्व मानवेन्द्र सिंह ने आज उनडखा .बालेरा ,रानीगांव ,आंटी ,दारुडा ,देरासर ,त्रिसिंगडी ,विशाला ,दुदाबेरी और नया मालवा का दौर कर जन सभाओ को सबोधित किया ,उनके साथ राम सिंह बोथिया ,सफी खान तामलियार ,अशरफ अली ,मूलाराम चौधरी ,राजेंद्र सिंह भियांड सायंम खान ,कालूखां ,शौकत अली ,जायारू खान ,इशाक खान ,गाजी खान ,अब्दुल रहमान जायडू ,देराजराम चौधरी ,ओला राम देवासी ,सहित कई कार्यकर्ता थे ,मानवेन्द्र सिंह का गाँवो में पहुँचाने परा ग्रामीणों ने ढोल थाली बजकर स्वागत किया .

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2013

महिला कांस्टेबल ने भेजे अश्लील मैसेज

महिला कांस्टेबल ने भेजे अश्लील मैसेज
किशनगंज। बिहार के किशनगंज में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के पद पर कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी के मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक एसएमएस भेजने और फोन पर परेशान करने के आरोप में एक युवती को हिरासत में लिया गया है। युवती कांस्टेबल बताई जा रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि एसडीओ कंवल तनुज के सरकारी फोन पर पिछले दो महीने से अश्लील एसएमएस भेज कर और फोन कर एक युवती उन्हें परेशान कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने एसडीओ आवास के पास से सोमवार को एक युवती को हिरासत में लिया, जिसकी पहचान ज्योति के रूप में की गई है।

ज्योति कटिहार की रहने वाली है, जो बिहार सैन्य पुलिस में कांस्टेबल है। तनुज अपनी पहली पोस्टिंग में किशनगंज में पदस्थापित किए गए हैं। पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच की जा रही है।

दो ट्रेन से कटे,स्टेशन मास्टर को जलाया

दो ट्रेन से कटे,स्टेशन मास्टर को जलाया
विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गुलाबगंज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक लोमहर्षक घटना में ट्रेन से दो लोगों के कटने के बाद हिंसा पर उतारू भीड़ ने स्टेशन मास्टर समेत कुछ लोगों को जिंदा जला दिया जिससे रेलवे के दो कर्मचारियों की मौत हो गई और स्टेशन मास्टर गंभीर रूप से झुलस गए। रेलवे सूत्रों के अनुसार आक्रोशित भीड़ ने गुलाबगंज स्टेशन मास्टर संकेत बंसल (40) को उनके कमरे में ही कैरोसीन डालकर आग लगा दी।

उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए भोपाल ले जाया गया है इस बीच स्टेशन मास्टर को बचाने आए दो अन्य कर्मचारियों भगवान दास और एक अन्य की जलने से मौत हो गई। सूत्रों ने कहा कि घटनास्थल पहुंचे तहसीलदार हरिशंकर विश्वकर्माभी जल गए हैं जिन्हें इलाज के लिए यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद दिल्ली से भोपाल होते हुए इटारसी की ओर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर यातायात ठप हो गया।

रेलवे सूत्रों के अनुसार गुलाबगंज स्टेशन के पास सुबह हजरत-निजामुद्दीन से रायपुर जाने वाली समता एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में दो लोग आ गए। प्रारंभिक तौर पर यह दोनों बच्चेे थे और इनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद भीड़ स्टेशन पहुंची और उसने तोड़फोड़ करते हुए स्टेशन मास्टर संकेत बंसल के कक्ष में कैरोसीन डालकर आग लगा दी। विदिशा से 20 किलोमीटर दूर सुबह लगभग दस बजे हुई इस घटना के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। इसके बाद इस ट्रैक पर रेल यातायात भी बाधित रहा। इस संबंध में भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के के दुबे ने कहा कि फिलहाल उनके पास दो रेल कर्मचारियों भगवान दास और एक अन्य की मौत की सूचना है। स्टेशन मास्टर को गंभीर स्थिति में भोपाल लाया गया है। ट्रेन से दो बच्चों के कटने के संबंध में पूछे जाने पर दुबे ने कहा कि वह फिलहाल और कोई जानकारी नहीं दे सकते हैं।

दूसरी ओर दुबे ने भोपाल में एक न्यूज चैनल से कहा कि भोपाल-बीना रेलखंड पर गुलाबगंज स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन की चपेट में दो बच्चे आ गए और उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद स्टेशन पर पांच सौ से सात सौ लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और उसने स्टेशन मास्टर और कुछ अन्य कर्मचारियों के साथ उनके कक्ष में जमकर मारपीट की। दुबे ने कहा कि इसके बाद भीड़ ने स्टेशन मास्टर के कक्ष मेंआग लगा दी जिससे बंसल बुरी तरह जल गए। भीड़ ने स्टेशन के कंट्रोल पैनल में भी आग लगाई है।

इस घटना की सूचना मिलते ही भोपाल विदिशा और आसपास के स्टेशनों पर रेलवे कर्मचारियों में असंतोष फैल गया। कुछ कर्मचारियों ने काम भी बंद कर दिया। रेलवे सूत्रों ने कहा कि सूचना मिलने पर तहसीलदार और पुलिसबल भी गुलाबगंज पहुंचे और उसने भीड़ को काबू किया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। हालाकि इस बारे में रेलवे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। विदिशा जिला कलेकटर ए शर्मा और पुलिस अधीक्षक बी पीचंद्रवंशी ने भी इस संबंध में कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई।

बंसल ने भरी राजस्थान की झोली

बंसल ने भरी राजस्थान की झोली
जयपुर। रेल बजट-2013 को पेश करते हुए रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने राजस्थान की झोली में कई नई परियोजनाओं डाली हैं।

भीलवाड़ा में मेमू कोच फैक्ट्री,बीकानेर में माल डिब्बों की ओवरहॉलिंग वर्कशॉप,अलवर में कौशल विकास केन्द्र के साथ "जैसलमेर(थियत हमीरा) से सानू","अजमेर से कोटा","दिल्ली-सोहना-नूंह-फिरोजपुर-झिलका-अलवर" और "पुष्कर-मेड़तासिटी" नई लाइनों का तोहफा दिया गया है।

साथ ही "मावली-बड़ी सादड़ी खंड" का आमान परिवर्तन का भी प्रस्ताव रखा गया है। बंसल के रेल बजट में रास्थान को 11 एक्सप्रेस और 5 पैसेंजर ट्रेनों के साथ प्रदेश की 11 गाडियों से सेवाओं में विस्तार किया गया है।


जयपुर में बॉटलिंग प्लांट और लाउंज

रेल बजट में जयपुर को रेलनीर के नए बॉटलिंग प्लांट का तोहफा मिला है। साथ ही नई दिल्ली की तर्ज पर जयपुर में एक्जीक्यूटिव लाउंज की स्थापना की घोषणा भी की गई। इसके साथ ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन,क्वाइन ऑपरेटेड टिकट वेंडिग मशीन,फ्री वाई-फाई,लिफ्ट के साथ 2 नए एस्कलेटर,बेट्री चलित वाहन(गोल्फ कार्ट) और बेस किचन का तोहफा मिला है।

राजस्थान को यह मिला

- भीलवाड़ा में मेमू कोच फैक्ट्री
- अलवर में कौशल विकास केंद्र
- बीकानेर में माल डिब्बों की ओवरहॉलिंग वर्कशॉप
- मंडल मुख्यालयों पर अकेली महिलाओं के लिए हॉस्टल

राजस्थान के लिए नई लाइनें

- पुष्कर-मेड़तासिटी
- जैसेलमेर(थियत हमीरा) से सानू
- अजमेर से कोटा(नसीराबाद-जलिंदरी)
- दिल्ली-सोहना-नूंह-फिरोजपुर-झिलका-अलवर


दोहरीकरण,दोहरीकरण सर्वे और विद्युतीकरण

- अलवर से बांदीकुई को दोहरीकरण
- रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा-पालनपुर-अहमदाबाद का विद्युतीकरण
- लूणकरणसर से सरदारशहर का नई लाइन के लिए सर्वे
- चितौड़गढ़ से महू और भटिड़ा-अबोहर से श्रीगंगानगर को दोहरीकरण सर्वे


राजस्थान के लिए नई गाडियां


एक्सप्रेस ट्रेन:

- जयपुर से अलवर एक्सप्रेस दैनिक
- जोधपुर से जयपुर दैनिक बाया फुलेरा
- पुरी-अजमेर एक्सप्रेस साप्ताहिक बाया आबूरोड
- कोटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस साप्ताहिक बाया मथुरा,पलवल
- जोधपुर से कामख्या एक्सप्रेस साप्ताहिक बाया डेगाना,रतनगढ़
- विशाखपटनम से जोधपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक बाया टिटलागढ़,रायपुर
- बांद्रा टर्मिनस से जैसेलमेर एक्सप्रेस साप्ताहिक बाया मारवाड़,जोधपुर
- जयपुर से लखनऊ एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन बाया बांदीकुई,मथुरा,कानपुर
- दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन (आमान परिवर्तन के बाद )
- बीकानेर-चेन्नई एसी एक्सप्रेस साप्ताहिक बाया जयपुर,सवाईमाधोपुर,नागदा,भोपाल,नागपुर
- बांद्रा टर्मिनस से हिसार एक्सप्रेस साप्ताहिक बाया अहमदाबाद,पालनपुर,मारवाड़,जोधपुर,डेगाना


राजस्थान लिए पैसेंजर ट्रेन

- बीकानेर-रतनगढ़ दैनिक
- लोहारू-सीकर दैनिक(आमान परिवर्तन के बाद )
- सूरतगढ़-अनूपगढ़ दैनिक(आमान परिवर्तन के बाद )
- रतनगढ़ से सरदारशहर दैनिक(आमान परिवर्तन के बाद )
- श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-सादुलपुर दैनिक(आमान परिवर्तन के बाद )


राजस्थान की इन गाडियों का विस्तार


- रतलाम-चिताड़गढ़ डेमू भीलवाड़ा तक
- अजमेर-व्यावर पैसेंजर मारवाड़ तक
- इलाहाबाद-मथुरा एक्सप्रेस जयपुर तक
- बैंगलूरू-नागौर पैसेंजर-कराईकल तक
- जबलपुर-जयपुर एक्सप्रेस अजमेर तक
- रतलाम-चितौढ़गढ़ एक्सप्रेस उदयपुर तक
- गंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस ऋçष्ाकेश तक
- कोटा-हनुमानगढ़ एक्सप्रेस श्रीगंगानगर तक
- अजमेर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सपे्रस उदयपुर तक
- अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस न्यूजलपाईगुड़ी तक
- दिल्ली सराय रोहिल्ला-सादुलपुर एक्सप्रेस सुजानगढ़ तक
- आगराफोर्ट-अहमदाबाद एक्सप्रेस दैनिक के फेरों में बढ़ोत्तरी

कोनार्क कोर ने स्थापना दिवस मनाया




कोनार्क कोर ने स्थापना दिवस मनाया


कोनार्क कोर अपने वर्षों के जोश, साहस व शौर्य का प्रदर्शन करते हुए अपनी स्थापना की 26वीं जयंती मना रहा है। समारोह की शुरूआत 26 फरवरी 2013 को लेफि्टनेन्ट जनरल एम एम एस राय, जीओसी 12 कोर द्वारा ॔कोनार्क वार मेमोरियल’ पर पुष्पांजलि देने के साथ शुरू हुई। इस मौके पर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए ॔पुष्पचक्र’ च़ाकर सम्मान किया गया जिन्होंने विभिन्न युद्धों व मौकों पर देश के इस क्षेत्र की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी।



कोनार्क कोर का शौर्य व बलिदान का उच्च सैन्य इतिहास रहा है जिसके अंतर्गत कोर ने अनेकों मोर्चों पर अपनी बहादुरी की अमिट छाप छोडी है, उनमें से ॔लोंगेवाला’ व ॔छाछरो’ के युद्ध उल्लेखनीय है जो थार मरूस्थल में 1971 में अदम्य साहस व वीरता से लड़े गये थे।



दिनांक 26 फरवरी 1987 को शिवरात्रि के पावन अवसर पर भारतीय सेना के सुनहरे सैन्य इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जुड़ गया था, जब 12 कोर ;कोनार्क कोरद्ध की स्थापना हुई। जोधपुर अपनी भौगोलिक व सामरिक दृष्टि की वजह से सभी मुख्यालयों का संवाद स्थापित करने का केन्द्र बिन्दु बन चुका है। कोर ने अपना प्रतीक चिन्ह ;सूर्य चक्रद्ध कोनार्क को अंगीकार किया है जो कि आठो दिशाओं में फैलने वाली सूर्य की रोशनी से प्रेरित है और उड़ीसा के पुरी में स्थित सूर्य मंदिर से लिया गया है। अतः सूर्य नगरी जोधपुर का आध्यात्मिक सम्बन्ध भी रहा है।



कोनार्क कोर द्वारा उपरोक्त अतिरिक्त जिम्मेदारियों के निर्वहन के अलावा प्राकृतिक आपदा के दौरान समयसमय पर नागरिकों के सौहार्द पूर्ण वातावरण में सहायता मुहैया करा कर सेना की परम्परागत छवि को कायम रखा है। कोनार्क कोर के अथक प्रयासों के द्वारा ही राजस्थान के इस शुष्क जलवायु प्रदेश में जोधपुर को एक हरेभरे छावनी के तौर पर प्रस्तुत वातावरण को बदलने में अहम भूमिका निभायी है।



समारोह के कार्यक्रमों में अधिकारियों, जे.सी.ओ. एवं सैनिकों के लिए बड़ाखाना भी शामिल थे।

जैसलमेर नाचना में शांति भंग के आरोप में 13 गैरसायल गिरफतार

जैसलमेर नाचना में शांति भंग के आरोप में 13 गैरसायल गिरफतार

जैसलमेर पुलिस द्वारा सोमवार को अलगअलग थाना क्षैत्रों में शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 13 गैरसायलो को गिरफतार किया गया।
पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने बताया की पुलिस थाना रामगढ़ के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में इशेखां पुत्र खमीशेखां, हनीफखां पुत्र अब्दुलखां, अलाजुमाया, अमरखां, शकूरखां, सिकन्दरखां, मेहरानखां, हफीजउत्लां, इब्राहीम, इस्मालदीन हबीबखां, इलमदीन, मुख्तारखां सर्वे जाति मुसलमान निवासी नाचना हाल रामग मुकेश चावडा निपु, थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय जाब्ता द्वारा गॉव रामग से गिरफतार किया गया। इसी तरफ पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में बागसिंह पुत्र श्री गेनसिंह राजपूत निवासी भुर्जग़ को सुल्तानसिंह सउनि, पुलिस थाना फलसुण्ड मय जाब्ता द्वारा गिरफतार किया गया।

‘‘अनेकता में एकता’’ हमारे देश की पहचान- गफूर अहमद

‘‘अनेकता में एकता’’ हमारे देश की पहचान- गफूर अहमद
बाड़मेर , हिंदुस्तान में गंगा जमना तहज़ीब भाईचारा और सद्भावना तो है ही .लेकिन कुदरत ने भी कई मर्तबा त्योहारों के संगम की मिसाल बना दी है और एक तरफ जहा हिन्दू अपने त्यौहार मनाते है उसी दिन मुस्लिम भी अपने ख़ास पर्व मनाते है .हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव बोध को समझते हुए एकता, अखंडता एवं भाईचारे की भावना को और अधिक मजबूती प्रदान करने के प्रयासों में सहयोग करना चाहिए। भारत अनेकता में एकता में एकता का मूलक है यह कहना है श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमद का . उन्होंने यह बात कानासर में आयोजित कोमी एकता कार्यकर्म में कही . कानासर जामा मस्जिद में कोमी एकता का कार्यकर्म आयॉजित किया गया . इस मोके पर इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्वग सदर असरफ अली ने कहा कि वर्तमान हालात में हमें जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद, अगलाववाद जेसे असंतोष की प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड रहा है। एैसे में आवश्यक है कि हम अतीत के गौरव को फिर से हांसिल करने के लिए देश की एकता व अखण्डता को मजबूती प्रदान करें। आज के दिन हम राष्ट्ीय एकता एवं कोमी एकता के सदेश को जन-जन तक पहुंचाने एवं जनभावना जगाने में भागीदारिता निभाने का संकल्प ग्रहण करना होगा ।इस मोके पर समाज सेवी मुराद अली मेहर ने कहा की संपूर्ण विश्व में एकता एवं भाईचारे का वातावरण बनें, मानव में मानवता आये और जाति, धर्म, सम्प्रदाय के झगडो से उपर उठकर हम प्रेम एवं शांति के मार्ग पर आगे बढे इसी में जीवन की सार्थकता है। हमे सर्वे भवन्तु सुखीनः की भावना के साथ देश को एकता के सुत्र में बाधे रखने के लिए सदेव प्रयासरत रहना चाहिए। इस मोके पर हाजी खान वकील ,रमजान खान , भवरू खान , मिरे खान , एम् इब्राहीम , मठर खान, हाजी सरजुदिन दीन और मलार खान ने भी कोमी एकता कार्यक्रम को संबोधित किया .

------------------------------------------------------

मुल्क के लिए कुर्बान होने का दिल में जज्बा रखे.....जीलानी
बाड़मेर फरवरी। जश्ने गोसे आजम का जलसा बड़ी शनान और शौकत के कानासर व उण्डू में मनाया गया। इस जलसे में मुस्लिम धर्म गुरू पीर सैयद अली अकबर शाह जीलानी ने अपनी तकरीर में कहा हमारे दिल में मुल्क के लिए कुर्बान होने का दिल में जज्बा होना चाहिए। इंसानियत भाई चारे के लिए अपने आप को कुर्बान करते रहना चाहिए। इस्लामी जबाजों उल्माइकराम ने इस मुल्क की आजादी के लिए कुर्बानी दी है। उन्होंने कहा दुसरे के हक को दबाने वाला, दंगा फसाद कराने वाले रब ताला मोहब्बत नहीं करता।
खुसुशी वक्ता मौलाना सोहेब अली ने कहा कि कयामत के दिन अच्छेबुरों का हिसाबकिताब होगा, बूरे कामों को साथ देने वाला, बुरे काम करने वाला जहनमी होगा। अल्लाह की इबादत करने वाला बुरे कामों से बचने वाला, गरीबों व बेसहारों की खिदमत करने वाला जन्नती होगा। खुद भरपेट खाना खाए, अपना पाड़ौसी भुखा सोयें वो ईमान नहीं रखता। ये दुनिया एक मुसाफिरखाना है। जब मरते वक्त कोई दोस्त, रितेदार, भाईबन्धु काम नहीं आयेंगे एक ही दोस्त कब्र में काम आयेगा उस दोस्त का नाम है आमाल यानि अच्छे काम करने वाला जन्नति व बुरे काम करने वालो जहनमी होगा। इस जल्से में नातिया कलाम पॄकर सबके दिलों को मुनावर और रोशन कर दिया। नबी के गुलामों का कफन मेहला हुआ नहीं करता, मेरे नसनस में है नबीनबी।
इस मौके पर मौलाना ईशाक खां, हाजी खान वकील, रमजान खां, भवरू खां, मीरे खां, सहित कई लोग उपस्थित थे।

राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा की यात्रा महामहिम के खुलेपन और लोकस्पर्शी व्यवहार ने लुभाया जैसलमेरवासियों को

राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा की यात्रा
महामहिम के खुलेपन और
लोकस्पर्शी व्यवहार ने लुभाया जैसलमेरवासियों को
- डॉ. दीपक आचार्य
जैसलमेर, 26 फरवरी/राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा की चार दिवसीय जैसलमेर यात्रा लोकजीवन में नई स्फूर्ति और उत्साह का संचार करने वाली रही।
अपनी यात्रा के हर पड़ाव में सरलसहज और सौम्य छवि ने जैसलमेरवासियों को गहरे तक प्रभावित किया वहीं चार दिनों में उनके हर कार्यक्रम में महामहिम की आम जन के प्रति संवेदनशीलता भी इतनी झलकी कि हर कहीं आम लोगों ने उनसे बेहिचक मुलाकात भी की और अपने दिल की पीड़ाओं को भी बयाँ किया।
राज्यपाल की जैसलमेर यात्रा आम लोगों से लेकर फौजियों और राजनेताओंकलाकारोंग्रामीणोंराज्यकर्मियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों तक सभी को गहरी आत्मीयता और सुकून का अहसास भी करा गई।
राज्यपाल के माधुर्य भरे व्यवहार और लोकस्पर्शी व्यक्तित्व का ही कमाल था कि वे जहाँ कहीं पहुंंची वहाँ श्रद्धा और आदर का दरिया तो उमड़ ही आयाआम लोगों के दिलों दिमाग में भी महामहिम की जो छवि स्थापित हुई वह इस अर्थ में अमिट है कि राज्यपाल की परंपरागत छवि से हटकर आम जन से सीधे मुखातिब होकर संवाद स्थापित करने और आत्मीयता के साथ हर बात सुनने की उनकी शैली अपने आप में विशिष्ट है।
शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि वाले मरु महोत्सव के उद्घाटन समारोह में करतल ध्वनि से प्रतिस्पर्धियों की हौसला अफजाही हो या फिर साफा बांध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने मंच पर पहुंचने की बातमहामहिम के जनस्पर्शी स्वभाव और प्रतिभाओं के प्रति विशेष आत्मीयता भाव ने वहां मौजूद हजारों देशी-विदेशी सैलानियों और प्रतिस्पर्धियों को भी मुग्ध कर दिया।
इसी स्टेडियम में दूसरे दिन कैमल टैटू शो के दौरान् फौजियों द्वारा अपने रोजमर्रा के बर्तनों और संसाधनों का इस्तेमाल कर किए गए आकर्षक आर्केस्ट्रा ने राज्यपाल को खूब अभिभूत कर दिया।
फौजियों के उत्साहवद्र्धन के लिए वे मंच पर पहुंची तथा वहाँ शाबाशी दी। फौजियों ने भी राज्यपाल के साथ फोटो खिंचवा कर प्रसन्नता का इज़हार किया।  आम जन में राज्यपाल की जनोन्मुखी छवि का ही परिणाम था कि राज्यपाल अपने दौरे में जहां कहीं पहुंचीलोगों ने दिल खोलकर उनका स्वागत किया और शॉलतस्वीरोंउपहारों से उनका अभिनंदन करने का मौका पाया।
मिस्टर डेजर्ट बने रंगकर्मी एवं अभिनेता श्री विजय बल्लाणी जब उनका शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन करने सर्किट हाउस पहुंचे तो राज्यपाल श्रीमती मार्गेट आल्वा ने अपनी ओर से उनका अभिनंदन किया और बधाई दी। राज्यपाल ने मिस्टर डेजर्ट से उनके योगदान की जानकारी तो ली हीमिस्टर डेजर्ट श्री बल्लाणी से उनके आभूषणों तथा परिधानों के बारे में भी जानकारी ली।
जैसलमेर यात्रा के दौरान् ग्रामीणों में राज्यपाल की झलक पाने और उनसे मिलने का जज्बा देखने लायक रहा। मोहनगढ़ में ग्राम्य महिलाओं ने उनका अभिनंदन किया वहीं इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के अवलोकन के दौरान् वन विभाग की महिला कार्मिकों ने उनसे बेहिचक बात की और फोटो खिंचवाया।
जैसलमेर के दर्शनीय स्थल गड़ीसर झील के अवलोकन के दौरान शेरगढ़ (जोधपुर) से आए स्कूली बच्चों से शिक्षा-दीक्षा के बारे में चर्चा की और बच्चों की इच्छा पर फोटो भी खिंचवाया।  इसी प्रकार पटवा हवेली और अन्य स्थलों पर भी स्थानीय पार्षदों व निवासियों से राज्यपाल घुल मिल गई और पारिवारिक टच दिया।
राज्यपाल से यहीं पर वन विभागीय महिला अधिकारियों ने चर्चा की और फोटो खिंचवाया। काणोद में महानरेगा की महिला श्रमिकों से श्रीमती आल्वा ने चर्चा की और महानरेगा व विभिन्न योजनाओं के बारे में पूछा।
इन महिलाओं के साथ ही वहां के ग्रामीणों ने भी गांव की समस्याओं तथा जरूरतों के बारे में उनसे बात की। अपनी यात्रा के दौरान वे जहां-जहां पहुंची वहां लोगों ने उनका स्वागत तो किया हीखुलकर बातें भी की।
भारत-पाक सीमा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उन्होंने फौजियों तथा सैन्य अधिकारियों से बातचीत के दौरान् उनका हौसला बढ़ाया और विजिट बुक में फौजियों के योगदान को लेकर उत्साहवर्धक टिप्पणी भी दर्ज की।
महामहिम की पूरी यात्रा के दौरान् हर कहीं पारिवारिक आत्मीयता भरा माहौल इस कदर पसरा रहा कि हर किसी को राज्यपाल में अपने कुटुम्ब के मुखिया की छवि के दर्शन हुए। राज्यपाल की यात्रा ने उम्मीदों को पंख लगाने के साथ ही हर तरफ उत्साह का दिग्दर्शन भी कराया।

माघ पूर्णिमा के चाँद तले बही लोक संसकृति की सरिताएं


सम में भव्य आतिशबाजी के साथ तीन दिवसीय मरु महोत्सव सम्पन्न
सम के रेतीले धोरों पर उमडा सैलानियों का ज्वार
माघ पूर्णिमा के चाँद तले बही लोक संसकृति की सरिताएं
   
जैसलमेर, 26 फरवरी/ जैसलमेर में जग विख्यात तीन दिवसीय मरू महोत्सव का समापन सोमवार रात सम के लहरदार रेतीले धोरों पर माघ पूर्णिमा की चॉंद तले भव्य लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी के साथ हो गया।
   समापन समारोह में जिला कलक्टर शुचि त्यागीसीमा सुरक्षा बल जैसलमेर साउथ के उपमहानिरीक्षक वी.एस राजपुरोहितजिला पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरीस्टेट ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के महानिदेशक अजय नकीब के साथ ही जिले के प्रशासनिक अधिकारी एवं हजारों की संख्या में देशी-विदेशी सैलानियों की साक्षी में सांस्कृतिक संध्या में चार चाँद लग गए।
   सांस्कृतिक संध्या में ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी संस्कृति से ओत प्रोत प्रस्तुत किये गये भव्य एवं आकर्षक लोक गीतों एवं लोक नृत्यों ने दर्शकों मोहित कर दिया। सम के लहरदार रेतीले धोरे हजारों दर्शकाें के जमघट से रंग बिरंगे दिखते रहे। सांस्कृतिक संध्या में जैसलमेर के बरना के  अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम कलाकार गाजी खां बरना एवं उनकी टीम ने ‘‘दमादम मस्त कलन्दर अली का पहला नम्बर......‘‘ एवं ‘‘नींबूड़ा‘‘ गीत प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी वहीं इन कलाकारों ने लोकवाद्य यंत्रों की जुगलबन्दी को प्रस्तुत कर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर दिया।
   नागौर जिले के मालापुरा के जसनाथी भक्त रघुनाथ एवं उनके दल ने जसनाथी भजन को प्रस्तुत करते हुए तीन क्विंटल आग के अंगीरों पर अग्नि नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकाें को एकदम अचम्भित कर दिया एवं दर्शकों का हुजूम उनके आग के गोले तक दौड़ पड़ा। इस अग्नि नृत्य को देखकर रौंगटे खड़े हो गये। सांस्कृतिक संध्या में मूलसागर (जैसलमेर) के अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार तगाराम भील ने अलगुजा वाद्य यंत्र पर राजस्थानी लोक गीतों की धुनें बिखेर कर पूरे माहौल को संगीत से सरोबार कर दिया।
   सांस्कृतिक कार्यक्रम में जोधपुर के प्रसिद्ध कालबेलिया कालूनाथ एण्ड  पार्टी के संगीत निर्देशन में कालबेलिया नृत्यागंनाओं द्वारा बीन की धुनडफली की ताल एवं ढोलक की थाप पर नागिन की तरह बलखाती हुई शानदार नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की वाह वाही लूटी।
   इस अवसर पर बाड़मेर के अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार स्वरूप पंवार एण्ड पार्टी ने विरह का गीत कुरजाँ पेश किया वहीं बीकानेर के मनमोहन जोशी ने बांसुरी वादन से पूरे माहौल को कान्हा के रंग में रंग दिया। इस सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत पादरली के गंगा एण्ड पार्टी द्वारा बाबे की स्तुति से किया जिसमें दैनिक दिनचर्या में आने वाले 13 कार्यो का जीवन्त प्रदर्शन दर्शाया गया।
   बूंदी की उषा शर्मा ने मूमल महेन्द्रा की प्रेम गाथा से ओत-प्रोत ‘‘काली काली काजलिये री कोर‘‘ राजस्थानी लोकगीत की प्रस्तुति की वहीं बीकानेर के ख्यातनाम टीवी कलाकार नवरत्न किराडु ने सूफी कलाम ‘‘छाप तिलक चीनी मुझसे नैना मिलाईके....‘‘ की प्रस्तुति से दर्शक आनन्दित हो उठे।
   बीकानेर के ही शशि कुमार ने शादी समारोह में प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यक्रम कच्ची घोड़ी का नृत्य काफी उत्साहवर्धन करता रहा। इस सांझ में बीकानेर के ठाकुरदास ने विभिन्न पक्षियों एवं पशुओं की बोलियों को हूबहू प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी एवं दर्शक इन आवाजों को सुनकर अपनी हँसी को रोक न पाए।
   सम के लहरदार रेतीले धोरों पर सांस्कृतिक संध्या के समापन पर शानदार रंग-बिरंगी आतिशबाजी की गई जिससे पूरा आसमान रंगीन रोशनी से झिलमिला उठा।
   कार्यक्रम का संचालन जफर खां सिंधी ने किया वहीं अंग्रेजी में कमेन्ट्री किशोर सिंह राजपुरोहित ने की। इस अवसर पर धोरा दौड़ (पुरुष एवं महिला वर्ग) के विजेताओं को जिला कलक्टर एवं अन्य अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्त में उपनिदेशक पर्यटन विभाग हनुमानमल आर्य ने मरु महोत्सव में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वालों के प्रति आभार जताया। पूरे सांस्कृतिक कार्यक्रम को हजारों दर्शकाें ने उत्साह से देखा एवं कार्यक्रमाें को अपने केमरों में कैद किया।
---000---

बिजली कनेक्सन महंगे कर किसानो पर डाला बोझ ...मानवेन्द्र सिंह



बिजली कनेक्सन महंगे कर किसानो पर डाला बोझ ...मानवेन्द्र सिंह

बाड़मेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने कहाकि राज्य की कांग्रेस सरकार ने घरेलु बिजली कनेक्सनो की दर चुपचाप बाधा किसानो के हितो के साथ कुठाराघात किया हें ,जहां पूर्व में साढ़े तीन हजार में कनेक्सन मिलता था आज सवा लाख रुपये कनेक्सन के लगते हें ,सिंह आज गुडा मालानी विधानसभा क्षेत्र के रामजी की गोल में जन सभा को संबोधित कर रहे थे ,उन्होंने कहा की राजीव गांधी विद्युत् योजना में भरष्टाचार सबके सामने हें ,इस योजना में विभाग द्वारा वरीयता क्रम को छोड़ प्रभावशाली लोगो को पहले कनेक्सन दिए जा रहे हें वही यह योजना पैसा उगाही का जरिया बन गई हें ,उन्होंने कहा की राज्य सरकार के चार साल के कार्यकाल में गुडा धोरीमन्ना को नर्मदा नहर का पानी नसीब नहीं नहीं हुआ ,पूरा इलाका पेयजल की समस्या से जुंझ रहा हें ,उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की सरकार किसानो के हित का काम करना नहीं चाहती ,उन्होंने कहा की मौसम आधारित फसल बीमा के जरिये किसानो के साथ सरकार सबसे बड़ा धोखा करने जा रही हें ,उन्होंने कहा की पाप का घड़ा भर चुका हें आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को जीता कर सुशासन की राह आसन करे .इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री के मोनिटरिंग सलाहकार लाधू राम विश्नोई ने कहा की अब आम जनता को जागना होगा इस कुशासन से मुक्ति पाने के लिए उन्होंने कहा की राज्य सरकार गुडा विधानसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं होने देती ,उन्होंने कहा की लोग आज भी भाजपा की वसुंधरा राजे के शुशासन को याद करते हें .उन्होंने आह्वान किया की कांग्रेस की भरष्ट सरकार को उखाड़ फेंके इस बार विधानसभा चुनावों में .मंगलवार को मानवेन्द्र सिंह ने बेरी गाँव ,सुदा बेरी ,अरनियाली ,मानकी ,बांटा ,आलपुरा और पीपराली में जन सभाओ को संबोधित किया ,इस दौरान अनेक सभाओ में युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की .उनके साथ सुखराम विश्नोई ,सुदा बेरी सरपंच , अरनियाली सरपंच दिनेश विश्नोई सहित भाजपा के मंडल के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता थे .


मानवेन्द्र आज कई गाँवो का करेंगे दौरा 

बाड़मेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह बुधवार को बाड़मेर विधान सभा क्षेत्र के रडवा ,बालेरा ,जसी ,मारुडी ,दारुडा ,त्रिसिंग्दी ,देरासर और दुदाबेरी में जन सभाओ को संबोधित करेंगे .-- 

सोमवार, 25 फ़रवरी 2013

सम के धोरोें पर रेगिस्तानी जहाज की दौड़ ने बिखेरा आकर्षण

सम के धोरोें पर रेगिस्तानी जहाज की दौड़ ने बिखेरा आकर्षण

   
जैसलमेर, 25 फरवरी/मरु महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को सम में राजस्थान केमल रेस संघ के तत्वाधान में ऊंटों की दौड आयोजित की गई जिसमें 50 ऊॅंट दौड़ धावकाें ने भाग लिया जिसमें 10-10 ऊंटों की पॉंच हीट दौड़ रखी गई जिसमें 3-3 प्रतिभागी विजयी रहे।
   अन्तिम दौड में 14 ऊंटों की दौड हुई जो मीटर की थी। जिसमें प्रथम सगरों की बस्ती के साबुदीनद्वितीय साबु खां एवं तृतीय समाणे खां रहे। इन विजेताओं में से प्रथम को 11 हजार रुपये का नगद पुरस्कार एवं शील्ड बीएसएफ के डीआईजी डी. एस. राजपुरोहित ने प्रदान की। द्वितीय पुरस्कार हजार रुपये नगद व प्रमाण पत्र जिला पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने प्रदान की एवं तृतीय विजेता को हजार रुपये का नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र जिला कलक्टर शुचि त्यागी द्वारा प्रदान किया गया।
   इस दौड़ के प्रायोजक होटल रंगमहल के पृथ्वीराज सिंह थे। इस अवसर पर सम की प्रधान लक्ष्मीकंवरनगरपालिका के आयुक्त आर.के माहेश्वरीउपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द जैन्थसरपंच कासम खां के साथ हजारों की तादाद में दर्शक उपस्थित थे।
   धोरों पर पदचापों की धमाल पहली बार
   पहली बार सम में पुरुष और महिलाओं की 800 मीटर दौड़ आयोजित की गई। जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम विजेता सीकर के जयराम मीणाद्वितीय भोजराज सिंह और तृतीय सरवन राम रहे। इसी प्रकार महिला दौड़ में पांच महिलाओं ने भाग लिया जिसमें रतनपुर की लीला कंवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं मुम्बई की आदित्य पिण्टो द्वितीय स्थान पर रही एवं मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश) की सुजाता चौधरी तृतीय स्थान पर रही।