अलवर नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार।
अलवर परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशानुसार फरार मुल्जिम की गिरफ्तार हेतु चलाये गये अभियान में श्री शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर एवं श्री नरेश शर्मा वृताधिकारी वृत उत्तर अलवर के सुपरविजन में पुलिस थाना एनईबी के थानाधिकारी श्री विनोद सामरिया पु.नि. के नेतृत्व मंे टीम का गठन किया गया।
संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 17-03-2020 को श्री रामजीलाल पुत्र किशोरी लाल जाति जाटव उम्र 55 साल निवासी दिवाकरी थाना एनईबी जिला अलवर ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि मेरी नाबालिक लडकी आज सुबह करीब 05.00 बजे से गायब है काफी पुछताछ व पता करने पर पता चला कि जिसको करन सिह पुत्र जीतूसिह उम्र 23 साल जाति सरदार निवासी नई बस्ती दारु के ठेके के पास किराये पर रहने वाला अपहरण करके ले गया, काफी पुछताछ करने पर हमे पूरा यकीन है कि करनसिह ही उसको लेकर गया हूआ है और घर मे देखने पर हमे पुरा पता चला कि घर से 14000 रूपये भी गायब है। आदि पर मुकदमा नम्बर 157ध्20 धारा 363, 366, 376 आईपीसी 3, 4 पोक्सो एक्ट व 3 ;2द्ध ;ट।द्ध एससी/एसटी एक्ट कायम कर तफ्तीश वृताधिकारी वृत उत्तर शहर द्वारा किया जा रहा है।
टीम द्वारा कार्यवाही:- टीम द्वारा गुप्त सूचना एकत्रित कर दिल्ली मे रहना पाया जाने पर बिजवासन दिल्ली जाकर दबिश दी गई वांछित मुलजिम करनसिह व नाबालिग बालिका को दस्तयाव कर बाद तफतीश मुलजिम करन सिंह को गिरफ्तार किया गया ।
------------------------------------------------------------------
अलवर परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशानुसार फरार मुल्जिम की गिरफ्तार हेतु चलाये गये अभियान में श्री शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर एवं श्री नरेश शर्मा वृताधिकारी वृत उत्तर अलवर के सुपरविजन में पुलिस थाना एनईबी के थानाधिकारी श्री विनोद सामरिया पु.नि. के नेतृत्व मंे टीम का गठन किया गया।
संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 17-03-2020 को श्री रामजीलाल पुत्र किशोरी लाल जाति जाटव उम्र 55 साल निवासी दिवाकरी थाना एनईबी जिला अलवर ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि मेरी नाबालिक लडकी आज सुबह करीब 05.00 बजे से गायब है काफी पुछताछ व पता करने पर पता चला कि जिसको करन सिह पुत्र जीतूसिह उम्र 23 साल जाति सरदार निवासी नई बस्ती दारु के ठेके के पास किराये पर रहने वाला अपहरण करके ले गया, काफी पुछताछ करने पर हमे पूरा यकीन है कि करनसिह ही उसको लेकर गया हूआ है और घर मे देखने पर हमे पुरा पता चला कि घर से 14000 रूपये भी गायब है। आदि पर मुकदमा नम्बर 157ध्20 धारा 363, 366, 376 आईपीसी 3, 4 पोक्सो एक्ट व 3 ;2द्ध ;ट।द्ध एससी/एसटी एक्ट कायम कर तफ्तीश वृताधिकारी वृत उत्तर शहर द्वारा किया जा रहा है।
टीम द्वारा कार्यवाही:- टीम द्वारा गुप्त सूचना एकत्रित कर दिल्ली मे रहना पाया जाने पर बिजवासन दिल्ली जाकर दबिश दी गई वांछित मुलजिम करनसिह व नाबालिग बालिका को दस्तयाव कर बाद तफतीश मुलजिम करन सिंह को गिरफ्तार किया गया ।
------------------------------------------------------------------