बुधवार, 27 फ़रवरी 2013

शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर का भ्रमण

शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर का भ्रमण



जैसलमेर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने बुधवार को शहर का भ्रमण कर यातायात व्यवस्थाओ को देखा . जिला पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा शहर जैसलमेर का भ्रमण कर शहर में यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के हनुमान चौराहा, गॉधी चौक, गोपा चौक, गडीसर चौराहा, यूनियन चौराहा एवं समस्त बाजार का भ्रमण किया जाकर शहर यातायात प्रभारी लालाराम उनि को यातायात व्यवस्था को सुर्दड बनान हेतु निर्देश दिये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात प्रभारी को शहर में पार्किग व्यवस्था सुधारने के भी निर्देश दिये। जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी इसमें पुलिस का सहयोग करें। पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं से जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था मिल पायेगी तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग पायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें