मंगलवार, 21 जनवरी 2020

जैसलमेर शहर में पहली बार स्मैक की कार्यवाही,अवैध 03 ग्राम स्मैक बरामद, 01 व्यक्ति गिरफतार

मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही

जिला विषेष टीम (डीएसटी) द्वारा अवैध 03 ग्राम स्मैक बरामद, 01 व्यक्ति गिरफतार

जैसलमेर शहर में पहली बार स्मैक की कार्यवाही,अवैध 03 ग्राम स्मैक बरामद, 01 व्यक्ति गिरफतार


 जैसलमेर  जिले में सगठित अपराधियों की धरपकड़ एवं मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री पर अंकुष लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा के निर्देषन में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनंाक 21.01.2020 को प्रभारी जिला विषेष टीम (डीएसटी) कांतासिंह ढिल्लों मय टीम सउनि मोहनलाल, हैड कानि. आसुराम, हैड कानि. साईबर सैल मुकेष बीरा व कानि. दिनेष चारण, जगदान, मायाराम,  भीमसिंह, रामसिंह, सुरेष कुमार मय सरकारी चालक उमाषंकर के द्वारा शहर जैसलमेर में दौरान कार्यवाही रेल्वे स्टेषन के पीछे वाले रास्ते, गांधी कोलोनी माजीसा मन्दिर के पास एक व्यक्ति पुलिस जीवनदान पुत्र श्री चालकदान जाति चारण उम्र 31 साल पैषा मजदुरी निवासी वार्ड नम्बर 03 रिंग मार्ग ढिब्बा पाड़ा जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर जिला जैसलमेर पेन्ट की दाहिनी जेब में एक सफेद कागज व प्लास्टिक की थेली में भुरे रंग का पाउडर भरा हुआ पाया गया, जो देखने से अनुभव से स्मैक जैसा होना पाया गया, जिस पर जीवनदान को अपने कब्जे रखे भुरं रंग के पाउडर के बारे में पुछा तो जीवनदान ने बताया कि यह स्मैक है, जो में पीने का आदि हूं। जिस पर  जीवनदान को अपने कब्जे में स्मैक पाउडर रखने के वैद्य लाईसेंस व परमीट केे बारे में पूछा तो अपने पास कोई लाईसेंस व परमीट नहीं होना बताया। उक्त अवैध पाउडर स्मैक तोल किया गया तो स्मैक पाउडर का कुल वजन कागज सहित 03 ग्राम हुआ। मुल्जिम जीवनदान बरामद सुदा अवैध स्मैक पाउडर बरामद होने पर उसके खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शहर कोतवाली किषनसिंह को सुपूर्द किया गया।

जैसलमेर शहर में पहली बार स्मैक की कार्यवाही
    शहर जैसलमेर में लम्बे समय से मादक पदार्थो की अवैध तस्करी एवं बिक्री के बारे में लगातार सुचना मिलने पर उक्त सुचनाआंे जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये तथा मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री पर अंकुष लगाने हेतु विषेष अभियान चलाने के आदेष दिये गये उक्त आदेषों की पालना में आज शहर जैसलमेर में डीएसटी टीम द्वारा पहली बार स्मैक बरामद किया गया। मादक पदार्थो के प्रचलन के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें