1971 के भारत-पाक युद्ध पर फिल्म
मुंबई। युद्ध आधारित फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्म निर्देशक जे पी दत्ता की अगली फिल्म भी युद्ध आधारित ही होगी। फिल्म की थीम 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित होगी। सूत्रों के मुताबिक फिल्म के निर्माण पर स्वीकृति के लिए दत्ता ने रक्षा मंत्रालय से सहमति मांगी है।
सूत्रों ने बताया कि दत्ता की फिल्म 1997 में आई सुपरहिट फिल्म "बॉर्डर" का सीक्वल होगी। फिल्म में परम वीर चक्र हासिल करने वाले सेकेण्ड लेफ्टिनेंट अरूण की कहानी फिल्म का मुख्य आधार होगा। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक दत्ता के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। वे टैंक और एयरक्राफ्ट की शूटिंग की इजाजत चाहते हैं।
मुंबई। युद्ध आधारित फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्म निर्देशक जे पी दत्ता की अगली फिल्म भी युद्ध आधारित ही होगी। फिल्म की थीम 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित होगी। सूत्रों के मुताबिक फिल्म के निर्माण पर स्वीकृति के लिए दत्ता ने रक्षा मंत्रालय से सहमति मांगी है।
सूत्रों ने बताया कि दत्ता की फिल्म 1997 में आई सुपरहिट फिल्म "बॉर्डर" का सीक्वल होगी। फिल्म में परम वीर चक्र हासिल करने वाले सेकेण्ड लेफ्टिनेंट अरूण की कहानी फिल्म का मुख्य आधार होगा। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक दत्ता के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। वे टैंक और एयरक्राफ्ट की शूटिंग की इजाजत चाहते हैं।
बहुत अच्छी सूचना दी आपने।
जवाब देंहटाएंविचार