गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

पार्वती बनी ‘‘ज्यूरीज स्पेशल ऑफ़ द ईयर‘‘, सेना प्रमुख की मौजूदगी में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया ऑस्कर ऑफ लीडरशिप अवार्ड

पार्वती बनी ‘‘ज्यूरीज स्पेशल ऑफ़ द ईयर‘‘, सेना प्रमुख की मौजूदगी में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया ऑस्कर ऑफ लीडरशिप अवार्ड

विजन इण्डिया फैलो, यूथ आइकॉन, युवा संसद-भारत की चेयरपर्सन सुश्री पार्वती जांगिड़ ने एक बार फिर बढ़ाया मरूधर का मान, मिला ऑस्कर ऑफ लीडरशिप अवार्ड, देश के राजधानी दिल्ली में चुनी गई ‘‘ज्यूरिज स्पेशल ऑफ़ द ईयर‘‘

प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्त्ता, यूथ लीडर, सीमावर्ती गागरीया गांव की बेटी और एशिया में भारत व माल्डोवा की सांस्कृतिक राजदूत, यूथ पार्लियामेंट ऑफ़ इंडिया की चेयरपर्सन सुश्री पार्वती जांगिड़ सुथार ने एक बार फिर मरूधऱ ही नहीं बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया। सिक्स सिग्मा की मेजबानी में गुरूवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पाँच सितारा होटल पुलमैन में आयोजित भव्य समारोह में ऑस्कर ऑफ हैल्थकेयर एण्ड लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया, पूरे विश्वभर से सैंकड़ों नोमिनेशन आये, गहन अध्ययन व विश्लेषण, अब तक की साहसिक यात्रा का कठिन आंतरिक - बाहरी ऑडिट, विशेषकर पार्वती का युवाओं को राष्ट्रनिमार्ण के प्रति प्रेरित करना, आर्म्ड फोर्स, पैरामिलिट्री फोर्स के प्रति कार्यां ने निर्णायक मण्डल को प्रभावित किया और लोगों की जिंदगियाँ बदलने के संकल्प ने दुनिया भर में प्राप्त नोमिनेशन में से पार्वती को विनर ‘‘ज्यूरीज स्पेशल ऑफ़ द ईयर‘‘ घोषित करवाया। कार्यक्रम संयोजक और सिक्स सिग्मा के महानिदेशक डॉ प्रदीप भारद्वाज ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पार्वती का नोमिनेशन सूर्या फाउण्डेशन के वाइस चैयरमेन डॉ अंनत बिरादर ने किया। जिसको निर्णायक मण्डल ने फाइनल राउण्ड में 698 प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया। सुश्री पार्वती जाँगिड़ सुथार के कार्यों को मान्यता देते हुए इस विश्व स्तरीय समारोह में सेना प्रमुख बिपिन रावत व कई माननीयों की गरिमामयी मौजूदगी में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘‘ज्यूरीज स्पेशल ऑफ़ द ईयर‘‘ सम्मान प्रदान किया, समारोह में विश्वभर से आई 1500 महान हस्तियों के साथ कई राजनेता, आर्मी ऑफीसर मौजूद रहे।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थितिः-
सेना प्रमुख और भावी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री, पद्मभूषण मेजर एचपीएस आहुवालीया, सांसद डॉ किरीट पी सोलंकी, लेफ्टिनेंट जनरल अनुप बनर्जी, एम्स दिल्ली निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, एयरमार्शल एम एम बुटोला, लेफ्टिनेंट जनरल एस एम लोंधे, वाइस एडमिरल एम वी सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल आर एस ग्रेवाल, परमवीर बनासिंह, परमवीर योगेन्द्र यादव, बीएसएफ के असि.कंमाडेंट व 7 बार माउण्ट एवरेस्ट फतह करने वाले लवराजसिंह धर्मसक्तु, बी एन पटेल, एम्स ़ऋषिकेष निदेशक डॉ रविकांत, डॉ अभिजित सेठ, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रवीण ग्रेवाल, लेफ्टिनेंट कर्नल सचिन निकम, लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश जोशी, लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौपड़ा, डॉ पी एन अरोड़ा, डॉ उपासना अरोड़ा,  कई एशियाई देशों के राजदूत सहीत सैंकडों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

निर्णायक मण्डलः-
डॉ किरीट पी सोलंकी, सांसद-अहमदाबाद। डॉ एम सी मिश्रा, पूर्व निदेशक एम्स दिल्ली। पद्मश्री डॉ डी एस राना, चैयरमेन-सर गंगाराम हॉस्पीटल,दिल्ली। एयरमार्शल पवन कपूर, वी.एस.एम., डायरेक्टर जनरल मेडिकल सर्विस, वायुसेना। डॉ एस पी ब्योत्रा, सर गंगाराम हॉस्पीटल,दिल्ली। डॉ प्रदीप भारद्वाज, महानिदेशक सिक्स सिग्मा ग्रुप। डॉ डी आर राय, उपाध्यक्ष आई एम ए। डॉ रजत मोहन, सर गंगाराम हॉस्पीटल,दिल्ली। भीखूभाई एन पटेल, सरदार पटेल एज्युकेशन ट्रस्ट,गुजरात। डॉ राजेश सी शाह। एस एल नासा, रजिस्ट्रार-दिल्ली फार्मेसी काउसिंल। रॉबिन हिबु, एडीजी, अरूणाचल के प्रथम आईपीएस अफसर। डॉ के राज कपूर। डॉ बिस्वरूप रॉय चौधरी, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड। डॉ अनिता भारद्वाज, मेडिकल निदेशक सिक्स सिग्मा।

कार्यक्रम संयोजक ने कहा की सुश्री जांगिड़ की बचनप से ही राष्ट्र स्वाभिमानी विचारधारा रही है, वह वसुधैव कुटुम्बकम और लोगों के बेहतर जीवन की विचारधारा को लेकर चल रही है, उनकी सोच, कार्यशैली एक अनुपम उदहारण है, हमें ज्ञात हुआ की इन्होने स्वयं का बालविवाह नाकाम किया, समाज को कुरीतियों के प्रति जागरूक, पार्वती के सामाजिक कार्यों के साथ, विश्व समुदाय की चिंतन धारा इन्हे भीड़ से अलग करती है। इनकी प्रतिभा और उच्च कोटि के गुणों के समानार्थ यह अंतर्राष्ट्रीय पुरुस्कार ऑस्कर ऑफ हैल्थकेयर एण्ड लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया।

विशिष्ट उपलब्धियाँः मात्र 14 साल की उम्र से बालिका शिक्षा, समाजसेवा व सीमा जागरण का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। 2016 में पिता के देहांत के बावजूद राष्ट्र कार्य जारी, तीन बड़ी बहनों और दो छोटे भाइयों सहित परिवार को संभालना, सेवा कार्य जारी रखना, हिम्मत न हारने की वजह से दैनिक भास्कर के विमेन प्राइड अवार्ड-2017 के तहत देश की टॉप तीन चैंजमेकर महिलाओं में शामिल, 94.3 माय एफ.एफ की तरफ से राष्ट्रीय स्तरीय जियो दिल से अवार्ड, 2018 में फ्युचर लीडर ऑफ द वर्ल्ड के तहत इजरायल में हुए वर्ल्ड गवर्नेंस एक्सपेडीशन में देश का प्रतिनिधित्व किया, 13 से 19 अक्टुबर, 2018 तक इजरायल में तिरंगा लहरा, सर्वश्रेष्ठ डेलिगेट घोषित हुई और लीडरशिप का उत्कृष्ट सम्मान ‘‘चाणक्य अवार्ड‘‘ अपने नाम किया।

हाल ही विशेष उपलब्धि- यूरोपीय देश, रिपब्लिक ऑफ मोल्दोवा के जिओग्राफी सैन्य संस्थान ने देश की बेटी और सामाजिक कार्यकर्ता, युथ आइकॉन व युवा संसद, भारत की चेयरपर्सन पार्वती जांगिड़ को ‘‘द नाइट ऑफ इंटरनेशनल इल्लुमिनेशन मेडल, ऑर्डर ऑफ लीडरशिप एंड द गर्ल हीरो अवार्ड‘‘ से अलंकृत किया।
ज्ञात हो कि पार्वती की छोटी सी जिंदगी की संघर्ष की दास्ताँ यूरोपियन कंट्री माल्डोवा के युवाओं को सद्कार्य व देश के प्रति अपने कर्तव्य निभाने के लिए वहां की जियोग्राफी हिस्टोरिया सैन्य संस्थान पढ़ा रही, गरीबी के कारन वहां के युवा समुद्री डाकू, इत्यादि गलत कार्यों में जा रहे, युवाओं को पार्वती के कार्यों, हिम्मत और गरीबी को मात दे सदकार्य, देश निर्माण की भावना को पढ़ा प्रेरित कर रहे।
पार्वती के हौंसले व हिम्मत को सम्मान देते हुए रिपब्लिक ऑफ मोल्दोवा के जिओग्राफी सैन्य संस्थान ने इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत किया। पार्वती हर वर्ष रक्षाबंधन निमित्त 7-10 दिन बॉर्डर पर होती है, इसलिए वह जा नहीं पाई। यही पार्वती का देश व फौजी भाईयों के प्रति समपर्ण, भीड़ से अलग खास बनाता है। अन्तरराष्ट्रीय सम्मान के भारत पहुंचने पर केन्दिय युवा एवं खेल मंत्री किरन रिजूजी ने पार्वती को इस सम्मान व पदक से मंत्रालय में विभूषित किया। तथा लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला व पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी, राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने अपने आवास बुला कर आशीर्वाद दिया।
अब तक दर्जनों राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजी गई है युथ आइकॉन पार्वती भारत की लक्ष्मी राष्ट्रीय पुरस्कार, नेशनल युथ आइकॉन अवार्ड, चाणक्य अवार्ड, वीर दुर्गादास राठौड़ सम्मान, द नाइट ऑफ इंटरनेशनल इल्लुमिनेशन मेडल, विश्वकर्मा रत्न, ऑर्डर ऑफ लीडरशिप, द गर्ल हीरो अवार्ड, जियो दिल से अवार्ड, सोशल एक्टिविस्ट ऑफ द इयर, पर्सनलटी ऑफ द इयर, सिस्टर ऑफ बी.एस.एफ., वुमन प्राइड, भारत गौरव, बाड़मेर गौरव, सहित कई सम्मानों से अलंकृत है पार्वती

पार्वती स्वामी श्री विवेकानन्द जी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी जी को आदर्श मानती है। बहुत ही सामान्य परिवार की बालिका पार्वती को इस मुकाम पर देख समाज व सीमावर्ती बालिकाएं जिन्होने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी वापिस विद्यालय, महाविद्यालय जाना प्रारम्भ कर दिया। अन्तर्राष्ट्रीय पहचान बन चुकी, विश्वकर्मा रत्न और भारत गौरव सहित दर्जनों सम्मान प्राप्त पार्वती को राज्य व केन्द्र के कई मंत्री, धर्मगुरू, सीमा सुरक्षा बल, भारतीय सेना, एयर फोर्स सहित कई संस्थान व राष्ट्रवादी चिंतक सम्मान दे चुके है।

जैसलमेर: जैसलमेर में पाकिस्तान सीमा पर पकड़ी गई सैटेलाइट फोन की फ्रीक्वेंसी, दो संदिग्ध गिरफ्तार

जैसलमेर:  जैसलमेर में पाकिस्तान सीमा पर पकड़ी गई सैटेलाइट फोन की फ्रीक्वेंसी, दो संदिग्ध गिरफ्तार

जैसलमेर इन दिनों चर्चा में है. भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की एंटी टैंक मिसाइल मिलने के बाद गुरुवार को एक और बड़ी खबर आई है. सेना ने पाकिस्तान सीमा पर दो सैटेलाइट फोन ऑन होने की फ्रीक्वेंसी पकड़ी है. इसके बाद की जांच-पड़ताल में सीमा के कुरिया बेरी गांव से दो संदिग्ध दबोचे गए हैं. यह कार्रवाई सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से की है. देश में नागरिकता कानून के खिलाफ होने वाले विरोध-प्रदर्शनों में पाकिस्तान की ओर से हिंसा फैलाने की खुफिया जानकारी के बाद सैटेलाइट फोन ऑन होने की खबर काफी चौंकाने वाली है.

दो संदिग्ध गिरफ्तार, फोन बरामद नहीं

सैटेलाइट फोन इस्तेमाल होने की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई सेना की खुफिया ईकाई ने स्थानीय पुलिस की मदद से कुरिया गांव से लतीफ़ खान व तालब खान को धर-दबोचा.
हालांकि उनके पास से सैटेलाइट फोन बरामद नहीं हुआ हैं. ख़ुफ़िया एजेंसियां पकड़े गए दोनों संदिग्धों से गहराई से पूछताछ कर रही है. पाकिस्तान सीमा पर सैटेलाइट फ़ोन ऑन होने की खबर से भारतीय सेना खासी चौकन्नी हो गई है. इसके पहले भी जैसलमेर में सैटेलाइट फोन की फ्रीक्वेंसी पकड़ी गई थी.

फरवरी में भी पकड़े गए दो सैटेलाइट फोन

गौरतलब है कि फरवरी में भी जैसलमेर के खुडी से दो विदेशी नागरिकों को सैटेलाइट फोन के साथ गिरफ्तार किया गया था. जर्मनी निवासी रॉबर्ट और रैनर एक टेंटनुमा होटल में रुके हुए थे. मिलिट्री इंटेलिजेंस को सैटेलाइट फोन के सिग्नल मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस और मिल्ट्री इंटेलीजेंस की संयुक्त कार्रवाई में दोनों विदेशी नागरिकों को सैटेलाइट फोन के साथ गिरफ्तार किया गया.

जैसलमेर*नाज के द्वारा नवोदय के पूर्व छात्रों का बहुमान*

जैसलमेर*नाज के द्वारा नवोदय के पूर्व छात्रों का बहुमान*

जैसलमेर जवाहर नवोदय विद्यालय श्री मोहनगढ़ के पूर्व छात्रों के संगठन नाज द्वारा देश के विभिन्न शहरों से पधारे पूर्व छात्रों का जैसलमेर प्रवास पर बहुमान व अभिनंदन समारोह आयोजन कर किया गया । नाज के सचिव डॉ वासुदेव गर्ग ने बताया कि देश के विभिन्न शहरों से जैसलमेर भ्रमण पर पधारे नवोदय के पूर्व छात्रों व उसके परिवार का परंपरागत स्वागत स्थानीय होटल में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष श्री हरीवल्लभ कला, विशिष्ट अतिथि श्री मनोज मीणा सीजेएम जैसलमेर, मुख्य अतिथि डॉक्टर गंगाधर सारण तथा श्रीमती आनंदमयी प्रियदर्शनी रहे । नगर परिषद सभापति श्री हरि वल्लभ कला का पूरे देश से पधारे पूर्व नवोदय  विद्यार्थियों ने साफा पहना कर माल्यार्पण कर स्वागत किया । नाज के अध्यक्ष जुगतसिंह सोढा व  पूर्व अध्यक्ष श्री कांवरा राम बामणिया द्वारा डॉक्टर गंगाधर नवोदय पाटन के परिवार का स्वागत कर अभिमान किया । साथ ही उपाध्यक्ष गणपत जी बोरावट द्वारा प्रियदर्शनी जी के परिवार स्वागत किया गया । कुचामन नवोदय की पूर्व छात्रा योगिता तंवर व राजश्री को शाल ओढ़ाकर श्री अर्जुन सिंह पारेवर व कवराज सिंह जी ने स्वागत किया ।
अध्यक्ष भाषण में श्री हरि बल्लभ कला ने नवोदय के संस्कारों के कारण इस मुकाम पर पहुंचने की बात कही व नवोदय के लिए हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहने के लिए कहा । आनंदमयी प्रियदर्शनी ने कहा कि पूर्व छात्र भले ही बड़े ओहदे पर हो व जिम्मेदारियों के बोझ तले भले ही बचपन भुला चुके हो पर अपने नवोदय के दिन और पुराने साथियों के बीच लौटते ही बचपन ताजा हो जाता है । श्री गंगाधर सारण ने स्वागत व बहुमान के लिए नाज का आभार जताया । कार्यक्रम में नाज के अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया । व कार्यक्रम में पधारे कांवरा राम जी बामणिया, अर्जुन सिंह, भीमाराम, गणपत बोरावट, सुरेंद्र गर्ग, हजारी प्रसाद तुलछाराम, तथा समाज कल्याण अधिकारी हेमंत सैनी जी कंवराज सिंह वकील,  हर्षवर्धन सिंह, नेमीचंद खत्री, अमर सिंह सोढा व अन्य सभी पूर्व छात्र उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर वासुदेव गर्ग सचिव द्वारा किया गया ।

जैसलमेर: आकर्षण का केंद्र बिंदु बनकर सम सेंड ड्यून्स विगत वर्षों में उभर चुका

जैसलमेर: आकर्षण का केंद्र बिंदु बनकर सम सेंड ड्यून्स विगत वर्षों में उभर चुका



जैसलमेर. जैसलमेर मुख्यालय से 42 किलोमीटर की दूरी पर सम सेंड ड्यून्स पहुंचने से ठीक पहले शाम ढले अथवा रात के समय धोरों की गोद में लाइटिंग से नहाया हुआ एक पूरा शहर मानो आकार ले चुका है। जैसलमेर आने वाले प्रत्येक सैलानी के आकर्षण का केंद्र बिंदु बनकर सम सेंड ड्यून्स विगत वर्षों में उभर चुका है। सालाना तीन सौ करोड़ का व्यापार यहां बने रिसोर्ट्स और कैम्पस के अलावा अन्य पर्यटन गतिविधियों के जरिए होने लगा है। हर साल रिसोर्ट्स की संख्या बढ़ती जा रही है। 5 हजार से ज्यादा लोगों को सम के धोरों पर परवान चढ़े पर्यटन से प्रत्यक्ष रोजगार मिला हुआ है और इससे दोगुने लोग जैसलमेर जिले में पर्यटन से प्रत्यक्ष-परोक्ष रोजी-रोटी कमा रहे हैं। बढ़ रही भागीदारी जैसलमेर पर्यटन का बाजार जैसे तेजी से बढ़ा है, उसमें सम की भागीदारी लगातार बढ़ी है और वर्तमान में सम से होने वाली कमाई पूरे पर्यटन क्षेत्र का एक-तिहाई हिस्सा माना जा रहा है। देश भर में वर्ष पर्यंत आयोजित होने वाले पर्यटन संबंधी ट्रेड फेयर्स में यहां के पर्यटन व्यवसायी मुख्य रूप से सम को उभारते हैं और इसी से आकर्षित होकर देश-दुनिया के खास-आम सैलानी जैसलमेर आते हैं। इसके चलते बॉलीवुड और क्षेत्रीय भाषाओं के फिल्मकार भी फिल्मों के अलावा विभिन्न एड कैम्पेन आदि को सम के सोनलिया रेत के धोरों में फिल्माना पसंद करने लगे हैं। निवेशक भी सम में रिसोट्र्स तथा कैम्प स्थापित करने के साथ सम मार्ग पर होटल आदि बनाने के लिए आकर्षित हो रहे हैं। शाम को मेले-सा माहौल सम के धोरों पर इन दिनों शाम के समय जहां तक नजर जाती है, पर्यटकों के रैले नजर आते हैं। इस रेत के समंदर में रेगिस्तान के जहाज की सवारी करने का आनंद उठाने की हर किसी की चाहत होती है। रेत के आगोश में सूर्यास्त देखते ही फोटोग्राफी करने को हर कोई बेताब नजर आ रहा है। इससे पहले बच्चों से लेकर बड़े तक रेत के धोरों पर खेलते-कूदते नजर आते हैं। कई बार सुबह के समय जैसलमेर शहर में जितने सैलानी सड़कों पर नजर नहीं आते, उससे ज्यादा शाम के समय सेंडड्यून्स पर बिखरे दिखाई देते हैं। यही कारण है कि शहर के होटलों में कमरे भले ही मिल जाए लेकिन सीजन के चरम पर पहुंचने के दौरान सम के रिसोट्र्स और कैम्प्स में हाउसफुल के टैग लगे नजर आते हैं। धोरों पर वर्तमान मौसम में सायं 4 बजे से चहल-पहल शुरू होती है, जो सूर्यास्त के समय तक परवान चढ़ जाती है। हाजिर है तीन हजार कमरे सम में रिसोर्ट्स की संख्या ९0 से ज्यादा तक हो गई है। इसके अलावा कुछ होटल्स व अन्य ठहरने के ठिकाने भी हैं। जहां करीब साढ़े तीन हजार टैंट और कॉटेज मेहमानों की खातिरदारी के लिए सुलभ हैं। प्रत्येक रिसोर्ट में औसतन 35 से 40 टेंट्स और वातानुकूलित कॉटेज हुआ करते हैं। जो सैलानी दो रातें जैसलमेर बिताने आते हैं, वे एक रात अवश्य सम सेंडड्यून्स में गुजारते हैं। सम का खास आकर्षण - विशाल सर्पिलाकार धोरे सैलानियों का मन मोह लेते हैं। - सम सेंड ड्यून्स के लिए जैसलमेर से दोहरा सड़क मार्ग है, जबकि धोरों के लिए प्रसिद्ध खुहड़ी गांव एकल और यातायात के नजरिए से असुरक्षित सड़क के कारण पिछड़ गया। - सम में रोजाना शाम को राजस्थानी मरुसंगीत की मिठास और लोकनृत्य बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को सुकून का अहसास करवाते हैं। - यहां राजस्थानी व्यंजनों का जायका भी उपलब्ध करवाया जाता है। - ऊंट जैसे ऊंचे जानवर की पीठ पर बैठकर धोरों का भ्रमण करना प्रत्येक सैलानी की पहली पसंद बन चुका है। - सभी गाइड बुक्स तथा पर्यटन संबंधी वेबसाइट्स आदि पर सम लोकप्रिय है। - फिल्मों और कॉमर्शियल एड में ये धोरे बेहद खूबसूरती से दर्शाये गए हैं।पर्यटकों के लिए फूल पैकेज किसी भी स्थान पर घूमने के लिए सैलानी को अपने पैसे व समय का पूरा उपयोग चाहिए होता है। सम सेंड ड्यून्स पर उन्हें यही मिलता है। उन्हें कुदरती वातावरण में शहरों में ठहरने के लिए मिलने वाली सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। यहां पर्यटन से जुड़े लोग निरंतर नवाचार करने में विश्वास रखते हैं। - कैलाश व्यास, अध्यक्ष, सम कैम्प्स एंड रिसोर्ट्स वेलफेयर सोसायटी

जेसलमेर बाल कल्याण समिति में निविदाओं में अनियमितताएं,कार्मिकों की संस्था को ही नियम विरुद्ध आदेश* *अध्यक्ष ने कहा जांच होगी*

 जेसलमेर  बाल कल्याण समिति में निविदाओं में अनियमितताएं,कार्मिकों की संस्था को ही नियम विरुद्ध आदेश*,*अध्यक्ष ने कहा जांच होगी*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

जेसलमेर जिला बाल कल्याण समिति में गत दिनों मेन पावर के लिए लगाए गए टेंडरों में जमकर धांधली की है।।विभाग में कार्यरत बाप बेटे के नाम की संस्था को ही अनियमित स्वीकृति करने की जानकारी मिली।सूत्रानुसार संविदा आधारित कार्मिकों की नियुक्ति के लिए निविदाएं संस्थाओं से मांगी गई थी।।जिसके लिए तीन फर्मो के आवेदन आये थे।।आवेदनों को नगर परिषद चुनाव की आचार संहिता का नियम बताकर समय पर खोले नही गए।।करीब एक माह तक निविदाएं इनके पास रही।।इन निविदाओं में विभाग में कार्यरत एक वरिष्ठ कार्मिक जिनका पुत्र भी इसी विभाग में कार्यरत है।।इन्ही पिता पुत्र के नाम से फर्म का आवेदन नियम विरुद्ध लगाया गया।जबकि लेखा और वित्त विभाग के नियमानुसार विभाग में कार्यरत कार्मिक विभाग की निविदा नही लगा सकते इसके बावजूद विभाग में जमे एक ही जाति के अधिकारियों के पैनल ने दस्तावेजों में हेरा फेरी कर ,कूटरचित दस्तावेज लगा कर इन्ही बाप बेटों की फर्म को अंतिम चयन कर जेयपुर भेजा।।इस अनियमितता की जानकारी प्रभारी अधिकारी हिम्मत सिंह कविया को दे दी गई जिसके बावजूद कोई कार्यवाही करने की बजाय स्वजातीय कार्मिकों को फायदा देने की नीयत से अवैध तरीके से आवंटन का प्रयास किया।।इस संबंध में बाल कल्याण समिति जेसलमेर के अध्यक्ष अमीन खान से बात की तो उन्होंने बताया की मेरे पदभार ग्रहण करने से पूर्व का मामला है।।विभागीय कार्मिक विभाग में टेंडर नही लगा सकता यध नियम है।अगर ऐसा है तो पूरे मामले की जांच कराई जाकर नियमानुसार कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा।।

बाड़मेर, पंचायतीराज चुनाव को लेकर आज से लागू होगी निषेधाज्ञा

बाड़मेर,   पंचायतीराज चुनाव को लेकर आज से लागू होगी निषेधाज्ञा 

बाड़मेर, 26 दिसंबर। जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप ने पंचायतीराज संस्थाआंे के आम चुनाव को शांतिपूर्वक, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न करवाने के लिए बाड़मेर जिले की समस्त पंचायत समितियांे की सीमा मंे शुक्रवार प्रातः 8 बजे से निषेधाज्ञा लागू होगी। जो आगामी 30 जनवरी 2020 तक प्रभावी रहेगी। इस आदेश की अहवेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत अभियोग चलाया जाएगा।
         जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप के मुताबिक बाड़मेर जिले में पंचायतीराज संस्थाआंे के आम चुनाव 2020 से पूर्व चुनाव सभाआंे मंे चुनाव के दिन तथा मतगणना के पश्चात चुनाव संबंधित प्रचार तथा मतगणना परिणामांे के कारण स्थानीय विवाद एवं तनाव उत्पन्न होने की आशंका है। ऐसे मंे बाड़मेर जिले की समस्त पंचायत समिति क्षेत्रांे मंे निषेधाज्ञा लागू की जा रही है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति बाड़मेर जिले मंे स्थित समस्त पंचायत समितियांे की ग्राम पंचायत मंे अपने पास किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ, घातक रासायनिक पदार्थ, आग्नेय शस्त्र जैसे रिवोल्वर, पिस्टल, राइफिल, बन्दूक, एम.एल.गन एवं बी.एल.गन आदि एवं अन्य घातक हथियार जैसे गण्डासा, फर्सा, तलवार, भाला, कृपाण, चाकू, छुरी, बर्छी, गुप्ती, कटार, धारिया, बाघ नख (शेर पंजा) जो किसी भी धातु का बना हो आदि तथा विधि की ओर से प्रतिबन्धित हथियार और मोटे घातक हथियार, लाठी आदि सार्वजनिक स्थानों पर धारण कर न तो घूमेगा, न ही प्रदर्शन करेगा और न ही प्रयोग करेगा। उनके मुताबिक वृद्ध, अपाहिज एवं बीमार व्यक्ति जो बिना लाठी के सहारे नहीं चल सकते है, लाठी का उपयोग चलने में सहारा लेने के लिए कर सकेंगे। वही सिख समुदाय के लोगों को धार्मिक परम्परा के अनुसार कृपाण धारण करने की छूट होगी।
         जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि ऐसे शस्त्र अनुज्ञाधारी जो जेल से जमानत पर रिहा हुए या जिनके विरूद्ध अपराधिक मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हुई है। ऐसे शस्त्र अनुज्ञाधारी जिनको निर्भय, निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया मंे बाधा उत्पन्न करने वाले के रूप मंे चिन्हित किया गया है। इसके अलावा ऐसे शस्त्र अनुज्ञाधारी जो संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रांे, गत निर्वाचन मंे हिसक पृष्ठभूमि, जातीय प्रभुत्व, तनाव, अन्य चुनाव एवं अपराध के लिए चिन्हित मतदान केन्द्रांे के अधीन निवास करते है, उनको अपने शस्त्र संबंधित पुलिस थाना मंे जमा करवाने होंगे। आदेश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने वाले तथा उत्तेजक नारे नहीं लगाएगा, न ही ऐसा कोई भाषण या उद्बोधन देगा और न ही ऐसे किसी पेम्पलेट, पोस्टर या अन्य प्रकार की चुनाव सामग्री छापेगा या छपवायेगा, न ही वितरण करेगा या वितरण करवायेगा और न ही एम्पलीफायर, रेडियो, टेप रिकार्डर, लाउडस्पीकर, ऑडियो-विडियो कैसेट, सीडी या अन्य किसी दृश्य-श्रव्य इलेक्ट्रोनिक साधनों या इन्टरनेट एवं  सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार का प्रचार-प्रसार करेगा अथवा करवायेगा और न ही ऐसे कृत्यों के लिए किसी को दुष्प्रेरित करेगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा , न ही अन्य व्यक्ति को करवाएगा। अधिकृत विक्रेताआंे को छोड़कर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के अलावा किसी अन्य उपयोग के लिए सार्वजनिक स्थलांे मंे मदिरा लेकर आवागमन नहीं करेगा। यह आदेश पर्वाें के दौरान पुलिस स्वीकृति के तहत आयोजित धार्मिक समारोह, जुलूसांे एवं कार्यक्रमांे पर लागू नहीं होगा।
आदेश के अनुसार संबंधित उपखंड अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रयोजन के लिए जुलूस, धरना,प्रदर्शन, महापड़ाव, पुतला जलाने एवं सार्वजनिक मीटिंग का आयोजन नहीं करेगा। परंतु यह प्रतिबंध विवाह समारोह एवं शव यात्रा पर लागू नहीं होगा। यह आदेश सुरक्षा की दृष्टि से राजकीय ड्यूटी पर सैनिक बलों, राजस्थान सशस्त्र पुलिस, राजस्थान सिविल पुलिस, चुनाव ड्यूटी में तैनात सैनिक, अर्द्ध सैनिक बल, होमगार्ड एवं चुनाव ड्यूटी में मतदान केन्द्रों में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा राजकीय एवं बैंकांे तथा विभिन्न संस्थानांे मंे लगे सुरक्षा गार्ड के कर्तव्य के दौरान अपने पास हथियार रखने को अधिकृत है, पर लागू नहीं होगी।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अमृता हाट मेले का आयोजन आज से

बाड़मेर, 26 दिसंबर। महिला अधिकारिता विभाग के अधीन गठित महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनको आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 27 दिसंबर से अमृता हाट मेले का आयोजन होगा।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान मंे जिला स्तर पर अमृता हाट मेले का आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन रोड, बाड़मेर के मैदान मंे किया जाएगा। इसमें जोधपुर संभाग एवं अन्य जिलों से आए हुए महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों की ओर से निर्मित विभिन्न उत्पाद मिट्टी के बर्तन, गर्म पट्टू, मूंग पापड़, आम पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, रेडिमेड गारमेंट, श्रृंगार का सामान, आचार, मुरब्बा, घर का साज-सज्जा का सामान, टेरीकोटा, मीनाकारी, नेट की साडि़या, सूट, मनिहारी, पूजा थाली, मार्बल की मूर्तिया, जूट का सामान, कठपूतलियां, कशीदे का सामान, केर, सांगरी, कुमठिया, बकरी के दुध से बना साबून, खाद्य उत्पाद एवं खाने-पीने का शुद्व देशी गुणवत्ता वाला सामान वाजिब दाम पर मिलेगा। राजपुरोहित ने बताया कि मेले के दौरान समूह अपने उत्पाद की उच्च गुणवत्ता एव वाजिब दाम पर उत्पादों का विक्रय करेंगें। उन्होेंने आम जन से अमृता हाट मेले का भ्रमण करने की अपील की है।

बाडमेर, पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित चुनाव संबंधी कार्य सर्वोच्य प्राथमिकता से सम्पादित करे- अंशदीप

बाडमेर,  पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित
चुनाव संबंधी कार्य सर्वोच्य प्राथमिकता से सम्पादित करे- अंशदीप


बाडमेर, 26 दिसम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं (पंच एवं सरपंच) के लिए आम चुनाव करवाये जाने हेतु कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी तुरन्त प्रभाव से लागू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने गुरूवार सायं पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए गठित प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होने चुनाव संबंधी कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सुपुर्द किए गये कार्यो को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित कराने के लिए नियुक्त प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्य में गति लाएं एवं जो कार्य उन्हें सौपे गए है उन्हें निर्धारित समय के अनुरूप सम्पादित करना सुनिश्चित करे। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन चुनावों में पहली बार सरपंच पद के निर्वाचन में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा। उन्होने जिले में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की उपलब्धता की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने उपखण्ड मुख्यालयों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, चुनाव में लगने वाले कार्मिकों को डेटा तैयार करने, मतदान दलों के गठन तथा उन्हें प्रशिक्षण दिए जाने की कार्यवाही समय पर निष्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होने शीध्र रूट चार्ट तैयार वाहनों की आवश्यकतानुसार प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने भण्डार प्रकोष्ठ के प्रभारी को निर्देश दिए कि वे भण्डार में चुनाव संबंधित जो सामग्री की आवश्यकता हो उसको समय पर मंगाने की व्यवस्था कर दे तथा निविदा आमन्त्रित करने व दरे तय करने का कार्य भी समय पर पूर्ण कर ले। उन्होने अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर पानी, बिजली सहित आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच एवं पंच पद के आम चुनाव के कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। उन्होने कहा कि सरपचं पद का निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता के प्रावधानों को हटा दिया गया है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, राजस्व अपील प्राधिकारी नाथूसिंह राठौड, यूआइटी सचिव सुरेन्द्रसिंह मीणा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के. गोयल, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग उप निदेशक मोहनकुमार सिंह चौधरी, जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हरिकृष्ण आचार्य, अधिशाषी अभियन्ता सानिवि महावीर बोहरा सहित विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
-0-

जैसलमेर ,पर्यटक सीजन को देखते हुए शहर में पुलिस द्वारा होटल चैकिंग संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु होटल चालकों को दिये निर्देष

 जैसलमेर ,पर्यटक सीजन को देखते हुए शहर में पुलिस द्वारा होटल चैकिंग,संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु होटल चालकों को दिये निर्देष


 जैसलमेर जिले में पर्यटक सीजन को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष बैरवा के निर्देषन में शहर जैसलमेर स्थित होटलों को पुलिस जाब्ते द्वारा चैंक किया जा रहा है। पुलिस द्वारा होटल में ठहरने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा विदेषी पर्यटकों के सी फोर्म चैक किये गये। इसके साथ-साथ होटल में संधारित रजिस्टर को भी पुलिस टीमों द्वारा चैक किया जा रहा है। पुलिस टीमों द्वारा चैंिकग के साथ-साथ होटल चालकों को संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के भी निर्देष दिये गये तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के बारे जानकारी मिले तो उसकी सुचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या अपने नजदीकी थाना/चैकी पर देने के निर्देष दिये गये। इस वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह एवं शहर कोतवाल किषनसिंह द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित होटलों को चैक किया गया। चैंिकग के साथ-साथ सैलानियों से उनकी परेषानियों के बारे में भी पुछा तथा उनको बताया कि किसी प्रकार की कोई तकलीफ हो तो पुलिस को सुचित करे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील

शहर में पर्यटक सीजन में सैलानियों की अपार आवक को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा भ्रमनार्थ आने वाले सैलानियों एवं शहरवासियों से अपील की कि पुलिस द्वारा बनाई गई यातायात व्यवस्था को बनाये रखे तथा अपने-अपने वाहनों को निर्धारत पार्किग में खडे करे तथा शहरवासी आने वाले सैलानियों के साथ अच्छा व्यवहार करे तथा उनको आदर सतकार ताकि वह आगे जाकर शहर की छवि को बढाये। सैलानियों के साथ अतिथि देवो भवः के रूप में देखे तथा उनका सहयोग करे।

जैसलमेर डिस्ट्रीक्ट स्पेषल टीम (डीएसटी) द्वारा अवैध डोडा रखने के जूर्म में 01 व्यक्ति गिरफतार

जैसलमेर  डिस्ट्रीक्ट स्पेषल टीम (डीएसटी) द्वारा अवैध डोडा रखने के जूर्म में 01 व्यक्ति गिरफतार



जैसलमेर जिले में अवैध मादक पदार्थो बिक्री पर अंकुष लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार समस्त थाना स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 26.12.2019 को प्रभारी डिस्ट्रीक्ट स्पेषल टीम कांतांिसंह ढिल्लो मय टीम सउनि मोहनलाल, कानि. कमलेष कुमार, अनिल कुमार, मायाराम व चालक कमलेष मय सरकारी वाहन संगठित अपराधो के सन्दर्भ में सुरागरसी कर धडपकड हेतु शहर जैसलमेर में रवाना हुआ। दौरान गष्त हनुमान सर्किल के पास होटल मंगलम के पास पहॅूचे पर एक व्यक्ति को देखा जिसके हाथ में थैला दिखा। जो पुलिस की गाडी देखकर भागने लगा। जिसको टीम द्वारा पकडकर उसका नाम पुछा तो उसने अपना नाम भगवानाराम पुत्र मानाराम जाति जाट उम्र 42 साल निवासी शम्भूसर भियाड पुलिस थाना षिव जिला बाडमेर बताया जिसकी तलाषी ली गई तो उसके थेले में डोडा पोस्त मिला जिसके वैध लाईसेंस  व परमीट के बारे मेें पुछा तो कोई लाईसेंस व परमीट नहीं होने पर उक्त थैले में वजनी 370 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद के भगवानाराम पुत्र मानाराम जाति जाट उम्र 42 साल निवासी शम्भूसर भियाड पुलिस थाना षिव जिला बाडमेर के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गिरफतार किया गया।


जैसलमेर - दुर्घटनाओं में मृत 9 दिवंगतों के परिवारों को 8 लाख की सहायता राशि स्वीकृत

मुख्यमंत्री सहायता कोष

जैसलमेर - दुर्घटनाओं में मृत 9 दिवंगतों के परिवारों को 8 लाख की सहायता राशि स्वीकृत

जैसलमेर, 26 दिसम्बर/जैसलमेर जिले में विभिन्न स्थानों पर सड़क और रेल दुर्घटनाओं में मृत कुल नौ जनों के परिवारजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इनके आदेश जिला कलक्टर नमित मेहता ने जारी किए हैं।

इनमें आठ जनों की दुर्घटना में मृत्यु उपरान्त अन्वेषक अधिकारी की संतुष्टि पर पोस्टमार्टम नहीं कराने की स्थिति में अन्वेषक अधिकारी के प्रमाण पत्र के आधार पर यह सहायता राशि स्वीकृत की है। इन सभी आठों प्रकरणों में मुख्यमंत्री कार्यालय ने पोस्टमार्टम की अनिवार्यता में  शिथिलता बरतते हुए यह सहायता राशि मंजूर करने के आदेश जारी किए हैं।

इनमें रेल दुर्घटना से देवीलाल( डिडाणिया) की मृत्यु पर एक लाख की सहायता राशि मंजूर की है। इसी प्रकार सड़क दुर्घटनाओं में मृत दलपतसिंह एवं राणीदान सिंह (चानणी) की मृत्यु पर उनके परिजनों को 50-50 हजार की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु पर श्रीमती तिलोकी देवी, भगवानसिंह एवं हुकमसिंह (मूलाना), ममता  एवं श्रीमती सीता (नगसिंह की ढाणी) के परिजनों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर द्वारा जारी एक अन्य आदेश के अनुसार जैसलमेर शहर के गफूर भट्टा निवासी श्रीमती बांदी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर उनके पति जेठाराम को एक लाख रुपए धनराशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।

जैसलमेर में राजस्व अधिकारियों की जिलास्तरीय बैठक सम्पन्न राजस्व विभागीय काम-काज में लाएँ तेजी - जिला कलक्टर

जैसलमेर में राजस्व अधिकारियों की जिलास्तरीय बैठक सम्पन्न

राजस्व विभागीय काम-काज में लाएँ तेजी - जिला कलक्टर

जैसलमेर, 26 दिसम्बर/जिला कलक्टर नमित मेहता ने राजस्व से संबंधित गतिविघियों में बेहतरी लाने और लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिले के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा है कि जिले में लोक समस्याओं के निस्तारण के लिए हर स्तर पर प्रभावी प्रयास सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जिले की सम सामयिक हलचलों पर भी निगाह रखें और जहाँ कहीं कोई आवश्यकता हो, वहाँ त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर ने गुरुवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई, उप निवेशन उपायुक्त देवाराम सुथार, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, अजय सहित जिले के राजस्व अधिकारियों ने अपने-अपने राजस्व क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर प्रगति की जानकारी दी।

जिला कलक्टर मेहता ने लम्बित राजस्व प्रकरणों के निस्तारण की गतिविधियों में तेजी लाने पर जोर दिया और कहा कि राजस्व वसूली के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंंने सम्पर्क पोर्टल को लगातार देखने तथा इसमें दर्ज मामलों के समयबद्ध निस्तारण करने, अतिक्रमणों से संबंधित मामलों को पीसीपीएल पर दर्ज करते हुए इनके निस्तारण की प्रभावी कार्यवाही करने आदि के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने पंचायतीराज चुनाव के मद्देनज़र जिले में की जाने वाली प्रशासनिक तैयारियों के बारे में निर्देश दिए और सभी अधिकारियों से कहा कि इस दिशा में सभी प्रकोष्ठ बेहतर ढंग से कार्य करें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई ने जिले में राजस्व से संबंधित गतिविधियों पर अद्यतन प्रगति एवं एजेण्डा पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

---000---

फोटो- जिला कलक्टर नमित मेहता गुरुवार को जिला कलक्ट्री सभागार में राजस्व अधिकारियों की जिलास्तरीय बैठक में निर्देश प्रदान करते हुए।

-----------------------------------------------


---000---

जैसलमेर - पंचायत आम चुनाव-2020

जिला कलक्टर ने होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर व कट-आउट आदि हटाने के दिए निर्देश

जैसलमेर, 26 दिसम्बर/ जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) नमित मेहता ने पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच एवं पंच पद के आम चुनाव 2020 के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के मद्देनज़र आचार संहिता के पूर्ण परिपालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जैसलमेर, मोहनगढ़, सम, फतेहगढ़, सांकड़ा, नाचना व भणियाणा पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के तहत उल्लघंन से संबंधित होडिर्ंंग्स, पोस्टर, बैनर व कट-आउट आदि तत्काल हटवाए जाने की कार्यवाही करें।

----000----

पंचायत आम चुनाव - 2020

जैसलमेर में विभिन्न 25 प्रकोष्ठों का गठन, प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त,

चुनावी कार्यों को लेकर प्रभागों को सौंपे गए दायित्व

जैसलमेर, 26 दिसम्बर/जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने पंचायतीराज आम चुनाव के मद्देनज़र चुनावी कार्यों के संपादन के लिए जिलास्तर पर विभिन्न 25 प्रकोष्ठों का गठन कर उन्हें दायित्व सौंपे हैं। इनके लिए प्रभारी अधिकारी और सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

बाड़मेर मुख्यमंत्री के विरूद्व विवादित टिप्पणी कर धार्मिक भावनाएं भड़काने के प्रकरण में हिस्ट्रीषीटर सुरेन्द्रसिंह उर्फ एस.एस. टाईगर गिरफ्तार

बाड़मेर मुख्यमंत्री  के विरूद्व विवादित टिप्पणी कर धार्मिक भावनाएं भड़काने के प्रकरण में हिस्ट्रीषीटर सुरेन्द्रसिंह उर्फ एस.एस. टाईगर गिरफ्तार

                 बाड़मेर    दिनांक 24.12.2019 को श्री दाउदखान उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना को अपने मोबाईल वाट्सअप पर एक आडियो प्राप्त हुआ जिसमें मान्नीय मुख्यमंत्री महोदय के विरूद्व आपतिजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के सम्बन्ध में प्राप्त होने पर उसके लिंक की जानकारी कर हिस्ट्रीषीटर सुरेन्द्रसिंह उर्फ एस.एस. टाईगर के विरूद्व प्रकरण सख्यां 279 दिनांक 24.12.2019 धारा 124क, 153क, 153ख, 295क भादस व 66 (च) आईटी एक्ट 2000 पुलिस थाना सिवाना दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री सुभाष खोजा वृताधिकारी, वृत बालोतरा द्वारा शुरू किया गया।
               दौराने अन्वेषण प्रकरण में मुलजिम सुरेन्द्रसिह उर्फ एसएस टाईगर के मोबाईल लोकेषन ट्रेस की जाकर मुलजिम सुरेन्द्रसिह उर्फ एसएस टाईगर पुत्र गोपालसिंह जाति राजपुरोहित निवासी रमणीया थाना सिवाना को दस्तयाब किया गया तथा पुछताछ की गई तो मुलजिम द्वारा माननीय मुख्यमन्त्री महोदय श्री अषोक गहलोत राजस्थान सरकार के बारे मे व धार्मिक वर्ग के खिलाफ विद्वेष पूर्ण भाषण देकर अपने समर्थको को उकसाना, विडियो एंव आॅडियो रिकाॅर्डिगं से भारत मे विधि द्वारा स्थापित सरकार के प्रति घृणा पैदा करने का प्रयत्न करना, धार्मिक समूहों के बीच शत्रुता बढाना व साम्प्रदायिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने, धार्मिक भावना को आहत करने तथा तकनीकी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर भारत की एकता, अखण्डता, सुरक्षा को खतरे मे डालकर जनता के वर्गो के मध्य आंतक फैलाने का कृत्य करना स्वीकार करने पर मुलजिम को कल दिनांक 25.12.2019 को बाद पुछताछ गिरफतार किया गया। मुलजिम को आज दिनाक 26.12.2019 को न्यायालय मे पेश कर उपकाराग्रह बालोतरा भेजा गया।
            मुलजिम पुलिस थाना सिवाना का हिस्ट्रीषीटर है तथा इसके विरूध पूर्व में आगजनी व दंगे भडकाना व मारपीट राजकार्य मे बाधा उत्पन्न करना, हत्या के प्रयास जैसे 15 प्रकरण विभिन्न धाराओ में दर्ज है।

बाड़मेर 6 बोलेरो वाहन चोरी वारदातो का खुलासा, 4 वाहन बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर 6 बोलेरो वाहन चोरी वारदातो का खुलासा,  4 वाहन बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

                 बाड़मेर  षरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस टीम द्वारा बाड़मेर षहर से चोरी हुए 4 बोलेरो केम्पर वाहन बरामद कर कुल 6 वारदातो का पर्दाफाष करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।

विशेश टीम का गठन:- बाड़मेर षहर मे हो रही चैपहिया वाहन की वारदातो को गंभीरता से लेते हुए श्री षरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री खींवसिंह भाटी व श्री विजयसिह चारण वृताधिकारी बाड़मेर के निर्देषन में श्री रामप्रतापसिह नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली के नेतृत्व मे विषेश पुलिस टीम का गठन कर आवष्यक निर्देष दिये गये।

विषेश टीम द्वारा कार्यवाही:- टीम द्वारा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर तकनीकी आसुचना व लगातार निगरानी रखकर पूर्व मे वाहन चोरी मे लिप्त जोधपुर सेन्ट्रल जेल मे आरोपी नरपतसिंह उर्फ नरेष पुत्र दुर्गाराम जाति जाट उम्र 20 वर्श निवासी मौखावा पुलिस थाना गुुडामालानी जिला बाडमेर को नामजद कर प्रोडक्षन वारंट पर जेल से पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर के प्रकरण में गिरफ्तार कर उससे तकनीकी रुप से गहन पुछताछ करने पर उसके द्वारा बाड़मेर षहर से 06 बोलेरो वाहन चुराना स्वीकार किया जिसपर उसकी निषादेही से अब तक कुल 4 बोलेरो केम्पर वाहन बरामद करने मे सफलता हासिल की गई है। आरोपी से गहनता से पुछताछ की जा रही है।

विषेश पुलिस टीम के सदस्य:- 1. श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. 2. महेष कुमार उ.नि. 3. मगनखान स.उ.नि.,  4. हरदान कानि., 5. नीम्बसिंह कानि., 6. रतनसिंह कानि. 7. बुधाराम कानि., 8. जोगाराम कानि. व 9. भरतकुमार कानि.।
इनकी रही विषेश भुमिका - श्री निम्बसिंह कानि., रतनसिंह कानि. व भरतकुमार कानि. की वाहन बरामद करने, मुलजिम की जानकारी कर दस्तयाब करने में विषेश भूमिका रही है।
 
विशेष पुलिस टीम को किया सम्मानित:- श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा उक्त प्रकरण का खुलाषा करने मे सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम के सदस्यो मे से थानाधिकारी को 2100 रूपये, उप निरीक्षक को 1500 रूपये, सहायक उप निरीक्षक को 1100 रूपये तथा कानिस्टेबल को 500 रूपये नकद ईनाम मय प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

राजस्थान में तीन चरणों में होंगे पंचायतराज चुनाव ,१७,२२ और २९ जनवरी को चुनाव

राजस्थान में तीन चरणों में होंगे पंचायतराज चुनाव ,१७,२२ और २९ जनवरी को चुनाव 

पहले चरण 3 हजार 691 ग्राम पंचायतों में चुनाव  , 36 हजार 47 पंच , 
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसूचना 7 जनवरी 2020 , नामांकन के 8 जनवरी , नामांकन समीक्षा 9 जनवरी , नाम वापसी 9 जनवरी , प्रतयाशी सूची का प्रकाशन
मतदान दलों का 16 जनवरी
मतदान 17 जनवरी को सुबह 8 बजे से 5 बजे तक



  दूसरा चरण लोसूचना 11 जनवरी 
नामांकन दाखिल 13 जनवरी , समीक्षा 14 जनवरी , नाम वापसी की तारीख 14 जनवरी , चुनाव चिन्हों का आंवटन 14 जनवरी
मतदान 22 जनवरी सुबह 8 बजे से 5 बजे तक , मतगणना 22 को चुनाव सम्पति के बाद , उप सरपंच का चुनाव 23 जनवरी को

तीसरा चरण लोकसूचना 18 को जारी 

20 जनवरी नामांकन

समीक्षा 21 जनवरी

नाम वापसी का समय 21 जनवरी

मतदान 29 जनवरी सुबह 8 बजे से 5 बजे तक

मतगणना 29 जनवरी को

उप सरपंच का चुनाव 30 जनवरी

2 हजार 243 ग्राम पंचायतें

पंच 22 हजार 977

घूंघट गुलामी का नहीं तहज़ीब का प्रतिक ,देश भर में घूंघट ट्रेंड फिर महिलाओं के विकास में बाधा कैसे


 घूंघट गुलामी का नहीं तहज़ीब का प्रतिक ,देश भर में घूंघट ट्रेंड फिर महिलाओं के विकास में बाधा कैसे 


जैसलमेर औरतें आज भी घूंघट से अपना मुंह ढकती हैं। विशेषकर ग्रामीण अंचलों में बड़ी संख्या में महिलाएं घूंघट में रहती है। घूँघट हिन्दू समाज की वो प्रथा रही है जिसे लाज का प्रतीक माना जाता है. हिन्दू धर्म में महिलाओं पर घूँघट के लिए दवाब नहीं डाला जाता बल्कि महिलायें स्वयं उस व्यक्ति से सम्मानस्वरुप पर्दा करती हैं जो रिश्ते में उनसे बड़ा होता है.घूंघट के पक्षधरों का मानना है घूंघट भारतीय परंपरा में तहज़ीब ,अनुशासन और सम्मान का प्रतीक माना जाता है। आज भी राजस्थान में यह प्रथा गाँव से लेकर शहर तक में जीवित है। यह भी कहा जाता है हिन्दू धर्म में महिलाओं पर घूँघट के लिए दवाब नहीं डाला जाता बल्कि महिलायें स्वयं उस व्यक्ति से सम्मानस्वरुप पर्दा करती हैं जो रिश्ते में उनसे बड़ा होता है।इसी घूंघट प्रथा ने देश विदेशो में राजस्थान की संस्कृति को नया  आयाम दिया,विदेशी महिलाएं घूंघट को पसंद करती हैं 

घूंघट न तो गुलामी का प्रतिक हे न दासता का,यह मान सम्मान और तहज़ीब का प्रतिक हैं ,परम्पराओ का सम्मान हमारी संस्कृति रही हैं ,वैसे भी आजकल परिवारों में दबाव की स्थतियाँ नहीं रही ,ऐसे सेकड़ो उदाहरण हे की घूंघट की संस्कृति में पली बड़ी कई महिलाएं शिखर पर पहुंची हैं ,आज सेकड़ो उदहारण हे की घूंघट की आड़ में महिलाऐं फर्राटेदार इंग्लिश बोलती नजर आती हैं ,घूंघट कोई कुप्रथा नहीं हे इसको समझने के लिए लोक जीवन की यात्रा से गुजरना होगा ,घूंघट ने राजस्थान की उत्कृष्ट लोक संस्कृति को विश्व में पहचान दिलाई ,राजस्थान की लोक ग्राम्य संस्कृति में से घूंघट और साफा (पगड़ी )निकाल दे तो हमारे पास संस्कृति के नाम पर बचता ही क्या हैं,घूंघट आज स्टेटस सिंबल बन गया हैं ,रात को टी वी पर चलने वाले सीरियलों को ही देख लीजिये,हाई प्रोफाइल शादियां देख लो,उन पर तो कोई दबाव नहीं हैं फिर भी घूंघट में मंडप तक युवतियां पहुंचती हैं ,राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में आज भी घूंघट का प्रचलन मान सम्मान का प्रतिक हे न की दबाव या गुलामी का ,घूंघट को महिलाओं की तरक्की में बाधा  मानाने वालो की अपनी कोई सोच रही होगी जो वास्विकता से कोसों दूर हैं ,बेवजय संस्कृति और परम्पराओ पर ऊँगली उठाकर विवाद खड़े करना राजनेताओ की फितरत रही हैं ,

घूंघट ट्रेंड देश भर में लोकप्रिय तो विकास में बाधक कहाँ
अब फिर एक बार घूंघट ट्रेंड में चल रहा है। आज इसे फैशन ट्रेंड के रूप में देखा जा रहा है। अगर आप भी दुल्हन बनने जा रही हैं, तो इस तरह से खुद को पर्दे में रख सकती हैं। इसमें आप घूंघट में होती हैं, लेकिन फेस आपका पूरा दिखता है। बाजार में आपको घूंघट वाले अटैच दुपट्टे आसानी से मिल जाएंगे।फेरे और वरमाला के दौरान घूंघट लेना अब ट्रेंड बनता जा रहा है। इसी के चलते इस समय मार्केट में दुपट्टे वाले घूंघट आ गए हैं। इसमें दुपट्टे के साथ ही घूंघट अटैच होकर आ रहा है। अगर आप भी प्लान कर रही हैं घूंघट, तो बहुत अधिक मोटे दुपट्टे की जगह पर झीने कपड़े वाले हल्के दुपट्टे के ऑप्शन पर जाएं।अगर आप अलग से अटैच किया हुआ दुपट्टा नहीं लेना चाहतीं, तो लहंगे के साथ सिंगल दुपट्टे को ही लंबे घूंघट की तरह कैरी कर सकती हैं। घूंघट के दुपट्टे इन दिनों नेट फैब्रिक में आ रहे हैं जिस पर खूबसूरत थ्रेड, तिल्ले, मोती, सिपी-सितारे, स्टोन वर्क किया होता है। अगर आप हैवी घूंघट नहीं निकालना चाहतीं, तो प्लेन नेट में हल्के स्टोन और गोटा पट्टी बॉर्डर में कुछ यूनीक स्टाइल अपना सकती हैं। फ्लोरल जाल दुपट्टा भी फैशन में चल रहा है। नेट दुपट्टे के आगे फ्लोरल जाल बुना होता है। जब घूंघट परम्परा और संस्कृति के दायरे से निकल फैशन बन गया हे तो इसे महिलाओं की उन्नति में बाधक कैसे मान सकते हैं,

प्राचीन ग्रंथो में भी घूंघट का हे उल्लेख 

जो लोग घूंघट को लेकर यह कह रहे की घूंघट कभी संस्कृति नहीं रही न इसका इतिहास हे ,घूंघट का उल्लेख प्राचीन ग्रंथो में नहीं हे तो यह बयान देने वाले अपना ज्ञान दुरुस्त कर ले ,कुछ उदाहरण प्राचीन ग्रंथो से प्रस्तुत हैं 


 प्राचीन भारत में पर्दा प्रथा और घूँघट प्रथा रही है , वहाँ घूँघट का अर्थ मुख ढँकना नहीं अपितु सिर को साड़ी या चुनरी से ढँकना था । ऐसा भी नहीं था कि सिर ढँकना स्त्रियों के लिये ही अनिवार्य था ,पुरुषों के लिये भी सिर ढँकना अनिवार्य था । स्त्रियाँ साड़ी-चुनरी से सिर को ढँककर रखती थीं ,तो पुरुष मुकुट-पगड़ी आदि से सिर को ढँकते थे । स्त्रियों का पहनावा कैसा हो ? इस विषय में स्वयं वेद प्रमाण है , ऋग्वेद १०/७१/४ में कहा है – ‘स्त्री को लज्जापूर्ण रहना चाहिये ,कि दूसरा पुरुष मनुष्य उसका रूप देखता हुआ भी न देख सके । वाणी सुनता हुआ भी पूरी तरह न सुन सके ।’ एक अन्य मन्त्र में –

अधः पश्यस्व मोपरि सन्तरां पादकौ हर ।

मा ते कशप्लकौ दृशन्त्स्त्री हि ब्रह्मा बभूविथ ।। (ऋग्वेद ८/४३/१९)

अर्थात् ‘साध्वी नारी ! तुम नीचे देखा करो (तुम्हारी दृष्टि विनय से झुकी रहे ) । ऊपर न देखो । पैरोंको परस्पर मिलाये रक्खो (टाँगों को फैलाओ मत ) । वस्त्र इस प्रकार पहनो ,जिससे तुम्हारे ओष्ठ तथा कटिके नीचेके भागपर किसी की दृष्टि न पड़े । ‘ इससे स्पष्ट है कि स्त्री सलज्ज और मुख पर घूँघट डाले रहे । पर्दा प्रथा के इतिहास पर भी अवलोकन करें ,तो सर्वप्रथम रामायण के प्रसङ्ग देखिये –

माता जानकी जी जब वनवास जा रही थीं ,तब उन्हें देखने वाली प्रजा कहती है


या न शक्या पुरा द्रष्टुं भूतैराकाशगैरपि ।

तामद्य सीतां पश्यति राजमार्गगता जना: ।। (वाल्मीकिरामायण २/३३/८)

अर्थात् -‘ओह ! पहले जिसे आकाशमें विचरने वाले प्राणी भी नहीं देख पाते थे ,उसी सीता को इस समय सड़कों पर खड़े हुए लोग देख रहे हैं । ‘

मन्दोदरी रावण के वध पर विलाप करते हुए कहती है –

दृष्ट्वा न खल्वभिक्रुद्धो मामिहान वगुष्ठिताम् ।

निर्गतां नगरद्वारात् पद्भ्यामेवागतां प्रभो ।। ( वाल्मीकिरामायण ६/१११/६१)

अर्थात् -‘प्रभो ! आज मेरे मुँह पर घूँघट नहीं है ,मैं नगर द्वार से पैदल ही चलकर यहाँ आयी हूँ । इस दशा में मुझे देखकर आप क्रोध क्यों नहीं करते हैं ?’

दूसरा प्रसङ्ग महाभारत से देखिये ,कुरु सभा में द्यूतक्रीड़ाके समय द्रौपदी कहती हैं –

यां न वायुर्न चादित्यो दृष्टवन्तौ पुरा गृहे ।

साहमद्य सभामध्ये दृश्यास्मि जनसंसदि ।। महाभारत सभापर्व ६९/५

अर्थात् -‘पहले राजभवन में रहते हुए जिसे वायु तथा सूर्य भी नहीं देख पाते थे ,वही आज इस सभा के भीतर महान् जनसमुदाय में आकर सबके नेत्रों की लक्ष्य बन गयी हूँ ।’

रामायण-महाभारतके प्रसङ्गों से ऐसा प्रतीत होता है ,पर्दा प्रथा सामान्य स्त्रियों के लिये न होकर राजवंशकी राजकुमारियों-रानियोंके लिये ही थी । राजवंश की ये रानी-राजकुमारियां बड़े सुखों से रहती थीं ,जैसे आधुनिक युग में ऐसी में रहने वाली । वे विशिष्ट अवसरों पर ही बाहर निकलती थीं ,वे अवसर थे –

व्यासनेषु न कृच्छ्रेषु न युद्धेषु स्वयंवरे ।

न कृतौ नो विवाहे वा दर्शनं दूष्यते स्त्रिया: ।। वाल्मीकिरामायण ६/११४/२८

अर्थात्-‘विपत्तिकाल में ,शारीरिक या मानसिक पीड़ा के अवसर पर ,युद्धमें ,यज्ञमें अथवा विवाह में स्त्री का दीखना दोष की बात नहीं है । ‘ अर्थात् इन अवसरों पर राजकुलकी स्त्रियाँ पुरुषों के मध्य जाती थीं ,उस समय उन्हें कोई दोष नहीं देता था ।

पर्दा प्रथा या घूँघट प्रथा पर भगवान् श्रीराम का यह वचन बहुत ही महत्त्वपूर्ण ,प्राचीन और आधुनिक परिवेश का समन्वय है –

न गृहाणि न वस्त्राणि न प्रकारस्त्रिरस्क्रिया ।

नेदृशा राजसत्कारा वृत्तयावरणं स्त्रिया: ।। वाल्मीकिरामायण ६/११४/२७

अर्थात् -‘घर ,वस्त्र और चहारदीवारी आदि वस्तुएँ स्त्रीके लिये परदा नहीं हुआ करतीं । इस तरह लोगों को दूर हटाने ( किसी स्त्रीके समाज में आने पर पुरुषों को वहाँ से हटा देना ,जिससे वे पुरुष उस स्त्री को न देख सकें ) से जो निष्ठुरतापूर्ण व्यवहार है ,ये भी स्त्रीके लिये आवरण या पर्दे का काम नहीं देते हैं । पति से प्राप्त होने वाले सत्कार तथा नारी के अपने सदाचार — ये ही उसके लिये आवरण हैं ।’