शुक्रवार, 30 सितंबर 2011

काले डूगर राय माता जी मन्दिर जैसलमेर


काले डूगर राय मन्दिर जैसलमेर


जैसलमेर भारत पाकिस्तान सरहद पर बसे जैसलमेर जिले में चमत्कारी देवीय शक्ति के प्रति धर्म प्रेमियों की जबरदस्त आस्था हें .जैसलमेर की नो देवीय शक्तियों के चमत्कार जग जाहिर हें.सरहद पर तनौत माता जी का मंदिर .घंटियाली माता जी का मंदिर .तेम्बदेरय माँ  मंदिर .पनोधर राय माँ मंदिर ,भादरिया माँ मंदिर .देग्रय माँ मंदिर ,नभ डूंगर राय  मंदिर स्वन्गिया माँ मंदिर काले दूंगेर माँ के मंदिरों के प्रति आगाध आस्था हें .जैसलमेर कुलधरा रस्ते के आगे खाभा गाँव से १० किलोमित्टर दूर काले डूंगर राय माँ का बेहद सुन्दर ओउर रमणीक मंदिर पहाड़ी पर बना हुआ हें .काले डूगर राय मन्दिर यह मन्दिर जैसलमेर शहर से ४५ की. मी उतर दिशा मे एक पहाड़ी की चोटी पर हें ! इस पहाड़ी का रंग काला होने के कारण इस मन्दिर को काले डूगर राय के नाम से जाना जाता हें ! जब माड़ प्रदेश के महाराजा भादरिये से जब वापिस पधारे तब मैया के कथानुसार इस पहाड़ी पर पधार कर मैया के नाम से एक छोटे से मन्दिर की स्थापना कर दी थी जो कालांतर मे अनेको भक्तो के सहयोग से भव्य मन्दिर बन गया ! जैसलमेर व आसपास के ग्रामो का विशेष श्रद्धा का केन्द्र हें ! उस समय माड़ प्रदेश एक जंगली एरिया था उबड़ खाबड़ इलाका था , हालाँकि मैया उस समय शशरीर इस धरा पर विराजमान थी ! लेकिन मैया एसे पर्वतो मे जाकर तपस्या लीन हो जाती थी !सभी को दर्शन दुर्लभ थे सिर्फ़ धर्मात्मा राजा या अनन्य भक्तो के वसीभूत होकर मैया को शशरीर उस समय पधारना पड़ता था , मैया कभी नभ डूगर , कभी काले डूगर , कभी भूरे डूगर इस प्रकार अनेको पर्वतो पर निवास स्थान था ! जिस जगहों का भक्तो का मालूम हुवा वहा तो स्थान बना दिए बाकि जगहों का आज तक पता नही हे !




काले डूगर कोड सु , नमै नगर नर नार पूजा ! चढ़े पहाड़ पर, पुरे भगत पुकार !!

गुरुवार, 29 सितंबर 2011

नवरात्रि के साथ शुरू हुई डांडिया-गरबा की धूम!

 

नवरात्रि के साथ शुरू हुआ डांडिया रास गरबा का आयोजन। देश भर में हर किसी पर इन दिनों गरबा-डांडिया का रंग चढ़ा हुआ है। पूरे देश में मां दुर्गा के ये नौ दिन काफी धूमधाम के साथ मनाए जाते हैं। गरबा महोत्सव में शामिल होने के लिए लोग महीनों पहले से तैयारियां करना शुरू कर देते हैं। गुजरात का ये लोकनृत्य अब पूरे देश में प्रचलित हो गया है। नवरात्रि के ये नौ दिनों में गरबा खेलने का जूनून हर किसी पर सिर चढ़ कर बोलता है। ऐसा ही कुछ जुनून नजर आ रहा है इन महिलाओं पर जो अपनी पीठ पर डांडिया-गरबा की कलाकृति बनवाकर काफी खुश नजर आ रही हैं।

कर्नल सोनाराम के खिलाफ प्रॉपर्टी हड़पने का मामला

पूर्व सांसद और बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी के खिलाफ दिल्ली कैंट पुलिस स्टेशन में अपने रिश्तेदार की करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी हड़पने का मुकदमा दर्ज हुआ है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि कर्नल ने फर्जी पावर ऑफ अटार्नी व हस्ताक्षरों से यह प्रॉपर्टी अपने बेटे डॉ. रमन चौधरी और पत्नी विमला चौधरी के नाम करवा दी। अब वे इस जमीन पर पुरानी बिल्डिंग तोड़ कर नए फ्लैट बना रहे हैं।

चार दिन पहले दर्ज हुए इस मुकदमे की जांच दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर राजेंद्र मीणा कर रहे हैं। दिल्ली कैंट पुलिस स्टेशन में 25 मई, 11 को जैसलमेर निवासी लालचंद चौधरी ने यह मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि करीब पंद्रह साल पहले आर्मी हॉस्पिटल रोड, किरबी पैलेस दिल्ली कैंट में सुभाषचंद्र व राधेकिशन अरोड़ा से मैसर्स मोहनगढ़ कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से यह प्रॉपर्टी खरीदी थी। लालचंद इस फर्म के पार्टनर हैं और काम के सिलसिले में ज्यादातर जैसलमेर में रहते हैं।

कर्नल सोनाराम उनके चचेरे भाई हैं और उनके अधिकतर समय दिल्ली में रहने के कारण प्रोपर्टी के सभी दस्तावेज उनके पास रखे हुए थे। कुछ समय पहले लालचंद दिल्ली गए तो इस प्रोपर्टी पर फ्लैट बनते नजर आए, पुरानी बिल्डिंग का नामों-निशान नहीं था। लालचंद ने दिल्ली में कपशेरा सब रजिस्ट्रार के यहां छानबीन की तो पता चला कि कर्नल सोनाराम ने फर्जी पावर ऑफ अटार्नी बना कर यह प्रोपर्टी अपने पुत्र डॉ. रमन और पत्नी विमला के नाम बेचान कर दी। अब पिता-पुत्र ही यहां फ्लैट बना रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने कर्नल सोनाराम, पुत्र डॉ. रमन और पत्नी विमला के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471/34 में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।

20 करोड़ की प्रॉपर्टी का 9.50 लाख में बेचान: कर्नल सोनाराम ने यह प्रॉपर्टी अपने पुत्र व पत्नी को महज 5 व 4.5 लाख रुपए में ही बेच दी। इस प्रॉपर्टी की कीमत 20 करोड़ रुपए है। इसमें 217.5 वर्ग यार्ड का भवन बना हुआ था और 174 वर्ग यार्ड खाली जमीन थी। अब पूरी जमीन पर आवासीय फ्लैट बन रहे हैं।

लालचंद मेरा चचेरा भाई है। उसे मैंने ही पढ़ाया, किताबें भी मैंने लाकर दी। अब वह राजनीतिक विरोधियों के हाथों खेल रहा है। फर्म में मैं तो पार्टनर नहीं था, मगर मेरा सगा भाई, बहन और बहनोई पार्टनर थे। चौथा पार्टनर लालचंद था। चारों ने पावर ऑफ अटार्नी मुझे दी थी, मैंने कोई फर्जी दस्तावेज नहीं बनाए हैं। जांच में सब सामने आ जाएगा। - कर्नल सोनाराम चौधरी, विधायक बायतु।

जेल में कैदी ने की आत्महत्या

बीकानेर जिले में  गोविन्द नामक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।आजीवन कारावास की सजा काट रहे गोविन्द की आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। जानकारी के मुताबिक उसने जेल के टॉयलट में फांसी लगाई। उसके शव को मोर्चरी में रखा गया है। जेल प्रशासन इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
बीकानेर जेल कर्मचारियों द्वारा अवैध चौथ वसूली और मारपीट के कारण पहले भी चर्चा में रही है।

दिल का कोई विकल्‍प नहीं



दुनिया एक है दिल भी एक है। दुनिया की तरह दिल का भी कोई विकल्‍प नहीं है। इसलिए इस बार हार्ट डे का स्लोगन है ‘ए हार्ट फॉर लाइफ’।

वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के मुताबिक दुनिया में हर साल 17.1 करोड़ लोग हृदय रोग और स्ट्रोक से मरते है। भारत में हर साल 20 लाख लोग कोरोनरी हार्ट डिजीज की बीमारी से मरते हैं। ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं है कि उनकी अपनी जीवन शैली ही उनके दिल के लिए जोखिम पैदा कर रही है।

विश्‍व ह्रदय फांउडेशन का कहना है कि दिल की दौरे की वजह से समय से पहले होने वाली 80 प्रतिशत मौतों को समय से पहले रोका जा सकता है।

वहीं फार्टिस एस्‍कॉर्ट के सहायक निदेशक एवं इंटरवेंशनल कार्डियोलोजिस्‍ट डॉक्‍टर प्रवीर अग्रवाल का कहना है कि ह्रदय बेशकीमती है। खानपान की आदतों, शारीरिक गतिविधियों, ध्रूम्रपान में कटौती, शराब पर नियंत्रण और तनावरहित लाइफस्‍टाइल जैसी आदतों को अपना कर इसे स्‍वस्‍थ रखा जा सकता है।

मेदांता मेडीसिटी के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी विभाग के अध्‍यक्ष डॉ प्रवीन चंद्रा का कहना है कि ह्रदय रोगों को केवल 15 प्रतिशत इलाज से तथा बाकी का जीवनशैली में सुधार पर निर्भर करता है।

भंवरी अपहरण: कापरड़ा में पुलिस की छापामारी जारी



जोधपुर। एएनएम भंवरीदेवी अपहरण के आरोपी बलदेव उर्फ बलिया की गिरफ्तारी तथा मंगलवार रात पुलिस पर हमला करने वालों को पकडऩे के लिए गुरुवार सुबह पुलिस दल ने फिर से कापरड़ा में छापामारी की है। पुलिस हर घर की तलाशी लेकर आरोपियों को ढूंढ़ रही है। दो दिन से पथराव की घटना होने के कारण पुलिस आज पूरे साजो-सामान के साथ गांव की तलाशी ले रही है।


आरोपी बलदेव के कापरड़ा गांव में ही छुपे होने की आशंका के कारण मंगलवार रात से उसे पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं। मंगलवार रात पुलिस के इंस्पेक्टर व थानेदार पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। बुधवार को पुलिस ने हमले के 9 आरोपी जगदीश, रायचंद, ओमप्रकाश, भानाराम, किशोर, लादूराम, औंकार, मुलतानराम व बगताराम को गिरफ्तार किया था। साथ ही बलदेव का शरण देने वाले भंवरलाल मेघवाल को भी गिरफ्तार किया था। गुरुवार को पुलिस दल हमले के शेष 6 आरोपियों व अपहरण के आरोपी बलदेव की गिरफ्तारी के लिए तीसरी बार कापरड़ा गांव पहुंची है। दोपहर तक सभी घरों की तलाशी का अभियान चल रहा था।

निजी स्कूलों में होगी राजस्थानी भाषा की पढ़ाई

राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए आंदोलन तेज

हनुमानगढ़. जिले के प्राइवेट स्कूलों में राजस्थानी भाषा की पढ़ाई होगी। हनुमानगढ़ स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ जिलाध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा की इस घोषणा से राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के प्रयास को बल मिला है। संघ ने राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए जारी 'म्हारी जुबान रो खोलो ताळोÓ अभियान को खुला समर्थन दिया है। इसके तहत अगले सत्र से राजस्थानी विषय शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग से मान्यता के लिए आवेदन किए जाएंगे। एसजीएन खालसा कालेज प्रबंधन ने भी अगले सत्र से राजस्थानी भाषा विषय शुरू करने का निर्णय किया है।
भाषा के लिए खून से लिखे खत: राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए प्राध्यापक विनोद स्वामी ने खून से पत्र लिखकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री को भेजा है। स्वामी ने कहा कि 16 करोड़ लोगों की भाषा होने के बावजूद राजस्थानी को वजूद के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।



विधायक भी आईं समर्थन में: संगरिया विधायक डॉ. परम नवदीप ने राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि राजस्थानी को मान्यता दिलाने के लिए गहलोत सरकार तत्पर है। पहले भी प्रस्ताव पारित किए जा चुके हैं। फिर से भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास किए जाएंगे।



इन संगठनों ने दिया समर्थन: व्यापार संघ, व्यापार मंडल, नव जीवन नशा मुक्ति केंद्र, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत, पेंशनर समाज, अध्यापक विचार मंच, चिंतन परिषद, समाज सुधार संघ, मरुधरा साहित्य परिषद, क्रांतिकारी मजदूर संघ व राजस्थान लोक सेवा संस्थान आदि।

जैसलमेर , आज की ताजा खबर. पुलिस

अवैध रूप से हथकडी शराब रखने वाला गिरफतार
 जैसलमेर पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला एक जाने को गिरफ्तार किया हें .पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया की पुलिस थाना झिझनियाली के हल्खा क्षैत्र में श्री जालमसिंह उनि, थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली मय जाब्ता द्वारा दौरान हल्खा गस्त सुचना मिलने पर भगवानदान पुत्र अमरदान चारण उम्र 50 साल नि0 झिनकली पुथा गिराब बाडमेर के कब्जा से 20 बोतल अवैध रूप से हथकडी शराब रखना व बेचते पर मेहरो की ाणी से मुलजिम को गिरफतार कर उसके विरूद्ध 16/54 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना मोहनग में मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।


यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के नवें दिन 25 चालान

जिला पुलिस द्वारा जिला स्तर पर चालाये जा रहे अभियान के नवें दिन भी ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहनों विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की गई। जिसमें 25 वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा इसके साथसाथ समझाईश भी की गई कि वह भविष्य में किसी भी प्रकार की लापवारवाही न बरते तथा उनको बताया गया कि पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था देने हेतु तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाने हेतु किया जा रहा है। इसलिए वह भी अपना इसमें पूर्ण सहयोग करे।

पाक सिम पर प्रतिबन्ध


पाक सिम पर प्रतिबन्ध 
जिला मजिस्ट्रेट ने राश्ट्रीय सुरक्षा 
के लिहाज से जारी किया आदो 

बाडमेर, 29 सितम्बर। कार्यवाहक जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है। 
पुरोहित ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राश्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 34 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आांका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रकि्रया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदो के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदो का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी। 

बाडमेर, आज की ताजा खबर. 29 सितम्बर


समाज कल्याण सप्ताह एक अक्टूबर से 
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा 
बाडमेर, 29 सितम्बर। जिले में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सप्ताह के दौरान जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। 
कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह का मुख्य उदृेय अनुसूचित जाति, जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्प संख्यक, नि:ाक्तजन तथा महिला एवं बच्चों के कल्याण हेतु जन मानस तैयार करना तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को विभाग एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों तक पहुंचा कर उन्हे लाभान्वित करना है, जिसमें सभी विभागों की भागीदारी आवयक है। 
पुरोहित ने बताया कि सप्ताह के दौरान 2 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे अंहिसा चौराहे पर गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी। 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदोक भारद भार्मा ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों कीे जानकारी देते हुए बताया कि सप्ताह के प्रथम दिन एक अक्टूबर को वृद्ध कल्याण दिवस के साथ ही सप्ताह का भाुभारम्भ किया जाएगा। इस दिन वृद्ध दिवस समारोह के अवसर पर सामाजिक सेवाओं में योगदान प्रदान कर रहे वरिश्ठ नागरिकों का सम्मान व वरिश्ठ नागरिकों की नि:ाुल्क चिकित्सा संबंधी जांच कराई जाएगी तथा इसी दिन ऐसे लोगों के पोंन प्रार्थना पत्र तैयार करा कर मौके पर स्वीकृति जारी कराई जाएगी। उन्होने बताया कि 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति कल्याण दिवस के अवसर पर अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली, पानी की सुविधाओं में तकनिकी खामियों का निराकरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि 3 अक्टूबर का दिन अपराधी सुधार दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस दिन प्रातः 11 बजे जिला कारागृह में बन्दियों की समस्याओं पर विचार गोश्ठी का आयोजन किया जाएगा। 4 अक्टूबर को बाल दिवस पर प्रातः 10 बजे अनुसूचित जाति बस्तियों में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच तथा आंगनवाडी केन्द्रों पर बाल प्रतियोगिताएं आयोजित कीे जाएगी। 
सहायक निदोक ने बताया कि 5 अक्टूबर को महिला कल्याण दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे नेहरू नवयुवक मण्डल कामीर में महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोश्ठी तथा महिलाओं के लिए प्रिक्षण प्रारम्भ करने का कार्य किया जाएगा। 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर राजकीय छात्रावास सिणधरी में सायं 5.00 बजे सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विशयों पर विचार गोश्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को सायं 5.00 बजे सत्य साई मूक बधिर अन्ध विद्यालय उतरलाई रोड बाडमेर में नि:ाक्त कल्याण दिवस मनाया जाएगा तथा नि:ाक्त व्यक्तियों के लिए प्रिक्षण आयोजन, स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन पत्र तैयार कराए जाएगे। 
0- 




-2- 
बी.एल.ओ. का प्रिक्षण आज 
बाडमेर, 29 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बाडमेर के सभी भागों के बीएलओ का प्रिक्षण 30 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे से तहसील कार्यालय बाडमेर में आयोजित किया जाएगा। 
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) बाडमेर सी.आर. देवासी ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता दिनांक 11-2012 के सन्दर्भ में बीएलओ को प्रिक्षण एवं सामग्री वितरण की जानी है, इस हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बाडमेर के सभी भागों के बीएलओ का प्रिक्षण व पुनरीक्षण सामग्री का वितरण 30 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे तहसील कार्यालय बाडमेर में किया जाएगा। उन्होने उक्त प्रिक्षण में सभी बीएलओ को आवयक रूप से उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 


0- 
नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2012 
आवेदन जमा कराने की अंतिम 
तिथि 31 अक्टूबर तक 
बाडमेर, 29 सितम्बर। सत्र 201213 में कक्षा छठी में प्रवो के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 12 फरवरी, 2012 को प्रातः 9.30 बजे बाडमेर जिले के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। 
कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त परीक्षा के आवेदन पत्र मय विवरणिका जिले के समस्त खण्ड िक्षा अधिकारी कार्यालयों, जिला िक्षा अधिकारी प्रारम्भिक कार्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा कार्यालय से नि:ाुल्क प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन पत्र संबंधित खण्ड िक्षा अधिकारी कार्यालय में 31 अक्टूबर तक जमा कराये जा सकते है। उन्होने बताया कि उक्त परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले छात्रछात्राओं की जन्मतिथि 15-1999 से 304-2003 के मध्य होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र कोटे के अन्तर्गत प्रवो लेने के इच्छुक अभ्यर्थी के लिए आवयक है कि उसने ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सरकारी विद्यालय, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय या मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 3, 4, 5 की कक्षाओं में िक्षा सत्रों में पूरे सत्र अध्ययन किया हो और उनमे उतीर्ण हुआ हो। यह भार्त अनुसूचित जाति एवं जन जाति समेत सभी अभ्यर्थियों पर समाज रूप से लागू होगी। 
उन्होने बताया कि आवेदन पत्र समिति की वेबसाइट ूण्दंअवकंलंण्दपबण्पद से भी डाउन लोड कर प्राप्त किये जा सकते है। 
3- 
मतदाता सूचियों के विोश संक्षिप्त 
पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित 
बाडमेर, 29 सितम्बर। अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2012 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों का विोश पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 
कार्यवाहक जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि विोश संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकान एक अक्टूबर को किया जाएगा। 23 नवम्बर तक दावे एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संबंधित भाग, अनुभाग का ग्राम सभा/नगरीय क्षेत्रों में वार्ड सभा एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर प्रविश्टियों को सत्यापित करने का कार्य 8 अक्टूबर एवं 11 अक्टूबर तक किया जाएगा। 9, 16 एवं 23 अक्टूबर को राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ विोश अभियान की तिथियों में दावे एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी तथा 1 दिसम्बर तक दावे एवं आपतियों का निस्तारण किया जाएगा। एक दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक पूरक की तैयारी एवं मुद्रण के पचात 5 जनवरी, 2012 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकान किया जाएगा। 
0- 
कानून व्यवस्था के लिए 
क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त 
बाडमेर, 29 सितम्बर। कार्यवाहक जिला मजिस्ट्रेट अरूण पुरोहित ने एक आदेश जारी कर 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयन्ती, 4 को दुर्गाश्टमी, 5 को महानवमी, 6 को विजयदामी, 15 को करवा चौथ, 26 को दीपावली, 27 को गोवर्धन पूजा तथा 28 अक्टूबर को भैया दोज के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रकि्रया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। 
पुरोहित द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाडमेर को बाडमेर भाहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को बालोतरा भाहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट िव, सिवाना, रामसर, चौहटन व बायतु को संबंधित तहसील क्षेत्र के लिए तथा तहसील क्षेत्र पचपदरा ग्रामीण, तहसील क्षेत्र गुडामालानी एवं तहसील क्षेत्र बाडमेर ग्रामीण के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्ट्रेट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। 
0- 
बाडमेर को सितम्बर माह के लिए 
365.8 मै0टन चीनी का आवंटन 
बाडमेर, 29 सितम्बर। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड द्वारा जिले को माह सितम्बर 2011 के लिए 365.8 मै0 टन चीनी का आवंटन किया गया है। उक्त आवंटित चीनी को संबंधित मिल से उठाने हेतु जिले के थोक विक्रेताओं को उप आवंटन किया गया है। 
जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने बताया कि थोक विक्रेता आवंटित चीनी मिल से उठाव कर उचित मूल्य दुकानदारों को उनके यहां पंजीकृत बीपीएल व अन्त्योदय यूनिट के आधार पर 500 ग्राम प्रति यूनिट से चीनी की आपूर्ति की जाएगी। खुदरा विक्रेता बीपीएल व अन्त्योदय परिवारों को 500 ग्राम चीनी प्रति यूनिट के हिसाब से 13.50 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से वितरण कर रानकार्ड में इन्द्राज करेंगे। 
0- 

लता बोली, अमिताभ को मिले भारत रत्न

लता बोली, अमिताभ को मिले भारत रत्न

मुंबई। भारत रत्न स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है। बुधवार को अपने 82 वें जन्मदिन में एक समारोह में लता ने कहा कि अमिताभ को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।

शानमुखानंद हॉल में हुए इस समारोह में भारतीय संगीत में अभूतपूर्व योगदान के लिए लता को पहले ह्रदयनाथ सम्मान दिए जाने पर लता ने यह बात कही। इस दौरान अमिताभ ने उन्हें एक लाख रूपए का चैक, ट्रॉफी और शॉल दी गई। लता ने कहा कि वे बच्चन को हिंदी बोलने के मामले में भगवान की तरह मानती हैं। अमिताभ के हाथों से यह सम्मान पाकर वे गर्वित हैं।

समारोह में यश चोपड़ा, टेनिस स्टार लिएंडर पेस और शिव सेना के उद्धव ठाकरे समेत कई लोग मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने सुनीधि चौहान, कविता कृष्णमूर्ति, सोनू निगम, सुरेश वाडेकर, सुधेश भोंसले और बेला शिंडे को स्मृति चिन्ह दिए।

मुख्यमंत्री गहलोत तीन को बाड़मेर आयेंगे

मुख्यमंत्री गहलोत तीन को बाड़मेर आयेंगे

 बाड़मेर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीन अक्टूबर को बाड़मेर एक दिवसीय यात्रा पर आयेंगे .गहलोत बाड़मेर के रामसर तहसील मुख्यालय पर निह्सुल्क दवा वितरण केंद्र का उद्घाटन करेंगे  प्रशासनिक सूत्रानुसार मुख्यमंत्री गहलोत रामसर से निशुल दावा योजना का शुभारम्भ करेंगे वन्ही दवा वितरण केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे 

वचाती सामूहिक रेप कांड: 4 आईएफएस समेत 215 दोषी करार

चेन्नई. तमिलनाडु की धर्मपुरी की एक अदालत ने गुरुवार को 1992 के एक मामले में वन विभाग के 215 कर्मचारियों को वचाती जनजाति के लोगों को प्रताड़ित करने का दोषी पाया है। इसमें 9 के खिलाफ महिलाओं के साथ बलात्कार का आरोप है।

धर्मपुरी की अदालत ने भारतीय वन सेवा के चार अधिकारियों को दोषी ठहराया है। आरोप है कि चंदन तस्कर वीरप्पन की खोज में सत्यमंगलम जंगलों में तलाशी अभियान के दौरान 250 वन कर्मियों और पुलिस वालों ने वचाती जनजाति के एक गांव में उत्पात मचाया था। इस दौरान गांव वालों को प्रताड़ित करने के साथ ही महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया था।

जल्द ही सज़ा का ऐलान भी होने की उम्मीद है। लंबे समय से अदालत में चल रहा मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की नज़र में भी आया था।
Add caption

यूनिवर्सिटी के 10 विभागों में पीएचडी पर ब्रेक

यूनिवर्सिटी के 10 विभागों में पीएचडी पर ब्रेक

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उच्च डिग्री लेने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों को यहां सीटों का डेड लॉक नहीं टूटने से इस बार निराशा का सामना करना पड़ेगा। दस विभागों में सीटें भरी होने से यहां से फिलहाल पीएचडी करने पर अघोषित ब्रेक लगी हुई है। सीटें खाली नहीं होने से यूनिवर्सिटी प्रशासन अगले माह आयोजित प्री पीएचडी परीक्षा में इन विषयों की परीक्षा भी आयोजित नहीं करवाए जाने की बात कह रहा है। इस बार पीएचडी में खाली सीटों की संख्या कम होने से अभ्यर्थियों को निराशा ही अधिक हाथ लगेगी। कई विभागों में सीटें खाली नहीं होने का सबसे अधिक खामियाजा यूजीसी और सीएसआईआर समेत अन्यत्र जगह से शोध कार्य के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले होनहार विद्यार्थियों को होगा, क्योंकि बिना पीएचडी में पंजीकरण करवाए इन्हें छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलेगी।

साथ ही इस बार यूजीसी की ओर से पीएचडी के लिए आयोजित प्री.परीक्षा में नेट, गेट, स्लेट परीक्षाएं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के बिना परीक्षा के पंजीकरण के लिए प्रदान की गई छूट अब समाप्त कर देने से इनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

यूनिवर्सिटी के शिक्षा, सूचना और संचार तकनीक विभाग (सीसीटी), कंप्यूटर विज्ञान, प्रबंधन, मानव विज्ञान, इतिहास और संस्कृति विभाग के साथ ही पत्रकारिता और आधुनिक यूरोपीय भाषा विभाग में पीएचडी की सीटें खाली नहीं हैं।

ये जानकारी इन विभागों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को भेजी है। इन विभागों के साथ ही ज्योतिर्विज्ञान, संग्रहालय एवं संरक्षण विभाग में भी डॉक्टरेट की डिग्री के लिए शोध निर्देशन करवाने वाले यूनिवर्सिटी शिक्षक शोध कायोंü में व्यस्त हैं और उनके पास सीटें खाली नहीं हैं। साथ ही सीसीटी के कॉगनेटिव एंड न्यूरोसाइंस विषय में भी पीएचडी की सिर्फ एक सीट ही रिक्त है। यूनिवर्सिटी अगले महीने एम फिल पीएचडी पात्रता परीक्षा आयोजित करवाने की तैयारी कर रहा है।

भज्जी,नेहरा बाहर,धोनी को नहीं मिला आराम


भज्जी,नेहरा बाहर,धोनी को नहीं मिला आराम
चेन्नई। इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे के लिए टीम इण्डिया का गुरूवार को ऎलान कर दिया गया। जिस तरह की टीम चुनी गई है उसे बी टीम कहा जा रहा है। चोट की वजह से चार प्रमुख खिलाडियों को टीम में नहीं लिया गया है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, जहीर खान और युवराज सिंह को टीम में नहीं लिया गया है। सचिन पांव के अंगूठे में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं वहीं युवराज सिंह अंगुली में फ्रेक्चर का सामना कर रहे हैं।
हरभजन सिंह और तेज गेंदबाद आशीष नेहरा को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हालांकि गौतम गंभीर की टीम में वापसी हुई है।

धोनी की नहीं दिया आराम
टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आराम मांगा था लेकिन बीसीसीआई ने धोनी की अपील ठुकरा दी है। धोनी ने कहा था कि आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के मद्देनजर उनका आराम करना जरूरी है। पहला वनडे 14 को हैदराबाद में और दूसरा 17 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। सीरीज के अन्य मैच मोहाली, मुम्बई और कोलकाता में होने हैं।

टीम

महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान),गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना,अजिंक्या रहाणे, पार्थिव पटेल, रविन्द्र जडेजा, प्रवीण कुमार, वरूण एरोन, उमेश यादव, राहुल शर्मा, एस अरविंद, विनय कुमार, आर अश्विन और मनोज तिवारी।