जैसलमेर जिले में पल्स पोलियो अभियान
पोकरण में केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद व जैसलमेर में सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने किया शुभारंभ
जैसलमेर, 19 जनवरी/राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस पर रविवार को जैसलमेर जिले भर में शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों को बूथों पर पोलियो निरोधी खुराक पिलाई गई।
अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को पोकरण के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित बूथ पर बच्चों को पोलियो निरोधी खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।
केबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर सम्पूर्ण क्षेत्र में इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन का आह्वान किया और कहा कि लक्ष्य समूह को पूरी तरह इस तरह लाभान्वित किया जाए कि कोई भी बच्चा पोलियो से मुक्त रहने की खुराक से वंचित न रहे।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने चिकित्सालय का निरीक्षण किया और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ ही मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने और अस्पताल की साफ-सफाई को बरकरार रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पोकरण नगरपालिकाध्यक्ष आनन्दीलाल गुचिया, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोंग मोहम्मद, सीएचसी पोकरण प्रभारी डॉ. बाबूलाल गर्ग, डॉ. तुलछाराम सहित चिकित्सक, विभागीय कार्मिक, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सभापति ने श्री जवाहिर अस्पताल में किया शुभारंभ
जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित श्री जवाहिर चिकित्सालय में नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने पोलियो बूथ पर बच्चों को पोलियो निरोधी खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. एम.डी. सोनी, रोटरी क्लब स्वर्ण नगरी जैसलमेर के अध्यक्ष विक्रमसिंह नाचना एवं सदस्य राजेश भाटिया एवं उमाशंकर आदि ने भी बूथ पर मौजूद बच्चों को पोलियो मुक्ति की खुराक पिलायी।
इस दौरान जैसलमेर शहर पोलियो सेक्टर प्रभारी डॉ. चन्दनसिंह, नर्सिंग ट्यूटर शान्तिलाल शर्मा, डॉ. उषा दुग्गड़, डॉ. रविन्द्र सांखला सहित विभागीय अधिकारी, चिकित्सक एवं कार्मिक उपस्थित थे।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें