सोमवार, 30 मई 2011

बंगलादेशी घुसपैठियो को बाडमेर लाया गया



बंगलादेशी घुसपैठियो को बाडमेर लाया गया
बाडमेर भारत पाकिस्तान की पश्चिमी सरहद पर दो रो पूर्व गडरा रोड पुलिस द्धारा गडरा रेलवे स्टेशन पर पकडे गऐ बांग्लादेरूाी घुसपैइियो को सोमवार को संयुक्त पूछताछ के लिऐ बाडमेर जिला मुक्ष्यालय पर लाया गया हैं।गडरा रोड थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण केवलिया ने बताया कि शुक्रवार को गडरा रेलवे स्टेशन पर दो संदिग्ध युवकों को पकडा गया था।पूछताछ में उनकी पहचान मोहम्मद आलमगिर 21 साल निवासी बंगलादेश तथा सैफुद्धीन रहमान निवासी पश्चिम बं्राल जिला दमदम के रूप् में हुई।इनके पास से नब्बे हजार की ईरानी करेसीे भी बरामद की गईंकेवलिया ने बताया कि आलमगिर हरिदासपुर सीमा चौकी से भारतीय सीमा में आया ,जॅहा वह पश्चिम बंगाल के दम दम जिले के बासतपुर गांव गया ।जहॉ दसकी मुलाकात सैफु से हुई।दोनो कलकत्ताएदिल्ली,अजमेर, जोधपुर होते हुऐ बाडमेर पहुचें।जहा ये रूााम को बस से गडरा रोड पहुॅचे।जहा पूलिस गश्त के दौरान पकड लियो।इन लोगो के पासबाडमेर तथा राजस्थान के नक्से तारबन्दी काटने का कटर ,मोबाईल फोन,तीन सिमंे भी बरामद की।उन्होने बताया कि बांग्लादेशी युवक के पास पासपोर्ट भी था।जिसकी वीजा अवधि 16 मई को ही समाप्त होगई थी।यह युवक ओमान और मलेशिया से कुछ रोज पूर्व ही लौटे था।इन्होने प्रारम्भिक पूछताछ में सरहद पर भूल तथा गलती से आना बता रहे हैं। दोनो को आज जिला मुख्यालय पर संयुक्त पूछताछ के जिऐ लायां गया है ।

आईएएस अफसर बदले,गिरिराज कुशवाहा कलेक्टर, जैसलमेर कलेक्टर सवाईमाधोपुर


 आईएएस अफसर बदले
जयपुर  राज्य सरकार ने रविवार देर रात एक आदेश जारी कर तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।
 
नाम वर्तमान पद नया पद
 गिरिराज कुशवाहा कलेक्टर, जैसलमेर कलेक्टर सवाईमाधोपुर

आनंधी सीईओ, जिला आयुक्त, जोधपुर
परिषद, जोधपुर विकास प्राधिकरण
परमेश्वरन बी. एसडीओ, सीईओ, जिला
माउंट आबू परिषद, जोधपुर
 
एक आरएएस अधिकारी का भी तबादला
 
एम.पी. स्वामी निदेशक, कलेक्टर,
आईसीडीएस जैसलमेर

७९९ वां उर्स


चादर फैला कर लाने पर रहेगी रोक
आशिकान-ए-ख्वाजा की उमड़ी भीड़
रात में खिदमत शुरू 
उर्स के दौरान अब रात में मजार की खिदमत होगी। जमादिउस्सानी की 25 तारीख से ही मजार ए अकदस की दोपहर 3 बजे होने वाली खिदमत बंद हो गई। आज मगरिब की नमाज के बाद खिदमत हुई। रजब की 5 तारीख तक रात में मजार की खिदमत होगी।
 
इंतजार करना पड़ा : शाम करीब 6.20 बजे झंडा दरगाह में आ गया चुका था लेकिन शाही कव्वाल और गौरी परिवार के सदस्य दरगाह में प्रवेश नहीं कर पाए थे। कुछ देर झंडे को अकबरी मस्जिद के सामने ही रोके रखा। जब शाही कव्वाल आदि भी दरगाह में पहुंच गए, तब जुलूस आगे बढ़ा।
उर्स विशेषांक का विमोचन 
ख्वाजा साहब के उर्स के अवसर पर ख्वाजा की नगरी पाक्षिक समाचार पत्र के उर्स विशेषांक का रविवार को दरगाह में विमोचन हुआ। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी ने विशेषांक का विमोचन किया। कार्यक्रम की शुरूआत तिलावत कलाम पाक से हुई। सैयद इमरान चिश्ती ने मनकबत के नजराने पेश किए। सैयद वारिस हुसैन ने कार्यक्रम का संचालन किया। संपादक एसएफ हसन चिश्ती ने बताया कि विशेषांक हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, गुजराती, बंगाली व तमिल भाषाओं में प्रकाशित किया गया हेै।
बाहर व्यवस्थित, अंदर अव्यवस्था 
दरगाह के बाहर झंडे का जुलूस व्यवस्थित नजर आया। पुलिस और आरएएसी के जवानों ने पूरी व्यवस्था बनाए रखी। जुलूस को चूमने के लिए आगे बढ़े लोगों को भी समझा-बुझा कर आगे भेज दिया गया लेकिन दरगाह में झंडे का जुलूस पहुंचते ही अव्यवस्था नजर आई। अकीदतमंद झंडे को चूमने के लिए उमड़ पड़े। अकबरी मस्जिद के सामने झंडे को चूमने के लिए अकीदतमंद उमड़ पड़े। यहां व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिसकर्मियों ने जायरीन को पकड़-पकड़ कर दूर खदेड़ा।
७९९ वां उर्स
गरीब नवाज के उर्स का झंडा चढऩे की रस्म में शामिल होने के लिए आशिकान ए ख्वाजा में खासा उत्साह था। रस्म शुरू होने से तीन घंटे पूर्व से ही लोगों ने दरगाह में जगह घेरना शुरू कर दिया था। स्थानीय लोगों के साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र आदि प्रदेशों से भी खासी तादाद में अकीदत मंद यहां पहुंचे। बुलंद दरवाजा के आसपास के हुजरों में जायरीन ने जमा होना शुरू कर दिया था। अकबरी मस्जिद की छत, सहन चिराग में दोनों देगों के पास की जगह, लंगर खाना की छत, महफिल खाना का सहन, शाहजहांनी गेट और अन्य छतों पर जायरीन ही जायरीन नजर आ रहे थे। इनमें खासी तादाद में महिलाएं और बच्चे भी शरीक थे।


फलौदी में मिलता है सुकून : गहलोत


फलौदी में मिलता है सुकून : गहलोत
सत्ता संभालने के ढाई साल बाद फलौदी आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने भारी संख्या में ग्रामीण उमड़े। इस मौके कई लोगों ने गहलोत को ज्ञापन भी थमाए। गहलोत के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी मदेरणा भी पहुंचे, उनको देखने व मिलने के लिए लगा लोगों का तांता
जोधपुर/फलौदी 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जमीन रबड़ नहीं है, जो बढ़ जाएगी। आदमी को खेती पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए। उसे अपने बच्चों को शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में भी लगाना चाहिए।
 

उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान छात्रावास के शिलान्यास समारोह में कहा कि शिक्षा के बिना जीवन में अंधेरा है। देश शिक्षा को महत्व देने के लिए कानून बनाया गया है। अच्छे पढ़े-लिखे को बड़े-बड़े उद्योगों में 5 से 25 लाख तक के पैकेज मिलते है। शिक्षा नहीं मिलेगी तो बच्चा कब तक मनरेगा में काम करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीपाड़ उनका दूसरा घर है, लेकिन फलौदी उनकी पसंद है, जहां पर आकर उनको सुकून मिलता है।

उन्होंने फलौदी और जोधपुर में बढ़ते भूजल स्तर पर चिंता जताते हुए कहा कि पहले इन क्षेत्रों में पानी की समस्या थी, लेकिन आज यहां पर भूजल स्तर की समस्या हो गई है। समारोह में माली संस्थान के अध्यक्ष सुनील परिहार ने कहा कि 10 बीघा जमीन पर दानदाताओं ने 1 करोड़ 31 लाख रुपए छात्रावास के लिए दान दिए हैं। समारोह में विधायक ओम जोशी ने इसके लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। शिलान्यास व पट्टिका के अनावरण समारोह में सांसद चंद्रेश कुमार, बद्रीराम जाखड़, कृषि विपणन राज्य मंत्री गुरमीतसिंह कुन्नर, विधायक मलखान सिंह बिश्नोई, साले मोहम्मद, महापौर रामेश्वर दाधीच, नगरपालिका अध्यक्ष अगरचंद भाटी, पूर्व विधायक जुगल काबरा, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन राजेंद्रसिंह सोलंकी आदि मौजूद थे।

दो किग्रा अफीम बरामद


दो किग्रा अफीम बरामद

बाड़मेर जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को सदर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किग्रा अफीम बरामद की। सदर थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा के अनुसार रविवार को पुलिस ने चक धोलका में नाकाबंदी के दौरान चक धोलका निवासी जोगाराम जाट(65) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से दो किग्रा अफीम का दूध बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब पचास हजार रुपए आंकी गई है। 

पहले भी पकड़ा गया था
 

आरोपी जोगाराम जाट पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में दो बार पकड़ा जा चुका है। तब उसके कब्जे से मिले मादक पदार्थ की मात्रा कम थी। पुलिस अब इसके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

शहर में होती है सप्लाई : मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोग गांवों के अलावा शहरों में भी अपने खरीदारों का नेटवर्क बनाए हुए हैं। पुलिस इसी नेटवर्क का पता लगाने तथा इनसे माल खरीदने वालों के बारे में पता लगा रही है।

वरमाला में बदली दुल्हन, बैरंग लौटा दूल्हा


वरमाला में बदली दुल्हन, बैरंग लौटा दूल्हा

बांदीकुई ग्रामीण (दौसा). शादी की सभी रस्में असली, बारात की जोरदार आवभगत, लेकिन दुल्हन से लेकर वधू पक्ष का हर एक आदमी किराये का। इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा भी उस समय हुआ, जब वरमाला डालते समय दूल्हे राकेश को दुल्हन बदली हुई दिखी। बारात दौसा जिले के द्वारापुरा गांव की थी और शनिवार शाम दौसा शहर के शैलजा मैरिज गार्डन में पहुंची थी।

आखिर दूल्हे और बारात को बैरंग लौटना पड़ा। यह पूरी धोखाधड़ी वर पक्ष से 3 लाख रु. लेकर शादी कराने वाले बिचौलिये की रही। डीडवाना निवासी बिचौलिये और वर पक्ष के बीच करीब एक माह पहले शादी की बात हुई थी। बिचौलिये ने वधू पक्ष को इंदौर का बताते हुए दुल्हन की फोटो दिखाई थी और 28 मई को शादी तय कर दी थी। 26 मई को लगन-टीका का कार्यक्रम भी हुआ। अब खुलासा हुआ है कि इस कार्यक्रम में पहुंचे दुल्हन पक्ष के लोग भी पैसे देकर लाए गए थे।

शनिवार को जैसे ही वरमाला की रस्म शुरू हुई, दूल्हा सामने वरमाला लेकर खड़ी दुल्हन को देख भौंचक्का रह गया। उसे शादी से पहले जिस लड़की की फोटो दिखाई गई थी, वो दुल्हन से नहीं मिल रही थी। दूल्हे के परिजनों को जब इसका पता चला तो उन्होंने बिचौलिए को पकड़ लिया और उसके साथ सख्ती की तो उसने सच उगल दिया। मैरिज होम के संचालक सुनील त्रिवेदी ने बताया कि वरपक्ष ने ही मैरिज होम बुक किया था और खान-पान की व्यवस्था भी उनकी ही थी।

दुल्हन को ड्रामे के लिए दिए थे 10 हजार: वरमाला के दौरान जिस लड़की को दुल्हन बनाकर खड़ा किया गया था, लालसोट (दौसा) के पास के एक गांव की थी। उसने बताया कि उसे इस ड्रामे के लिए 10 हजार रुपए रोज देना तय हुआ था। उसे तीन दिन तक दुल्हन बनने का नाटक करना था।

कोलवा पुलिस भी पहुंची गांव: घटना की जानकारी मिलने के बाद कोलवा पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई शिंभूदयाल सोनी ने बताया कि पीड़ित परिवार ने उन्हें कोई रिपोर्ट नहीं दी है लेकिन लोगों से जानकारी मिली है कि जिस लड़की की फोटो दिखाते हुए शादी तय हुई थी वह लड़की नहीं मिलने के कारण बारात एवं दूल्हा बिना शादी के बैरंग लौट गए हैं।


पाक धुसपैठिऐ नियाज शेख के खिलाफ अब मामला दर्ज


पाक धुसपैठिऐ नियाज शेख के खिलाफ अब मामला दर्ज

बाडमेर भारत पाकिसतान की पश्चिमी सरहद पर रविवार 16 मई को सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्धारा सरहद पर पकडे गऐ पाकिस्तानी पाकिस्तानी घुसपैठिऐ नियाज शेख के खिलाफ गडरा रोड थाने में विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज रविवार शाम को किया गया।इससे पहले पुलिस और सीमा सुरक्षा बल नें संयुक्त रूप से नियाज को सरहद पर ले जा कर तस्दीक कराई गई।
गडरा थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण केवलिया ने बताया कि नियाज शेख से विभिन्न सुरक्षा एजंेसिंयों की पुछताछ के बाद उसका सदिग्ध होना पाऐ जाने के बाद नियाज को रविवार को घुसपैठ वाले स्थान की तस्दीक कराई गई।तत्पश्चात गडरा थाने में 14 विदेशी अधिनियम के तहत मामला अर्ज किया गया। नियाज शेख को तीन दिन जयपुर पुछताछ के लिऐ ले जाया गया था।जयपुर में भी नियाज ने अपनी वही बातें दोहराई।
नियाज शेख,नशीले पदार्थो का तस्कर हैं
बाडमेर भारत पाकिस्तान की पश्चिमी सरहद पर पिछले पविवार को सरहद पार कर भारतीय सीमा में पकडा गया नियाज शेख सक्खर जिले का शातिर अपराधी हैं।उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।अस पर महिलाओं के शोषण के भी आरोप और मुकदमें दर्ज हैं।नियाज शेख के बारे में संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार नियाज शेख हुसैन चौक पुराना सक्खर का निवासी हैं।वह सक्खर बार कौंसिल का सदस्य रहा हैं।आठ साल पहले उसकी बार कौंसिल सदस्यता निरस्त कर दी थी।नियाज ने तीन निकाह किऐ थे।पहली पत्नी पर वह निरन्तर अत्याचार करता था।अपनी बीन के माध्यम से अपनी पत्नी को प्रताडित करता था।जिसके कारण सदमें से पत्नी की मृत्यू हो गइ्र।पहली पत्नी से दसकी एक पुत्री हैं।नियाज ने कभी पुत्री का ख्याल नही रखा।नियाज की पुत्री ने कई मर्तबा दपने पिता द्धारा किऐ जा रहे अत्याचारों के खिलाफ मीउिया में आवाज उठाई हैं।सूत्रों ने बताया कि नियाज की दूसरी पत्नी शबाना नें भी पति की हरकतों से परेशान होकर सक्खर के नामी वकील सरदार अली शाह इनका मुकदमा लउ रहा हैं।सूत्रो के अनुसार नियाज शेख पर साथी महिला वकीलों के साथ छेडछाड और योन शोषण के भी आरोप हैं।नियाज द्धारा एक महिला साथी वकील को कचरिी परिसर में प्रेम पत्र देने के प्रयास में साथी वकीलो द्धारा जमकर धुनाई कर दी थी साथ ही इस घटना के बाद उसका बार सदस्यता समाप्त कर दी गर्द थी।सदस्यता समाप्त होने के बाद नियाज नशीले पदार्थों की छोटी मोटी तसकरी भी करने लगा था।इधर पलिस थाना अधिकारी गउरा रोड लक्ष्मीनारायण केवलिया नें बताया कि नियाज स ेअब तक की पूछताछ में स्पष्ट हैं कि नियाज संदिग्ध हैं।अभी पूछताछ की जा रही  हैं।

फूड प्वाइजनिंग से 54 लोग बीमार


फूड प्वाइजनिंग से 54 लोग बीमार

जालोर रामसीन मांडोली नगर ग्राम पंचायत के भूतवास गांव में रविवार को फूड प्वाइजनिंग से 54 लोग बीमार हो गए। पीडितों को मांडोली नगर से प्राथमिक उपचार के बाद भीनमाल रैफर किया गया। चिकित्सा अघिकारियों ने फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई है।
जानकारी के अनुसार भूतवास निवासी मगाराम पुत्र तेजाराम चौधरी के यहां विवाह समारोह के उपलक्ष्य में रविवार को प्रीतिभोज था। इसमें मांडोली नगर, सुमेरगढ़ खेड़ा, भूतवास सहित अन्य गांवों के रिश्तेदार व परिचित शामिल हुए। दोपहर के भोजन में लोगों ने सब्जी-रोटी खाई थी। इसके बाद करीब तीन बजे कुछ लोगों को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत होने लगी। थोड़ी देर में ही उनकी संख्या बढ़ने लगी। ग्रामीणों ने पीडितों को मांडोली के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
यहां उपचार के बाद गम्भीर पीडितों को भीनमाल रैफर किया। उपखंड अघिकारी शैलेन्द्र देवड़ा ने बताया कि भीनमाल के राजकीय चिकित्सालय में 34 एवं निजी चिकित्सालय में 13 लोगों का उपचार चल रहा है। जबकि 7 जने मांडोली के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती हैं। सूचना पर तहसीलदार जितेन्द्र ओझा, नायब तहसीलदार रामलाल भुगरिया, पुलिस चौकी प्रभारी विजेन्द्रसिंह मांडोली नगर पहुंचे।
देर से पहुंची जालोर से टीम
सूचना के बावजूद जालोर से चिकित्सा टीम के देरी से पहुंचने पर ग्रामीणों ने अघिकारियों के समक्ष आक्रोश जताया। सीएमएचओ को दोपहर तीन बजे ग्रामीणों ने सूचना कर दी थी, फिर भी चिकित्सा दल करीब पांच बजे मांडोली पहंुचा।
गांव भेजा चिकित्सा दल
भीनमाल. निकटवर्ती भूतवास गांव में फूड प्वाइजनिंग से पीडित लोगों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पीडितों में अघिकांश वृद्ध, महिलाएं व बच्चे हैं। चिकित्सालय में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी डॉ. गजेन्द्रसिंह देवल, डॉ. एम.एम. जांगिड़, डॉ. नेमीचंद जैन ने उपचार किया। एक चिकित्सा दल भूतवास भेजा गया है। इधर, भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीतसिंह ने चिकित्सालय पहुंचकर पीडितों की कुशलक्षेम पूछी।
स्थिति नियंत्रण में
फूड प्वाइजनिंग से 54 लोग बीमार हुए हैं। इनमें से आधे लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। शेष का उपचार जारी है। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है। - डॉ. एम.एम. जांगिड़, चिकित्सा प्रभारी, भीनमाल




सोनार को बचाने के लिए पालिका को दिए निर्देश


सोनार को बचाने के लिए पालिका को दिए निर्देश 


सोनार को बचाने के लिए पालिका को दिए निर्देश 

 जैसलमेर। जिले के पर्यावरण को हर दृष्टि से बेहतर बनाने को लेकर बहुआयामी प्रयास किए जाएंगे और इसके लिए जिला पर्यावरण समिति की गतिविघियों का विस्तार किया जाएगा। जिला कलक्टर एवं जिला पर्यावरण समिति के अध्यक्ष गिरिराजसिंह कुशवाहा ने बताया कि जैसलमेर की पर्यावरण संबंधी तमाम समस्याओं का व्यापक अध्ययन किया जा रहा है। इसके ठोस निदान के लिए कारगर योजना बनाई जाएगी।
जिला कलक्टर ने रविवार को इस संबंध में आयोजित बैठक में बताया कि जैसलमेर के विश्वविख्यात सोनार किले के पश्चिम भाग में सीवरेज से निकलने वाले पानी से किले को संभावित हानि व इससे क्षेत्र के पर्यारण को होने वाले नुकसान को दृष्टिगत करते हुए इस पानी की उचित निकासी के लिए जैसलमेर नगरपालिका को उपाय करने के लिये निर्देशित किया गया है।
 उन्होंने बताया कि जिले में अस्पतालों के बायो मेडिकल वेस्ट के उचित निस्तारण की कमी को देखते हुए सभी अस्पतालों में इनसिसर की व्यवस्था करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी को कहा गया है। शहर मेें मृत पशुओं को एक जगह बाड़ा बनाकर डालने के लिये नगर पालिका को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिले में खानों से निकलने वाले अपशिष्ट को व्यवस्थित रूप से  निस्तारण कर इन पर पौधारोपण करने के लिए भी कहा गया है।
जिला कलक्टर ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय मरू उद्यान के आस-पास के गांवों में लोगों में वन तथा वन्य जीवों के प्रति जन जागृृति के लिए पर्यावरण एवं वन्य जीवों के संबंध में फिल्में दिखाए जाने का कार्यक्रम बनाया गया है। यह कार्य वन-विभाग की ओर से किया जाएगा।
जिले मेे पर्यावरण संरक्षण तथा संवर्द्घन के संबंध में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिले की पर्यावरणीय समस्याओं व इनके निदान पर चर्चा की गई। इसमें पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में समिति के सचिव, उप वन संरक्षक एम.एल. सोनल ने बताया।

रविवार, 29 मई 2011

शो मैन राजकपूर | शो मैन राजकपूर...... कालिदास राजकपूर













दो जून, 1988 को मात्र चौंसठ वर्ष की आयु में राज कपूर की मृत्यु हुई और उस समय तक वे हिना के तीन गीत रिकॉर्ड कर चुके थे। पटकथा पर निरंतर काम चल रहा था। राज कपूर निर्माण के साथ ही पटकथा में परिवर्तन करते रहते थे। दरअसल कागज पर लिखी पटकथा की जगह वे अपने निरंतर सृजनशील दिमाग में अलिखित पटकथा पर फिल्म रचते थे। दिमाग में कोई भूली-बिसरी ध्वनि गूंजती, तो उसके लिए नया दृश्य रचते थे। इस मायने में उन्हें सिनेमा का त्वरित रचनाकार या आशु कवि भी मान सकते हैं।
सिनेमा के इस औघड़ बाबा की मृत्यु उनकी न बनाई जाने वाली ‘जोकर दो’ के क्लाइमैक्स की तरह थी। सबसे सफल फिल्म प्रदर्शित हुई थी, शिखर सम्मान मिल रहा था, अमेरिका के विभिन्न शहरों में फिल्मों का पुनरावलोकन हो रहा था, गोया कि जोकर जीवन के अन्यतम तमाशे के समय प्राण तज रहा था, जैसा ‘जोकर’ भाग एक में जोकर के पिता की मृत्यु दर्शक देख चुके थे।
राज कपूर के लिए फाल्के पुरस्कार का विशेष महत्व यह था कि वे अपने पिता पृथ्वीराज कपूर को दिया फाल्के पुरस्कार उनकी मृत्यु के बाद स्वयं लेने आए थे। राज कपूर के जीवन में सबसे बड़ी प्रेरणा उनके पिता थे। और विराट सफलता अर्जित करने के बाद भी उन्हें कभी नहीं लगा कि पिता से अधिक कर पाए हैं। पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति ने उन्हें श्वास के लिए संघर्ष करते देखा, तो स्वयं मंच से उतरकर उनके पास गए और फिल्म मुहावरे मंे ंयह जोकर के ईसा मसीह को हंसाने की तरह है।
बचपन में स्कूल के एक नाटक में अपनी साइज से बड़ा गाउन पहने राज कपूर मंच पर गिरे, तो क्राइस्ट बना लड़का हंस दिया था। राष्ट्रपति से पुरस्कार लेने के क्षण तक उन्हें होश था और अगले ही क्षण वे कोमा में चले गए।

Tera Jaana Dil Ke - Anari

O Babul Pyare - Johny Mera Naam

उदय मंदिर पुलिस ने की कार्रवाई, 17 मोटरसाइकिल बरामद


उदय मंदिर पुलिस ने की कार्रवाई, 17 मोटरसाइकिल बरामद

जोधपुर। शहर में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उदय मंदिर पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से 17 मोटरसाइकिल बरामद की है।

उदय मंदिर थानाधिकारी देरावरसिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर के विभिन्न इलाकों से दुपहिया वाहन चोरी की वारदातें हो रही थी।
इनका खुलासा करने के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई।

कई दिनों तक पुलिस ने पुराने वाहन चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपियों पर नजर रखी। इसी दरम्यान पुलिस को एक पुराने गिरोह पर संदेह हुआ। कुछ दिन तक पुलिस ने उनकी निगरानी की। आखिरकार, रविवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी फलौदी के आमला निवासी गोरधनराम उर्फ गोरखा राम पुत्र धन्ना राम मेघवाल और चोरी के वाहन खरीदने वाले भारतनाथ जोगी, संतोष मेघवाल, अशोक मिस्त्री, सुरता राम मेघवाल, अलबक्स को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने 17 मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस को इस गिरोह से और भी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। सोमवार को इन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

 

पत्नी से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या


पत्नी से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या

जयपुर। सुभाष चौक इलाके में शनिवार देर रात जहरीला पदार्थ खाने से एक पिता ने बेटी के साथ सुसाइड कर लिया। घायल अवस्था में बेटी कमरे से बाहर आई तब जाकर परिजनों को पता चला। इसके बाद परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो पिता भी अचेत अव्यवस्था पड़ा मिला। दोनों को परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सुभाष चौक थाना प्रभारी गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि चाणक्य मार्ग निवासी दिलीप जांगिड़ (32) और उसकी बेटी निहारिका (6) की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। दिलीप रात्रि खाना खाने के बाद करीब 10 बजे बेटी के साथ कमरे में सोने चला गया।

इसके बाद रात्रि करीब 3.30 बजे बेटी कमरे से बाहर आई। उस समय उसकी आंखें चढ़ी हुई थी। मुंह से झाग आ रहे थे। परिजन कमरे में गए तो दिलीप अचेत अवस्था में पड़ा मिला। दोनों को अस्पताल पहुंचाया।

जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि दिलीप के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पत्नी से परेशान होकर सुसाइड करने की बात लिखी हुई है।

1971 के भारत-पाक युद्ध पर फिल्म

1971 के भारत-पाक युद्ध पर फिल्म 
 

मुंबई। युद्ध आधारित फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्म निर्देशक जे पी दत्ता की अगली फिल्म भी युद्ध आधारित ही होगी। फिल्म की थीम 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित होगी। सूत्रों के मुताबिक फिल्म के निर्माण पर स्वीकृति के लिए दत्ता ने रक्षा मंत्रालय से सहमति मांगी है।

सूत्रों ने बताया कि दत्ता की फिल्म 1997 में आई सुपरहिट फिल्म "बॉर्डर" का सीक्वल होगी। फिल्म में परम वीर चक्र हासिल करने वाले सेकेण्ड लेफ्टिनेंट अरूण की कहानी फिल्म का मुख्य आधार होगा। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक दत्ता के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। वे टैंक और एयरक्राफ्ट की शूटिंग की इजाजत चाहते हैं।