गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

राजस्थान में तीन चरणों में होंगे पंचायतराज चुनाव ,१७,२२ और २९ जनवरी को चुनाव

राजस्थान में तीन चरणों में होंगे पंचायतराज चुनाव ,१७,२२ और २९ जनवरी को चुनाव 

पहले चरण 3 हजार 691 ग्राम पंचायतों में चुनाव  , 36 हजार 47 पंच , 
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसूचना 7 जनवरी 2020 , नामांकन के 8 जनवरी , नामांकन समीक्षा 9 जनवरी , नाम वापसी 9 जनवरी , प्रतयाशी सूची का प्रकाशन
मतदान दलों का 16 जनवरी
मतदान 17 जनवरी को सुबह 8 बजे से 5 बजे तक



  दूसरा चरण लोसूचना 11 जनवरी 
नामांकन दाखिल 13 जनवरी , समीक्षा 14 जनवरी , नाम वापसी की तारीख 14 जनवरी , चुनाव चिन्हों का आंवटन 14 जनवरी
मतदान 22 जनवरी सुबह 8 बजे से 5 बजे तक , मतगणना 22 को चुनाव सम्पति के बाद , उप सरपंच का चुनाव 23 जनवरी को

तीसरा चरण लोकसूचना 18 को जारी 

20 जनवरी नामांकन

समीक्षा 21 जनवरी

नाम वापसी का समय 21 जनवरी

मतदान 29 जनवरी सुबह 8 बजे से 5 बजे तक

मतगणना 29 जनवरी को

उप सरपंच का चुनाव 30 जनवरी

2 हजार 243 ग्राम पंचायतें

पंच 22 हजार 977

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें