जैसलमेर *बब्बर मगर पर रिजर्व जमीन पर अतिक्रमण स्वविवेक से हटाने की चेतावनी जारी,9 को परिषद पुलिस इमदाद के साथ हटाएगी*
*जैसलमेर में पहली बार अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान*
*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*
जैसलमेर नगर परिषद जेसलमेर पहली बार अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही करने जा रहा है।इसके लिए आयुक्त की और से आज चेतावनी जारी की गई।।आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि बब्बर मगरा कच्ची बस्ती में परिषद की रिजर्व जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो रखे है।।उन्होंने प्रेस नोट के जरिये अतिक्रमियों को चेतावनी दी है कि परिषद रिजर्व भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नो मार्च को पुलिस इमदाद के साथ करने जा रहा है इसीलिए अतिक्रमी अपने अतिक्रमण स्व विवेक से हटाने ले।।परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान कोई अवांछनीय मामला होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी अतिक्रमियों की रहेगी।।
उल्लेखनीय है जजेसलमेर के मुख्य ह्रदय स्थल यूनियन चौराहे से लगती कच्ची बस्ती बब्बर मगर है जंहा करोड़ो रुपयों की बेशकीमती भूमि पर भूमाफियों ने अतिक्रमण कर रखे है।।अगर परिषद रिजर्व भूमि से अतिक्रमियों को बेदखल करती है तो करोड़ो रुपयों की सरकारी जमीन मुक्त होगी और क्षेत्र के बिकास में भागीदार होगी।परिषद का अब तक का सबसे बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान माना जा रहा है। परिषद के जेसलमेर स्थित कई कच्ची बस्तियों में भूमगियो द्वारा अरबो रुपयों की जमीनों पर कब्जे कर अतिक्रमण कर रखे है।।आश्चर्यजनक है कि बिना किसी दस्तावेजों के बेशकीमती जमीनों पर अतिक्रमण चल रहे है परिषद मूक होकर देख रही है।बब्बर मगरा के साथ ही परिषद को अन्य मुख्यबस्तियों पर भी इस तरह की कार्यवाही अमल में लानी चाहिए।जजेसलमेर के विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके।।बहरहाल बब्बर मगरा से अतिक्रमण हटाते है तो बाकी बस्तियों में भी इसका कड़ा संदेश जाएगा।
*जैसलमेर में पहली बार अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान*
*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*
जैसलमेर नगर परिषद जेसलमेर पहली बार अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही करने जा रहा है।इसके लिए आयुक्त की और से आज चेतावनी जारी की गई।।आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि बब्बर मगरा कच्ची बस्ती में परिषद की रिजर्व जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो रखे है।।उन्होंने प्रेस नोट के जरिये अतिक्रमियों को चेतावनी दी है कि परिषद रिजर्व भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नो मार्च को पुलिस इमदाद के साथ करने जा रहा है इसीलिए अतिक्रमी अपने अतिक्रमण स्व विवेक से हटाने ले।।परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान कोई अवांछनीय मामला होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी अतिक्रमियों की रहेगी।।
उल्लेखनीय है जजेसलमेर के मुख्य ह्रदय स्थल यूनियन चौराहे से लगती कच्ची बस्ती बब्बर मगर है जंहा करोड़ो रुपयों की बेशकीमती भूमि पर भूमाफियों ने अतिक्रमण कर रखे है।।अगर परिषद रिजर्व भूमि से अतिक्रमियों को बेदखल करती है तो करोड़ो रुपयों की सरकारी जमीन मुक्त होगी और क्षेत्र के बिकास में भागीदार होगी।परिषद का अब तक का सबसे बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान माना जा रहा है। परिषद के जेसलमेर स्थित कई कच्ची बस्तियों में भूमगियो द्वारा अरबो रुपयों की जमीनों पर कब्जे कर अतिक्रमण कर रखे है।।आश्चर्यजनक है कि बिना किसी दस्तावेजों के बेशकीमती जमीनों पर अतिक्रमण चल रहे है परिषद मूक होकर देख रही है।बब्बर मगरा के साथ ही परिषद को अन्य मुख्यबस्तियों पर भी इस तरह की कार्यवाही अमल में लानी चाहिए।जजेसलमेर के विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके।।बहरहाल बब्बर मगरा से अतिक्रमण हटाते है तो बाकी बस्तियों में भी इसका कड़ा संदेश जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें