मंगलवार, 21 जनवरी 2020

जैसलमेर साई कृपा सोसाईटी लिमिटेड के मुख्य आरोपी सुरेन्द्रसिंह का राईट हैन्ड गिरफतार

जैसलमेर साई कृपा सोसाईटी लिमिटेड के मुख्य आरोपी सुरेन्द्रसिंह का राईट हैन्ड गिरफतार

आरोपी सुरेन्द्रसिंह के साथ पाटर्नर के रूप करता था काम 

आरोपी के खाते में साई कृपा सोसाईटी लिमिटेड के करोडों रूपये का है टर्नआॅवर 

पुलिस द्वारा साई कृपा सोसाईटी लिमिटेड के करिबन 52 खातों को किया गया फ्रिज



 जिले में कई सालों से साई कृपा सोसाईटी लिमिटेड के नाम एक लिमिटेड प्राईवेट संस्था का संचालन हो रहा था। जिसका अध्यक्ष एवं कताधर्ता सुरेन्द्रसिंह भाटी पुत्र हिन्दूसिंह भाटी निवासी तेजमालता जिला जैसलमेर द्वारा किया जाता था। स्थानिय व्यक्ति होने के कारण जिले के आमजन  द्वारा विष्वास में आकर अपनी मेहनत की सम्पूर्ण कमाई उक्त सोसाईटी में जमा करवाई। उक्त आमजन में ऐसे भी व्यक्ति थे जिनका सरकारी नौकरी करने के बाद सेवानिर्वतन होने के मिलने वाले रूपये भी उक्त सोसाईटी में जमा करवाये। कई समय तक सोसाईटी चलने के बार उक्त समस्त आमजन पर तब बहुत बडा पहाड गिरा जब सुरेन्द्रसिंह एवं संस्था के संचालन में लगे अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा मिलीभगत कर करोडो रूपयों का गबन कर  सोसाईटी बंद कर दिया तथा भाग गये।
सोसाईटी के खिलाफ कई प्रकरण हुए दर्ज
साई कृपा सोसाईटी लिमिटेड अध्यक्ष एवं उसके सहकर्मियों द्वारा गबन करने के बार सोसाईटी बंद होने से कई लोगों द्वारा जिले में कई थानों अलग-अलग प्रकरण दर्ज करवाये। जिसके बाद पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न प्रकरणों का गहनता से अनुसंधान जारी रहा।

पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में टीम का गठन
उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिद्धू के निर्देषन में थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली किषनसिंह मय उनि सुखदेवसिंह, सउनि उगमसिंह, हैड कानि. आसुराम व कानि. राजेन्द्र मीणा एवं साईबर सैल से हैड कानि. मुकेष बीरा की टीम गठित कर आवष्यक निर्देष दिये गये।

पुलिस की कार्यवाही साई कृपा सोसाईटी लिमिटेड के मुख्य आरोपी सुरेन्द्रसिंह का राईट हैन्ड गिरफतार
दौराने अनुसंधान पाया गया कि आरोपी सुरेन्द्रसिंह का मुख्य सहयोगी रविन्द्रपाल सिंह उर्फ रेखाराम पुत्र चनणाराम मेघवाल निवासी भेलानी पुलिस थाना संागड जिला जैसलमेर जो सुरेन्द्रसिंह के साथ उसके द्वारा साई कृपा क्रेडिट कोपरेटीव सोसाईटी लिमिटेड कि जरिये प्राप्त धन राषी को विभिन्न कम्पनियों के खातों में रोटेड कर गबन व दुरूप्योग किया है। रेखाराम व सरेन्द्रसिंह के कई जोईन्ट बैक खाते अब तक के अनुसंधान में सामने आये है। जिसके बाद टीम द्वारा सुरेन्द्रसिंह का मुख्य सहयोगी रविन्द्रपाल सिंह उर्फ रेखाराम पुत्र चनणाराम मेघवाल निवासी भेलानी पुलिस थाना संागड जिला जैसलमेर को गिरफतार कर गहन पुछताछ की जा रही है।

पुछताछ में उगले कई राज
दौरान टीम की पुछताछ में सामने आया कि रेखाराम सुरेन्द्रसिंह के राईट हैड के रूप में कार्य करता था तथा स्वयं मुम्बई में रहकर एसकेएसएस भरोसा ग्रुप की कम्पनियों में साई कृपा व मोहन कृपा क्रेडिट कोपरेटीव सोसाईटी लिमिटेड से प्राप्त होने वाली राषी को रोटेड करता था तथा वह सुरेन्द्र के साथ कई बार विदेष यात्रा गया हुआ है। उसके द्वारा बताया गया  िकइस सौसाईटी में ओर कई नाम है जिसके द्वारा सुरेन्द्रसिंह का साथ दिया। पुछताछ में कई नाम सामने आये है।

अनुसधान में कई ओर नाम आये जिनकी जल्द ही होगी गिरफतारी
दौराने अनुसंधान ओर कई नाम सामने आये है जिनको जल्द ही टीम द्वारा गिरफतार करने की कार्यवाही की जावेगी।


जैसलमेर शहर में पहली बार स्मैक की कार्यवाही,अवैध 03 ग्राम स्मैक बरामद, 01 व्यक्ति गिरफतार

मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही

जिला विषेष टीम (डीएसटी) द्वारा अवैध 03 ग्राम स्मैक बरामद, 01 व्यक्ति गिरफतार

जैसलमेर शहर में पहली बार स्मैक की कार्यवाही,अवैध 03 ग्राम स्मैक बरामद, 01 व्यक्ति गिरफतार


 जैसलमेर  जिले में सगठित अपराधियों की धरपकड़ एवं मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री पर अंकुष लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा के निर्देषन में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनंाक 21.01.2020 को प्रभारी जिला विषेष टीम (डीएसटी) कांतासिंह ढिल्लों मय टीम सउनि मोहनलाल, हैड कानि. आसुराम, हैड कानि. साईबर सैल मुकेष बीरा व कानि. दिनेष चारण, जगदान, मायाराम,  भीमसिंह, रामसिंह, सुरेष कुमार मय सरकारी चालक उमाषंकर के द्वारा शहर जैसलमेर में दौरान कार्यवाही रेल्वे स्टेषन के पीछे वाले रास्ते, गांधी कोलोनी माजीसा मन्दिर के पास एक व्यक्ति पुलिस जीवनदान पुत्र श्री चालकदान जाति चारण उम्र 31 साल पैषा मजदुरी निवासी वार्ड नम्बर 03 रिंग मार्ग ढिब्बा पाड़ा जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर जिला जैसलमेर पेन्ट की दाहिनी जेब में एक सफेद कागज व प्लास्टिक की थेली में भुरे रंग का पाउडर भरा हुआ पाया गया, जो देखने से अनुभव से स्मैक जैसा होना पाया गया, जिस पर जीवनदान को अपने कब्जे रखे भुरं रंग के पाउडर के बारे में पुछा तो जीवनदान ने बताया कि यह स्मैक है, जो में पीने का आदि हूं। जिस पर  जीवनदान को अपने कब्जे में स्मैक पाउडर रखने के वैद्य लाईसेंस व परमीट केे बारे में पूछा तो अपने पास कोई लाईसेंस व परमीट नहीं होना बताया। उक्त अवैध पाउडर स्मैक तोल किया गया तो स्मैक पाउडर का कुल वजन कागज सहित 03 ग्राम हुआ। मुल्जिम जीवनदान बरामद सुदा अवैध स्मैक पाउडर बरामद होने पर उसके खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शहर कोतवाली किषनसिंह को सुपूर्द किया गया।

जैसलमेर शहर में पहली बार स्मैक की कार्यवाही
    शहर जैसलमेर में लम्बे समय से मादक पदार्थो की अवैध तस्करी एवं बिक्री के बारे में लगातार सुचना मिलने पर उक्त सुचनाआंे जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये तथा मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री पर अंकुष लगाने हेतु विषेष अभियान चलाने के आदेष दिये गये उक्त आदेषों की पालना में आज शहर जैसलमेर में डीएसटी टीम द्वारा पहली बार स्मैक बरामद किया गया। मादक पदार्थो के प्रचलन के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

जैसलमेर इतिहास का कालखण्ड अब खण्ड खण्ड हो रहा ,पुरा सम्पदाएँ सरंक्षण के आभाव में दम तोड़ रही

जैसलमेर इतिहास का कालखण्ड अब खण्ड खण्ड हो रहा ,पुरा सम्पदाएँ सरंक्षण के आभाव में दम तोड़ रही 

सिर कीजे काठ की, देह कीजै पाषण। बख्तर कीजै लौह का फिर देखो जैसाण।।
सिर कीजे काठ की, देह कीजै पाषण।
बख्तर कीजै लौह का फिर देखो जैसाण।।










 विश्व विख्यात जैसलमेर अब 863 वर्ष का हो चला है। इसकी स्थापना यदुकुल कृष्णवां भाटी राजपूत राजा जैसल ने 12वीं शताब्दी में की थी। इससे पहले भाटियों का राज्य लौद्रवा था जिसे मोहम्मद गौरी की सेना ने राजा भोजदेव के भतीजे जैसल के सहयोग से उजाड़ दिया था। इसके बावजूद आज भी जैसलमेर सैलानियों की पहली पसंद बना हुआ है। जहां हर शाम इन्हीं सैलानियों की बदौलत इतनी रंगीन होती है कि शायद ही थार के मरूस्थल में कहीं और होती होगी।

रेत के समंदर में दफन है प्राचीन सभ्यता के अवशेष

कला अनुरागियों की पहली पसंद यह मरूस्थलीय शहर सैलानियों की पहली पसंद है। पाकिस्तान की सीमा जैसलमेर से लगती है। यह शहर प्राचीनकाल से ही सभ्यता एवं संस्कृति का पालना रहा है। इसके पश्चिम दिशा में मोहनजोदड़ो व हड़प्पा सभ्यता की खोज हो चुकी है। जैसलमेर की धरती में भी प्राचीन सिन्धु घाटी सभ्यता के खण्डहर रेत में दबे पड़े हैं।

जैसलमेर की प्रमुख विशेषताएं

जैसलमेर के किले को सोनार का किला भी कहते हैं। यह किला अपने वीर शासकों की गौरवमयी गाथाओं, रीति-रिवाजों, परम्पराओं और विशाल रेतीले धोरों की छाती पर बनी सुन्दर गगनचुम्बी हवेलियों, अपने लोकगीत संगीत, लंगा गायन के लिए भी विशेष प्रसिद्ध है।

पीले पत्थरों से बने सोनार किले को

करीब सात  वर्ष पहले यूनेस्को ने विश्व धरोहर के रूप में मान्यता प्रदान की है। इसके बाद भी सोनार के किले के संरक्षण की ठोस योजना सरकार के पास नहीं है। यह किला जर्जर होता जा रहा है। किले में परकोटे के ऊपर से मल-मूत्र और गंदा पानी बहता है। इससे किले की नींव कमजोर हो रही है।किले के मूल स्वरुप के साथ अवैध  होटल व्यवसायी न केवल छेड़छाड़ कर रहे  बल्कि किले में मनमाफिक अवैध निर्माणों से किले को बदरंग भी कर रहे,

किले को सर्वाधिक नुकसान परम्परागत जल निकासी की व्यवस्था बिगडऩे से हो रहा है। फलस्वरूप गंदी नालियों का और वर्षा का पानी किले की नींव में रिस रहा है तथा सम्पूर्ण किले को कमजोर कर रहा है। परकोटे व बुर्जों में दरारें आ रही हैं। किले के संरक्षण के नाम पर देश विदेश की अनेक संस्थाएं दिल्ली में बैठी करोडों रुपए एकत्रित कर रही हैं। लेकिन किले को वास्तविक समस्या पर इन संस्थानों का ध्यान नहीं है। किले के भीतर आवासीय घरों में दरारें आ रही हैं। घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी पहाड़ों को कमजोर कर रहा है।

लावारिस पड़ी 84 गांवों की सम्पदा

 मरूप्रदेश में पालीवाल ब्राह्मणों ने 84 गांव बसाए थे। पालीवालों ने यहां कृषि ओर व्यापार का खूब विकास किया। यह एक सम्पन्न समुदाय था। जो कि नाराज होकर एक ही रात में अपने आलीशान मकान व अन्य जायदाद छोड़ कर दो सौ वर्ष पहले कहीं चला गया। पालीवालों के इन गांवों की बसावट कुएं तालाब खड़ीन श्मशान देवी देवताओं के मंदिरों आदि के कलात्मक व ऐतिहासिक अवशेष इन गांवों में चारों तरफ बिखरे पड़े हैं। पालीवालों के बड़े गांव कुलधरा व खाभा के संरक्षण के कुछ प्रयास हुए। बाकी के गांवों में अतिक्रमण हो रहे हैं। नष्ट हो रहे हैं और रेत में दब रहे हैं।

यह है विरासत का खजाना
जैसलमेर में गुप्तकालीन एवं मौर्य काल के अनेक खण्डित मंदिर व मूर्तियां हैं। लौद्रवा, चूंधी, संचियाय में सैकडों पाषाण प्रतिमाएं खम्भे तराशे हुए पत्थर असुरक्षित पड़े हैं। ये करीब पन्द्रह सौ वर्ष पहले के बने हुए हैं। इनकी सुरक्षा नहीं होने से पुरा महत्व की यह सम्पदा अब चोरी होने लगी है। काफी संपदा देत में दबने लगी है और काफी दब चुकी है।

भाटी शासकों और  जैन सेठों आदि ने यहां गांव गांव में सुन्दर तालाब कुएं बावडियां आम आदमी के हितार्थ व्यास बुझाने के लिए बनवाए थे। इनके बेजोड़ घाट छतरियां अब क्षीण होकर गिरने लगे हैं। इनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है।

इतने किले कहीं और नहीं ,सरंक्षण का अभाव

जैसलमेर के जागीरदारो के किले जैसे गणेाया रामगढ़, फतेहगढ़ लाठी शाहगढ़, हड्डा ,फतेहगढ़ ,घोटारू ,किशनगढ़ , लखा ,देवीकोट, मोहनगढ़, नाचना,देवा  आदि रेत के धोरों के बीच बने किले हैं जो कि स्थापत्य कला की दृष्टि से अनूठी कृतियां हैं। इसकी भी कोई देखरेख नहीं है तथा खण्डहर में बदल रहे हैं।

१8वीं शताब्दी में बनी दीवान सालमसिंह की हवेली के अनेक झरोखे गिर गए हैं। इसी प्रकार पटवों की हवेली में अनेक जगह दरारें आ गई हैं। एक हवेली के गोखड़े एवं कंगूरे गिर गए हैं। छतों से वर्षा का पानी रिस रहा है।
अमरसागर के चारों ओर अवैध खनन हो रहा है। इस कारण अब अमरसागर में तालाब में पानी आना बन्द हो गया है। इस तालाब का अस्तित्व संकट में पड़ गया है। राजाओं के श्मशानघाट बड़ाबाग में प्राचीन एवं ऐतिहासिक छतरियां हैं। इन पर महत्वपूर्ण शिलालेख लगे हुए हैं। अब ये शिलालेख देखभाल के अभाव में दयनीय स्थिति में हैं। यह जिंदा इतिहास को जबरन मौत देने जैसा है।

वैशाखी में 12वीं से 16वीं शताब्दी के शिव मंदिर और बावडियां हैं। यह प्राचीन तीर्थ भी है। यहां चारों तरफ देवी-देवताओं की मूर्तियों के भग्नावशेष लावारिस पड़े हैैं। गजरूपसागर की पठियालें व छतरियों के अनेक पत्थर चोरी हो चुके हैं।

गुलाबसागर प्राचीन देवी शक्तिपीठ तनोट घंटियाली आदि अपना प्राचीन स्वरूप खो रहे हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न मंदिर, पालीवालों के 84 प्राचीन गांव में स्थित खड़ीन एवं अन्य पुरा सम्पदा का खजाना बिखरा पड़ा है। लौद्रवा स्थित मूमल की मेड़ी के अनेक पत्थर अब दिखते ही नहीं हैं। 11वीं सदी के इस स्थान पर सेनापति शहाबुद्दीन गौरी एवं राजा भोज के बीच जंग हुई थी। जंग के बाद लौद्रवा पूर्ण रूप से उजड़ गया था। इस स्थान पर भी नई बस्तियां बस गई हैं। इतिहास का यह महत्वपूर्ण कालखण्ड अब खण्ड खण्ड हो रहा है।

जैसलमेर सभापति पूर्व सभापति ने जरुरतमंदो को कंबल वितरण किये ,ठिठुरन से बचाव









जैसलमेर सभापति पूर्व सभापति ने जरुरतमंदो को कंबल वितरण किये ,ठिठुरन से बचाव 

जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा भीषण सर्दी की चपेट में आये जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण कर राहत प्रदान की ,ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों द्वारा नगर परिषद जैसलमेर सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला ,पूर्व सभापति अशोक तंवर के नेतृत्व में नगर परिषद द्वारा स्थापित अस्थायी रेन बसेरा बारमेर बस स्टेण्ड परिसर में रह रहे जरूरतमंद परिवारों को सोमवार देर रत सार्ड हवाओं के बीच कंबलों का वितरण कर उन्हें राहत प्रदान की ,ग्रुप फॉर पीपल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भामाशाह दीनमोहम्म्द रंगरेज और नवीन भाटिया का आभार प्रकट किया गया ,सभापति ने कहा की ग्रुप लम्बे समय से सामाजिक सरोकार के कार्यो से जुड़ा हैं.जरुरतमंदो को निस्वार्थ सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य हैं। इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,राजेंद्र सिंह चौहान ,पूर्व पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,जीतेन्द्र कुमार खत्री ,नवीन भाटिया ,शैतान सिंह देवड़ा ,नवीन वाधवानी ,सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे ,

अस्थायी आश्रय स्थल बनाया था सभापति ने 

भीषण सर्दी में खुले आकाश तले रह रहे दर्जनों गरीब परिवारों को कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए नगर परिषद सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला ने इन्हे पुराने बीएस स्टेण्ड में  टेंट लगाकर आश्रय स्थल का निर्माण करा इन्हे बसाया था ,सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला और पूर्व सभापति अशोक तंवर के हाथों कंबल पाकर इन्होने दुआएं दी ,सभापति ने इस आश्रय स्थल पर अन्धेरा देख नगर परिषद कार्मिको को तत्काल बिजली की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किये ,

सोमवार, 20 जनवरी 2020

जैसलमेर जरूरतमंद छात्रों स्वेटर वितरित किये

 जैसलमेर जरूरतमंद छात्रों  स्वेटर वितरित किये 






जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चैनपुरा में जरूरतमंद छात्रों को स्वेटर वितरित किये ,ग्रुप फॉर पीपल अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की समाजसेवी राजेंद्र सिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में चैनपुरा विद्यालय के जरूरतमंद छात्रों को उनके द्वारा स्वेटर वितरित किये ,भीषण सर्दी को देखते हुए राजेंद्र सिंह भाटी और उनकी पुत्री भाटी ने अपने हाथों से स्वेटर वितरित किये ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,रविंद्र चूडास्मा ,अश्विनी पुरोहित ,हितेश बिस्सा ,मृत्युंजय मिश्रा ,सौरभ भाटी ,लक्ष्मीनारायण उदावत ,विद्यालय प्रधानाध्यापिका सुखविंदर कौर और शारीरिक शिक्षक हेमलता राठोड उपस्थित थे ,इस अवसर पर  राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा की जरुरतमंदो की सेवा पुनीत कार्य हैं ,ग्रुप फॉर पीपल के माध्यम से यह नेक कार्य करने का अवसर मिला।

जैसलमेर पुष्पेंद्र सिंह का जे ई ई मेन में 98 पर्सेंटाइल हासिल कर जैसलमेर का गौरव बढ़ाया

जैसलमेर   पुष्पेंद्र सिंह का जे ई ई मेन में 98 पर्सेंटाइल हासिल कर जैसलमेर का गौरव बढ़ाया 


 जैसलमेर परमाणु नगरी के छात्र पुष्पेंद्र सिंह पुत्र भीख सिंह ने जे ई ई मेन एग्जाम में 98 परसेंटाइल प्राप्त कर जैसलमेर का नाम रोशन किया,हाल ही में जे ई ई का परिणाम घोषित किया ,पुष्पेंद्र सिंह के चयन पर पोकरण में ख़ुशी की लहर छ गयी ,पुष्पेंद्र सिंह बीकानेर में श्रेय सिंथेसिस संसथान में पी एम् टी की कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं,उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय श्रेय संसथान और अपने माता पिता को दिया ,



जैसलमेर के इतिहास पुरुषो की प्रतिमाएं लगेगी मुख्य मार्गो पे ; सभापति कल्ला ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर की पहल पर लगी मोहर

जैसलमेर के इतिहास पुरुषो की प्रतिमाएं लगेगी मुख्य मार्गो पे ;  सभापति कल्ला  

ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर की पहल पर लगी मोहर 




जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल द्वारा सोमवार को नगर परिषद सभापति और अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिलकर जैसलमेर शहर में जैसलमेर के इतिहास पुरुष महारावल शासको की प्रतिमाएं मुख्य मार्गो पर लगाने की मांगरखी  ,जिस पर सभापति और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए शहर में जैसलमेर के शासको की प्रतिमाएं लगाने को उचित बताते हुए शीघ्र इस पर कार्यवाही  का आश्वाशन दिया ,ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,भंवर सिंह साधना ,मांगीलाल सोलंकी ,नविन भाटिया ,राजेंद्र सिंह चौहान ,पूर्व पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,मानसिंह देवड़ा ,जीतेन्द्र कुमार खत्री ,आत्माराम गर्ग ,नवीन वाधवानी ,सहित कई सदस्यों ने सोमवार को सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला से मुलाक़ात क्र स्मृति पत्र सौंप कर शहर में जैसलमेर के शासकों की प्रतिमाएं लगाने की मांग राखी ,जिस प[र सभापति ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए कहा की जैसलमेर ऐतिहासिक नगर हैं ,यहाँ के इतिहास पुरुषो की प्रतिमाएं पहले ही लग जनि चाहिए थी ,उन्होंने कहा की नगर परिषद शीघ्र योजना बनाकर शहर के मुख्य स्थानों पर जैसलमेर के संस्थापक महारावल जैसलदेव ,महारावल जवाहर सिंह और महारावल गिरधर  सिंह की आदमकद घोड़े पे सवार प्रतिमाएं स्थापित करने की प्रक्रिया आरम्भ  कर दी जाएगी ,उन्होंने कहा की जैसलमेर की जनता की भावना के अनुरूप जैसलमेर में प्रतिमाएं स्थापित होगी ,ग्रुप फॉर पीपल द्वारा अतिरिक्त जिल कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई से मिलकर जैसलमेर जैसे ऐतिहासिक शहर में यहाँ के जनहितकारी शासको की रातिमाएँ लगाने में सहयोग देने का निवेदन किया ,विश्नोई ने आश्वस्त किया की जन भावना के अनुरूप शीघ्र प्रतिमाएं लगाने की प्रक्रिया अमल में लायी जाएगी , ग्रुप फॉर पीपल टीम द्वारा सभापति और अतिरिक्त जिला कलेक्टर का आभार जताया ,




सीकर🔴भीषण सड़क हादसा* *7 लोगों की मौत*

सीकर🔴भीषण सड़क हादसा*

*7 लोगों की मौत*
...........................................


*सीकर((राज)*
*देर रात फतेहपुर-सुजानगढ एनएच 58 पर सालासर के नजदीक न्यामा गांव में फाॅच्यूनर ओट ट्रोले में भीषण भिडंत टक्कर हो जाने से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एक गंभीर घायल*

*सभी मृतक सीकर जिले के फतेहपुर व रोलसाहबसर गांव के.*

*मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों प्रति दुःख संवेदना प्रकट की गई।

रविवार, 19 जनवरी 2020

जैसलमेर शहर के मुख्य मार्गो पर जैसलमेर के शासकों की प्रतिमाएं लगाने के लिए आज देंगे ज्ञापन*

जैसलमेर शहर के मुख्य मार्गो पर जैसलमेर के शासकों की प्रतिमाएं लगाने के लिए आज देंगे ज्ञापन*


*जेसलमेर पश्चिमी सिंहद्वार ऐतिहासिक नगरी जैसलमेर के शासकों की शहर के मुख्य मार्गो और चौराहों पर प्रतिमाएं स्थापित करने की मांग को लेकर सोमवार दोपहर बारह बजे ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता और नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला को ज्ञापन सुपुर्द किया जाएगा।।

ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया कि जैसलमेर के संस्थापक महारावल जैसलदेव, आधुनिक जैसलमेर के निर्माता महारावल जवाहर सिंह और देशप्रेमी महारावल श्री गिरधर सिंह जी की प्रतिमाएं शहर के मुख्य चौराहों और किले पर स्थापित करने को लेकर जैसलमेर वासियो की तरफ से पुरजोर मांग की जाएगी।।राजस्थान के प्रमुख ऐतिहासिक नगरों में संस्थापकों की प्रतिमाएं स्थापित है।मगर जैसलमेर में आज़ादी के बाद से एक भी शासक की प्रतिमा शहर में स्थापित न करना दुर्भाग्यपूर्ण है।।उन्होंने बताया कि सोमवार को जैसलमेर के शासकों की प्रतिमाएं स्थापित करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में जेसलमेर वासी जिला कलेक्टर और सभापति को ज्ञापन देंगे।।उन्होंने आमजन से अपील की है कि ज्ञापन देने अधिक से अधिक संख्या में सोमवार दोपहर 11 बजे हनुमान सर्किल गांधी दर्शन पहुंचे।।प्रतिमाएं स्थापित करने को लेकर कमिटी गठित की जाएगी जिसमें सर्व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों को शामिल किया जाएगा।

जैसलमेर जिले में पल्स पोलियो अभियान पोकरण में केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद व जैसलमेर में सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने किया शुभारंभ

जैसलमेर जिले में पल्स पोलियो अभियान
पोकरण में केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद व जैसलमेर में सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने किया शुभारंभ


जैसलमेर, 19 जनवरी/राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस पर रविवार को जैसलमेर जिले भर में शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों को बूथों पर पोलियो निरोधी खुराक पिलाई गई।
अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को पोकरण के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित बूथ पर बच्चों को पोलियो निरोधी खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।
केबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर सम्पूर्ण क्षेत्र में इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन का आह्वान किया और कहा कि लक्ष्य समूह को पूरी तरह इस तरह लाभान्वित किया जाए कि कोई भी बच्चा पोलियो से मुक्त रहने की खुराक से वंचित न रहे।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने चिकित्सालय का निरीक्षण किया और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ ही मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने और अस्पताल की साफ-सफाई को बरकरार रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पोकरण नगरपालिकाध्यक्ष आनन्दीलाल गुचिया, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोंग मोहम्मद, सीएचसी पोकरण प्रभारी डॉ. बाबूलाल गर्ग, डॉ. तुलछाराम सहित चिकित्सक, विभागीय कार्मिक, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सभापति ने श्री जवाहिर अस्पताल में किया शुभारंभ
जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित श्री जवाहिर चिकित्सालय में नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने पोलियो बूथ पर बच्चों को पोलियो निरोधी खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. एम.डी. सोनी, रोटरी क्लब स्वर्ण नगरी जैसलमेर के अध्यक्ष विक्रमसिंह नाचना एवं सदस्य राजेश भाटिया एवं उमाशंकर आदि ने भी बूथ पर मौजूद बच्चों को पोलियो मुक्ति की खुराक पिलायी।
इस दौरान जैसलमेर शहर पोलियो सेक्टर प्रभारी डॉ. चन्दनसिंह, नर्सिंग ट्यूटर शान्तिलाल शर्मा, डॉ. उषा दुग्गड़, डॉ. रविन्द्र सांखला सहित विभागीय अधिकारी, चिकित्सक एवं कार्मिक उपस्थित थे।
---000---

जैसलमेर शहर के एक मात्र सनसेट पॉइंट को नष्ट करने पे तुले भूमाफिया* *आखिर सबसे बड़े टूरिस्ट पॉइंट के प्रति बेरुखी क्यों*

जैसलमेर  शहर के एक मात्र सनसेट पॉइंट को नष्ट करने पे तुले भूमाफिया*

*आखिर सबसे बड़े टूरिस्ट पॉइंट के प्रति बेरुखी क्यों*





जैसलमेर पर्यटन के विश्व मानचित्र पर अपनी खास पहचान बनाने वाले जेसलमेर में पर्यटन स्थलों के प्रति प्रशासन की बेरुखी समझ से परे है।।इस पर्यटन स्थलों पर अतिक्रमी कब्जा जमाए बेठे है।जिम्मेदार आंखे मूंद कर बेठे है।।शहर के एक मात्र सनसेट पॉइंट सूली डूंगर पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र सदा से रहा है।।प्रतिदिन सेकड़ो पर्यटक सूली डूंगर पर आकर सूर्यास्त के समय शहर को निहारते है।।शहर का यही एक मात्र स्थान है जंहा से पूरे शहर का शानदार दृश्य पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता था।।पिछले कुछ समय से सूली डूंगर पर अतिक्रमियों की नजर पड़ गई है।।जगह जगह माफियो ने सरकारी जमीन पर कब्जे कर अवैध व्यावसायिक निर्माण बिना किसी इजाजत के बना दिये।सूली डूंगर के नीचे कलाकार कॉलोनी है।।यह कॉलोनी तत्कालीन जिला कलेक्टर डॉ ललित के पंवार ने स्थानीय लोक कलाकारों के पुर्नवास के लिए स्थापित कर लोक कलाकारों को प्लाट देकर स्थापित किया था।।कलाकार कॉलोनी में अधिकांस मांगणियार लोक गायकों को बसाया गया था।चूंकि सूली डूंगर सूर्यास्त बिंदु था सेकड़ो की तादाद में पर्यटक शाम होते ही पहुंचते हैं।।ऐसे में लोक कलाकारों को रोजगार मिल जाता था।।धीरे धीरे कलाकार कॉलोनी में अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण शुरू हो गए।।आज इस कॉलोनी में अवैध रूप से तीन से चार मंजिला पचास के करीब होटलों का निर्माण हो चुका है।।अवैध होटलों के पनपने से सूर्यास्त बिंदु से शहर का व्यू देखने मे बाधाएं आ रही है।जिम्मेदारों को कई मर्तबा सूचित करने के बावजूद कोई कार्यवाही नही की गई।।जानकारी के मुताबिक सूली डूंगर पहाड़ को अतिक्रमियों ने खोद कर बेनामी प्लाट में बदल बेचने का धंधा शुरू कर दिया।।तीस तीस लाख में सरकारी जमीनों को होटल व्यवसायियों को बेचा गया है ।तो कुछ माफियो द्वारा इस सरकारी संपति पर अतिक्रमण कर व्यावसायिक गतिविधियां अवैध रूप से संचालित कर रखी है।।इतना ही नही सूली डूंगर से शहरी क्षेत्र को पेयजल आपूर्ति के लिए आठ इंच की पाइप लाइन सूली डूंगर से कलाकार कॉलोनी में उतार रखी है।माफियो ने इस पाइप लाइन के ऊपर ही कब्जा कर निर्माण करवा दिए।।और तो और सनसेट पॉइंट तक पहुँच के आमरास्ते मनमाने तरीके से बन्द कर दिए।।आमरास्तो पर अतिक्रमण कर कब्जे कर लिए।।

*सनसेट पॉइंट को विकसित करने की जरूरत*

सूली डूंगर स्थित सूर्यास्त बिंदु को विकसित करने की महती आवश्यकता है।।यहां प्रतिदिन सेकड़ो पर्यटक पहुंचते हैं।।डूंगर पर ही माताजी का पारंपरिक मंदिर है।।इस मंदिर के प्रति शहर वासियों की अगाध श्रद्धा है।नवरात्रि में इस मंदिर पर खास चहल पहल रहती है।।सूर्यास्त बिंदु काफी क्षतिग्रस्त हो गया है।।कभी भी कोई हादसा किसी की भी जान ले सकता है।।इस बिंदु को नए सिरे से विकसित करने के साथ साथ प्रशासन या नगर परिषद को यहां सेल्फी पॉइंट स्थापित करना चाहिए।।जिससे पर्यटकों का रुझान और अधिक बढ़ेगा।सनसेट पॉइंट तक जाने वाली सीढ़ियों पर लाइटिंग नगर परिषद द्वारा कर रखी थी जो लम्बे समय से बंद हैं,जिसके कारन आने वाले पर्यटकों को अँधेरे के कारन परेशानी उठानी पड़ती हे। पॉइंट की तलहटी में बबूल के पेड़ बड़ी संख्या में उगे हे जिसके कारन पॉइंट का सौंदर्य खत्म हो गया। ।सूली डूंगर पर और उसकी तलहटी में किये अतिक्रमणों को तत्काल प्रभाव से हटाकर इस क्षेत्र को पर्यटन जोन में शामिल कर इसे विकसित करें।।सूली डूंगर की तलहटी में बबूल की झाड़ियों को हटाकर इसे वेल्ली के रूप में विकसित किया जा सकता है।।

*अवैध होटलों पर कड़ी कार्यवाही हो,तीन से चार मंजिला अवैध होटलों को हटाया जाए*

इस आवासीय कॉलोनी में पचास से अधिक अवैध होटलों का निर्माण हो रखा है ।इस होटल व्यवसायियों के पास न तो अधिकृत दस्तावेज है न ही सक्षम निर्माण इजाजत।आवासीय भूखंडों पर मनमाने तरीके से चार चार मंजिल तक कि होटल निर्माण अवैध रूप से बना दिये।।कई होटल तो सीलिंग सीमा का भी उल्लंघन कर रहे है।आवासीय प्लटो का बिना व्यावसायिक में नामांकरण कराए अवैध होटल खड़ी कर दी ।स्थानीय निवासियों को इन होटलों के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।।जिला प्रशासन और नगर परिषद को ऐसे मामलों में तत्काल कार्यवाही अमल में लाकर सरकार की अरबो रुपयों की जमीन अतिक्रमण मुक्त करनी चाहिए।।।

मंत्री ने सरहदी क्षेत्रों का दौरा कर समस्याएं सुनी, ग्रामीणों को दिया निस्तारण का आश्वासन

मंत्री ने सरहदी क्षेत्रों का दौरा कर समस्याएं सुनी, ग्रामीणों को दिया निस्तारण का आश्वासन



मंत्री ने सरहदी क्षेत्रों का दौरा कर समस्याएं सुनी, ग्रामीणों को दिया निस्तारण का आश्वासन




जैसलमेर केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने  सरहदी क्षेत्रों का दौरा कर समस्याएं सुनी। केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने शाहगढ़, मांदला शरीफ, आसुतार, 40 आरडी व कुछड़ी सहित विभिन्न गांव तथा ढाणियों में जन समस्याएं सुनी।

इस दौरान नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोविंद भार्गव,  सेवादल अध्यक्ष खट्टन खां, एडवोकेट मनोहरसिंह भी साथ रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने केबीनेट मंत्री को विभिन्न समस्याओं से रूबरू करवाया। ग्रामीणों ने केबीनेट मंत्री को बताया कि सरहदी क्षेत्र में लगे हैड पम्प अधिकतर खराब पड़े है। उन्होंने दुरुस्त करवाने का भरोसा दिलवाया। वहीं केबीनेट मंत्री ने सरहदी क्षेत्र में चिकित्सा व शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ करवाने की बात कही। केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने ग्रामीणों को बताया कि प्रदेश सरकार ने एक साल के कार्यकाल में विभिन्न योजनाओं से आमजन को लाभांवित किया है।

टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का मंत्री ने लिया जायजा

केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने शनिवार को रामगढ़ क्षेत्र का दौरा कर टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। रामगढ़ व आसुतार सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुए फसल खराबे का जायजा लिया। केबीनेट मंत्री ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि सरकार टिड्डी से हुए नुकसान को लेकर चिंतित है तथा किसानों को राहत पहुंचाने के लिए प्रयास प्रारंभ कर दिए गए है। वहीं टिड्डी नियंत्रण के लिए सरकार हर संभव प्रयास में जुटी है।

भूमि आवंटन की रखी मांग : केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद से हरनाउ व शाहगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने भूमि आवंटन की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ग्राम पंचायतों में किसी भी ग्रामीण के पास खातेदारी भूमि नहीं है। ग्रामीणों ने केबीनेट मंत्री से नहरी भूमि आवंटन की मांग की।

मांदला शरीफ में मांगी अमनचैन की दुआ: केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने सरहद पर स्थित मांदला शरीफ दरगाह में अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी। केबीनेट मंत्री ने बताया कि सरहद पर स्थित मांदला शरीफ की दरगाह समूचे क्षेत्र में आस्था की प्रतीक है।

शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

बाड़मेर, जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण

 बाड़मेर, जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण

बाड़मेर, 17 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण के तहत मतदान के दौरान विभिन्न मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने जिले मंे शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मतदाताआंे एवं समस्त कार्मिकांे का आभार जताया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने शुक्रवार को गुड़ामालानी, बायतू पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे मतदान केन्द्रांे पर पहुंचकर मतदान का जायजा लिया। उन्हांेने  अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रांे पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया को देखा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान बायतू उपखंड अधिकारी विवेक व्यास समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इधर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अंशदीप ने पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण के तहत शांतिपूर्ण मतदान के लिए आमजन एवं चुनाव डयूटी मंे नियोजित किए गए समस्त कार्मिकांे का विशेष आभार जताया है।

जैसलमेर चैपहियाॅ वाहन चोर गिरोह के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही

जैसलमेर  चैपहियाॅ वाहन चोर गिरोह के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही

जिला स्पेषल टीम व पुलिस थाना पोकरण द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे कस्बा पोकरण से चोरी हुई 

बोलेरो केम्पर 06 घण्टो मेें बरामद

चोरी की गई बोलरो केम्पर सहित कुख्यात आरोपी गिरफतार

गिरफतार बोलेरो चोर आले दर्जे को शातिर बदमाष व वाहन चोर तथा पुलिस थाना देचु का हिस्ट्रीषटर है 
घटनाक्रम

जैसलमेर  अभय कमाण्ड जैसलमेर से सुचना मिली कि कस्बा पोकरण मे गंगा पैलेस होटल के आगे से बोलेरो केम्पर चोरी हो गयी है वगैरा इतला पर श्री मोहम्मद हनीफ उनि, कानि सुभाष विष्नोई व सुखराम की जाॅच व तलाष हेतु रवाना किया तथा प्रार्थी श्री डालुराम पुत्र श्री हिमथाराम उम्र 33 वर्ष जाति जाट निवासी हुडडो का तला नोखडा पुलिस थाना आरजीटी जिला बाडमेर ने लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेष कि मेरी गाडी बोलेरो केम्पर आरजे 04 जीबी 2233 जो मेरा ड्राईवर भभूताराम पुत्र श्री ईषराराम जाति जाट निवासी मेहलू धोरीमन्ना चलाता था। जो जिओ कम्पनी में लगी हुवी है जिसको मेरा ड्राईवर कल दिनांक 15.01.2020 को जिओ कम्पनी टावरो पर सर्वे हेतु बाडमेर से रवाना होकर पोकरण लाया। जो गंगा पैलेस होटल पोकरण मे रात्रि को रूके थे व गाडी होटल के आगे खडी कर दी व मेरा ड्राईवर होटल के अन्दर सो गया था। सुबह जब मेरा ड्राईवर उठकर होटल के बाहर आया तो गाडी होटल के आगे नही थी जिस पर ड्राईवर ने मुझे फोन कर ये जानकारी दी जिस पर हम बाडमेर से रवाना होकर आये है मेरा ड्राईवर पुलिस के साथ गाडी की तलाश में बाहर गया हुवा है। जिस पर उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज  किया जाकर माल मुल्जिम तलाष शुरू की जाकर उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया।

टीम का गठन 
पुलिस थाना पोकरण क्षेत्र में बोलेरो केम्पर चोरी होने की सुचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर श्रीमान डाॅ किरण कंग सिद्धू द्वारा उक्त चोरी को गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष कुमार बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम चैधरी के निर्देशन मे थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में उनि मोहम्मद हनीफ खान व कानि सुभाष विष्नोई व सुखराम तथा तकनीकी  सहायता हेतु साईबर सैल से हैड कानि मुकेष बीरा की टीम बनाकर चोरी का पर्दाफाष करने के निेर्देष दिये गये।

पुलिस कार्यवाही

निर्देषों की पालना में टीम द्वारा साईबल सैल से तकनीकी लेते हुए मुखबीरानो से लगातार सम्पर्क बनाया जाकर चोरी हुवी बोलेरो केम्पर व चोर के लगातार पीछा किया जाकर पुलिस थाना देचू जोधपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के भालू काछबनगर मे गाडी व मुल्जिम के होने की सुचना पर टीम दवारा तुरन्त भालू काछबनगर षातिर चोर विक्रम विष्नोई उर्फ भुटटा के घर पर पहुचे तो पुलिस टीम को देखकर षातिर चोर विक्रम उर्फ भुटटा चोरी हुवे वाहन बोलेरो केम्पर को चालू कर भागने लगा तो पुलिस टीम ने पीछा कर गाडी को घेरा तो मुल्ज्मि वाहन को छोडकर भागने लगा तो पुलिस टीम ने पीछा कर मुल्जिम को दस्तयाब किया जाकर नाम पुछा तो अपना नाम विक्रम विष्नोई उर्फ भुटटा पुत्र सुरजाराम जाति विष्नोई उम्र 24 सा निवासी भालू काछबनगर पुलिस थाना देचु जिला जोधपुर ग्रामीण बताया उक्त मुल्जिम के कब्जे से बोलेरो केम्पर बरामद की व मुल्जिम को गिरफतार किया।

गिरफतार बोलेरो चोर आले दर्जे को शातिर बदमाष व वाहन चोर तथा पुलिस थाना देचु का हिस्ट्रीषटर है
उक्त मुल्जिम आले दर्जे का शातिर बदमाष व वाहन चोर व नकबजन है जो पुलिस थाना देचू का हिस्ट्रषिटर है। जिसके विरूद्व जोधपुर रेंज के विभिन्न थानो मे दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। व जोधपुर रेन्ज के तीन जिलो के विभिन्न थानो मे वांछित है। गिरफतार आरोपी से पुछताछ जारी है और भी वारदात खुलने की सम्भावना है।

मुल्जिम के विरूद दर्ज अपराध 

जिला जोधपुर ग्रामीण के पुलिस थाना देचू , लोहावट, मतोडा, चाखू, षेरगढ, बालेसर व जिला जैसलमेर मे सागड, साकंडा, नोख व जिला बाडमेर मे पचपदरा, मण्डली, गिडा, गुडामालाणी, आरजीटी व जोधपुर कमिष्नरेट मे पुलिस थाना मथाणीया, प्रतापनगर व राजीव गांधी थाना मे इसके विरूद चोरी लूट, हत्या का प्रयास, महिला अत्याचार पोक्सो, आम्र्स एक्ट, विधुत अधिनियम व वाहन चोरी, नकबजनी व अन्य गंभीर अपराधो के प्रकरण दर्ज हुवंे है उक्त प्रकरणो मे गिरफतार किया जाकर न्यायालय से जमानत पर है।

मुकदमो मे वांछित

पुलिस थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण मे महिला अत्याचार व पुलिस थाना मथाणीया जोधपुर कमिष्नरेट मे बोलेरो केम्पर चोरी के मामले व पुलिस थाना मण्डली जिला बाडमेर मे बोलेरो लूट के मामले वांछित होना ज्ञात हुआ है।

जैसलमेर - जिला कलक्ट्री का कनिष्ठ सहायक निलम्बित, जिला कलक्टर ने जारी किया आदेश

जैसलमेर - जिला कलक्ट्री का कनिष्ठ सहायक निलम्बित,

जिला कलक्टर ने जारी किया आदेश

जैसलमेर, 17 जनवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेर जिला कलक्ट्री कार्यालय के कनिष्ठ सहायक स्वर्ण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला कलक्टर द्वारा शुक्रवार को कलक्ट्री कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान कनिष्ठ सहायक स्वर्ण सिंह अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर के उपरान्त बिना अनुमति के सेवा से अनुपस्थित रहने को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।

आदेश के अनुसार कनिष्ठ सहायक स्वर्ण सिंह का निलम्बन काल में मुख्यालय तहसील कार्यालय भणियाणा रहेगा। भणियाणा तहसीलदार द्वारा उपस्थिति प्रमाणित करने के उपरान्तही उन्हें नियमानुसार निर्वहन भत्ता देय होगा। जिला कलक्टर ने निलम्बित कनिष्ठ सहायक को 16 सीसीए की चार्जशीट दिए जाने के आदेश दिए हैं।