रविवार, 29 मई 2011

उदय मंदिर पुलिस ने की कार्रवाई, 17 मोटरसाइकिल बरामद


उदय मंदिर पुलिस ने की कार्रवाई, 17 मोटरसाइकिल बरामद

जोधपुर। शहर में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उदय मंदिर पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से 17 मोटरसाइकिल बरामद की है।

उदय मंदिर थानाधिकारी देरावरसिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर के विभिन्न इलाकों से दुपहिया वाहन चोरी की वारदातें हो रही थी।
इनका खुलासा करने के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई।

कई दिनों तक पुलिस ने पुराने वाहन चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपियों पर नजर रखी। इसी दरम्यान पुलिस को एक पुराने गिरोह पर संदेह हुआ। कुछ दिन तक पुलिस ने उनकी निगरानी की। आखिरकार, रविवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी फलौदी के आमला निवासी गोरधनराम उर्फ गोरखा राम पुत्र धन्ना राम मेघवाल और चोरी के वाहन खरीदने वाले भारतनाथ जोगी, संतोष मेघवाल, अशोक मिस्त्री, सुरता राम मेघवाल, अलबक्स को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने 17 मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस को इस गिरोह से और भी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। सोमवार को इन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें