शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

जैसलमेर चैपहियाॅ वाहन चोर गिरोह के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही

जैसलमेर  चैपहियाॅ वाहन चोर गिरोह के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही

जिला स्पेषल टीम व पुलिस थाना पोकरण द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे कस्बा पोकरण से चोरी हुई 

बोलेरो केम्पर 06 घण्टो मेें बरामद

चोरी की गई बोलरो केम्पर सहित कुख्यात आरोपी गिरफतार

गिरफतार बोलेरो चोर आले दर्जे को शातिर बदमाष व वाहन चोर तथा पुलिस थाना देचु का हिस्ट्रीषटर है 
घटनाक्रम

जैसलमेर  अभय कमाण्ड जैसलमेर से सुचना मिली कि कस्बा पोकरण मे गंगा पैलेस होटल के आगे से बोलेरो केम्पर चोरी हो गयी है वगैरा इतला पर श्री मोहम्मद हनीफ उनि, कानि सुभाष विष्नोई व सुखराम की जाॅच व तलाष हेतु रवाना किया तथा प्रार्थी श्री डालुराम पुत्र श्री हिमथाराम उम्र 33 वर्ष जाति जाट निवासी हुडडो का तला नोखडा पुलिस थाना आरजीटी जिला बाडमेर ने लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेष कि मेरी गाडी बोलेरो केम्पर आरजे 04 जीबी 2233 जो मेरा ड्राईवर भभूताराम पुत्र श्री ईषराराम जाति जाट निवासी मेहलू धोरीमन्ना चलाता था। जो जिओ कम्पनी में लगी हुवी है जिसको मेरा ड्राईवर कल दिनांक 15.01.2020 को जिओ कम्पनी टावरो पर सर्वे हेतु बाडमेर से रवाना होकर पोकरण लाया। जो गंगा पैलेस होटल पोकरण मे रात्रि को रूके थे व गाडी होटल के आगे खडी कर दी व मेरा ड्राईवर होटल के अन्दर सो गया था। सुबह जब मेरा ड्राईवर उठकर होटल के बाहर आया तो गाडी होटल के आगे नही थी जिस पर ड्राईवर ने मुझे फोन कर ये जानकारी दी जिस पर हम बाडमेर से रवाना होकर आये है मेरा ड्राईवर पुलिस के साथ गाडी की तलाश में बाहर गया हुवा है। जिस पर उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज  किया जाकर माल मुल्जिम तलाष शुरू की जाकर उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया।

टीम का गठन 
पुलिस थाना पोकरण क्षेत्र में बोलेरो केम्पर चोरी होने की सुचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर श्रीमान डाॅ किरण कंग सिद्धू द्वारा उक्त चोरी को गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष कुमार बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम चैधरी के निर्देशन मे थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में उनि मोहम्मद हनीफ खान व कानि सुभाष विष्नोई व सुखराम तथा तकनीकी  सहायता हेतु साईबर सैल से हैड कानि मुकेष बीरा की टीम बनाकर चोरी का पर्दाफाष करने के निेर्देष दिये गये।

पुलिस कार्यवाही

निर्देषों की पालना में टीम द्वारा साईबल सैल से तकनीकी लेते हुए मुखबीरानो से लगातार सम्पर्क बनाया जाकर चोरी हुवी बोलेरो केम्पर व चोर के लगातार पीछा किया जाकर पुलिस थाना देचू जोधपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के भालू काछबनगर मे गाडी व मुल्जिम के होने की सुचना पर टीम दवारा तुरन्त भालू काछबनगर षातिर चोर विक्रम विष्नोई उर्फ भुटटा के घर पर पहुचे तो पुलिस टीम को देखकर षातिर चोर विक्रम उर्फ भुटटा चोरी हुवे वाहन बोलेरो केम्पर को चालू कर भागने लगा तो पुलिस टीम ने पीछा कर गाडी को घेरा तो मुल्ज्मि वाहन को छोडकर भागने लगा तो पुलिस टीम ने पीछा कर मुल्जिम को दस्तयाब किया जाकर नाम पुछा तो अपना नाम विक्रम विष्नोई उर्फ भुटटा पुत्र सुरजाराम जाति विष्नोई उम्र 24 सा निवासी भालू काछबनगर पुलिस थाना देचु जिला जोधपुर ग्रामीण बताया उक्त मुल्जिम के कब्जे से बोलेरो केम्पर बरामद की व मुल्जिम को गिरफतार किया।

गिरफतार बोलेरो चोर आले दर्जे को शातिर बदमाष व वाहन चोर तथा पुलिस थाना देचु का हिस्ट्रीषटर है
उक्त मुल्जिम आले दर्जे का शातिर बदमाष व वाहन चोर व नकबजन है जो पुलिस थाना देचू का हिस्ट्रषिटर है। जिसके विरूद्व जोधपुर रेंज के विभिन्न थानो मे दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। व जोधपुर रेन्ज के तीन जिलो के विभिन्न थानो मे वांछित है। गिरफतार आरोपी से पुछताछ जारी है और भी वारदात खुलने की सम्भावना है।

मुल्जिम के विरूद दर्ज अपराध 

जिला जोधपुर ग्रामीण के पुलिस थाना देचू , लोहावट, मतोडा, चाखू, षेरगढ, बालेसर व जिला जैसलमेर मे सागड, साकंडा, नोख व जिला बाडमेर मे पचपदरा, मण्डली, गिडा, गुडामालाणी, आरजीटी व जोधपुर कमिष्नरेट मे पुलिस थाना मथाणीया, प्रतापनगर व राजीव गांधी थाना मे इसके विरूद चोरी लूट, हत्या का प्रयास, महिला अत्याचार पोक्सो, आम्र्स एक्ट, विधुत अधिनियम व वाहन चोरी, नकबजनी व अन्य गंभीर अपराधो के प्रकरण दर्ज हुवंे है उक्त प्रकरणो मे गिरफतार किया जाकर न्यायालय से जमानत पर है।

मुकदमो मे वांछित

पुलिस थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण मे महिला अत्याचार व पुलिस थाना मथाणीया जोधपुर कमिष्नरेट मे बोलेरो केम्पर चोरी के मामले व पुलिस थाना मण्डली जिला बाडमेर मे बोलेरो लूट के मामले वांछित होना ज्ञात हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें