मंगलवार, 26 फ़रवरी 2013

बंसल ने भरी राजस्थान की झोली

बंसल ने भरी राजस्थान की झोली
जयपुर। रेल बजट-2013 को पेश करते हुए रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने राजस्थान की झोली में कई नई परियोजनाओं डाली हैं।

भीलवाड़ा में मेमू कोच फैक्ट्री,बीकानेर में माल डिब्बों की ओवरहॉलिंग वर्कशॉप,अलवर में कौशल विकास केन्द्र के साथ "जैसलमेर(थियत हमीरा) से सानू","अजमेर से कोटा","दिल्ली-सोहना-नूंह-फिरोजपुर-झिलका-अलवर" और "पुष्कर-मेड़तासिटी" नई लाइनों का तोहफा दिया गया है।

साथ ही "मावली-बड़ी सादड़ी खंड" का आमान परिवर्तन का भी प्रस्ताव रखा गया है। बंसल के रेल बजट में रास्थान को 11 एक्सप्रेस और 5 पैसेंजर ट्रेनों के साथ प्रदेश की 11 गाडियों से सेवाओं में विस्तार किया गया है।


जयपुर में बॉटलिंग प्लांट और लाउंज

रेल बजट में जयपुर को रेलनीर के नए बॉटलिंग प्लांट का तोहफा मिला है। साथ ही नई दिल्ली की तर्ज पर जयपुर में एक्जीक्यूटिव लाउंज की स्थापना की घोषणा भी की गई। इसके साथ ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन,क्वाइन ऑपरेटेड टिकट वेंडिग मशीन,फ्री वाई-फाई,लिफ्ट के साथ 2 नए एस्कलेटर,बेट्री चलित वाहन(गोल्फ कार्ट) और बेस किचन का तोहफा मिला है।

राजस्थान को यह मिला

- भीलवाड़ा में मेमू कोच फैक्ट्री
- अलवर में कौशल विकास केंद्र
- बीकानेर में माल डिब्बों की ओवरहॉलिंग वर्कशॉप
- मंडल मुख्यालयों पर अकेली महिलाओं के लिए हॉस्टल

राजस्थान के लिए नई लाइनें

- पुष्कर-मेड़तासिटी
- जैसेलमेर(थियत हमीरा) से सानू
- अजमेर से कोटा(नसीराबाद-जलिंदरी)
- दिल्ली-सोहना-नूंह-फिरोजपुर-झिलका-अलवर


दोहरीकरण,दोहरीकरण सर्वे और विद्युतीकरण

- अलवर से बांदीकुई को दोहरीकरण
- रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा-पालनपुर-अहमदाबाद का विद्युतीकरण
- लूणकरणसर से सरदारशहर का नई लाइन के लिए सर्वे
- चितौड़गढ़ से महू और भटिड़ा-अबोहर से श्रीगंगानगर को दोहरीकरण सर्वे


राजस्थान के लिए नई गाडियां


एक्सप्रेस ट्रेन:

- जयपुर से अलवर एक्सप्रेस दैनिक
- जोधपुर से जयपुर दैनिक बाया फुलेरा
- पुरी-अजमेर एक्सप्रेस साप्ताहिक बाया आबूरोड
- कोटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस साप्ताहिक बाया मथुरा,पलवल
- जोधपुर से कामख्या एक्सप्रेस साप्ताहिक बाया डेगाना,रतनगढ़
- विशाखपटनम से जोधपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक बाया टिटलागढ़,रायपुर
- बांद्रा टर्मिनस से जैसेलमेर एक्सप्रेस साप्ताहिक बाया मारवाड़,जोधपुर
- जयपुर से लखनऊ एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन बाया बांदीकुई,मथुरा,कानपुर
- दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन (आमान परिवर्तन के बाद )
- बीकानेर-चेन्नई एसी एक्सप्रेस साप्ताहिक बाया जयपुर,सवाईमाधोपुर,नागदा,भोपाल,नागपुर
- बांद्रा टर्मिनस से हिसार एक्सप्रेस साप्ताहिक बाया अहमदाबाद,पालनपुर,मारवाड़,जोधपुर,डेगाना


राजस्थान लिए पैसेंजर ट्रेन

- बीकानेर-रतनगढ़ दैनिक
- लोहारू-सीकर दैनिक(आमान परिवर्तन के बाद )
- सूरतगढ़-अनूपगढ़ दैनिक(आमान परिवर्तन के बाद )
- रतनगढ़ से सरदारशहर दैनिक(आमान परिवर्तन के बाद )
- श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-सादुलपुर दैनिक(आमान परिवर्तन के बाद )


राजस्थान की इन गाडियों का विस्तार


- रतलाम-चिताड़गढ़ डेमू भीलवाड़ा तक
- अजमेर-व्यावर पैसेंजर मारवाड़ तक
- इलाहाबाद-मथुरा एक्सप्रेस जयपुर तक
- बैंगलूरू-नागौर पैसेंजर-कराईकल तक
- जबलपुर-जयपुर एक्सप्रेस अजमेर तक
- रतलाम-चितौढ़गढ़ एक्सप्रेस उदयपुर तक
- गंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस ऋçष्ाकेश तक
- कोटा-हनुमानगढ़ एक्सप्रेस श्रीगंगानगर तक
- अजमेर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सपे्रस उदयपुर तक
- अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस न्यूजलपाईगुड़ी तक
- दिल्ली सराय रोहिल्ला-सादुलपुर एक्सप्रेस सुजानगढ़ तक
- आगराफोर्ट-अहमदाबाद एक्सप्रेस दैनिक के फेरों में बढ़ोत्तरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें