बाड़मेर नांद गांव के हत्या प्रकरण में वांछित करीब 3 वर्षों से फरार स्थाई वारण्टी अनिल उर्फ मकिया गिरफ्तार
बाड़मेर आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री बलदेवराम उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस टीम द्वारा जिला बाड़मेर के थानों के प्रकरणों में वांछित अपराधी अनिल उर्फ मकिया पुत्र गोमाराम जाति जाट उम्र 31 साल निवासी कवास को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई हैं। उक्त अपराधी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण के गांव नांद मे हुए मर्डर प्रकरण का वांछित अपराधी हैं तथा पुलिस थाना सदर बाड़मेर व पुलिस थाना नागाणा के प्रकरणों में भी वांछित हैं।
दर्ज प्रकरणो का विवरण -
वांछित आरोपी अनिल उर्फ मकिया जो पुलिस थाना नागाणा का हिस्ट्रीषीटर व स्थाई वारण्टी हैं तथा उक्त अपराधी आले दर्जे का बदमाष हैं। जिसके विरूद्ध बाड़मेर जिले में कुल 09 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जो पिछले 03 वर्षो से फरार था। उक्त अपराधी वर्ष 2017 में हुए नांद हत्या प्रकरण पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण का वांछित आरोपी हैं। आरोपी बाड़मेर जिले के निम्न प्रकरणों में वांछित हैं-
1. प्रकरण संख्या 150/2017 धारा 147,148,149,307,427,302 भादस पुलिस थाना बाड़मेर
ग्रामीण (नांद हत्या प्रकरण)
2. प्रकरण संख्या 250/2018 धारा 279,440,427 भादस पुलिस थाना सदर बाड़मेर।
3. कोर्ट केस संख्या 1016/15, सरकार बनाम अनिल उर्फ मकिया न्यायिक मजिस्टेªट संख्या
01 बाड़मेर, प्रकरण संख्या 98/13 धारा 457, 380 भादस पीएस नागाणा में स्थाई वारण्टी।
कार्यवाही पुलिस -
जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वांछित अपराधी की दस्तयाबी हेतु थानाधिकारी नागाणा को हिस्ट्रीषीटर एंव हत्या के वांछित आरोपी अनिल उर्फ मकिया की गिरफ्तारी के विषेष निर्देष गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री खींवसिंह भाटी के सुपरविजन व वृताधिकारी बाड़मेर श्री पुष्पेन्द्र आढा के दिषा निर्देष में श्री बलदेवराम उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय टीम द्वारा मुखबिर व आसूचना के आधार पर लगातार निगरानी रखते हुए दिनांक 13.03.20 को सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर मुलजिम अनिल उर्फ मकिया पुत्र गोमाराम जाति जाट उम्र 31 साल निवासी कवास को उसके घर कवास से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक द्वारा मुलजिम को दस्तयाब करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
पुलिस टीम:- श्री बलदेवराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा, श्री षिवरतन विष्नोई कानि. , श्री जोगाराम कानि., श्री अचलाराम कानि., श्री लाभुराम कानि., श्रीमती कुसुम महिला कानि.
बाड़मेर आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री बलदेवराम उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस टीम द्वारा जिला बाड़मेर के थानों के प्रकरणों में वांछित अपराधी अनिल उर्फ मकिया पुत्र गोमाराम जाति जाट उम्र 31 साल निवासी कवास को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई हैं। उक्त अपराधी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण के गांव नांद मे हुए मर्डर प्रकरण का वांछित अपराधी हैं तथा पुलिस थाना सदर बाड़मेर व पुलिस थाना नागाणा के प्रकरणों में भी वांछित हैं।
दर्ज प्रकरणो का विवरण -
वांछित आरोपी अनिल उर्फ मकिया जो पुलिस थाना नागाणा का हिस्ट्रीषीटर व स्थाई वारण्टी हैं तथा उक्त अपराधी आले दर्जे का बदमाष हैं। जिसके विरूद्ध बाड़मेर जिले में कुल 09 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जो पिछले 03 वर्षो से फरार था। उक्त अपराधी वर्ष 2017 में हुए नांद हत्या प्रकरण पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण का वांछित आरोपी हैं। आरोपी बाड़मेर जिले के निम्न प्रकरणों में वांछित हैं-
1. प्रकरण संख्या 150/2017 धारा 147,148,149,307,427,302 भादस पुलिस थाना बाड़मेर
ग्रामीण (नांद हत्या प्रकरण)
2. प्रकरण संख्या 250/2018 धारा 279,440,427 भादस पुलिस थाना सदर बाड़मेर।
3. कोर्ट केस संख्या 1016/15, सरकार बनाम अनिल उर्फ मकिया न्यायिक मजिस्टेªट संख्या
01 बाड़मेर, प्रकरण संख्या 98/13 धारा 457, 380 भादस पीएस नागाणा में स्थाई वारण्टी।
कार्यवाही पुलिस -
जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वांछित अपराधी की दस्तयाबी हेतु थानाधिकारी नागाणा को हिस्ट्रीषीटर एंव हत्या के वांछित आरोपी अनिल उर्फ मकिया की गिरफ्तारी के विषेष निर्देष गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री खींवसिंह भाटी के सुपरविजन व वृताधिकारी बाड़मेर श्री पुष्पेन्द्र आढा के दिषा निर्देष में श्री बलदेवराम उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय टीम द्वारा मुखबिर व आसूचना के आधार पर लगातार निगरानी रखते हुए दिनांक 13.03.20 को सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर मुलजिम अनिल उर्फ मकिया पुत्र गोमाराम जाति जाट उम्र 31 साल निवासी कवास को उसके घर कवास से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक द्वारा मुलजिम को दस्तयाब करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
पुलिस टीम:- श्री बलदेवराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा, श्री षिवरतन विष्नोई कानि. , श्री जोगाराम कानि., श्री अचलाराम कानि., श्री लाभुराम कानि., श्रीमती कुसुम महिला कानि.