बुधवार, 27 फ़रवरी 2013
वसुंधरा राजे जोधपुर संभाग से शुरू करेगी परिवर्तन यात्रा
कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंके ....मानवेन्द्र
वसुंधरा राजे जोधपुर संभाग से शुरू करेगी परिवर्तन यात्रा
बाड़मेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने कहा की राज्य की कांग्रेस सरकार के सता में आने के बाद विकास के कार्य ठप हो गए ,भरष्ट और निक्कमी सरकार को उखाड़ने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जोधपुर संभाग से जल्द परिवर्तन यात्रा शुरू करेगी ,मानवेन्द्र सिंह बुधवार को बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के देरासर में वसुंधरा राजे की परिवर्तन यात्रा की तयारी के लिए आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे ,उन्होंने कहा की आम जन कांग्रेस सरकार से ठगा गया ,आम जन के काम नहीं हो रहे हें ,राज्य और केंद्र सरकारों को घोटालो से फुर्सत नहीं मिल रही ,उन्होंने आरोप लगाया की कांग्रेस ने जन हित को कभी अपना लक्ष्य नहीं रखा ,कांग्रेस ने हिन्दू और मुसलानो के बीच भ्रम पैदा कर दूरिया बढ़ने का षडयंत्र रचाने में मशगुल रही हें ,उसे जनता के दुख दर्द से को मतलब नहीं ,उन्होंने कहा की अब समय आ गया हें की राज्य और केंद्र सरकारों को विदाई दे ,उन्होंने कहा की राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जल्द जोधपुर संभाग से परिवर्तन यात्रा शुरू करने जा रही ,उन्होंने कहा की जिस प्रकार का उत्साह पिछले समय परिवर्तन यात्रा में दिखाया उससे अधिक इस बार दिखाना हें ,उन्होंने कहा की जनता इस शासन से दुखी हें इससे छुटकारा पाने के लिए समय का इंतज़ार कर रहे हें ,मानवेन्द्र सिंह ने कहा की भाजपा आएगी तो पुराने ठप पड़े काम वापस शुरू होंगे ,उन्होंने कहा की चार साल में थार एक्सप्रेस के बाड़मेर ठहराव भारत पाकिस्तान के बीच मुनाबाव से सड़क मार्ग खोलने ,नेशनल हाई वे पंद्रह के पश्चिम में पाकिस्तानी नागरिको को छुट जैसे मुद्दे गौण हो गए ,इन मुद्दों पर कार्यवाही तो दूर चर्चा तक नहीं हुई ,उन्होंने विशवास दिलाया की केंद्र में भाजपा की सरकार आई तो इन रुके कार्यो में प्रगति होगी .इस वस्र पर भाजपा नेता रतन लाल बोहरा ने कहा की कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर हें ,जन विकास कार्यो में इनकी कोई दिलचस्पी नहीं हें ,जनता आज भी बिजली ,पानी सड़क और रोजगार जैसे मुद्दों के लिए लड़ाई लड़ रही हें .इससे पूर्व मानवेन्द्र सिंह ने आज उनडखा .बालेरा ,रानीगांव ,आंटी ,दारुडा ,देरासर ,त्रिसिंगडी ,विशाला ,दुदाबेरी और नया मालवा का दौर कर जन सभाओ को सबोधित किया ,उनके साथ राम सिंह बोथिया ,सफी खान तामलियार ,अशरफ अली ,मूलाराम चौधरी ,राजेंद्र सिंह भियांड सायंम खान ,कालूखां ,शौकत अली ,जायारू खान ,इशाक खान ,गाजी खान ,अब्दुल रहमान जायडू ,देराजराम चौधरी ,ओला राम देवासी ,सहित कई कार्यकर्ता थे ,मानवेन्द्र सिंह का गाँवो में पहुँचाने परा ग्रामीणों ने ढोल थाली बजकर स्वागत किया .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें