समाज कल्याण सप्ताह एक अक्टूबर से
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा
बाडमेर, 29 सितम्बर। जिले में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सप्ताह के दौरान जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह का मुख्य उदृेय अनुसूचित जाति, जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्प संख्यक, नि:ाक्तजन तथा महिला एवं बच्चों के कल्याण हेतु जन मानस तैयार करना तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को विभाग एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों तक पहुंचा कर उन्हे लाभान्वित करना है, जिसमें सभी विभागों की भागीदारी आवयक है।
पुरोहित ने बताया कि सप्ताह के दौरान 2 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे अंहिसा चौराहे पर गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदोक भारद भार्मा ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों कीे जानकारी देते हुए बताया कि सप्ताह के प्रथम दिन एक अक्टूबर को वृद्ध कल्याण दिवस के साथ ही सप्ताह का भाुभारम्भ किया जाएगा। इस दिन वृद्ध दिवस समारोह के अवसर पर सामाजिक सेवाओं में योगदान प्रदान कर रहे वरिश्ठ नागरिकों का सम्मान व वरिश्ठ नागरिकों की नि:ाुल्क चिकित्सा संबंधी जांच कराई जाएगी तथा इसी दिन ऐसे लोगों के पोंन प्रार्थना पत्र तैयार करा कर मौके पर स्वीकृति जारी कराई जाएगी। उन्होने बताया कि 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति कल्याण दिवस के अवसर पर अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली, पानी की सुविधाओं में तकनिकी खामियों का निराकरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि 3 अक्टूबर का दिन अपराधी सुधार दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस दिन प्रातः 11 बजे जिला कारागृह में बन्दियों की समस्याओं पर विचार गोश्ठी का आयोजन किया जाएगा। 4 अक्टूबर को बाल दिवस पर प्रातः 10 बजे अनुसूचित जाति बस्तियों में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच तथा आंगनवाडी केन्द्रों पर बाल प्रतियोगिताएं आयोजित कीे जाएगी।
सहायक निदोक ने बताया कि 5 अक्टूबर को महिला कल्याण दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे नेहरू नवयुवक मण्डल कामीर में महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोश्ठी तथा महिलाओं के लिए प्रिक्षण प्रारम्भ करने का कार्य किया जाएगा। 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर राजकीय छात्रावास सिणधरी में सायं 5.00 बजे सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विशयों पर विचार गोश्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को सायं 5.00 बजे सत्य साई मूक बधिर अन्ध विद्यालय उतरलाई रोड बाडमेर में नि:ाक्त कल्याण दिवस मनाया जाएगा तथा नि:ाक्त व्यक्तियों के लिए प्रिक्षण आयोजन, स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन पत्र तैयार कराए जाएगे।
0-
-2-
बी.एल.ओ. का प्रिक्षण आज
बाडमेर, 29 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बाडमेर के सभी भागों के बीएलओ का प्रिक्षण 30 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे से तहसील कार्यालय बाडमेर में आयोजित किया जाएगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) बाडमेर सी.आर. देवासी ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता दिनांक 11-2012 के सन्दर्भ में बीएलओ को प्रिक्षण एवं सामग्री वितरण की जानी है, इस हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बाडमेर के सभी भागों के बीएलओ का प्रिक्षण व पुनरीक्षण सामग्री का वितरण 30 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे तहसील कार्यालय बाडमेर में किया जाएगा। उन्होने उक्त प्रिक्षण में सभी बीएलओ को आवयक रूप से उपस्थित होने के निर्दो दिए है।
0-
0-
नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2012
आवेदन जमा कराने की अंतिम
तिथि 31 अक्टूबर तक
बाडमेर, 29 सितम्बर। सत्र 201213 में कक्षा छठी में प्रवो के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 12 फरवरी, 2012 को प्रातः 9.30 बजे बाडमेर जिले के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।
कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त परीक्षा के आवेदन पत्र मय विवरणिका जिले के समस्त खण्ड िक्षा अधिकारी कार्यालयों, जिला िक्षा अधिकारी प्रारम्भिक कार्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा कार्यालय से नि:ाुल्क प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन पत्र संबंधित खण्ड िक्षा अधिकारी कार्यालय में 31 अक्टूबर तक जमा कराये जा सकते है। उन्होने बताया कि उक्त परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले छात्रछात्राओं की जन्मतिथि 15-1999 से 304-2003 के मध्य होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र कोटे के अन्तर्गत प्रवो लेने के इच्छुक अभ्यर्थी के लिए आवयक है कि उसने ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सरकारी विद्यालय, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय या मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 3, 4, 5 की कक्षाओं में िक्षा सत्रों में पूरे सत्र अध्ययन किया हो और उनमे उतीर्ण हुआ हो। यह भार्त अनुसूचित जाति एवं जन जाति समेत सभी अभ्यर्थियों पर समाज रूप से लागू होगी।
उन्होने बताया कि आवेदन पत्र समिति की वेबसाइट ूण्दंअवकंलंण्दपबण्पद से भी डाउन लोड कर प्राप्त किये जा सकते है।
3-
मतदाता सूचियों के विोश संक्षिप्त
पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 29 सितम्बर। अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2012 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों का विोश पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
कार्यवाहक जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि विोश संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकान एक अक्टूबर को किया जाएगा। 23 नवम्बर तक दावे एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संबंधित भाग, अनुभाग का ग्राम सभा/नगरीय क्षेत्रों में वार्ड सभा एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर प्रविश्टियों को सत्यापित करने का कार्य 8 अक्टूबर एवं 11 अक्टूबर तक किया जाएगा। 9, 16 एवं 23 अक्टूबर को राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ विोश अभियान की तिथियों में दावे एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी तथा 1 दिसम्बर तक दावे एवं आपतियों का निस्तारण किया जाएगा। एक दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक पूरक की तैयारी एवं मुद्रण के पचात 5 जनवरी, 2012 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकान किया जाएगा।
0-
कानून व्यवस्था के लिए
क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त
बाडमेर, 29 सितम्बर। कार्यवाहक जिला मजिस्ट्रेट अरूण पुरोहित ने एक आदेश जारी कर 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयन्ती, 4 को दुर्गाश्टमी, 5 को महानवमी, 6 को विजयदामी, 15 को करवा चौथ, 26 को दीपावली, 27 को गोवर्धन पूजा तथा 28 अक्टूबर को भैया दोज के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रकि्रया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।
पुरोहित द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाडमेर को बाडमेर भाहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को बालोतरा भाहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट िव, सिवाना, रामसर, चौहटन व बायतु को संबंधित तहसील क्षेत्र के लिए तथा तहसील क्षेत्र पचपदरा ग्रामीण, तहसील क्षेत्र गुडामालानी एवं तहसील क्षेत्र बाडमेर ग्रामीण के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्ट्रेट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
0-
बाडमेर को सितम्बर माह के लिए
365.8 मै0टन चीनी का आवंटन
बाडमेर, 29 सितम्बर। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड द्वारा जिले को माह सितम्बर 2011 के लिए 365.8 मै0 टन चीनी का आवंटन किया गया है। उक्त आवंटित चीनी को संबंधित मिल से उठाने हेतु जिले के थोक विक्रेताओं को उप आवंटन किया गया है।
जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने बताया कि थोक विक्रेता आवंटित चीनी मिल से उठाव कर उचित मूल्य दुकानदारों को उनके यहां पंजीकृत बीपीएल व अन्त्योदय यूनिट के आधार पर 500 ग्राम प्रति यूनिट से चीनी की आपूर्ति की जाएगी। खुदरा विक्रेता बीपीएल व अन्त्योदय परिवारों को 500 ग्राम चीनी प्रति यूनिट के हिसाब से 13.50 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से वितरण कर रानकार्ड में इन्द्राज करेंगे।
0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें