बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

*कुल्लू का हैंडसम बॉय रैम्बो फिल्मों में,पहली फ़िल्म कन्नड़ सुपर स्टार मोहनलाल और सूर्या के साथ*

*कुल्लू का हैंडसम बॉय रैम्बो  फिल्मों में,पहली फ़िल्म कन्नड़ सुपर स्टार मोहनलाल और सूर्या के साथ*

*चन्दन सिंह भाटी*






*कुल्लू देव भूमि हिमाचल प्रदेश का कुल्लू मनाली अपनी प्राकृतिक छटाओं से लोगो के दिलो में राज करता है तो कुल्लू का हैंडसम बॉय सुभाष गौतम जिन्हें रैम्बो के नाम से कुल्लू मनाली का बच्चा बच्चा जानता है लोगो के दिलो पे राज करते है।कुल्लू गए और रैम्बो से न मिले तो कुल्लू की आपकीं यात्रा निर्थक है।।पेशे से टूर ट्रेवल्स का काम।।आप एक दिन इनके साथ सफर करेंगे तो यकीनन इनकी सादगी और अपनेपन के दीवाने हो जाएंगे।।मस्त मलंग रैम्बो के बिंदास अंदाज़ ने उन्हें फिल्मों में धमाकेदार एंट्री दिला दी।।कुल्लू बॉय रैम्बो को पहली बार कन्नड़ फ़िल्म में काम मिला।।यह काम उनको उनकी पर्सनैलिटी के हिसाब से मिला।पहली फ़िल्म में ही वो कन्नड़ फिल्मों के सुपर स्टार मोहनलाल और सूर्या जैसे मंजे हुए कलाकारों के साथ काम कर गए।।उन्हें कन्नड़ फ़िल्म कापपण में पुलिस अधिकारी का पावरफुल रोल करने को मिला।।पुलिस की वर्दी उन पर बहुत जमी।इस फ़िल्म को हिंदी में बर्दास्त के नाम से रिलीज किया गया।फ़िल्म में रिलीज होते ही धूम मचा दी।।कुल्लू बॉय रैम्बो के पहली बार पर्दे पर जोरदार स्वागत हुआ।।रैम्बो ने बताया कि वह कल्पना भी नही कर रहा कि फिल्मों में एंट्री हो जाएगी।।कन्नड़ फ़िल्म की कुल्लू में शूटिंग थी।टूर ट्रेवल्स का उनका काम है।फ़िल्म यूनिट ने उनकी पर्सनैलिटी को देख पुलिस अधिकारी का रोल उन्हें ऑफर किया।।उनकी खुशी का ठिकाना नही रह।।वैसे उनका व्यक्तित्व किसी फिल्मी नायक से कम नही है।।कुल्लू में रैम्बो बहुत लोकप्रिय है।।पहली फ़िल्म में उनकी धांसू एंट्री ने उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए।।पर्यटकों को अपने वाहन में कुल्लू मनाली की सैर कराते अपनेपन और सद्व्यवहार से खुशनुमा माहौल पर्यटकों को देने वाले सुभाष गौतम उर्फ रैम्बो के व्यक्तित्व में गजब का आकर्षण है।।कुल्लू की हरीभरी वादियों से फिल्मों का सफर तय कर रहे रैम्बो अपनी पहली फ़िल्म में अपने अभिनय से काफी संतुष्ट दिखे।कन्नड़ सुपर स्टार मोहनलाल और सूर्या ने भी उनके अभिनय की तारीफ की।।

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

जैसलमेर - नाचना में किशोरी मेला खूब जमा

जैसलमेर - नाचना में किशोरी मेला खूब जमा

जैसलमेर, 04 फरवरी/कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नाचना में शैक्षिक किशोरी बाल मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपखण्ड अधिकारी पोकरण अजय अमरावत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती बलवीर कौर तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक नाचना हुकमाराम उपस्थित थे।

शैक्षिक किशोरी बाल मेले में बालिका विद्यालय नाचना, साकडिया, पांचे का तला, देवडाें की ढाणी, सत्याया, अवाय, भदडिया, अजासर, दिधू, आसकन्द्रा व मदरसा के 500 अध्ययनरत बालकों ने मेले का लुफ्त लिया। इस मेले में मुख्य अतिथि ने बालकों द्वारा तैयार की गई ज्ञानवर्धक सामग्री की प्रशंसा करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पुलिस उपाधीक्षक नाचना हुकमाराम ने बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती तिवारी ने कहा कि बालिकाओं से कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधियों में भी भागीदारी जरूरी है।

मेले में कार्यक्रम अधिकारी चांद मोहम्मद, उदाराम, सन्दर्भ व्यक्ति शिवदान उज्ज्वल के साथ-साथ प्रधानाध्यापिका सुमन चाहर, बीना तिवारी, रितु रानी, संज्या, निर्मला, पृथ्वीदान, सीमा खान, संजिदा राजड़ ने मेले की व्यवस्थाओं मे सहयोग प्रदान किया।

मरु महोत्सव -2020 कुलधरा में अबकि बार आकर्षण जगाएगा रंगोली प्रतिस्पर्धा का नवाचार

मरु महोत्सव -2020

कुलधरा में अबकि बार आकर्षण जगाएगा रंगोली प्रतिस्पर्धा का नवाचार

जैसलमेर, 04 फरवरी/ सुविख्यात  मरु महोत्सव 2020  के अन्तर्गत अंतिम दिन 9 फरवरी, रविवार को कुलधरा गांव में  ग्राम्य जीवन की संस्कृति की झलक का दिग्दर्शन कराने के साथ ही इस बार नवाचार के रूप में बहुरंगी रंगोली प्रतियोगिता को शामिल किया गया है। यह प्रतियोगिता कुलधरा छत्री के पास रविवार को प्रातः 9.30 बजे आरंभ होगी।

जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार इस प्रतियोगिता में नारी शक्ति द्वारा अपनी सृजनात्मकता और कल्पनाशक्ति को रंगों के माध्यम से उकेरा जाएगा। मेला प्रभारी भारत भूषण गोयल ने बताया कि इस कला दर्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली महिलाओं और बालिकाओं को क्रमशः 3000, 2000 एवं 1000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही भाग लेने वाले सभी टीमों  को 100 रुपए की राशि का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जावेगा। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

कुलधरा इवेंट के प्रभारी प्रशिक्षु आर.ए.एस विकास मोहन भाटी ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी और दल अपना पंजीयन जैसलमेर विकास समिति कार्यालय ,सीमा ग्राम जैसलमेर में 6 फरवरी ,2020 तक करा सकते हैं।

इस बारे में वांछित जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9414206023 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता के लिए समस्त प्रतिभागियों को रंग इत्यादि सामग्री स्वयं अपने स्तर पर लानी होगी और इनको कुलधरा ले लाने तथा वापस की व्यवस्था विकास समिति द्वारा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मरु महोत्सव में इस बार पहले के वर्षों की अपेक्षा और अधिक तथा अभिनव स्पर्धाओं को शामिल किया गया है।

----000----

बाड़मेर, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज यातायात के नियमों की पालना का संकल्प

बाड़मेर, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज
यातायात के नियमों की पालना का संकल्प

बाड़मेर, 4 फरवरी। बाड़मेर जिले मंे इकतीसवां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मंगलवार को प्रारंभ हुआ। इस दौरान जिला मुख्यालय पर गांधी चौक से निकली जागरूकता रैली ने नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति सावचेत किया। वहीं जिला कलक्टर अंशदीप ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। 
सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली गांधी चौक से रवाना होकर अंहिसा सर्किल होते हुए डाक बंगले पहुंची। जागरूकता रैली में शामिल स्कूली छात्र-छात्राएं सड़क सुरक्षा से जुडे स्लोग्न की तख्तियां लिये अंहिसा चौराहा होते हुए डाक बंगले पहुंची। डाक बंगले में केयर्न इंडिया की ओर से सीट बैल्ट कान्वेन्सर मशीन के जरिए लाइव डेमो का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर अंशदीप ने सुरक्षा के लिए वाहन चालकों की भी जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि सभी हेलमेट का इस्तेमाल करते हुए इस अभियान मंे भागीदारी बनें। उन्होने आम जनता से यातायात नियमांे की पालना करने की अपील की है। इस अवसर पर जिला कलक्टर अंशदीप ने विद्यालयी बालिकाओं को सडक सुरक्षा की शपथ दिलवायी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा भी मौजूद थे।
जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा नेे बताया कि इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य विषय ‘‘युवा शक्ति के माध्यम से परिवर्तन’’ रखा गया हैं। उन्होने बताया कि दस फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न जागरूकता गतिविधियांे के साथ हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन स्पीड जांच, ओवरक्राउडिंग, ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, रेड लाइट जंपिंग के खिलाफ कार्यवाही, लेन ड्राइविंग, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन डॉक्यूमेंट, वाहन फिटनेस जांच, वाहनांे मंे सुरक्षा उपायों की जांच, सड़क संकेतों को दुरुस्त करने तथा वाहन चालकांे की आंखांे की जांच जैसे कार्य संपादित किए जाएंगे।
चित्र प्रदर्शनी का आयोजन: 31 वे राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में मंगलवार को सूचना केन्द्र में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर अंशदीप ने फीता काटकर चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। चित्र प्रदर्शनी का अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, सूचना एवं जनसम्पर्क उप निदेशक श्रवण चौधरी, कैयर्न वेदान्ता के सड़क सुरक्षा अधिकारी बीमल शाह, सीएसआर मैनेजर डा. उमा बिहारी द्विवेदी, सीनियर एसोशिएट राहुल शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मलाराम चौधरी, महिला मण्डल बाडमेर आगोर के आदिल भाई सहित विभागीय अधिकारी एवं राउमावि माल गोदाम रोड की छात्राओं ने अवलोकन किया। चित्र प्रदर्शनी में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सजगता एवं सावधानी बरतने, हेलमेन्ट एवं सीट बैल्ट का उपयोग करने, वाहन निर्धारित गति से चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने सहित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया है।
महिला मण्डल बाडमेर आगोर के आदिल भाई ने बताया कि इसी कडी में ग्राम गागरिया स्टेशन पर उनकी संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आमजन के साथ बैठक एवं नुक्कड नाटक के जरिये सडक सुरक्षा का सन्देश दिया गया। साथ ही दुर्घटनाओं के दौरान फस्ट एड इत्यादि की जानकारी कराई गई।
सडक सुरक्षा सप्ताह में आज: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 5 फरवरी को राजकीय कार्यालयों तथा विद्यालयों में एक हजार लोगों द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ ली जाएगी। इसी दिन बालाजी फॉर्म में चालकों की नेत्र जांच एवं प्राथमिक चिकित्सा तथा सड़क सुरक्षा की जानकारी हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा।
-0-

प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक 7 को

बाडमेर, 4 फरवरी। जिले की प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान 7 फरवरी को विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान 7 फरवरी को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रट कांफ्रेन्स हॉल में विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगी। समीक्षा बैठक में समस्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना आवश्यक है, यदि किसी कारण वश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
-0-

प्रभारी सचिव डा. प्रधान शुक्रवार को करेगी जन सुनवाई

बाडमेर, 4 फरवरी। जिले की प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान शुक्रवार 7 फरवरी को आम जन की परिवादों की सुनवाई करेगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि प्रभारी सचिव डा. प्रधान 7 फरवरी को दोपहर एक बजे जिला कलेक्ट्रेट में आम जन की सुनवाई करेंगी। कोई भी परिवादी अपना परिवाद प्रभारी सचिव के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। उन्होने बताया कि जन सुनवाई के दौरान सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
-0-

डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से विपत्र प्रस्तुत करने के संबंध में विडियो कांफ्रेन्स आज

बाडमेर, 4 फरवरी। वित्त विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार अप्रेल माह से सभी भुगतान हेतु प्रस्तुत विपत्र डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से कोषालय में प्रस्तुत किये जाने है।
कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि इस प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के संबंध में बुधवार 5 फरवरी को दोपहर 3 से 6 बजे तक भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीडियो कांफ्रेन्स का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के ब्लॉक स्तर पर स्थित वी.सी. रूम में भी उक्त समय पर वीडियो कांफ्रेन्स आयोजित की जाएगी। उन्होने सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्धारित समय पर उक्त विडियो कांफ्रेन्स में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

राष्ट्रीय पोषाहार योजना
जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक 10 को
बाडमेर, 4 फरवरी। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम एवं अन्नपुर्णा दूध योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय संचालन समिति की मासिक बैठक 10 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा डालूराम चौधरी ने बताया कि उक्त बैठक में खाद्यान्न के आवंटन, उठाव एवं वितरण,एमडीएम की एमआईएस पर ऑनलाइन डाटा एन्ट्री, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, रसोई घर निर्माण की प्रगति सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी।
-0-

जैसलमेर ,31 वाॅ राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह का शुम्भारभ

जैसलमेर ,31 वाॅ राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह का शुम्भारभ
जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर डाॅ0 किरन कंग सिद्वू की पहल 
यातायात दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतू दुर्घटना सम्भावित स्थानांे पर लगाये जावेगें साईन बोर्ड ,वाहन चालकों को किया जावेगा जागरूक

जैसलमेर सडक दुर्घटनाओं के कारण आये दिन कई लोगों की अकारण मृत्यु कारित होती है एवं कई लोग घायल होते है। उक्त दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक बनाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ0 किरन कंग सिद्वू की पहल पर दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर साईन बोर्ड लगाकर वाहन चालको को दुर्घटनाओ से बचाव के लिए आगाह किया जावेगा इसी कडी में आज दिंनाक 04.02.2020 को पोकरण रामदेवरा तिराहा पर एक बडा साईन बोर्ड लगाया गया इस दौरान सुरेन्द्र कुमार निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण, दलपतसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा तथा जिला स्पेशल टीम प्रभारी कान्तासिंह निपु व प्रभारी यातायात शाखा पोकरण सवाईसिंह सउनि एवं यातायात कर्मी भी उपस्थित रहे।
अन्य भी दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर भी साईन बांेर्ड लगाये जाकर वाहन चालको को जागरूक किया जाकर दुर्घटनाओ की रोकथाम के प्रभावी प्रयास किये जाकर होने वाली दुर्घटनाओ पर अकंुश लगाया जावेगा।

31 वाॅ राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह का शुम्भारभ

 राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह अभियान

सडक सुरक्षा अभियान के तहत जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर टेक्सी चालको को दी यातायात नियमों की जानकारी
  सडक दुर्घटनाओं के कारण आये दिन कई लोगों की मृत्यु कारित होती है एवं कई लोग घायल होते है। उक्त दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक बनाने हेतु पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेश बैरवा के सुपरविजन में दिनंाक 04.02.2020 से 10.02.2020 तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले में थाना स्तर एवं यातायात शाखाओं द्वारा आये दिन जिन कारणों से ज्यादा दुर्घटनाऐं होती है जैसे तेजगति से वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, क्षमता से अधिक वाहन में सवारी एवं माल भरना, वाहन चलाते वक्त मोबाईल का उपयोग करना आदि के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जावेगी तथा उनको समझाईश भी की जायेगी।
उक्त अभियान के तहत आमजन को यातायात नियमों की जानकारी भी दी जावेगी। जिसके तहत आज दिनंाक 04.02.2020 को हनूमान चैराहा पर जिला कलक्टर नमित मेहता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेश बैरवा एवं प्रभारी यातायात जैसलमेर के द्वारा यातायात नियमों की जानकारी हेतू रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा टेक्सी चालको एवं अन्य वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी।  इस दौरान यातायात शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे।

जैसलमेर सड़क सुरक्षा को लेकर साईकिल हेलमेट रैली और मैराथन का आयोजन ,साइक्लिस्टों को हेलमेट बांटे

 जैसलमेर  31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का  आगाज़ जिला परिवहन विभाग ,ग्रुप फॉर पीपल और जैसलमेर साइक्लिंग  क्लब के तत्वाधान में    

जैसलमेर सड़क सुरक्षा को लेकर साईकिल हेलमेट रैली और मैराथन का आयोजन ,साइक्लिस्टों को हेलमेट बांटे 

दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाए ,घर पे आपका इंतज़ार होता हे ;मेहता 










जैसलमेर जिला परिवहन विभाग द्वारा ग्रुप फॉर पीपल और जैसलमेर साइक्लिंग क्लब के तत्वाधान में 31 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज़  दस बजे हनुमान सर्किल से साईकिल हेलमेट रैली और मैराथन रैली के साथ जिला कलेक्टर नामित मेहता ,ने हरी झंडी दिखाकर किया ,इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ,यु आई टी सचिव अनुराग भार्गव ,आयुक्त नगर परिषद बृजेश राय ,जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ ,ग्रुप फॉर पीपल अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,संयोजक चंदन सिंह भाटी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,मान सिंह देवड़ा ,तरुण वाधवानी ,आनंद सिंह देवड़ा ,जैसलमेर साइक्लिंग क्लब के अध्यक्ष कंवराज सिंह चौहान ,सचिव डॉ हितेश चौधरी ,गजेंद्र शर्मा ,अविनाश बिस्सा , , करुणा केला ,सहित कई मोजिज लोग उपस्थित थे ,रैली को रवाना करने से पूर्व जिला कलेक्टर नमित मेहता और अतिथियों द्वारा साइक्लिंग सदस्यों को हेलमेट पहनाये गए ,इस अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा की हमें ट्रैफिक नियम अपनाने के लिए अपनी जिम्मेवारी समझनी चाहिए, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने उपस्थित लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्राण लेने का ।उन्होंने साईकिल रैली के सदस्यों द्वारा हेलमेट पहनने को प्रेरणादायी और अनूठी पहल बताया ,उन्होंने कहा की साईकिल चलाने वाले जब रोड  पलना कर रहे हे तो हमारा दायित्व बनता हे हम उनसे प्रेरणा ले,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने भी विद्यार्थियों व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, हमारा जीवन बहुमूल्य है और हमें वाहन चलाते समय सीट बैलेट, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए। इसके अलावा कभी नशा करके वाहन न चलाएं और तेज रफ्तारी से भी गुरेज करें। परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़  ने भी सड़क दुर्घटनाओं के कारणों पर विस्तार से बताते हुए सड़क सुरक्षा के लिए रूलस अपनाने तथा जिम्मेवारी से ड्राइविग करने के लिए प्रेरित किया।अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा की जब भी घर से वाहन लेके निकले हेलमेट पहन के निकले,क्यूंकि आपके वापस घर आने का परिवार इंतज़ार करता हैं, इस अवसर पर जिला कलेक्टर और अतिथियों ने रोड सेफ्टी के सन्देश देते पोस्टर बेनरो का भी अवलोकन किया ,मेराथन रैली में जैसलमेर बास्केटबॉल अकेडमी और आई टी आई के छात्र हाथो में यातायात सुरक्षा का सन्देश देती तख्तियां लेकर चल रहे थे ,

सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

जैसलमेर जीत महाराज की बरसी पर उमड़ा जन सैलाब ,कल्ला और चौहान ने लिया आशीर्वाद

जैसलमेर जीत महाराज की बरसी पर उमड़ा जन सैलाब ,कल्ला और चौहान ने लिया आशीर्वाद 


जैसलमेर   आस्था के केंद्र गजरूप सागर ठिकाने में रात्रि को गुरु महाराज जीत भारती जी की 13वी बरसी पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा  गजरूपसागर ठिकाने के जीत महाराज के प्रति अथव श्रद्धा क्षेत्र वासियो में हैं ,उनकी तेरहवीं बरसी पर ठिकाने में भव्य जागरण का आयोजन किया गया ,जन जन की आस्था के केंद्र इस मठ में हजारो की तादाद लोग उमड़ पड़े और अपने गुरु को श्रद्धांजलि दी , इसअवसर पर गजरूप सागर ठिकाना मठाधीश गुरु महाराज बाल भारती जी से आशीर्वाद  लेने जैसलमेर नगर परिषद सभापति  हरीवल्लभ कला, पार्षद देवी सिंह चौहान, लीलाधर दहिया  भी पहुंचे  

जेसलमेर सीमा सुरक्षा बल की 50वीं ‘अंतर फ्रंटियर सपोर्ट वैपन शूटिंग प्रतियोगिता’ का हुआ आगाज

 जेसलमेर सीमा सुरक्षा बल की 50वीं  ‘अंतर फ्रंटियर सपोर्ट वैपन शूटिंग प्रतियोगिता’ का हुआ आगाज 





जेसलमेर सरहद पर मंगलवार को श्री अमित लोढा, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर राजस्थान के मार्ग दर्शन में भारत की अग्रिम रक्षा पंक्ति के रुप में विख्यात विश्व के सबसे बडे सीमा रक्षक बल बी0एस0एफ0 ने अपने 50वें ‘अंतर फ्रंटियर सपोर्ट वैपन शूटिंग प्रतियोगिता’ का आगाज आज से जैसलमेर में स्थित किशनगढ फील्ड फायरिंग रेंज पर शुरू कर दिया है। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन क्षेत्रीय मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, जैसलमेंर (उत्तर) के उप-महानिरीक्षक श्री मुकेश कुमार सिहं, आई0पी0एस0 द्वारा किया गया । इस मौके पर श्री संजय शर्मा (कमांडेंट), श्री सतीश कुमार शास्त्री (कमांडेंट) व बल के कई अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण, मिडियाकर्मी व प्रतियोगिता  में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागी मौजूद रहे । मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की घोषणा के पश्चात उपस्थित निशानेबाजों द्वारा इमदादी हथियारों के फायर का प्रदर्शन किया गया जिनके धमाकों की आवाज से पूरा आकाश गुंजायमान हो गया।  उक्त दोनों ही हथियारों को बल का प्रमुख हथियार माना जाता हैं व दोनो ही हथियार बेहद घातक मारक क्षमता रखते हैं व सीमा सुरक्षा बल के बेहद विश्वसनीय हथियार माने जाते हैं । उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अथिति द्वारा 50वें ‘अंतर फ्रंटियर सपोर्ट वैपन शूटिंग प्रतियोगिता’ के अवसर पर प्रतियोगिता को समर्पित एक बुकलेट का भी विमोचन किया गया ।

बाड़मेर, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे कल बाड़मेर आएंगी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में होगी शामिल

बाड़मेर, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे कल बाड़मेर आएंगी
दो दिवसीय भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में होगी शामिल

बाड़मेर, 3 फरवरी। पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे अपनी दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को बाडमेर आएगी। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राजे बुधवार 5 फरवरी को प्रातः 8.30 बजे कोटा से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे बाडमेर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगी इसके पश्चात दोपहर 12 बजे ग्राम सत्तू तहसील फतेहगढ पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होगी। इसके पश्चात् वे दोपहर 1.40 बजे ग्राम कोजा, 4.30 बजे विरात्रा माता एवं सायं 6 बजे तारातरा मठ पहुंचेगी। वे तारातरा मठ से सायं 6.30 बजे प्रस्थान कर बाडमेर पहुंचेगी तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेगी।

उन्होने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे गुरूवार 6 फरवरी को बाडमेर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर 8.45 बजे जसोल हेलिपेड पहुंचेगी तथा इसके बाद नाकोडा जी, भटियाणी माता एवं आसोतरा में दर्शन एवं पूजा अर्चना के बाद प्रातः 11 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेगी।

बाड़मेर,जागरूकता पर केन्द्रित कार्यक्रम सड़क सुरक्षा सप्ताह आज से, आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां

बाड़मेर,जागरूकता पर केन्द्रित कार्यक्रम
सड़क सुरक्षा सप्ताह आज से, आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां


बाड़मेर, 03 फरवरी। बाड़मेर जिले में सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान के तहत 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 फरवरी तक आयोजित होगा। इस दौरान परिवहन एवं पुलिस विभाग की ओर से वाहनों की संयुक्त जांच के साथ विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों की तैयारियों की सोमवार को जिला कलक्टर अंशदीप ने समीक्षा की।
इस मौके पर जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान रोड सेफ्टी के तीन ई यथा एज्युकेशन, एनफोर्समेन्ट तथा इंजीनियरिंग पर विशेष ध्यान केन्द्रीत कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होने सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। सप्ताह की शुरूआत में 1000 लोगों द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ ली जाएगी। इसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यालयों तथा विद्यालयों में शपथ दिलवाई जाएगी। उन्होने बताया कि इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य विषय ‘‘युवा शक्ति के माध्यम से परिवर्तन’’ रखा गया हैं। साथ ही जिले में दुर्घटना संभावित स्थलों का सर्वे कर उन्हे दुरस्त करने के निर्देश दिए गए। उन्होने जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी ऐसे ब्लेक स्पॉटों की पहचान करने को कहा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की एवं इनमें अधिकाधिक जन भागीदारी बढाने के निर्देश दिए। वहीं जागरूकता के लिए लाईव डेमो आधारित कार्यक्रम करने को कहा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी ने बाल वाहिनियों के चालकों की बैठक कर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के तहत 4 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर जागरूकता रैली आयोजित की जाएगी। यह गांधी चौक से आरम्भ होकर भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंचेगी, जहां केयर्न इंडिया की ओर से सीट बैल्ट कान्वेन्सर मशीन के जरिए लाइव डेमो दिखाया जाएगा। इसके अलावा ओडियो एवं वीडियो के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दी जाएगी। इसके पश्चात सड़क सुरक्षा पर प्रातः 10.30 बजे सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया जाएगा। जिला कलक्टर अंशदीप प्रदर्शनी का फीता काटकर उदघाटन करेंगे। वहीं दूसरे दिन 5 फरवरी को राजकीय कार्यालयों तथा विद्यालयों में सड़क सुरक्षा की शपथ ली जाएगी। इसी दिन बालाजी फॉर्म में चालकों की नेत्र जांच एवं प्राथमिक चिकित्सा तथा सड़क सुरक्षा की जानकारी हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में 6 फरवरी को गांधी चौक स्कूल, 7 फरवरी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा 8 फरवरी को राउमावि निंबानियों की ढाणी में सड़क सुरक्षा विषय पर भाषण, निबन्ध, वाद विवाद एवं चित्र प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि 9 फरवरी को चौहटन, राजकीय विद्यालय गुडामालानी एवं शिव में हॉस्पीटल के पास सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। वहीं 10 फरवरी को गांधी चौक से प्रातः 9.30 बजे वाहन रैली स्टेशन रोड होते हुए भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंचेगी जहां पर सडक सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसके अलावा नुकड नाटक, जादू आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। साथ ही सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त ललित सिंह देथा, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग हरिकृष्ण, जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मल्लाराम चौधरी ने सप्ताह के दौरान अपने-अपने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।
-0-

रविवार, 2 फ़रवरी 2020

जैसलमेर, मरु महोत्सव 6-9 फरवरी 2020 एडीएम ने अधिकारियों के साथ किया आयोजन स्थलों का अवलोकन

 जैसलमेर, मरु महोत्सव  6-9 फरवरी 2020

एडीएम ने अधिकारियों के साथ किया आयोजन स्थलों का अवलोकन


जैसलमेर, 2 फरवरी/ अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई ने पर्यटन, प्रशासन, पुलिस, नगर निकाय और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ रविवार को जिले का दौरा किया और आगामी 6 फरवरी से शुरू हो रहे चार दिवसीय मरु महोत्सव के मद्देनज़र विभिन्न आयोजन स्थलों पर तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक श्यामसुन्दर सिंह, पर्यटन उप निदेशक भानुप्रताप, नगर परिषद के सचिव झब्बरसिंह, एसीपी मनोज विश्नोई, खेल विशेषज्ञ लक्ष्मणिंसंह तथा विभागीय अधिकारियों एवं आयोजनों से संबंधित व्यवस्थाओं के प्रभारियों, सहायक प्रभारियों एवं अन्य सहयोगियों के साथ विभिन्न स्थलों का जायजा लिया और व्यापक तैयारियों को समय से पूर्व पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त कलक्टर ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों व आयोजनों से जुड़े विशेषज्ञों एवं प्रतिनिधियों के साथ सोनार दुर्ग, गड़ीसर, शहीद पूनमसिंह स्टेडियम, डेडानसर, दामोदरा रण, सम आदि आयोजन स्थलों को देखा तथा वहाँ मरु महोत्सव के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली।

खासकर सुरक्षा व्यवस्था, बैठक, पार्किंग, आवागमन, साफ-सफाई तथा आयोजनों से संबंधित हरेक गतिविधि के बारे में बारीकी से मौका देखा और सभी संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि आगामी 6 से 9 फरवरी तक आयोजित हो रहे परंपरागत मरु महोत्सव के लिए इन दिनों जिला प्रशासन और सभी संबंधित विभाग व्यापक स्तर पर तैयारियों मेंं जुटे हुए हैं और महोत्सव के हर आयोजन को बेहतर एवं यादगार बनाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

इस बार जैसलमेर शहर, कुलधरा, सम के धोरों, डेडानसर के साथ ही पोकरण, खुहड़ी के धोरों और दामोदरा रण में भी मरु महोत्सव के कार्यक्रम होंगे।

---000---

जैसलमेर, 6 से 9 फरवरी तक जैसलमेर में रहेगी मरु महोत्सव की धूम, परंपरागत उत्सवी आयोजन बिखेंरेंगे आकर्षण, उमड़ेगा देशी-विदेशी सैलानियों का ज्वार

जैसलमेर, 6 से 9 फरवरी तक जैसलमेर में रहेगी मरु महोत्सव की धूम,

परंपरागत उत्सवी आयोजन बिखेंरेंगे आकर्षण,

उमड़ेगा देशी-विदेशी सैलानियों का ज्वार

जैसलमेर, 2 फरवरी/विश्वविख्यात मरु महोत्सव आगामी 6 से 9 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर हर स्तर पर व्यापक तैयारियों की जा रही हैं। मरु महोत्सव के अन्तर्गत जिले में विभिन्न स्थानोंं पर 4 दिन तक बहुआयामी मनोहारी आयोजनों की जबर्दस्त धूम रहेगी।

6 फरवरी को पूर्वाह्न में पोकरण में विभिन्न कार्यक्रम

जिला कलक्टर नमित मेहता ने मरु महोत्सव के चार दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन 6 फरवरी, गुरुवार को पोकरण में प्रातः 10 बजे गांधी चौक से शोभायात्रा निकलेगी जो कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर सम्पन्न होगी, जहां प्रातः 11 बजे से मेहन्दी, माण्डना, रंगोली, चित्रकारी प्रतियोगिताएं, कबड्डी मटका दौड़, पुरुष एवं महिला वर्ग में रस्सा कशी तथा लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

शाम को जैसलमेर में विभिन्न आयोजन

6 फरवरी, गुरुवार की शाम 5.30 बजे गडसीसर झील पर दीपदान एवं चित्रकारी प्रतियोगिता,  शाम 6.30 बजे गडीसर लेक से सोनार दुर्ग स्थित श्री लक्ष्मीनाथजी मन्दिर तक हेरिटेज वॉक का कार्यक्रम होगा। इसके उपरान्त शाम 7.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक लेजर शो, लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होेंगी।

7 फरवरी, शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रम

7 फरवरी, शुक्रवार को प्रातः 9 बजे जैसलमेर सोनार दुर्ग से शोभायात्रा निकलेगी और शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंचेंगी जहाँ प्रातः 11 बजे मरु महोत्सव का उद्घाटन होगा। इस दौरान लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके उपरान्त विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें भारतीय एवं विदेशियों में साफा बांधो, मूमल महेन्द्रा, मूँछ, मिस मूमल, मरु श्री, विदेशी पर्यटकों के लिए वेशभूषा की प्रतियोगिताएं तथा, सेण्ड आर्ट डिस्प्ले का कार्यक्रम निर्धारित है।

शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में मशहूर लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूरणचन्द वड़ाली एवं लखविन्दरसिंह वड़ाली द्वारा सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट का कार्यक्रम होगा।

8 फरवरी, शनिवार को डेडानसर में आकर्षक स्पर्धाएं

तीसरे दिन 8 फरवरी, शनिवार को प्रातः 9 बजे डेडानसर में विभिन्न मनोहारी स्पर्धाएं शुरू होंगी। इसमेंं ऊँट श्रृंगार, शान ए मरुधर, रस्साकशी(भारतीय एवं विदेशी महिला पुरुषों के लिए) प्रतियोगिताएं, आर्मी बैण्ड प्रदर्शन, एयरफोर्स द्वारा एयर वारियर ड्रिल शो, केमल पोलो मैच, कबड्डी, महिलाओं के लिए पणिहारी मटका रेस, बीएसएफ द्वारा केमल टेटू शो के कार्यक्रम होंगे।

अपराह्न मेंं खुहड़ी में शुरू होंगे कार्यक्रम

शनिवार अपराह्न 3.30 बजे खुहड़ी में रेत के धोरों पर केमल रेस शो, रस्साकशी, सेण्ड आर्ट डिस्प्ले एवं अन्य कार्यक्रम होंगे।  शाम 6.30 बजे लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके उपरान्त आतिशबाजी होगी।

अंतिम दिन रविवार को कुलधरा, दामोदरा और सम में होंगे कार्यक्रम

मरु महोत्सव के चौथे और अंतिम दिन 9 फरवरी, रविवार को प्रातः 10 बजे कुलधरा में केटल शो, वाल पेन्टिंग, रंगोली, माण्डना आदि के कार्यक्रम होंगे। इसके उपरान्त दामोदरा रण ने प्रातः 11 बजे श्री लक्ष्मीनाथ होर्स रेस एवं डान्स शो होगा।  इसके बाद सम में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इनें प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक सम के धोरों पर काईट फ्लाइंग शो होेगा।

अपराह्न 3 बजे सम में पुरुष ग्रामीणों और विदेशियों के बीच रस्साकशी, केमल डांस, होर्स डांस, ऊँट दौड़, सेण्ड आर्ट डिस्प्ले आदि होंगे। शाम को 6 बजे से लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे। शाम 7 से 8 बजे तक सम के धोरों पर ‘‘धोरों की झंकार’’ कार्यक्रम होगा। इसमें 1 हजार लंगा, मांगणियार एवं अन्य लोक कलाकार एक साथ अपनी सामूहिक प्रस्तुति देकर विश्व रिकार्ड बनाएंगे।

रात्रि 8 बजे रिचा शर्मा की सेलिब्रिटी म्यूजिकल नाईट का आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। रात्रि 10 बजे सम के धोरों पर ही रंगबिरंगी आतिशबाजी से मरु महोत्सव का समापन होगा। खाभा फोर्ट पर मरु महोत्सव के अन्तर्गत रोजाना शाम 5 से 6 बजे तक पिकॉक साइटिंग पपेट शो का कार्यक्रम होगा।

---000---

पंजाब / अमृतसर केंद्रीय जेल की दीवार तोड़कर तीन हवालाती फरार, सीएम ने दिए घटना की मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश

पंजाब / अमृतसर केंद्रीय जेल की दीवार तोड़कर तीन हवालाती फरार, सीएम ने दिए घटना की मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश

अमृतसर. अमृतसर केंद्रीय जेल से शनिवार देर रात तीन विचाराधीन कैदी फरार हो गए। भागने वाले हवालातियों में दो सगे भाई स्नैचिंग के मामले में और तीसरा दुष्कर्म का आरोपी था। ये कैदी जेल की दीवार तोड़कर फरार हुए हैं। इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, वहीं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि पंजाब में यह पहला मामला नहीं है। पिछले कई बरसों से पटियाला के नाभा में हाई सिक्युरिटी जेल ब्रेक कर कई खालिस्‍तानी आतंकी और गैंगस्‍टर फरार हो गए थे।

फरार आरोपियों में एक की पहचान अमृतसर के मजीठा रोड की आरा कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय विशाल के रूप में हुई है। उसके खिलाफ पिछले साल बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था। उसे 5 अप्रैल 2019 को जेल में आया था। अन्य दो सगे भाई हैं, जिनकी पहचान चंडीगढ़ रोड खडूर साहिब के 34 वर्षीय गुरप्रीत और 25 वर्षीय जरनैल के रूप में हुई है। दोनों भाइयों पर चोरी और डकैती का आरोप है और उन्हें पिछले साल जुलाई में जेल में लाया गया था। शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे जेल की दीवार तोड़कर फरार हो गए।

शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि ये तीनों करीब 15 दिन से दीवार तोड़ने में लगे हुए थे। इसके लिए उन्होंने एक सरिये का इस्तेमाल किया और धीरे-धीरे रोज ईंटें निकालते रहे। रात में दीवार से एक-एक कर ईंटें निकालते थे और सुबह होने पर वे ईंटों को पहली की तरह दीवार में ही लगा देते थे। शनिवार रात को मौका पाकर सभी ईंटों को निकाला और फरार हो गए। खास बात यह है कि अमृतसर जेल की सुरक्षा पुख्ता करने के मकसद से सीआरपीएफ की तैनाती भी की गई थी।

टावर नंबर 10 के पास जिस प्वाइंट से तीनों हवालाती जेल परिसर से भागे हैं, वह हिस्सा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नहीं था। इस घटना के बारे में करीब दो घंटे बाद सुबह 3 बजकर 20 मिनट पर पता चला। घटना के वक्त भले ही जेल के सुरक्षा प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं लगी, पर अब पुलिस ने कैदियों की तलाश के लिए इलाके में नाकाबंदी कर दी है। वहीं वारदात के वक्त ड्यूटी पर तैनात मुलाजिमों से भी कड़ी पूछताछ की जा रही है।

फिलहाल मौका मुआयना करने के बाद डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार बाहर से मदद मिलने का कोई सबूत नहीं है। उधर, इस मामले में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कड़ा संज्ञान लेते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच जालंधर कमिश्नर की अगुवाई में होगी। इसके साथ ही उन्होंने जिम्मेदार मुलाजिमों को निलंबित करने के निर्देश भी जारी किए हैं।

जैसलमेर देह व्यापार में लिप्त 04 महिलाऐं व 01 दलाल हार्डकोर अपराधी गिरफतार

 जैसलमेर  देह व्यापार में लिप्त 04 महिलाऐं व 01 दलाल हार्डकोर अपराधी गिरफतार

जिला स्पेशल टीम की सुचना पर टीम प्रभारी व वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में की कार्यवाही
 
जैसलमेर कुछ समय से जिला पुलिस अधीक्षक को देह व्‍यापार के संबंध में सुचनाऐं मिल रही थीा जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉण् किरन कंग सिधू ने जिला स्‍पेशल टीम के प्रभारी कांतासिंह ढिल्‍लों मय टीम को सुचनाऐं एकृित कर कार्यवाही के लिए के आदेश दियेा जिस पर जिला स्‍पेशल टीम ने वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्‍यामसुन्‍दरसिंह को सुचना से अवगत करवाया जिस पर देह व्‍यापार में लिप्‍त 04 महिलाओं एवं 01 दलाल हार्डकोर अपराधी व कोतवाली का हिस्ट्रीषीटर बोगस ग्राहक के जरिये गिरफतार कियाा जिस का पुलिस थाना कोतवाली में पीटा एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान उप अधीक्षक पुलिसए मुकेश चावडा को सुपुर्द किया गया 
वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्‍यामसुन्‍दरसिंह तथा जिला स्पेशल टीम के प्रभारी कान्तासिंह ढिल्लो के नेतृत्व में कस्बा जैसलमेर में एक विशेष अभियान चलाकर आज दिनांक 02ण्02ण्2020 को मुखबिर ईतला पर संयुक्त टीम के द्वारा रामगढ रोड पर बोगस ग्राहक के जरिये देह व्‍यापार में लिप्‍त 04 महिलाऐं गंगादेवीए सीमाए सीता एवं नगीना एवं 01 दलाल भोजिया उर्फ भोजराज पुतर हरीसिंह जाति हजुरी उम्र 30 साल निवासी ढिब्बा पाडा जैसलमेर को गिरफतार किया गया

देह व्‍यापार के कई ठिकानों पर दबिश 

इन औरतों द्वारा शहर में देह व्‍यापार के लिए सर्कट हाउस के पास व रेल्‍वे स्‍टेशन के पीछेए रेल्‍वे क्रोसिंग व जैल चौराहा से आगे अपने अड़डे स्‍थापित कर रखे थेा जिन पर वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्‍यामसुन्‍दरसिंह तथा जिला स्पेशल टीम के प्रभारी कान्तासिंह ढिल्‍लों मय टीम द्वारा कस्बा जैसलमेर दबिस दी गई ा यह महिलाऐं भोलेभाले कम उम्र के बच्‍चों को अपने चगुल में फसाकर उनसे पैसे लेती थीा वेश्‍वाव़ति के ठिकाने पर अश्‍लील साम्रगी बरामद हुईा

01 दलाल हार्डकोर एवं हिस्‍टीशीट अपराधी गिरफतार

पुलिस थाना कोतवाली का हिस्‍टीशीट भोजिया उर्फ भोजराज पुत्र हरीसिंह जाति हजुरी उम्र 30 साल निवासी ढिब्बा पाडा जैसलमेर को वेश्‍वाव़ति की दलाली करते हुए मौका पर गिरफतार किया जिसके खिलाफ थाना कोतवाली में चोरीए नकबजनी एवं मारपीट के कई प्रकरण दर्ज हैा जिसमे वह सजायाप्‍ता हैा

महिलाओं को पकडने के लिए जनता ने भी किया सहयोग

देह व्‍यापार में लिप्‍त महिलाऐं दबिश पडते ही हिस्‍टीशीटर सहीत भागने की कोशिश की जिस पर जनता द्वारा पुलिस का सहयोग कर सभी पकडने में सहयोग किया तथा आमजन ने पुलिस की इस कार्यवाही क भूरी भूरी प्रशंसा कीा

बाड़मेर बालेरो वाहन मे परिवहन करते अवैध अंग्रेजी शराब के 56 कार्टून व बीयर के 8 कार्टून बरामद करने मे सफलता

 बाड़मेर बालेरो वाहन मे परिवहन करते अवैध अंग्रेजी शराब के 56 कार्टून व बीयर के 8 कार्टून बरामद करने मे सफलता

                   बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के तहत श्री रतनलाल हैड कानि. पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस पार्टी द्वारा चैकिंग व निगरानी के दोरान सरहद पांडरवाली में एक संदिग्ध वाहन बोलेरो नं. जीजे 08 बीएन 6715 सड़क के किनारे खड़े को दस्तयाब कर चैक करने पर बोलेरो में अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टून भरे हुए पाये गये जिसपर वाहन को जब्त कर वाहन की तलाषी लेने पर अन्दर कुल 56 कार्टूनो मे 2680 पव्वे अंग्रेजी शराब व 8 कार्टूनो मे 96 बोतल बीयर बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई। इस सम्बध मे पुलिस थाना बाखासर पर आबकारी अधिनियम मे प्रकरण दर्ज किया जाकर मुलजिम की तलाष व पतारसी की जा रही है।