बाड़मेर सिवाना में फायरिंग प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सिवाना के छोटूसिंह मर्डर केस में एक आरोपी गिरफ्तार ,एक पुलिस निगरानी में हाॅस्पीटल में भर्ती व एक नाबालिग दस्तयाब
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री शरद चैधरी के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिंह के निकटतम सुपरविजन में वृताधिकारी बालोतरा श्री सुभाष चन्द्र खोजा मय टीम द्वारा दिनांक 31.12.2019 को सिवाना कस्बे में पेटोल पंप के पास हुई फायरिंग के सभी आरोपियों व घटनाक्रम का खुलासा करते हुए एक मुख्य आरोपी सुरजसिंह पुत्र श्री आनंदसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी सिंहपोल कायस्थों की घाटी जूनी मंडी जोधपुर पुलिस थाना सदर कोतवाली जोधपुर को गिरफ्तार किया तथा दूसरे आरोपी ललित भाटी पुत्र रामरत्न जाति घांची उम्र 29 साल निवासी राव काॅलोनी मसूरिया पुलिस थाना देवनगर जोधपुर को दस्तयाब कर ईलाज हेतु एमडीएम हाॅस्पीटल जोधपुर में पुलिस निगरानी में भर्ती करवाया। इस वारदात के मास्टर माइंड आरोपी पृथ्वींसिंह को मृतक छोटूसिहं व घायल मालमसिंह की कस्बा सिवाना में घटना के दिन उपस्थिति के बारे में पल पल की जानकारी देने वाले विधि से संघर्षरत किषोर को भी पुलिस सरंक्षण में लिया गया।
घटना का विवरण:- दिनांक 31.12.2019 को श्री गणपत सिंह पुत्र श्री भुरसिंह जाति राजपूत निवासी गुडानाल पुलिस थाना सिवाना जिला बाडमेर ने रिपोर्ट दी कि मेरे पुत्र छोटूसिंह उर्फ कानसिंह उम्र 24 साल की पृथ्वीसिंह वगैराह 8-10 लोगों ने हथियारों से फायर कर हत्या कर दी तथा मेरे रिष्तेदार मालमसिंह पुत्र आम्बंिसह जाति राजपूत निवासी मिठौड़ा पर फायर कर गंभीर घायल कर दिया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
तरीका वारदात:- प्रकरण हाजा में मृतक छोटूसिंह उर्फ कानसिंह व घायल मालमसिंह पुत्र श्री आम्बसिंह जाति राजपूत निवासी मिठौडा तथा पृथ्वीसिंह पुत्र जबरसिंह जाति राजपूत निवासी पीपलून पुलिस थाना सिवाना के मध्य सिवाना कस्बे में स्थित एक प्लाॅट को लेकर आपसी रंजिष चल रही थी। इसी रंजिष के दौरान इनके आपस में पूर्व में जानलेवा मारपीट के मुकदमें दर्ज हुए। मुख्य आरोपी पृथ्वीसिंह के साथ मृतक छोटूसिंह ने साल भर पहले जानलेवा हमला किया था। इसी रंजिष को लेकर आरोपी पृथ्वीसिंह ने छोटूसिंह उर्फ कानसिंह एवं मालमसिंह को मारने का प्लान बनाया। पृथ्वींसिंह ने मृतक छोटूसिंह उर्फ कानसिंह तथा मालमसिंह को मारने के लिए जोधपुर के अपने दोस्त कालूपुरी से सहायता मांगी। कालूपुरी पुलिस थाना प्रतापनगर जोधपुर कमिष्नरेट का हिस्ट्रीषीटर है जो बाडमेर के दिनेष मांजू हत्याकांड का आरोपी है, उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपने दोस्तों को साथ लिया। पृथ्वींसिंह ने कुछ दिन पहले जोधपुर जाकर कालूपुरी के साथ यह प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक आरोपी पृथ्वीसिंह घटना के पहले अपने सहयोगी राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह की स्काॅर्पिया गाडी आरोपी कालूपुरी को उपलब्ध करवायी। कालूपुरी दिनांक 30.12.2019 को जोधपुर से अपने साथ सुरजसिंह, ललित घांची, राजेष बाबल व बिटू सैन को स्काॅर्पिया गाडी से सिवाना लेकर आता हैं। देर रात तक इनके मध्य छोटूसिंह व मालमसिंह को मारने का प्लान बनाया जाता है। मृतक छोटूसिंह उर्फ कानसिंह तथा मालमसिंह की रैकी करने के लिए मुख्य आरोपी पृथ्वीसिंह ने एक विधि से संघर्षरत किषोर को लगाया जो इनके बारे में पल पल की जानकारी आरोपियों तक पहुॅचाता था। वारदात से कुछ समय पहले एक मोटरसाईकिल पर 03 व्यक्ति पृथ्वींसिंह के आॅफिस से निकलते हैं तथा मालमसिंह के आॅफिस के बाहर खडे होते है। इसी दौरान मालमसिंह और मृतक छोटूसिंह अपनी स्काॅर्पिया गाडी लेने के लिए टायर पिंचर की दुकान पर एक मोटरसाईकिल पर जाते है तो ये मुलजिम भी पीछे पीछे जाते है। टायर पिंचर की दुकान के पास एक गली में मोटरसाईकिल छोडकर वे रैकी करने लगते है। इस दौरान राजेष बाबल पृथ्वीसिंह को इस बारे में सूचना देता है। पृथ्वींसिंह अपने साथियों के साथ आॅफिस से रवाना होता हैं तथा राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह को स्काॅर्पिया गाडी लेकर घटना के बाद में भागने के लिए तैयार रहने को कहता है। पृथ्वीसिंह वहाॅ जाते ही मालमसिंह की स्काॅर्पिया गाडी को साईड से टक्कर मारता हैं तथा नीचे उतरते हीे अंधाधुध फायंिरंग करते है। इससे छोटूसिंह उर्फ कानंिसह को पृथ्वीसिंह नजदीक से फायर कर गिरा देता है तथा अन्य मुलजिमान हथौडेे व पाईप से मारपीट करते है। इसी दौरान मालमसिंह भाग जाता है तो उनके पीछे से आरोपी फायर करते हैं जिससे वह घायल हो जाता है। अंधाधुध फायरिंग में आरोपीगण मृतक छोटूसिंह व मालमसिंह के दोनों तरफ से फायर करते हैं तो इनके स्वयं के भी गोली लग जाती है। मुलजिमानों में ललित घांची के दो गोली लगी हैं जिनको जोधपुर शहर से विभित्र टीमें लगाकर प्राईवेट हाॅस्पीटल से पताकर दस्तयाब कर पुलिस निगरानी में एमडीएम हाॅस्पीटल जोधपुर में भर्ती करवाया है।
वारदात का खुलासा:- सिवाना कस्बा में दिन दहाड़े हुई उक्त संगीन वारदात को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री शरद चैधरी के निर्देषन में श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निकटतम सुपरविजन में 10 से अधिक पुलिस टीमांे का गठन कर उनकों अलग अलग टास्क देकर सूत्र सूचना संकलित कर संभावित ठिकानों पर दबीष कर मुलजिमानों की गिरफ्तारी के प्रयास किये गये व वारदात का सूक्ष्म तरीके से विष्लेषण कर पूरी वारदात का खुलासा किया गया। पुलिस को आरोपियों तक पहुॅचने में तकनीकी सहायता तथा 02 दिन पूर्व असाडा में मिली स्काॅर्पिया वाहन से महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। मुलजिम वारदात के बाद स्काॅर्पिया वाहन से भागने की फिराक में थे मगर स्काॅर्पिया वाहन मालिक राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह घटना के बाद हडबडा गया तथा वाहन को असाडा में छोडकर फरार हो गया। स्काॅर्पिया वाहन में मुलजिमानो कें कपडे, कागजात तथा फोटो मिले। इसी आधार पर पुलिस ने कडी से कडी जोडकर प्रत्येक मुलजिमान की पहचान कर वारदात का खुलासा किया ।
बापर्दा गिरफ्तार षुदा मुलजिम
1. सुरजसिंह पुत्र श्री आनंदसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी सिंहपोल कायस्थों की घाटी जूनी मंडी जोधपुर पुलिस थाना सदर कोतवाली जोधपुर
पुलिस निगरानी में ईलाजरत मुलजिम
1. श्री ललित भाटी पुत्र रामरत्न जाति घांची उम्र 29 साल निवासी राव काॅलोनी मसूरिया पुलिस थाना देवनगर
शेष मुलजिमान
1. पृथ्वींसिंह पुत्र जबरसिंह जाति राजपूत निवासी पीपलून पुलिस थाना सिवाना जिला बाडमेर
2. विक्रमसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत निवासी देवंदी पुलिस थाना सिवाना जिला बाडमेर
3. राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति राजपूत निवासी पीपलून पुलिस थाना सिवाना जिला बाडमेर
4. कालूपुरी उर्फ प्रदीपपुरी पुत्र शंकरपुरी जाति गौस्वामी निवासी दाउजी की पोल सूंथला जोधपुर पुलिस थाना प्रतापनगर कमिष्नरेट
5. राजेष बाबल पुत्र हरसुखराम जाति बिष्नोई निवासी खेजडली कलां पुलिस थाना सिवाना जिला बाडमेर
6. बिटू सैन पु़़़त्र गौरधनराम जाति सैन निवासी गोदावरी गार्डन के पास न्यू काॅलोनी कुचामन सिंटी नागौर
प्रकरण हाजा में अन्य सरीक नामजद एवं फरार आरोपियों के बारे में पुलिस अनुसंधान जारी है।
आपराधिक विवरण मुलजिमान
प्रकरण हाजा में सरीक मुख्य आरोपी पृथ्वींिसह के खिलाफ पुलिस थाना सिवाना में मारपीट के 03 मुकदमें, विक्रमसिंह के खिलाफ 06 मुकदमें, कालूपुरी उर्फ प्रदीप पुरी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियारों के पूर्व में 07 मुकदमें दर्ज हैं। सुरजसिंह के खिलाफ पूर्व में 04 मुकदमें दर्ज है।
पुलिस टीम
पुलिस थाना सिवाना के छोटूसिंह मर्डर केस में एक आरोपी गिरफ्तार ,एक पुलिस निगरानी में हाॅस्पीटल में भर्ती व एक नाबालिग दस्तयाब
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री शरद चैधरी के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिंह के निकटतम सुपरविजन में वृताधिकारी बालोतरा श्री सुभाष चन्द्र खोजा मय टीम द्वारा दिनांक 31.12.2019 को सिवाना कस्बे में पेटोल पंप के पास हुई फायरिंग के सभी आरोपियों व घटनाक्रम का खुलासा करते हुए एक मुख्य आरोपी सुरजसिंह पुत्र श्री आनंदसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी सिंहपोल कायस्थों की घाटी जूनी मंडी जोधपुर पुलिस थाना सदर कोतवाली जोधपुर को गिरफ्तार किया तथा दूसरे आरोपी ललित भाटी पुत्र रामरत्न जाति घांची उम्र 29 साल निवासी राव काॅलोनी मसूरिया पुलिस थाना देवनगर जोधपुर को दस्तयाब कर ईलाज हेतु एमडीएम हाॅस्पीटल जोधपुर में पुलिस निगरानी में भर्ती करवाया। इस वारदात के मास्टर माइंड आरोपी पृथ्वींसिंह को मृतक छोटूसिहं व घायल मालमसिंह की कस्बा सिवाना में घटना के दिन उपस्थिति के बारे में पल पल की जानकारी देने वाले विधि से संघर्षरत किषोर को भी पुलिस सरंक्षण में लिया गया।
घटना का विवरण:- दिनांक 31.12.2019 को श्री गणपत सिंह पुत्र श्री भुरसिंह जाति राजपूत निवासी गुडानाल पुलिस थाना सिवाना जिला बाडमेर ने रिपोर्ट दी कि मेरे पुत्र छोटूसिंह उर्फ कानसिंह उम्र 24 साल की पृथ्वीसिंह वगैराह 8-10 लोगों ने हथियारों से फायर कर हत्या कर दी तथा मेरे रिष्तेदार मालमसिंह पुत्र आम्बंिसह जाति राजपूत निवासी मिठौड़ा पर फायर कर गंभीर घायल कर दिया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
तरीका वारदात:- प्रकरण हाजा में मृतक छोटूसिंह उर्फ कानसिंह व घायल मालमसिंह पुत्र श्री आम्बसिंह जाति राजपूत निवासी मिठौडा तथा पृथ्वीसिंह पुत्र जबरसिंह जाति राजपूत निवासी पीपलून पुलिस थाना सिवाना के मध्य सिवाना कस्बे में स्थित एक प्लाॅट को लेकर आपसी रंजिष चल रही थी। इसी रंजिष के दौरान इनके आपस में पूर्व में जानलेवा मारपीट के मुकदमें दर्ज हुए। मुख्य आरोपी पृथ्वीसिंह के साथ मृतक छोटूसिंह ने साल भर पहले जानलेवा हमला किया था। इसी रंजिष को लेकर आरोपी पृथ्वीसिंह ने छोटूसिंह उर्फ कानसिंह एवं मालमसिंह को मारने का प्लान बनाया। पृथ्वींसिंह ने मृतक छोटूसिंह उर्फ कानसिंह तथा मालमसिंह को मारने के लिए जोधपुर के अपने दोस्त कालूपुरी से सहायता मांगी। कालूपुरी पुलिस थाना प्रतापनगर जोधपुर कमिष्नरेट का हिस्ट्रीषीटर है जो बाडमेर के दिनेष मांजू हत्याकांड का आरोपी है, उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपने दोस्तों को साथ लिया। पृथ्वींसिंह ने कुछ दिन पहले जोधपुर जाकर कालूपुरी के साथ यह प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक आरोपी पृथ्वीसिंह घटना के पहले अपने सहयोगी राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह की स्काॅर्पिया गाडी आरोपी कालूपुरी को उपलब्ध करवायी। कालूपुरी दिनांक 30.12.2019 को जोधपुर से अपने साथ सुरजसिंह, ललित घांची, राजेष बाबल व बिटू सैन को स्काॅर्पिया गाडी से सिवाना लेकर आता हैं। देर रात तक इनके मध्य छोटूसिंह व मालमसिंह को मारने का प्लान बनाया जाता है। मृतक छोटूसिंह उर्फ कानसिंह तथा मालमसिंह की रैकी करने के लिए मुख्य आरोपी पृथ्वीसिंह ने एक विधि से संघर्षरत किषोर को लगाया जो इनके बारे में पल पल की जानकारी आरोपियों तक पहुॅचाता था। वारदात से कुछ समय पहले एक मोटरसाईकिल पर 03 व्यक्ति पृथ्वींसिंह के आॅफिस से निकलते हैं तथा मालमसिंह के आॅफिस के बाहर खडे होते है। इसी दौरान मालमसिंह और मृतक छोटूसिंह अपनी स्काॅर्पिया गाडी लेने के लिए टायर पिंचर की दुकान पर एक मोटरसाईकिल पर जाते है तो ये मुलजिम भी पीछे पीछे जाते है। टायर पिंचर की दुकान के पास एक गली में मोटरसाईकिल छोडकर वे रैकी करने लगते है। इस दौरान राजेष बाबल पृथ्वीसिंह को इस बारे में सूचना देता है। पृथ्वींसिंह अपने साथियों के साथ आॅफिस से रवाना होता हैं तथा राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह को स्काॅर्पिया गाडी लेकर घटना के बाद में भागने के लिए तैयार रहने को कहता है। पृथ्वीसिंह वहाॅ जाते ही मालमसिंह की स्काॅर्पिया गाडी को साईड से टक्कर मारता हैं तथा नीचे उतरते हीे अंधाधुध फायंिरंग करते है। इससे छोटूसिंह उर्फ कानंिसह को पृथ्वीसिंह नजदीक से फायर कर गिरा देता है तथा अन्य मुलजिमान हथौडेे व पाईप से मारपीट करते है। इसी दौरान मालमसिंह भाग जाता है तो उनके पीछे से आरोपी फायर करते हैं जिससे वह घायल हो जाता है। अंधाधुध फायरिंग में आरोपीगण मृतक छोटूसिंह व मालमसिंह के दोनों तरफ से फायर करते हैं तो इनके स्वयं के भी गोली लग जाती है। मुलजिमानों में ललित घांची के दो गोली लगी हैं जिनको जोधपुर शहर से विभित्र टीमें लगाकर प्राईवेट हाॅस्पीटल से पताकर दस्तयाब कर पुलिस निगरानी में एमडीएम हाॅस्पीटल जोधपुर में भर्ती करवाया है।
वारदात का खुलासा:- सिवाना कस्बा में दिन दहाड़े हुई उक्त संगीन वारदात को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री शरद चैधरी के निर्देषन में श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निकटतम सुपरविजन में 10 से अधिक पुलिस टीमांे का गठन कर उनकों अलग अलग टास्क देकर सूत्र सूचना संकलित कर संभावित ठिकानों पर दबीष कर मुलजिमानों की गिरफ्तारी के प्रयास किये गये व वारदात का सूक्ष्म तरीके से विष्लेषण कर पूरी वारदात का खुलासा किया गया। पुलिस को आरोपियों तक पहुॅचने में तकनीकी सहायता तथा 02 दिन पूर्व असाडा में मिली स्काॅर्पिया वाहन से महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। मुलजिम वारदात के बाद स्काॅर्पिया वाहन से भागने की फिराक में थे मगर स्काॅर्पिया वाहन मालिक राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह घटना के बाद हडबडा गया तथा वाहन को असाडा में छोडकर फरार हो गया। स्काॅर्पिया वाहन में मुलजिमानो कें कपडे, कागजात तथा फोटो मिले। इसी आधार पर पुलिस ने कडी से कडी जोडकर प्रत्येक मुलजिमान की पहचान कर वारदात का खुलासा किया ।
बापर्दा गिरफ्तार षुदा मुलजिम
1. सुरजसिंह पुत्र श्री आनंदसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी सिंहपोल कायस्थों की घाटी जूनी मंडी जोधपुर पुलिस थाना सदर कोतवाली जोधपुर
पुलिस निगरानी में ईलाजरत मुलजिम
1. श्री ललित भाटी पुत्र रामरत्न जाति घांची उम्र 29 साल निवासी राव काॅलोनी मसूरिया पुलिस थाना देवनगर
शेष मुलजिमान
1. पृथ्वींसिंह पुत्र जबरसिंह जाति राजपूत निवासी पीपलून पुलिस थाना सिवाना जिला बाडमेर
2. विक्रमसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत निवासी देवंदी पुलिस थाना सिवाना जिला बाडमेर
3. राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति राजपूत निवासी पीपलून पुलिस थाना सिवाना जिला बाडमेर
4. कालूपुरी उर्फ प्रदीपपुरी पुत्र शंकरपुरी जाति गौस्वामी निवासी दाउजी की पोल सूंथला जोधपुर पुलिस थाना प्रतापनगर कमिष्नरेट
5. राजेष बाबल पुत्र हरसुखराम जाति बिष्नोई निवासी खेजडली कलां पुलिस थाना सिवाना जिला बाडमेर
6. बिटू सैन पु़़़त्र गौरधनराम जाति सैन निवासी गोदावरी गार्डन के पास न्यू काॅलोनी कुचामन सिंटी नागौर
प्रकरण हाजा में अन्य सरीक नामजद एवं फरार आरोपियों के बारे में पुलिस अनुसंधान जारी है।
आपराधिक विवरण मुलजिमान
प्रकरण हाजा में सरीक मुख्य आरोपी पृथ्वींिसह के खिलाफ पुलिस थाना सिवाना में मारपीट के 03 मुकदमें, विक्रमसिंह के खिलाफ 06 मुकदमें, कालूपुरी उर्फ प्रदीप पुरी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियारों के पूर्व में 07 मुकदमें दर्ज हैं। सुरजसिंह के खिलाफ पूर्व में 04 मुकदमें दर्ज है।
पुलिस टीम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें