गुरुवार, 29 सितंबर 2011

लता बोली, अमिताभ को मिले भारत रत्न

लता बोली, अमिताभ को मिले भारत रत्न

मुंबई। भारत रत्न स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है। बुधवार को अपने 82 वें जन्मदिन में एक समारोह में लता ने कहा कि अमिताभ को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।

शानमुखानंद हॉल में हुए इस समारोह में भारतीय संगीत में अभूतपूर्व योगदान के लिए लता को पहले ह्रदयनाथ सम्मान दिए जाने पर लता ने यह बात कही। इस दौरान अमिताभ ने उन्हें एक लाख रूपए का चैक, ट्रॉफी और शॉल दी गई। लता ने कहा कि वे बच्चन को हिंदी बोलने के मामले में भगवान की तरह मानती हैं। अमिताभ के हाथों से यह सम्मान पाकर वे गर्वित हैं।

समारोह में यश चोपड़ा, टेनिस स्टार लिएंडर पेस और शिव सेना के उद्धव ठाकरे समेत कई लोग मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने सुनीधि चौहान, कविता कृष्णमूर्ति, सोनू निगम, सुरेश वाडेकर, सुधेश भोंसले और बेला शिंडे को स्मृति चिन्ह दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें