मंगलवार, 7 जनवरी 2020

जैसलमेर में भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने की ट्रेप की कार्यवाही*ग्राम विकास अधिकारी दस हजार के साथ गिरफ्तार

जैसलमेर में भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने की ट्रेप की कार्यवाही*ग्राम विकास अधिकारी दस हजार के साथ गिरफ्तार


जैसलमेर जेसलमेर की पंचायत समिति सम कार्यलय में  बैरिसियाल ग्राम विकास अधिकारी को 10000 रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा गया,ब्यूरो के उप अधीक्षक अनिल पुरोहित ने बताया की बेरिसियाला ग्राम पंचायत में खेत सिंह के प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत मकान की किस्ते पंचायत समिति में बाकि थी ,विकास अधिकारी राजीव कुमार  ने परिवादी खेत सिंह से प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृत बकाया किस्तें दिलाने की एवज में दस हजार रुपये मांगे।जिस पर ACB उपाधीक्षक अनिल पुरोहित ने ट्रेप की कार्यवाही करते हुए विकास अधिकारी को 10 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया,

जेसलमेर शहर अतिक्रमण मुक्त होगा, दो दिन दुकानदारों को मौका,फिर अभियान* *जिला कलेक्टर और सभापति का जबरो जैसाण अभियान*


*



जेसलमेर शहर अतिक्रमण मुक्त होगा, दो दिन दुकानदारों को मौका,फिर अभियान*

*जिला कलेक्टर और सभापति का जबरो जैसाण अभियान*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*जैसलमेर स्वर्ण नगरी की ऐतिहासिक तंग गलियों पे दुकानदारों का अतिक्रमण कोढ़ में खाज का काम कर रहा है।।अब दुकानदार और अतिक्रमी सावधान हो जाये। जैसाण जल्द अतिक्रममुक्त होकर अपने वैभव शाली स्वरूप में दिखेगा।।जिला कलेक्टर नमित मेहता और सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने जैसाण की तंग गलियों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाने की योजना को मूर्त रूप दिया है।।हनुमान सर्किल से लेकर गड़ीसर सर्किल तक यह अभियान बिना किसी भेदभाव के चलेगा।इससे पहले सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने जैसलमेर की आम और खास जनता से अपील की है कि शहर के मुख्य मार्गो पर दुकानदार अपने अपने अतिक्रमण आने वाले दो तीन दिन में खुद हटाकर जेसलमेर के वैभव शाली गौरव को बहाल करने में अपना योगदान दे।।इसके बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटा तो अभियान में अतिक्रमण हटाये जाएंगे।।ये अतिक्रमण बिना किसी भेदभाव के हटेंगे।शहर में अनाधिकृत केबिन, ठेले,दुकानें रडार पे है।।शहर के सौंदर्य को बहाल करने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।।ग्रामीण बस स्टैंड,सब्जी मंडी,गांधी चौक,गोपा चौक,हनुमान सर्किल,गुलासतला रोड,किला पार्किंग रोड सहित शहर के भीतरी भाग तक समस्त अतिक्रमण हटाये जाएंगे।।अतिक्रमण चिन्हित कर लिए गए है।जिला कलेक्टर और सभापति की सार्थक पहल को जेसलमेर निवासी सहयोग करे।अपने अपने अतिक्रमन तत्काल हटा लें।।नगर परिषद की तरफ से दो दिन भोम्पू से आमजन से अतिक्रमण हटाने की अपील की जाएगी।उसके बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।।सभापति ने बताया की शहर की तंग गलियों से अतिक्रमण हटने के बाद शहर की सड़के चौड़ी होंगी ,साथ ही रोड पर अतिक्रमण कर अव्यवस्थित खड़े ठेलो को अन्यत्र स्थान आवंटित करने की योजना हैं ,

सोमवार, 6 जनवरी 2020

रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी की कहानी आई बाहर ,साउथ की थिरन की हे रीमेक

रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी की कहानी आई बाहर ,साउथ की थिरन की हे रीमेक 

 राजस्थान के बारमेर निवासी तमिलनाडु के पूर्व डी जी सांगाराम जांगिड़ का किरदार अब अक्षय निभा रहे 

जैसलमेर गत वर्ष कोटा के बावरिया गेंग को खत्म करने वाले तमिलनाडु के डी जी बाड़मेर निवासी सांगाराम जांगिड़ पर आधारित साउथ फिल्म  थिरन ने तहलका मचा दिया था,इस फिल्म में सांगाराम जांगिड़ काकिरदार  साउथ के अभिनेता कार्थी ने निभाया,  फिल्म की अधिकांश शूटिंग जैसलमेर में की गयी थी ,बॉक्स ऑफिस पर इसने ११० करोड़ की कमाई भी की ,सूत्रानुसार थीरन के राइट्स अब सिंघम और शाम्बा फेम रोहित शेट्टी ने ख़रीदे ,रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म सूर्यवंशी थिराम की ही रीमेक बताई जा रही हैं ,सूर्यवंशी में रोहित शेट्टी की पुलिस िरिज की सिंघम अजय देवगन ,साम्बा रणवीर सिंह बेहद पसंद की गयी ही ,इस बार रोहित सेट्टी ने अपनी पुलिस सीरीज की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार को उतारा हे जो थिरान में कार्थी वाला रोल करेंगे ,सूर्यवंशी में अक्षय के साथ रणवीर सिंह और अजय देवगन भी दिखाई देंगे ,एक बार फिर सेवानिवृत डी जी सांगाराम जांगिड़ का किरदार अक्षय कुमार निभाते नजर आएंगे ,

जैसलमेर *बहुप्रतीक्षित सूर्यवंशी अगर जेसलमेर में शूट होती तो पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होती*

 जैसलमेर *एक बड़ी फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग जेसलमेर होते होते रह गई*

*मुम्बई में बना डाला जैसलमेर *

 जैसलमेर *बहुप्रतीक्षित सूर्यवंशी अगर जेसलमेर में शूट होती तो पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होती*

जैसलमेर कोई चार दशक पहले देश के बहुचर्चित फिल्मकार सत्यजीत रे का जैसलमेर प्रदार्पण हुआ था।जिस वक्त रे जेसलमेर आये उस वक़्त जेसलमेर की पर्यटन क्षेत्र में कोई पहचान नही थी।।सत्यजीत रे ने जैसलमेर में अपनी महत्वकांक्षी फ़िल्म सोनार किला की शूटिंग की।।लम्बे समय शूटिंग चली।।जैसलमेर की ऐतिहासिक,सांस्कृतिक और परंपराओं को बेहद खूबसूरती से फिल्माया।।सोनार किला प्रदर्शित होते होते जैसलमेर एकाएक पर्यटन क्षेत्र में सुर्खियों में आ गया।।बंगाली पर्यटक और मुंबई के फिल्मकारों का रूख जेसलमेर की तरफ होने लगा।।सत्यजीत रे ने एक और फ़िल्म दो बूंद पानी की शूटिंग भी जेसलमेर में की फिर आये सुनील दत्त।।सुनील दत्त ने रेशमा और शेरा में जैसलमेर के लोक जीवन और रेगिस्तानी धोरों को इतनी खूबसूरती से फिल्माया की जेसलमेर के रेगिस्तान के चर्चे पूरे देश मे होने लगे।।लोग जेसलमेर की हवेलियां और रेगिस्तान देखने आने लगे।।सोनार किला और रेशमा और शेरा ने जैसलमेर की खूबसूरती को अंतराष्ट्रीय पहचान दी।।विदेशी पर्यटकों का रूख जैसलमेर की और होने लगा।।अस्सी के दशक आते आते जेसलमेर में लाखों विदेशी पर्यटक आने लगे।।विश्व पर्यटन क्षेत्र के नक्शे पर जेसलमेर ने अपनी खास पहचान बना ली।।फिल्मकारों  का रूख भी लगातार जेसलमेर की तरफ बढ़ने लगा।।रजिया सुल्तान,सल्तनत,कृष्णा,ऐलान ऐ जंग जैसी फिल्में बनती गई।फिल्मकारों की रुचि भी जेसलमेर में बढ़ती गई।।राजकपूर की अब्दुल्लाह और बॉबी देओल की नन्हे जेसलमेर ने इस परंपरा को और आगे बढ़ाया।।फिल्मों की शूटिंग बढ़ती गई तो जिला प्रशासन सामान्य परमिशन की पेचीदगियां बढाते गए।।नित नए सुविधा शुल्क,लगने शुरू।।फ़िल्म लाइन से जुड़े छोटे बड़े व्यवसायी ले दे कर परमिशन लेने लगे।धीरे धीरे हर मोड़ पर सुविधा शुल्क का दायरा बढ़ता गया।।जजेसलमेर के पर्यटन को आगे लाने में फिल्मकारों का ही योगदान है यह जिला प्रशासन भूल गया।।फ़िल्म शूटिंगों की फाइलों में रोड़े अटकाने शुरू किए।फिल्मकार पैसा फेंकता है उन्हें समय पर काम चाहिए।।इसी लालच में परमिश्नो में अड़ंगे डालते गए।।साउथ के फिल्मकारों का रुख जेसलमेर की तरफ बढ़ने लगा।।बहुत सारी फिल्में बनी।।मगर जिला प्रशासन में परमिशन जिला कलेक्टर देते है मगर सुविधा शुल्क पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां,नगर परिषद,जेसलमेर विकास समिति ,पार्किंग स्थल,पर मनमानी से लेने लगे।।एक दो लाख का काम बीस बीस लाख तक पहुंच गया ।इतना पैसा सुविधा शुल्क और परमिशन के नाम पर देना साथ ही परमिशन के लिए लाचारगी फिल्मकारों को मजबूर कर रही थी कि जेसलमेर में शूटिंग न हो।।ऐसा होने लगा।पिछले कुछ सालों में शूटिंगों का सिलसिला कुछ थमा।।हाल ही में फ़िल्म लाइन से जुड़े कुछ लोग परेशानियां लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता से मिलें भी थे।जिला कलेक्टर ने इन्हें इंसयोर किया कि उनके रहते परमिशन में कोई दिक्कत नही आएगी।फालतू के चार्ज भी नही लेने देंगे।।।इसी बीच एक बहुत बड़ी फिल्म जेसलमेर में शूट होते होते रह गई।शूट न होने का कारण भी  परमिश्नो में दिक्कत प्रमुख रहा।।इस बार निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी थे। उनकी बहुप्रतीक्षित और चर्चित पुलिस सीरीज की फ़िल्म सूर्यवंशी की शूटिंग जेसलमेर होनी थी।।मगर पेचीदगियों के चलते उन्होंने मुंबई में ही जेसलमेर बना डाला।।किला,पटवा हवेली,छतरियां,रेगिस्तान सब कुछ एक सेट ही बना डाला।।अक्षय कुमार,अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे दिग्गजों के साथ पूरी फिल्म ही सेट पर शूट की।।अलबत्ता यह फ़िल्म जेसलमेर के ढली लोकेशन पर शूट होती तो यकीनन जेसलमेर के टूरिज्म को नया आयाम मिलता।।अभी पिछले दिनों कुछ हिस्सों की शूटिंग बेक ग्राउंड शूटिंग जेसलमेर में कई गई।।

जिला प्रशासन को फ़िल्म की शूटिंगों के लिए लचीला रुख अपनाना होगा।।परमिशन की पेचीदगियां कम करनी होगी।साथ ही राज्य सरकार को भी लिखना चाहिए कि फिल्मों की शूटिंग करने के लिए निर्माताओं को प्रभावित करने के लिए अन्य राज्यो की तरह छूट दी जाए।।ताकि फिल्मकारों का पैसा शूटिंग के जरिये पर्यटन क्षेत्र में निवेश हो।।जिसका फायदा यकीनन जेसलमेर के टूरिज्म को मिलेगा।।

बाड़मेर श्री गौड़ी पाश्र्वनाथ मन्दिर प्रतिष्ठा के बेनर का हुआ विमोचन

बाड़मेर श्री गौड़ी पाश्र्वनाथ मन्दिर प्रतिष्ठा के बेनर का हुआ विमोचन

अखिल भारतीय हाला जैन श्री संघ द्वारा नवनिर्मित मंदिर की 26 फरवरी 2020 को होगी भव्य प्रतिष्ठा


बाड़मेर 06 जनवरी।बाड़मेर शहर के समीप गडरा रोड लंगेरा फाँटा पर स्थित अखिल भारतीय श्री हाला जैन श्री संघ की ओर से नवनिर्मित श्री गौड़ी पार्श्वनाथ जिन मन्दिर की प्रतिष्ठा व कुमारी पूजा संखलेचा की भागवती दीक्षा के बेनर का विमोचन सोमवार को किया गया। श्री गौड़ी पार्श्वनाथ जिन मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के संयोजक रतनलाल हालावाला एवं गौतम बुरड़ ने बताया कि गडरा रोड स्थित नव निर्मित श्री गौड़ी पार्श्वनाथ जिन मन्दिर प्रतिष्ठा व कुमारी पूजा संखलेचा कीे दीक्षा महोत्सव में होने वाले भव्य कार्यक्रम के बेनर का विमोचन सोमवार को मन्दिर परिसर में किया। आगामी फाल्गुन सुदी तीज, 26 फरवरी 2020 को खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा. की पावन निश्रा में ये ऐतिहासिक प्रतिष्ठा व दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित होगा,जो इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा।महोत्सव समिति के कैलाश हालावाला ने बताया कि प्रतिष्ठा व दीक्षा के मुर्हत के बाद हालावाला संघ द्वारा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। उन्होने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव में तीन दिवसीय भव्य आयोजन होंगे,जो 24 फरवरी को पूज्या गुरू भगवन्तों का भव्य नगर प्रवेश,25 फरवरी को दीक्षार्थी बहन व प्रतिष्ठा महोत्सव का बाड़मेर नगर में भव्य वरगोड़ा व 26 फरवरी को शुभ मुहुर्त में मन्दिर की प्रतिष्ठा के साथ मूलनायक भगवान गौड़ी पाश्र्वनाथ गादी पर विराजमान होने के बाद भव्य दीक्षा महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन होगा।बेनर विमोचन के दौरान रविंद्र रतनपुरा, विनोद बोहरा सूरत,विरधीचन्द जैन,दीपचन्द जैन, प्रीतम छाजेड़,हरिश छाजेड़,अभय कुमार चैपड़ा, देवेंद्र भंसाली,मनोज गोलेच्छा,गुणेन्द्र बोहरा,दिनेश बुरड़,सिद्वार्थ श्रीश्रीमाल,सम्पत गोलेच्छा,पारसमल गोलेच्छा,विनीत छाजेड़,रिन्कू गोलेच्छा सहित कई हालावाला संघ के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बाडमेर सरहदी बाखासर में कुआ ढहने से दो की मौत

बाडमेर  सरहदी बाखासर में कुआ ढहने से दो की मौत

बाडमेर सप्ताह की शुरुआत सरहदी बाखासर इलाके से बड़े हादसे के साथ हुई। सरहदी बाखासर में कुआ ढहने से हुए हादसे के चलते दो लोगो की मौत हो गई। जानकारी के मुताबित पुलिस थाना बाखासर के हल्का क्षेत्र मिठडी़ मे कैशाराम पुत्र कालुराम जाति रेबारी  निवासी मीठड़ी के कच्चा कुआँ मे सोमवार दोपहर ढह गया।  इस कच्चे कुए मे काम कर रहे 2 मजदुर कुए की रेत में दब गए। अचानक हुई इस घटना से इलाके मे सनसनी फैल गई। आनन फानन में लोगो ने अपने स्तर पर रैस्क्यू शुरू किया। घटना की जानकारी मिलते ही बाखासर थाने का जाब्ता मोके पर पहुँचा और जेसीबी की सहायता से मिट्टी को हटाने का काम शुरू किया गया। लोगों ने अपने अपने जेसीबी और टेक्टरों से रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घण्टों भर की मेहनत के बाद रैस्क्यू दुःखद परिणीति के बाद समाप्त हुआ। दोनों मजदूरों का शव बाहर निकाला गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबित कादरा पुत्र सालम जाति मूसलमान निवासी मिठडी़ ,काबल पुत्र मोहीब मुसलमान निवासी मिठडी़  की इस हादसे में मौत हो गई।

पुलिस ने दोनो को बाहर निकाल कर पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सुपुर्द किया गया। घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस औऱ प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे।

जैसलमेर वर्ष 2020 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत 08 फरवरी को

जैसलमेर  वर्ष 2020 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत 08 फरवरी को

प्रक्रियात्मक बाधा को दूर करने हेतु बैंक अधिकारियों, बीमा अधिवक्तागण व संबंधित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

जैसलमेर 06 जनवरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2020 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 08 फरवरी (द्वितीय शनिवार) को प्रातः 10 बजे से जिला मुख्यालय के संबंधित न्यायालयों में एवं जिला वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र, सम रोड़, जैसलमेर एवं तालुका मुख्यालय पोकरण पर संबंधित न्यायालयों में आयोजित होगी।

लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण हेतु एवं प्रक्रियात्मक बाधा को दूर करने के संबंध में आज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जैसलमेर आषुतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैंक, बीमा कम्पनी अधिवक्ता एवं संबंधित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बीमा व बैंक के अधिवक्तागण, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।



जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर के सचिव शरद तंवर ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन और लम्बित प्रकरणों को समाहित करते हुए शमनीय दाण्डिक अपराध, धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामले, एम.ए.सी.टी. मामले, वैवाहिक विवाद, श्रम-विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, बिजली व पानी के बिल (अशमनीय को छोड़कर) मामले, मजदूरी, भत्ते और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामले (जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में लम्बित), अन्य सिविल मामले (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एंव विनिर्दिष्ट पालना दावे) आदि का निस्तारण राजीनमा के माध्यम से लोक अदालत में किया जाएगा।



-------------

जैसलमेर, हनुमान चौराहा स्कूल के बाहर स्थापित होगा रीडिंग कॉर्नर, यूआईटी बना रही है इसे

जैसलमेर,  हनुमान चौराहा स्कूल के बाहर स्थापित होगा रीडिंग कॉर्नर,

यूआईटी बना रही है इसे

जैसलमेर, 6 जनवरी/अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर नगर विकास न्यास द्वारा रीडिंग कॉर्नर विकसित किया जाएगा ताकि स्थानीयों के साथ ही बाहर से आने वाले सैलानी शहर के बीच तसल्ली से स्वाध्याय का सुकून प्राप्त कर सकें। इसके लिए रीडिंग कॉर्नर में पत्र-पत्रिकाओं और रात्रि में पठन के लिए पर्याप्त बिजली की व्यवस्था की जाएगी।  जैसलमेर में यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को इस स्थल पर अब तक हुए कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य  कार्यकारी अधिकारी, नगर विकास न्यास के अधिशासी अभियन्ता साहिबराम जोशी आदि अधिकारी साथ थे।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बेहतर रीडिंग कॉर्नर स्थापित करने के निर्देश दिए और कहा कि इसमें स्वाध्याय करने वालों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। पूरे कॉर्नर में हरियाली एवं बैठक का सुव्यवस्थित प्रबन्ध किया जाए।

जैसलमेर - भामाशाह की अनूठी पहल नवजात शिशुओं के लिए गर्म परिधान वितरण का शुभारंभ

जैसलमेर - भामाशाह की अनूठी पहल

नवजात शिशुओं के लिए गर्म परिधान वितरण का शुभारंभ

जैसलमेर, 6 जनवरी/सोमवार को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई में निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता ने शिशु वार्ड में नवजात शिशुओं के लिए गर्म परिधान वितरण कार्य का शुभारंभ किया।

जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास ने बताया कि जैसलमेर विकास समिति की प्रेरणा से भामाशाह हड़वंतसिंह भाटी(निवासी जानसिंह की बेरी, हरसाणी ) की ओर से बच्चों के लिए इन गर्म वस्त्रों को उपलब्ध कराया गया है।  शिशु वार्ड में शिशुओं के लिए भामाशाह हड़वन्त सिंह भाटी द्वारा 201 गर्म वस्त्र प्रदान किए गए हैं।

जिला कलक्टर ने जैसलमेर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई का निरीक्षण किया, लिया विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा

जिला कलक्टर ने जैसलमेर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई का निरीक्षण किया,

लिया विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा

जैसलमेर, 6 जनवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित श्री जवाहर चिकित्सालय परिसर स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई(एमसीएच यूनिट) का निरीक्षण किया। इस दौरान् अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एल. बुनकर आदि साथ थे।

विस्तृत अवलोकन किया, और अधिक बेहतरी के निर्देश दिए

जिला कलक्टर नमित मेहता ने अस्पताल में एमसीएच यूनिट के प्रसव कक्ष, एएनसी कक्ष, एसएनसीयू, शिशु वार्ड, चिकित्सक ओपीडी कक्ष सहित विभिन्न वार्डों, सुविधालयों, काउन्टर्स व परिसरों आदि का अवलोकन किया और साफ-सफाई, सुरक्षा तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाए रखने के लिए सभी संभव उपायों को अपनाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे ठेकेदार को मौके पर बुलाया और पाबन्द किया कि सफाई व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर एवं नियमित रूप से जारी रखें।

जिला कलक्टर ने सभी प्रकार की सेवाओं के बारे में जानकारी ली  और इनसे संबंधित पंजिकाओं का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती बच्चों और प्रसूताओं के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और महिलाओं से उनकी चिकित्सा सेवाओं और प्रबन्धन आदि के बारे में पूछा।

जिला कलक्टर ने दिए ये निर्देश

जिला कलक्टर ने शैय्याओं के लिए साफ-सुथरी चद्दरों की व्यवस्था, ठण्ड से बचाव के लिए वार्डों में रूम हीटर (बॉयलर) लगवाने, बाथरूम्स एवं टॉयलेट की नियमित सफाई, वार्डों में रोशनी व्यवस्था में सुधार लाने, पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कचरा पात्रों  में निर्धारित रंगों के पॉलिथीन बैग्स लगवाने, अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए भर्ती मरीजों के एक रिश्तेदार को ही सहायक के रूप में प्रवेश देने, मरीजों के रिश्तेदारों/ सहायकों के लिए परिसर में माकूल बैठक व्यवस्था करने, चिकित्सालय में पेयजल आपूर्ति के लिए नलकूप खुदवाने, अस्पताल परिसर में मरीजों के सहायकों के बैठने के लिए टीन शेड बनवाने के प्रस्ताव भिजवाने आदि के निर्देश दिए।

व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

जिला कलक्टर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और अधिक से अधिक बेहतर प्रबन्धों के निर्देश दिए। सर्दी को देखते हुए रूम हीटिंग के निर्देश दिए। उन्होंने नवजात शिशुओं के लिए स्थापित कक्ष में हमेशा चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।  जिला कलक्टर ने बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित सभी प्रबन्धों में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियोंं ने जिला कलक्टर को अस्पताल से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया। जिला कलक्टर ने स्त्री  व प्रसूति रोग विशेषज्ञों डॉ. उषा दुग्गड़, डॉ. रवीन्द्र सांखला, डॉ. मघाराम आदि से अलग-अलग चर्चा की और अस्पताल प्रबन्धन को और अधिक बेहतर बनाने के बारे में पूछा। इन चिकित्सकों ने जिला कलक्टर को सुझाव दिए।

इधर निर्देश, उधर पहुंच गए रूम हीटर (बॉयलर्स)

अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे जिला कलक्टर नमित मेहता ने सर्दी के मद्देनज़र शिशुओं और प्रसूताओं के लिए ठण्ड से बचाव के लिए हीटर्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर के निरीक्षण के तीन-चार घण्टे के भीतर ही रूम हीटर्स मातृ एवं शिशु वार्ड के लिए पहुंच गए। इन्हें लगाने की कार्यवाही की जा रही है।

बाड़मेर शहर की सबसे पुरानी टंकी की ध्वस्त, नव निर्माण की वित्तिय स्वीकृति जारी

बाड़मेर शहर की सबसे पुरानी टंकी की ध्वस्त, नव निर्माण की वित्तिय स्वीकृति जारी

बाड़मेर शहरी जल योजना के अंतर्गत साल 1984 में महावीर नगर में बनी पानी की टंकी को सोमवार को ध्वस्त किया गया। उसकी जगह नई टंकी का निर्माण करवाया जाएगा। टंकी को सुरक्षित तरीके से ध्वस्त करने और इसकी जगह नई टँकी के निर्माण के आदेश जारी पूर्व में जारी किए जा चुके थे। सोमवार को चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच टँकी को ध्वस्त किया गया। बाड़मेर के महावीर नगर स्थित 680 किलोलिटर क्षमता वाले उच्च जलाशय की जर्जर स्थिति के चलते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पास इस जगह नव निर्माण का मामला लंबित था। बीते दिनों आई बरसात में इस टंकी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर जलाशय में गिर गया था।उस वक़्त जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने जलाशय को परित्यक्त घोषित करने के लिए तथ्यात्मक प्रतिवेदन अधीक्षक अभियंता को प्रेषित किया था। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई थी जिसपर अतिरिक्त मुख्य अभियंता जोधपुर दिनेश कुमार मित्तल ने उच्च जलाशय को सुरक्षित रूप से ध्वस्त करने और 99.27 लाख की वित्तिय स्वीकृति प्रदान कर नव निर्माण के आदेश जारी किये थे। नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि इस जलाशय से जुड़े इलाको को दूसरे जलाशयों से जोड़ दिया गया जिससे जलापूर्ति बाधित नही हुई और इस जलाशय को सोमवार को ध्वस्त करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। टँकी ध्वस्त करने की कार्यवाई के समय विभाग के नगर खण्ड के जयराम दास, रिंकल शर्मा, अशोक सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

रविवार, 5 जनवरी 2020

जैसलमेर मसाज सेन्टर की आड मे अवैध देह व्यापार में लिप्त एक महिला व पुरूष गिरफतार

 जैसलमेर मसाज सेन्टर की आड मे अवैध देह व्यापार में लिप्त एक महिला व पुरूष गिरफतार

वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं जिला पुलिस स्पेषल टीम के प्रभारी के नेतृत्व में की कार्यवाही  


जैसलमेर  जिले में अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेशानुसार पुलिस उप अधीक्षक वृत जैसलमेर श्याम सुन्दर सिंह आरपीएस तथा जिला स्पेषल टीम के प्रभारी कान्तासिंह निपु के नेतृत्व में कस्बा जैसलमेर में चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 05.01.2020 को मुखबिर ईतला पर संयुक्त टीम के द्वारा बुद्वा मसाज सेन्टर पर बोगस ग्राहक के जरिये मसाज सेन्टर की आड में देह व्यापार मे लिप्त सुश्री पुष्पा पुत्री सरजीत जाति जाट निवासी डाबडी भादरा जिला हनुमानगढ व कुलदीपसिंह पुत्र मेहताबसिंह जाति राजपूत निवासी खेजडली जिला बाडमेर को रंगे हाथो गिरफतार किया गया।  उक्त घटनाक्रम के सम्बध में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है।


बाड़मेर सिवाना में फायरिंग प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर  सिवाना में फायरिंग प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार 

  पुलिस थाना सिवाना के छोटूसिंह मर्डर केस में एक आरोपी गिरफ्तार ,एक पुलिस निगरानी में हाॅस्पीटल में भर्ती व एक नाबालिग दस्तयाब


           बाड़मेर   पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री शरद चैधरी के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिंह के निकटतम सुपरविजन में वृताधिकारी बालोतरा श्री सुभाष चन्द्र खोजा मय टीम द्वारा दिनांक   31.12.2019 को सिवाना कस्बे में पेटोल पंप के पास हुई फायरिंग के सभी आरोपियों व घटनाक्रम का खुलासा करते हुए एक मुख्य आरोपी सुरजसिंह पुत्र श्री आनंदसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी सिंहपोल कायस्थों की घाटी जूनी मंडी जोधपुर पुलिस थाना सदर कोतवाली जोधपुर को गिरफ्तार किया तथा दूसरे आरोपी ललित भाटी पुत्र रामरत्न जाति घांची उम्र 29 साल निवासी राव काॅलोनी मसूरिया पुलिस थाना देवनगर जोधपुर को दस्तयाब कर ईलाज हेतु एमडीएम हाॅस्पीटल जोधपुर में पुलिस निगरानी में भर्ती करवाया। इस वारदात के मास्टर माइंड आरोपी पृथ्वींसिंह को मृतक छोटूसिहं  व घायल मालमसिंह की कस्बा सिवाना में घटना के दिन उपस्थिति के बारे में पल पल की जानकारी देने वाले विधि से संघर्षरत किषोर को भी पुलिस सरंक्षण में लिया गया।
घटना का विवरण:- दिनांक 31.12.2019 को श्री गणपत सिंह पुत्र श्री भुरसिंह जाति राजपूत निवासी गुडानाल पुलिस थाना सिवाना जिला बाडमेर ने रिपोर्ट  दी कि मेरे पुत्र छोटूसिंह उर्फ कानसिंह उम्र 24 साल की पृथ्वीसिंह वगैराह 8-10 लोगों ने हथियारों से फायर कर हत्या कर दी तथा मेरे रिष्तेदार मालमसिंह पुत्र आम्बंिसह जाति राजपूत निवासी मिठौड़ा पर फायर कर गंभीर घायल कर दिया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
तरीका वारदात:- प्रकरण हाजा में मृतक छोटूसिंह उर्फ कानसिंह व घायल मालमसिंह पुत्र श्री आम्बसिंह जाति राजपूत निवासी मिठौडा तथा पृथ्वीसिंह पुत्र जबरसिंह जाति राजपूत निवासी पीपलून पुलिस थाना सिवाना के मध्य सिवाना कस्बे में स्थित एक प्लाॅट को लेकर आपसी रंजिष चल रही थी। इसी रंजिष के दौरान इनके आपस में पूर्व में जानलेवा मारपीट के मुकदमें दर्ज हुए। मुख्य आरोपी पृथ्वीसिंह के साथ मृतक छोटूसिंह ने साल भर पहले जानलेवा हमला किया था। इसी रंजिष को लेकर आरोपी पृथ्वीसिंह ने छोटूसिंह उर्फ कानसिंह एवं मालमसिंह को मारने का प्लान बनाया। पृथ्वींसिंह ने मृतक छोटूसिंह उर्फ कानसिंह तथा मालमसिंह को मारने के लिए जोधपुर के अपने दोस्त कालूपुरी से सहायता मांगी। कालूपुरी पुलिस थाना प्रतापनगर जोधपुर कमिष्नरेट का हिस्ट्रीषीटर है जो बाडमेर के दिनेष मांजू हत्याकांड का आरोपी है, उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपने दोस्तों को साथ लिया। पृथ्वींसिंह ने कुछ दिन पहले जोधपुर जाकर कालूपुरी के साथ यह प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक आरोपी पृथ्वीसिंह घटना के पहले अपने सहयोगी राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह की स्काॅर्पिया गाडी आरोपी कालूपुरी को उपलब्ध करवायी। कालूपुरी दिनांक 30.12.2019 को जोधपुर से अपने साथ सुरजसिंह, ललित घांची, राजेष बाबल व बिटू सैन को स्काॅर्पिया गाडी से सिवाना लेकर आता हैं। देर रात तक इनके मध्य छोटूसिंह व मालमसिंह को मारने का प्लान बनाया जाता है। मृतक छोटूसिंह उर्फ कानसिंह तथा मालमसिंह की रैकी करने के लिए मुख्य आरोपी पृथ्वीसिंह ने एक विधि से संघर्षरत किषोर को लगाया जो इनके बारे में पल पल की जानकारी आरोपियों तक पहुॅचाता था। वारदात से कुछ समय पहले एक मोटरसाईकिल पर 03 व्यक्ति पृथ्वींसिंह के आॅफिस से निकलते हैं तथा मालमसिंह के आॅफिस के बाहर खडे होते है। इसी दौरान मालमसिंह और मृतक छोटूसिंह अपनी स्काॅर्पिया गाडी लेने के लिए टायर पिंचर की दुकान पर एक मोटरसाईकिल पर जाते है तो ये मुलजिम भी पीछे पीछे जाते है। टायर पिंचर की दुकान के पास एक गली में मोटरसाईकिल छोडकर वे रैकी करने लगते है। इस दौरान राजेष बाबल पृथ्वीसिंह को इस बारे में सूचना देता है। पृथ्वींसिंह अपने साथियों के साथ आॅफिस से रवाना होता हैं तथा राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह को स्काॅर्पिया गाडी लेकर घटना के बाद में भागने के लिए तैयार रहने को कहता है। पृथ्वीसिंह वहाॅ जाते ही मालमसिंह की स्काॅर्पिया गाडी को साईड से टक्कर मारता हैं तथा नीचे उतरते हीे अंधाधुध फायंिरंग करते है। इससे छोटूसिंह उर्फ कानंिसह को पृथ्वीसिंह नजदीक से फायर कर गिरा देता है तथा अन्य मुलजिमान हथौडेे व पाईप से मारपीट करते है। इसी दौरान मालमसिंह भाग जाता है तो उनके पीछे से आरोपी फायर करते हैं जिससे वह घायल हो जाता है। अंधाधुध फायरिंग में आरोपीगण मृतक छोटूसिंह व मालमसिंह के दोनों तरफ से फायर करते हैं तो इनके स्वयं के भी गोली लग जाती है। मुलजिमानों में ललित घांची के दो गोली लगी हैं जिनको जोधपुर शहर से विभित्र टीमें लगाकर प्राईवेट हाॅस्पीटल से पताकर दस्तयाब कर पुलिस निगरानी में एमडीएम हाॅस्पीटल जोधपुर में भर्ती करवाया है।
वारदात का खुलासा:- सिवाना कस्बा में दिन दहाड़े हुई उक्त संगीन वारदात को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री शरद चैधरी के निर्देषन में श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निकटतम सुपरविजन में 10 से अधिक पुलिस टीमांे का गठन कर उनकों अलग अलग टास्क देकर सूत्र सूचना संकलित कर संभावित ठिकानों पर दबीष कर मुलजिमानों की गिरफ्तारी के प्रयास किये गये व वारदात का सूक्ष्म तरीके से विष्लेषण कर पूरी वारदात का खुलासा किया गया। पुलिस को आरोपियों तक पहुॅचने में तकनीकी सहायता तथा 02 दिन पूर्व असाडा में मिली स्काॅर्पिया वाहन से महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। मुलजिम वारदात के बाद स्काॅर्पिया वाहन से भागने की फिराक में थे मगर स्काॅर्पिया वाहन मालिक राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह घटना के बाद हडबडा गया तथा वाहन को असाडा में छोडकर फरार हो गया। स्काॅर्पिया वाहन में मुलजिमानो कें कपडे, कागजात तथा फोटो मिले। इसी आधार पर पुलिस ने कडी से कडी जोडकर प्रत्येक मुलजिमान की पहचान कर वारदात का खुलासा किया ।
बापर्दा गिरफ्तार षुदा मुलजिम
1. सुरजसिंह पुत्र श्री आनंदसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी सिंहपोल कायस्थों की घाटी जूनी मंडी जोधपुर पुलिस थाना सदर कोतवाली जोधपुर
पुलिस निगरानी में ईलाजरत मुलजिम
1. श्री ललित भाटी पुत्र रामरत्न जाति घांची उम्र 29 साल निवासी राव काॅलोनी मसूरिया पुलिस थाना देवनगर
शेष मुलजिमान 
1. पृथ्वींसिंह पुत्र जबरसिंह जाति राजपूत निवासी पीपलून पुलिस थाना सिवाना जिला बाडमेर
2. विक्रमसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत निवासी देवंदी पुलिस थाना सिवाना जिला बाडमेर
3. राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति राजपूत निवासी पीपलून पुलिस थाना सिवाना जिला बाडमेर
4. कालूपुरी उर्फ प्रदीपपुरी पुत्र शंकरपुरी जाति गौस्वामी निवासी  दाउजी की पोल सूंथला जोधपुर पुलिस थाना प्रतापनगर कमिष्नरेट
5. राजेष बाबल पुत्र हरसुखराम जाति बिष्नोई निवासी खेजडली कलां पुलिस थाना सिवाना जिला बाडमेर
6. बिटू सैन पु़़़त्र गौरधनराम जाति सैन निवासी गोदावरी गार्डन के पास न्यू काॅलोनी कुचामन सिंटी नागौर
प्रकरण हाजा में अन्य सरीक नामजद एवं फरार आरोपियों के बारे में पुलिस अनुसंधान जारी है।
आपराधिक विवरण मुलजिमान
          प्रकरण हाजा में सरीक मुख्य आरोपी पृथ्वींिसह के खिलाफ पुलिस थाना सिवाना में मारपीट के 03 मुकदमें, विक्रमसिंह के खिलाफ 06 मुकदमें, कालूपुरी उर्फ प्रदीप पुरी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियारों के पूर्व में 07 मुकदमें दर्ज हैं। सुरजसिंह के खिलाफ पूर्व में 04 मुकदमें दर्ज है।
पुलिस टीम
            

पोकरण में फहराएगा 75 फ़ीट ऊंचा तिरंगा ;शाले मोहम्मद

 पोकरण में फहराएगा 75 फ़ीट ऊंचा तिरंगा ;शाले मोहम्मद 

जैसलमेर राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक एवं जन समस्या निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा की कांग्रेस ने जो वादे किए वह लगभग किए पूर्ण जनहित कार्यो को सरकार ने प्राथमिकता से पुरे किये ,जैसलमेर पोकरण के लिए राज्य सरकार ने सारे  विकास कार्यो की स्वीकृतियां जारी की , की पोकरण में लम्बे  ट्रॉमा सेंटर आवश्यकता महसूस की जा रही थी ,सरकार ने प्राथमिकता से ट्रॉमा सेंटर स्वीकृत किया ,पोकरण में नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक  भी स्वीकृत हुए,केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे

उन्होंने कहा की  पोकरण विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन को  बढावा,  देने के उद्देश्य से इस साल  मरू मेले का पोकरण से एक दिवसीय आगाज करेंगे।उन्होंने बताया की पोकरण में   राष्ट्रीयता की भावना जगाने के लिए आम जनता व पालिका के सहयोग से सुभाष चौक में 75 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया जायेगा , साथ ही 10 लाख से होगा खेल मैदान का विकास, जोधपुर जैसलमेर सड़क का होगा सौंदर्यीकरण 3:30 करोड़ में नगरपालिका बनाएगी नई सड़क व डिवाइडर निर्माण किये जायेंगे ,उन्होंने बताया की  गांव व ढाणियों को जल्द नहरी पीने का  पानी आपूर्ति होगा , कैबिनेट  मंत्री ने बताया की जैसलमेर जिले में  विकास को गति मिली हैं मेडिकल कॉलेज  स्वीकृत हुआ  जिससे जिले में चिकित्सको की कमी की समस्या से छुटकारा मिलेगा व्ही जिले में छात्रों को मेडिकल शिक्षा जिले में ही मिलेगी ,उन्होंने  भाजपा सांसद पर आरोप लगते हुए कहा की  कहा कि  क्षेत्र की जनता से लंबी दूरी की रेलो के ठहराव , पाच किलो मीटर नई रेल लाईन का  सर्वे कराना व बिछाने का वादों का चुनावो के वक़्त किया था ,वो वाडे वादे ही रहे ,

शनिवार, 4 जनवरी 2020

बाड़मेर में भी शिशुओं की मौत की भयावह स्थति ,एक साल में 202 शिशुओं की मौत

बाड़मेर में भी शिशुओं की मौत की भयावह स्थति ,एक साल में 202 शिशुओं की मौत 

बाड़मेर कोटा में बच्चों की मौत को लेकर पूरे प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है,  इधर  बाड़मेर जिला अस्पताल में बच्चों की मौत के आंकड़ों को लेकर पड़ताल की तो चौकाने वाला सच सामने आया। कोटा से ज्यादा तो बाड़मेर में बच्चों की मौत हुई है। बाड़मेर में 2019 में 202 बच्चों की मौत हो गई, जो मृत्यु दर 6.81% है। जबकि कोटा में 2019 में बच्चों की मौत की दर 5.61% है। आईसीयू ही नहीं बल्कि गर्भवती महिलाओं, नवजात की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। पांच सालों शिशु मृत्यु दर 14 गुणा ज्यादा इजाफा हो गया। जो अब तक की सबसे ज्यादा शिशु मृत्यु दर है। बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में बच्चों के वार्ड में अव्यवस्थाएं हावी है, सर्दी के मौसम में खिड़कियों के कांच टूटे है। बच्चों के सामान्य वार्ड में वॉर्मर नहीं है, इससे बच्चों के बीमार होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है। बाड़मेर जिला अस्पताल के आईसीयू में जनवरी से दिसंबर 2019 तक 2966 बच्चे एडमिट हुए, जिसमें 202 बच्चों की मौत हो गई। ऐसे में मौत का ग्राफ 6.81% है। सिर्फ दिसंबर में 620 एडमिशन हुए, जिसमें 29 बच्चों की मौत हो गई।

कोटा के मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत को लेकर प्रदेशभर में बवाल मचा हुआ है।   बारमेर एम् सी ए में  मौतों के आंकड़ों की पड़ताल की जो सच सामने आया उसे देख चौक गए। कोटा से ज्यादा तो बच्चों की मौत का अनुपात बाड़मेर में है। एमसीए सेंटर में जहां बच्चों के वार्ड है, वहां व्यवस्थाएं चिकित्सा प्रशासन के दावे की पोल खोल रही है। हाल यह है कि सामान्य वार्ड में जहां बच्चे भर्ती है, उस वार्ड की खिड़कियों से कांच गायब है, कागज के गत्ते डाल उन्हें बंद कर रखा है। तीसरे मंजिल पर बच्चों का वार्ड होने से सर्दी का असर भी ज्यादा है।
कोटा में 5.61% तो बाड़मेर में 6.81% बच्चों की मौत हुई, 

खुली खिड़कियां, बच्चों के लिए वॉर्मर नहीं, घर से लाते हंै परिजन कंबल

जिला अस्पताल के एमसीए सेंटर में बच्चों के हाल यह है कि वार्ड की खिड़कियों से शीशे गायब है, कागज के गत्ते लगाकर उन्हें बंद कर रखा है। तेज सर्दी व शीत लहर में मासूम बच्चे और परिजन ठंड से ठिठुर रहे है। हाल ये है कि बच्चों का वार्ड तीसरी मंजिल पर है, ऐसे में शीत लहर का भी इन वार्डों में असर तेज है। अस्पताल में सिर्फ एक छोटी कंबल ओढऩे के लिए दी जा रही है, ऐसे में गांव से आने वाले परिजन टेंटों से कंबल-रजाई किराए पर या खरीद कर लाने के लिए मजबूर है।

एक-एक बैड पर तीन-तीन बच्चे, संक्रमण का भी खतरा

एमसीए सेंटर में बच्चों के वार्ड में बैड पर्याप्त नहीं है, इसी वजह से तीन-तीन बच्चों को एक-एक वार्ड पर भर्ती कर रखा है। जबकि बच्चों में अलग-अलग तरह की बीमारियां है, इससे एक ही वार्ड पर भर्ती बच्चों में संक्रमण फैलने का भी खतरा है। बच्चों के साथ आने वाले परिजन भी बैड नहीं होने से परेशान होते है। कई दिनों तक बैड की चदर भी चेंज नहीं होती है। न तो गर्म हिटर है और न ही वाॅर्मर। इससे तेज ठंड में बच्चों के बीमार पढ़ने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।

बाड़मेर में शिशु मृत्यु दर में बीते चार साल में 14 गुना ज्यादा हुई बढ़ोत्तरी

बाड़मेर में शिशु मृत्यु दर 14 गुणा बढ़ गई है। 2014 में गर्भवती महिलाओं की 19 मौत थी, जो अब 53 हो गई। जबकि 2014 में 14 बच्चों की मौत थी, जो अब 196 हो गई। जबकि राज्य व केंद्र सरकार की ओर से शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सालों से कई योजनाएं संचालित की जा रही है, हर साल करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे है।
बाड़मेर में 202 बच्चों की हुई मौत

बाड़मेर एमसीए सेंटर के आईसीयू में 2019 में 2966 बच्चों को एडमिट किया गया, जिसमें 202 बच्चों की मौत हुई। प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों से यह आंकड़ा कम है। बाड़मेर में बच्चों के मौत की दर 6.81 प्रतिशत है। दिसंबर में 620 एडमिशन में 29 बच्चों ने दम तोड़ है। अस्पताल के वार्ड में जहां सुविधाओं की कमी है, वहां सुधार किया जा रहा है। -बीएल मंसुरिया, पीएमओ बाड़मेर।