मंगलवार, 21 जनवरी 2020

जैसलमेर साई कृपा सोसाईटी लिमिटेड के मुख्य आरोपी सुरेन्द्रसिंह का राईट हैन्ड गिरफतार

जैसलमेर साई कृपा सोसाईटी लिमिटेड के मुख्य आरोपी सुरेन्द्रसिंह का राईट हैन्ड गिरफतार

आरोपी सुरेन्द्रसिंह के साथ पाटर्नर के रूप करता था काम 

आरोपी के खाते में साई कृपा सोसाईटी लिमिटेड के करोडों रूपये का है टर्नआॅवर 

पुलिस द्वारा साई कृपा सोसाईटी लिमिटेड के करिबन 52 खातों को किया गया फ्रिज



 जिले में कई सालों से साई कृपा सोसाईटी लिमिटेड के नाम एक लिमिटेड प्राईवेट संस्था का संचालन हो रहा था। जिसका अध्यक्ष एवं कताधर्ता सुरेन्द्रसिंह भाटी पुत्र हिन्दूसिंह भाटी निवासी तेजमालता जिला जैसलमेर द्वारा किया जाता था। स्थानिय व्यक्ति होने के कारण जिले के आमजन  द्वारा विष्वास में आकर अपनी मेहनत की सम्पूर्ण कमाई उक्त सोसाईटी में जमा करवाई। उक्त आमजन में ऐसे भी व्यक्ति थे जिनका सरकारी नौकरी करने के बाद सेवानिर्वतन होने के मिलने वाले रूपये भी उक्त सोसाईटी में जमा करवाये। कई समय तक सोसाईटी चलने के बार उक्त समस्त आमजन पर तब बहुत बडा पहाड गिरा जब सुरेन्द्रसिंह एवं संस्था के संचालन में लगे अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा मिलीभगत कर करोडो रूपयों का गबन कर  सोसाईटी बंद कर दिया तथा भाग गये।
सोसाईटी के खिलाफ कई प्रकरण हुए दर्ज
साई कृपा सोसाईटी लिमिटेड अध्यक्ष एवं उसके सहकर्मियों द्वारा गबन करने के बार सोसाईटी बंद होने से कई लोगों द्वारा जिले में कई थानों अलग-अलग प्रकरण दर्ज करवाये। जिसके बाद पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न प्रकरणों का गहनता से अनुसंधान जारी रहा।

पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में टीम का गठन
उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिद्धू के निर्देषन में थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली किषनसिंह मय उनि सुखदेवसिंह, सउनि उगमसिंह, हैड कानि. आसुराम व कानि. राजेन्द्र मीणा एवं साईबर सैल से हैड कानि. मुकेष बीरा की टीम गठित कर आवष्यक निर्देष दिये गये।

पुलिस की कार्यवाही साई कृपा सोसाईटी लिमिटेड के मुख्य आरोपी सुरेन्द्रसिंह का राईट हैन्ड गिरफतार
दौराने अनुसंधान पाया गया कि आरोपी सुरेन्द्रसिंह का मुख्य सहयोगी रविन्द्रपाल सिंह उर्फ रेखाराम पुत्र चनणाराम मेघवाल निवासी भेलानी पुलिस थाना संागड जिला जैसलमेर जो सुरेन्द्रसिंह के साथ उसके द्वारा साई कृपा क्रेडिट कोपरेटीव सोसाईटी लिमिटेड कि जरिये प्राप्त धन राषी को विभिन्न कम्पनियों के खातों में रोटेड कर गबन व दुरूप्योग किया है। रेखाराम व सरेन्द्रसिंह के कई जोईन्ट बैक खाते अब तक के अनुसंधान में सामने आये है। जिसके बाद टीम द्वारा सुरेन्द्रसिंह का मुख्य सहयोगी रविन्द्रपाल सिंह उर्फ रेखाराम पुत्र चनणाराम मेघवाल निवासी भेलानी पुलिस थाना संागड जिला जैसलमेर को गिरफतार कर गहन पुछताछ की जा रही है।

पुछताछ में उगले कई राज
दौरान टीम की पुछताछ में सामने आया कि रेखाराम सुरेन्द्रसिंह के राईट हैड के रूप में कार्य करता था तथा स्वयं मुम्बई में रहकर एसकेएसएस भरोसा ग्रुप की कम्पनियों में साई कृपा व मोहन कृपा क्रेडिट कोपरेटीव सोसाईटी लिमिटेड से प्राप्त होने वाली राषी को रोटेड करता था तथा वह सुरेन्द्र के साथ कई बार विदेष यात्रा गया हुआ है। उसके द्वारा बताया गया  िकइस सौसाईटी में ओर कई नाम है जिसके द्वारा सुरेन्द्रसिंह का साथ दिया। पुछताछ में कई नाम सामने आये है।

अनुसधान में कई ओर नाम आये जिनकी जल्द ही होगी गिरफतारी
दौराने अनुसंधान ओर कई नाम सामने आये है जिनको जल्द ही टीम द्वारा गिरफतार करने की कार्यवाही की जावेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें