रविवार, 5 जनवरी 2020

पोकरण में फहराएगा 75 फ़ीट ऊंचा तिरंगा ;शाले मोहम्मद

 पोकरण में फहराएगा 75 फ़ीट ऊंचा तिरंगा ;शाले मोहम्मद 

जैसलमेर राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक एवं जन समस्या निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा की कांग्रेस ने जो वादे किए वह लगभग किए पूर्ण जनहित कार्यो को सरकार ने प्राथमिकता से पुरे किये ,जैसलमेर पोकरण के लिए राज्य सरकार ने सारे  विकास कार्यो की स्वीकृतियां जारी की , की पोकरण में लम्बे  ट्रॉमा सेंटर आवश्यकता महसूस की जा रही थी ,सरकार ने प्राथमिकता से ट्रॉमा सेंटर स्वीकृत किया ,पोकरण में नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक  भी स्वीकृत हुए,केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे

उन्होंने कहा की  पोकरण विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन को  बढावा,  देने के उद्देश्य से इस साल  मरू मेले का पोकरण से एक दिवसीय आगाज करेंगे।उन्होंने बताया की पोकरण में   राष्ट्रीयता की भावना जगाने के लिए आम जनता व पालिका के सहयोग से सुभाष चौक में 75 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया जायेगा , साथ ही 10 लाख से होगा खेल मैदान का विकास, जोधपुर जैसलमेर सड़क का होगा सौंदर्यीकरण 3:30 करोड़ में नगरपालिका बनाएगी नई सड़क व डिवाइडर निर्माण किये जायेंगे ,उन्होंने बताया की  गांव व ढाणियों को जल्द नहरी पीने का  पानी आपूर्ति होगा , कैबिनेट  मंत्री ने बताया की जैसलमेर जिले में  विकास को गति मिली हैं मेडिकल कॉलेज  स्वीकृत हुआ  जिससे जिले में चिकित्सको की कमी की समस्या से छुटकारा मिलेगा व्ही जिले में छात्रों को मेडिकल शिक्षा जिले में ही मिलेगी ,उन्होंने  भाजपा सांसद पर आरोप लगते हुए कहा की  कहा कि  क्षेत्र की जनता से लंबी दूरी की रेलो के ठहराव , पाच किलो मीटर नई रेल लाईन का  सर्वे कराना व बिछाने का वादों का चुनावो के वक़्त किया था ,वो वाडे वादे ही रहे ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें