गुरुवार, 29 सितंबर 2011

भंवरी अपहरण: कापरड़ा में पुलिस की छापामारी जारी



जोधपुर। एएनएम भंवरीदेवी अपहरण के आरोपी बलदेव उर्फ बलिया की गिरफ्तारी तथा मंगलवार रात पुलिस पर हमला करने वालों को पकडऩे के लिए गुरुवार सुबह पुलिस दल ने फिर से कापरड़ा में छापामारी की है। पुलिस हर घर की तलाशी लेकर आरोपियों को ढूंढ़ रही है। दो दिन से पथराव की घटना होने के कारण पुलिस आज पूरे साजो-सामान के साथ गांव की तलाशी ले रही है।


आरोपी बलदेव के कापरड़ा गांव में ही छुपे होने की आशंका के कारण मंगलवार रात से उसे पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं। मंगलवार रात पुलिस के इंस्पेक्टर व थानेदार पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। बुधवार को पुलिस ने हमले के 9 आरोपी जगदीश, रायचंद, ओमप्रकाश, भानाराम, किशोर, लादूराम, औंकार, मुलतानराम व बगताराम को गिरफ्तार किया था। साथ ही बलदेव का शरण देने वाले भंवरलाल मेघवाल को भी गिरफ्तार किया था। गुरुवार को पुलिस दल हमले के शेष 6 आरोपियों व अपहरण के आरोपी बलदेव की गिरफ्तारी के लिए तीसरी बार कापरड़ा गांव पहुंची है। दोपहर तक सभी घरों की तलाशी का अभियान चल रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें