गुरुवार, 29 सितंबर 2011

जैसलमेर , आज की ताजा खबर. पुलिस

अवैध रूप से हथकडी शराब रखने वाला गिरफतार
 जैसलमेर पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला एक जाने को गिरफ्तार किया हें .पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया की पुलिस थाना झिझनियाली के हल्खा क्षैत्र में श्री जालमसिंह उनि, थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली मय जाब्ता द्वारा दौरान हल्खा गस्त सुचना मिलने पर भगवानदान पुत्र अमरदान चारण उम्र 50 साल नि0 झिनकली पुथा गिराब बाडमेर के कब्जा से 20 बोतल अवैध रूप से हथकडी शराब रखना व बेचते पर मेहरो की ाणी से मुलजिम को गिरफतार कर उसके विरूद्ध 16/54 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना मोहनग में मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।


यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के नवें दिन 25 चालान

जिला पुलिस द्वारा जिला स्तर पर चालाये जा रहे अभियान के नवें दिन भी ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहनों विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की गई। जिसमें 25 वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा इसके साथसाथ समझाईश भी की गई कि वह भविष्य में किसी भी प्रकार की लापवारवाही न बरते तथा उनको बताया गया कि पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था देने हेतु तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाने हेतु किया जा रहा है। इसलिए वह भी अपना इसमें पूर्ण सहयोग करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें