बाड़मेर,मुख्यमंत्री गहलोत किसानांे से हुए रूबरू,
फसलांे मंे हुए नुकसान का लिया जायजा
बाड़मेर,30दिसंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बाड़मेर जिले की धनाऊ तहसील के मीठी नाडी गांव के विभिन्न खेतांे मंे पहुंचकर टिड्डी दल के हमले से फसलांे मंे हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्हांेने किसानांे को तत्काल राहत पहुुंचाने के लिए सोमवार से ही विशेष गिरदावरी शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री गहलोत ने किसानांे से रूबरू होकर राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मीठी नाडी निवासी कालूराम एवं भंवराराम के खेत मंे पहुंचकर टिड्डी दल के हमले से फसलांे मंे हुए खराबे का जायजा लिया। उन्हांेने उपस्थित ग्रामीणांे से फसलांे मंे हुए नुकसान के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान किसानांे ने बताया कि करीब दस दिन पूर्व आए टिड्डी दल ने उनके खेतांे मंे खड़ी जीरे, इसबगोल एवं अरंडी की फसलांे को भारी नुकसान पहुंचाया। उन्हांेने कहा कि टिड्डी दल के हमले के कारण उनको इस बार रबी की फसल का फायदा नहीं मिल पाएगा। उन्हांेने टिड्डी दल की वजह से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने, इंश्योरंेस की अवधि बढ़ाने एवं बिजली के बिलांे मंे रियायत दिलाने का अनुरोध किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर जिला कलक्टर को टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों मंे विशेष गिरदावरी शुरू करने के निर्देश दिए गए है। विशेष गिरदावरी का कार्य एक सप्ताह मंे पूरा कर लिया जाएगा। रबी की फसल मंे हुए खराबे का आंकलन करते हुए केन्द्र सरकार को रिपोर्ट भिजवाई जाएगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने बीमा राशि के अलावा राज्य सरकार की ओर से अपेक्षित मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल सहित विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने किसानांे से फसलांे मंे हुए खराबे के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उपस्थित महिलाआंे से रूबरू होकर उनसे टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि किसी प्रकार की चिंता नहीं करें,राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी। इस दौरान कृषि विभाग के आयुक्त डा. ओमप्रकाश,जिला कलक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल,अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, धनाऊ प्रधान श्रीमती भगवती मेघवाल, पूर्व प्रधान सम्मा बानो समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विभागीय अधिकारियांे से ली खराबे की जानकारीः मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को धनाऊ पंचायत समिति के सभागार मंे आयोजित बैठक के दौरान बाड़मेर जिले मंे टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान एवं रोकथाम के उपायांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान कृषि विभाग के आयुक्त डा. ओमप्रकाश ने प्रदेश मंे टिड्डी के प्रकोप एवं अब तक किए गए रोकथाम के उपायांे मंे अवगत कराया। उन्हांेने बताया कि इस बार 1993 से भी बड़ा टिड्डी दल का हमला हुआ है। आमतौर पर टिड्डी दल नवंबर-अक्टूबर माह मंे वापिस चली जाती है। लेकिन इस बार परिस्थितियां अनुकूल होने से इनकी लगातार आवक जारी है। उन्हांेने टिड्डी के जीवन चक्र के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर अंशदीप ने पावर प्वाइंट प्रजेटेंशन के जरिए बताया कि बाड़मेर जिले मंे टिड्डी के प्रकोप से 16546 किसान प्रभावित हुए है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 3 लाख 15 हैक्टेयर मंे टिड्डी की रोकथाम के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया गया है। जिला प्रशासन की ओर टिड्डी दल की रोकथाम के लिए प्रभावी मोनेटरिंग की जा रही है। उन्हांेने बताया कि किसानांे को टिड्डी की रोकथाम के लिए दो हैक्टेयर मंे छिड़काव के लिए कीटनाशक अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। टिड्डी चेतावनी संगठन के के.वी.चौधरी ने बाड़मेर जिले मंे टिड्डी की गतिविधियांे एवं रोकथाम के बारे मंे बताया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टिड्डी से प्रभावित क्षेत्रांे के बारे मंे मानचित्र के जरिए अवगत कराया गया। बैठक मंे कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
टिड्डी प्रभावित किसानांे को विशेष गिरदावरी से मिलेगी राहतःगहलोत
बाड़मेर,30दिसंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान के बाद किसानांे को त्वरित राहत देने के लिए सोमवार से विशेष गिरदावरी प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए है। राज्य सरकार इसको लेकर संवेदनशीलता के साथ किसानांे को अधिकाधिक राहत पहुंचाने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सोमवार को बाड़मेर जिले की धनाउ पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित जन सभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे टिड्डी दल के हमले से फसलांे मंे नुकसान हुआ है। आमतौर पर रबी की गिरदावरी मार्च अथवा अप्रैल माह मंे होती है। लेकिन इस बार किसानांे को राहत पहुंचाने के लिए विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है। उन्हांेने कहा कि किसानांे को तत्काल इमदाद दिलाने के लिए गिरदावरी का कार्य त्वरित गति से करने के निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि फसलांे मंे हुए नुकसान का उन्हांेने स्वयं खेतांे मंे पहुंचकर जायजा लिया है। किसानांे से रूबरू होकर हालात जाने है। किसानांे ने जीरा, इसबगोल एवं अरंडी की फसलांे मेें हुए नुकसान के बारे मंे अवगत कराया है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए तत्पर है। अकाल से प्रभावित गांवांे मंे पिछले दिनांे केन्द्रीय दल दौरा कर चुका है। केन्द्र सरकार से राहत दिलाने का अनुरोध किया गया है। उन्हांेने कहा कि पशुधन संरक्षण के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई कमी नहीं रखी गई है। उन्हांेने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि गौ शाला अनुदान, पशु शिविर संचालन एवं चारे के पुख्ता इंतजाम किए गए है। अकाल के दौरान चारे के लिए विशेष तौर पर 30 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी की गई। उन्हांेने कहा कि प्रदेश मंे एक माह बाद आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रूपए तक के बीमा की शुरूआत होगी। राजस्थान एक मात्र ऐसा राज्य है जहां आउटडोर मरीजांे को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। उन्हांेने निःशुल्क जांच सुविधाआंे मंे अवगत कराते हुए कहा कि निरोगी राजस्थान के जरिए आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि हर विद्यालय मंे बच्चांे के स्वास्थ्य की जांच होगी, ताकि समय पर टीकाकरण एवं प्रभावी उपचार हो सके। उन्हांेने पहला सुख निरोगी काया बताते हुए कहा कि निरोगी रहने के लिए राज्य सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए है। इस दौरान कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि सरकार आपके साथ है। टिड्डी दल से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं आए है। उन्हांेने कहा कि टिड्डी प्रभावित क्षेत्रांे के किसानांे की हरसंभव मदद की जाएगी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानांे को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए कई फैसले लिए है। टिड्डी दल की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की गई है। उन्हांेने अकाल, बाढ़ एवं टिड्डी प्रकोप जैसी प्राकृतिक आपदाआंे मंे जनता का दुखः दर्द जानने के लिए मुख्यमंत्री के आने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान स्थानीय विधायक पदमाराम मेघवाल ने चौहटन क्षेत्र मंे टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान के बारे मंे अवगत कराया। इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, गफूर अहमद, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, जिला कलक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, धनाऊ प्रधान श्रीमती भगवती, पूर्व प्रधान सम्मा बानो समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।