गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

बाड़मेर, प्रभारी मंत्री कल्ला बताएगंे उपलब्धियां राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से

 बाड़मेर,  प्रभारी मंत्री कल्ला बताएगंे उपलब्धियां 
राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से


बाड़मेर, 19 दिसंबर। राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर शुक्रवार से रविवार तक तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 बी.डी. कल्ला राज्य सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों से अवगत कराएगें।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को पहला सुख निरोगी काया पर आधारित रन फॉर निरोगी राजस्थान के साथ होगी। जिला स्तर पर शुक्रवार को प्रातः 7.30 से 8.30 बजे तक होने वाले इस आयोजन में नर्सिग विद्यार्थी, शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राए एवं आम नागरिक शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 9 से 10 बजे तक राजकिय चिकित्सालय में निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला आयोजित होगी। इस दौरान जिला कलक्टर निरोगी राजस्थान के दिशा-निर्देश के बारे के जानकारी देंगे। इसके अलावा निरोगी जीवन शैली के संबंध में विषय विशेषज्ञों का व्याख्यान होगा। इसी तरह चिकित्सा एवं आयुर्वेद विभाग,मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में निरोगी राजस्थान प्रदर्शनी के जरिए विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
इसी दिन जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र में प्रातः 10 बजे वर्ष एक - फैसले अनेक आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री डॉ बी.डी.कल्ला शुभारंभ करेंगे। इस दौरान राज्य सरकार की विभागीय योजनाओं, महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों एवं नवीन नीतियों से सम्बन्धित पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। इसके उपरांत सूचना केन्द्र में ही 10ः30 बजे प्रभारी मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला पत्रकारों से रूबरू होकर राजस्थान सरकार के एक साल की उपब्धियों की जानकारी देगे। बाद में वे सूचना केन्द्र में ही जनसुनवाई कर आम जन की समस्याओं का समाधान करेगंे।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि राज्य सरकार के एक साल के कार्यक्रमों मंे दूसरे दिन शनिवार को प्रातः 9 से 10 बजे तक ब्लॉक स्तर एवं रविवार को प्रातः 9 से 10 बजे तक ग्राम पंचायत स्तर पर पहला सुख निरोगी काया रन फॉर निरोगी राजस्थान प्रभात फेरी का आयोजन होगा। इसमें विद्यार्थी एवं आम नागरिक शामिल होंगे। इनकी रवानगी ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से होगी। इसके उपरांत निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन होगा। उनके मुताबिक ब्लॉक स्तर पर उपखंड अधिकारी अथवा विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी निरोगी राजस्थान के दिशा निर्देशों की जानकारी देंगे। इसके अलावा जिला मुख्यालय की तरह ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी निरोगी जीवन शैली के संबंध में विषय विशेषज्ञों का व्याख्यान होगा। इसी तरह चिकित्सा एवं आयुर्वेद विभाग,मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में निरोगी राजस्थान प्रदर्शनी के जरिए विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
-0-

बाड़मेर सोलर लाइट से रोशन हुए आशियाने

 बाड़मेर सोलर लाइट से रोशन हुए आशियाने
         

 ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान एवं चिराग रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन मुम्बई द्वारा प्रोजेक्ट चिराग के तहत बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों में सोलर लाइट वितरण का कार्य किया गया द्य प्रोजेक्ट चिराग के तहत बिजली से वंचित गाँवों में सौलर लाइट वितरण करने का कार्य किया जाता है द्य इससे भारत के 9 राज्यों के 450 गाँवों को लाभान्वित किया गया है । बिजली के अभाव मेंए ये ग्रामीण मिट्टी के तेल का उपयोग करते हैंए जो न केवल खराब गुणवत्ता का प्रकाश देता हैए बल्कि पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है ।
               ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष रुमा देवी ने बताया की संस्थान द्वारा पूर्व में किये गये सर्वे के आधार पर बाड़मेर जिले के खारिया राठोडान और चवा में जनजाति वर्ग के 140 घरों को सोलर लाइट प्रदान की गई । इन गांवों में रहने वाली आबादीए पशुपालनए खेती और क्राफ्ट कार्य करती है द्य  उन्हें अपने काम में मदद करने के लिए रोशनी की सख्त जरूरत थी। प्रत्येक परिवार को एक घर के अंदर प्रयोग होने वाली लाइटए एक घर के बाहर प्रयोग होने वाली लाइटए सौर पैनलए बैटरीए मोबाइल चार्जिंग डिवाइस और एक पोर्टेबल लालटेन प्राप्त प्रदान की गई ।
        चिराग फाउंडेशन के प्रतिभा पाई ने बताया की सोलर लाइटिंग सिस्टम प्राप्त करने वालों में से अधिकांश क्राफ्ट कार्य करने वाली महिलाएं हैंए वे अब रात्रि में भी इस लाइट के प्रयोग से क्राफ्ट कार्य करने में सक्षम होगी द्य प्रकाश के स्वच्छ और स्थायी स्रोत के कारणए उनके बच्चे रात्रि में बेहतर अध्ययन कर पाएंगे द्य आग लगने का खतरा नहीं रहेगा द्य रात्रि में धोरों में पैदल आवागमन के समय सर्पदंश जैसी घटनाएँ भी नहीं होगी द्य

वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर होंगे भव्य आयोजन, जैसलमेर में तीन दिवसीय समारोह की शुरूआत शुक्रवार से, प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला करेंगे शुभारंभ

वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर होंगे भव्य आयोजन,

जैसलमेर में तीन दिवसीय समारोह की शुरूआत शुक्रवार से,

प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला करेंगे शुभारंभ

जैसलमेर, 19 दिसम्बर/ वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जैसलमेर जिले में तीन दिवसीय आयोजनों की शुरूआत 20 दिसम्बर, शुक्रवार से होगी। इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की गई हैं।

प्रातः 7.30 बजे रन फोर निरोगी राजस्थान

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिलास्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ  20 दिसम्बर, शुक्रवार को प्रातः 7.30 बजे ‘रन फोर निरोगी राजस्थान’ दौड़ से होगा। गड़ीसर चौराहे से दौड़ मुख्य मार्ग से होकर हनुमान चौराहा पहुँच कर सम्पन्न होगी। दौड़ में जन प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, कार्मिक, खिलाड़ी, धावक, स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी, स्काउट-गाइड, एनएसएस, नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी, मीडियाकर्मी, विभिन्न संस्थाओं व संगठनों के प्रतिनिधि, आम नागरिक आदि हिस्सा लेंगे।

प्रातः 10.30 बजे श्री जवाहिर अस्पताल में कार्यशाला

जिला कलक्टर ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे श्री जवाहिर चिकित्सालय स्थित सभागार में जिलास्तरीय निरोगी राजस्थान जागरुकता कार्यशाला का आयोजन होगा।  कार्यशाला में निरोगी जीवन शैली के संबंध में विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से निरोगी राजस्थान प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। इसमें  विशेषकर महिलाओं को निरोगी जीवन शैली के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसमें राईट  टू हैल्थ के बारे में उत्तरदायित्व निर्धारित किए जाने पर चर्चा की जाएगी।

प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला करेंगे तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन

शुक्रवार को दोपहर दो बजे जिला कलक्ट्री परिसर स्थिति डीआरडीए सभागार में ‘वर्ष एक, फैसले अनेक’ थीम पर केन्दि्रत तीन दिवसीय जिलास्तरीय प्रदर्शनी शुरू होगी। इसका उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री, ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भूजल, कला साहित्य एवं संस्कृति तथा पुरातत्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला करेंगे।

इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार के एक वर्षीय कार्यकाल के महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों, नवीन नीतियों, विभागीय योजनाओं एवं प्रदेश सरकार की खास उपलब्धियों से ंसंबंधित फोटो व जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। प्रदर्शनी के उपरान्त जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला की प्रेस कांफ्रेस होगी।

अधिक से अधिक सहभागिता निभाएं

जिला कलक्टर नमित मेहता ने इन कार्यक्रमों के लिए जन प्रतिनिधियों, विभिन्न संस्थाओं और संगठनों के प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों, मीडियाकर्मियों व गणमान्य नागरिकों आदि से इन आयोजनों में अधिकाधिक भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।

शनिवार को ब्लॉक स्तर पर होंगे कार्यक्रम

जिला कलक्टर ने बताया कि अगले दिन 21 दिसम्बर, शनिवार को प्रातः 9 बजे जिले में ब्लॉक स्तर पर ’रन फोर निरोगी राजस्थान’  प्रभातफेरी का आयोजन होगा। इसमें स्कूली बालक-बालिकाएं, आम नागरिक आदि शामिल होंगे। प्रभात फेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से प्रारंभ होगी।

निरोगी राजस्थान जागरुकता कार्यशाला

शनिवार को ही प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर प्रातः 10.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ‘निरोगी राजस्थान जागरुकता कार्यशाला’ का आयोजन होगा। इसमें संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी निरोगी राजस्थान से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी प्रदान करेंगे। निरोगी जीवन शैली के बारे में विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाने के साथ ही इन विषयों पर प्रदर्शनी भी लगेगी।

रविवार को ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे कार्यक्रम

तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन 22 दिसम्बर, रविवार को जिले भर में ग्राम पंचायतस्तरीय कार्यक्रम होंगे। इनमें प्रातः 9 बजे ‘रन फोर निरोगी राजस्थान’ प्रभातफेरी का आयोजन होगा। इसमें स्कूली बालक-बालिकाएं एवं आम ग्रामीणजन हिस्सा लेंगे। यह प्रभात फेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/उपस्वास्थ्य केन्द्र से शुरू होगी।

इसके बाद प्रातः 10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/उप स्वास्थ्य केन्द्र पर निरोगी राजस्थान जागरुकता कार्यशाला का आयोजन होगा। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक भाग लेंगे। कार्यशाला में विकास अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा निरोगी राजस्थान के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान निरोगी राजस्थान विषयक प्रदर्शनी भी लगेगी।

---000---

बाड़मेर ऐ डी जे अग्रवाल ने पुलिस शहीद स्मारक का शिलान्यास किया ,जवानो से हुए रूबरू

बाड़मेर   ऐ डी जे अग्रवाल ने पुलिस शहीद स्मारक का शिलान्यास किया ,जवानो से हुए रूबरू 


अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस, रेल्वेज, राज. जयपुर द्वारा जिला बाड़मेर पुलिस का वार्षिक निरीक्षण के दौरान भव्य परेड का आयोजन एवं जिले के पुलिस अधिकारीयों की अपराध गोष्ठी लेकर दिये आवष्यक दिषा-निर्देष।

   बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षकने  जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को  संजय अग्रवाल, आई.पी.एस. अति. महानिदेषक पुलिस, रेल्वेज, राज. जयपुर द्वारा जिला बाड़मेर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान आज प्रातः पुलिस लाईन बाड़मेर में पुलिस अधिकारियो व जवानो द्वारा भव्य सेरेमोनियल परेड़ का आयोजन किया गया जिसमे  एडीजे साहब द्वारा परेड़ की सलामी लेकर परेड़ का निरीक्षण किया गया। जिले के पुलिस अधिकारीयों  द्वारा कम्पनी ड्रील का आयोजन किया गया। पुलिस के जवानो द्वारा भीड़ नियंत्रण हेतु बलवा परेड का डेमो व क्राईम सीन हत्या के प्रकरण मंे पुलिस टीम द्वारा डेमो का प्रर्दषन दिया गया। परेड़ के पष्चात   अति. महानिदेषक द्वारा पुलिस लाईन में पुलिस शहीद स्मारक का षिलान्यास किया गया तत्पष्चात पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं क्वाटर गार्ड, शस्त्रागार, मोटर विभाग, स्टोर, योगषाला, भोेजनषाला, संचित निरीक्षण कार्यालय आदि का निरीक्षण कर आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये।
        तत्पष्चात जिले के अधिकारीयों/जवानो की सम्पर्क सभा ली जाकर उनकी समस्याओं को सुना जाकर निस्तारण करने का आष्वासन दिया गया तथा जवानों को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहकर, पुलिस का आमजन में विष्वास पैदा करने हेतु कार्य करने के निर्देष दिये गये। 
       अति. महानिदेषक पुलिस द्वारा बाद दोपहर पुलिस कान्फ्रेंस हाॅल में जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारीगण एवं थानाधिकारीगण की अपराध गोष्ठी ली जाकर पुलिस अधिकारीयों से कानून व्यवस्था की जानकारी लेकर जिले में बढ़ते अपराधों की रोकथाम हेतु हार्डकोर, गैगस्टर, बदमाषान आदतन अपराधियों के विरूद्व कडी कार्यवाही करने, सम्पति सम्बन्घी अपराधों की रोकथाम करने, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुए उनके विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ लम्बे समय से  पैण्डिंग प्रकरणों का प्राथमिकता से शीघ्र निस्तारण करने, लोकल एवं स्पेषल एक्ट में कार्यवाही करने, केस आॅफिसर स्कीम में चयनित प्रकरणों मंे नियमित रूप से मोनिटरिंग कर अपराधियों को सजा दिलवाने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु मोटर वाहन अधिनियम के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने, जिले के टोप टेन अपराधियो की गिरफतारी के निर्देष दिये गये।   

जैसलमेर केमिस्ट दिवस पर मरीजों को फल वितरण और रक्तदान शिविर शुक्रवार को

जैसलमेर केमिस्ट दिवस पर मरीजों को फल वितरण और रक्तदान शिविर शुक्रवार को 

जैसलमेर जिला केमिस्ट असोसिएशन जैसलमेर द्वारा शुक्रवार को केमिस्ट दिवस मनाया जायेगा ,असोसिएशन के सचिव मनोज आर भाटिया ने बताया की केमिस्ट दिवस पर शुक्रवार को प्रातः दस बजे जवाहर चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण का आयोजन तथा बाद में रक्तदान शिविर का आयोजन सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला और पार्षद देवी सिंह चौहान के आतिथ्य में आयोजित  जायेगा ,भाटिया ने बताया की रक्तदान के इच्छुक रक्तदाता अपना पंजीयन सचिव के पास करवा सकते हैं 




जैसलमेर पंचायत लॉटरी जैसलमेर ,सम ,फतेहगढ़ सामान्य

जैसलमेर पंचायत लॉटरी जैसलमेर ,सम ,फतेहगढ़ सामान्य 


जैसलमेर आगामी पंचायत राज चुनाव के लिए गुरुवार को कलेक्टर सभागार में अलप संख्यक मंत्री शाले मोहम्मद ,विधायक रूपाराम धनदे ,जिला कलेक्टर नामित मेहता ने आरक्षण के लिए लॉटरी प्रक्रिया की जिसमे जैसलमेर ,सम ,फतेहगढ़ मोहनगढ़,सांकड़ा सामान्य ,भामियाना अन्य पिछड़ा वर्ग महिला ,नाचना अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित की गयी ,

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

राज्यपाल तीन दिवसीय यात्रा पर जेसलमेर आएंगे*

kalraj mishra governor के लिए इमेज परिणाम

राज्यपाल तीन दिवसीय यात्रा पर जेसलमेर आएंगे*

*जैसलमेर सूबे के राज्यपाल कलराज मिश्र नव वर्ष स्वर्ण नगरी में मनाएंगे।।सूत्रानुसार राज्यपाल तीन दिवसीय यात्रा पर जेसलमेर आ रहे है।।नव वर्ष राज्यपाल जेसलमेर में मनाएंगे। राज्यपाल के 29 से 31 दिसम्बर तक जेसलमेर रहने की संभावना है।*

बाडमेर अतिरिक्त महानिदेशक अग्रवाल ने निरीक्षण किया*

 बाडमेर अतिरिक्त महानिदेशक अग्रवाल ने निरीक्षण किया*

*बाडमेर आज दिनांक 18-12- 2019  को श्री संजय अग्रवाल अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रेल्वेज राजस्थान जयपुर जिला बाड़मेर के वार्षिक निरीक्षण हेतु दो दिवसीय दौरे के लिये पधारे। बाड़मेर जिले के भ्रमण के दौरान आज पुलिस थाना गडरा रोड व वृत कार्यालय चौहटन का  निरीक्षण किया गया।
 निरीक्षण के दौरान बाड़मेर पुलिस अधीक्षक श्री शरद चौधरी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री खींव सिंह भाटी, चौहटन वृताधिकारी श्री अजीत सिंह, गडरा रोड थाना अधिकारी श्री अमर सिंह , शिव थाना अधिकारी श्री विक्रम सांदु व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
एडीजी साहब द्वारा  चौहटन में सीएलजी सदस्यों की मीटिंग भी ली गई। इस दौरान सीएलजी सदस्यों की समस्याओं को सुना , सीएलजी मीटिंग में सीएलजी सदस्य महंत जगदीश पुरी जी , रूप सिंह राठौड़,जगदीश डोसी,  तिलोक  पोटलिया, एडवोकेट उदय भान सिंह, गुलाम शाह,  जगदीश विश्नोई, स्वरूप सिंह राठौर ,गौतम भंसाली आदि मौजूद रहे। कल 19 दिसंबर को प्रातः पुलिस लाइन में  परेड़ का आयोजन व निरीक्षण उसके बाद दोपहर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण तथा अपराध गोष्ठी का आयोजन किया जावेगा।

बाड़मेर, डीआरआरपी केंडीडेट रोड़ के प्रस्तावांे का अनुमोदन

  बाड़मेर, डीआरआरपी केंडीडेट रोड़ के प्रस्तावांे का अनुमोदन
-जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक मंे विभिन्न बिन्दुआंे पर विचार-विमर्ष।

बाड़मेर,18 दिसंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण के लिए डीआरआरपी केंडीडेंट रोड़ एवं सीयूसीपीएल तथा महात्मा गांधी नरेगा योजना के वर्ष 2020-21 के वार्षिक प्लान का अनुमोदन किया गया।
जिला परिषद की बैठक के दौरान पंचायत समितियांे से अनुमोदित प्राप्त प्रस्तावांे के आधार पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय के लिए डीआरआरपी केंडीडेट रोड़ एवं सीयूसीपीएल के प्रस्तावांे का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा जलदाय विभाग,डिस्काम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि समेत अन्य विभागांे की योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा करने के साथ विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाआंे तथा जिला परिषद सदस्यांे की ओर से विगत बैठक के दौरान उठाए गए बिन्दुआंे पर अब तक की प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी, गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़, श्रीमती विजयलक्ष्मी राजपुरोहित, श्रीमती मृदुरेखा चौधरी, खेताराम कालमा समेत विभिन्न सदस्यांे ने जन समस्याआंे से अवगत कराया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण ने प्रस्ताव मंे शामिल डीआरआरपी केंडीडेट रोड़ एवं सीयूसीपीएल, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की प्रगति के बारे मंे अवगत कराया। जिला परिषद की बैठक मंे जिले मंे आयोजित होने वाले कृषि विभाग की योजनाआंे के व्यापक प्रचार-प्रसार, बाड़मेर जिले मंे अनार की मंडी खुलवाने,रायल्टी की राशि ग्राम पंचायत स्तर पर विकास के लिए उपलब्ध करवाने, रिफाइनरी मंे स्थानीय लोगांे को प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध करवाने, मेगा हाइवे पर अवैध केबिन हटवाने समेत विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श करने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस कार्यकाल के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने जिला परिषद सदस्यांे एवं अन्य जन प्रतिनिधियांे के साथ प्रशासनिक अधिकारियांे की ओेर से मिले सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि सबके सहयोग से बेहतरीन कार्य करने का प्रयास किया गया है। उन्हांेने कहा कि भविष्य में भी अच्छी कार्य योजना के साथ जिले के विकास मंे सबकी भागीदारी की परिपाटी जारी रहेगी। बैठक के दौरान पंचायत समितियांे के प्रधानगण, जिला परिषद सदस्य, परियोजना अधिकारी लेखा जसराज चौहान, ताराचंद चौहान, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर,- बीएसएफ जवानों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, जल संरक्षण का दिया संदेश

बाड़मेर,आगामी पीढि़यों के लिए पानी बचाना हमारी जिम्मेदारीः सिंह
बाड़मेर,- बीएसएफ जवानों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, जल संरक्षण का दिया संदेश


बाड़मेर, 18 दिसंबर। सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक गुरपाल सिंह ने कहा कि पानी के दुरुपयोग के कारण जलस्तर नीचे जा रहा है और आगामी पीढि़यों के लिए पानी बचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उप महानिरीक्षक सिंह ने भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर की ओर से बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय की 50वीं बटालियन के अधिकारियों, जवानों, उनके परिजनों के लिए आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में यह बात कही।
उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने कहा कि वर्ष 2020 तक कई शहरों में पानी का संकट ओर गहरा सकता है। हमको इस बारे में सचेत होने की जरूरत है, क्योंकि पानी के बिना जीवन संभव नही है। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के एक शहर में पानी खत्म होने के बाद लोगों को वहां से पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा। ऐसी स्थिति हमारे सामने नहीं आए, इसलिए हम सभी को जागरूक हो जाना चाहिए। डीआईजी सिंह ने जल संरक्षण के लिए प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर की इस पहल की सराहना की। इस दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और जल संरक्षण के बारे में लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से प्रभारी अधिकारी महावीरसिंह के निर्देशन मंे सीमावर्ती जिलों में संचालित विशेष प्रचार वाहन ‘जल योद्धा वाहिनी‘ भी बीएसएफ के जवानों के बीच पहुंची। इस अवसर पर मंत्रालय के पंजीकृत सांस्कृतिक दल गोरबंध कला संस्थान की ओर से मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसके विजेताओं को डीआईजी सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रभारी अधिकारी महावीरसिंह के मुताबिक इस कार्यक्रम का उद्देश्य विषम परिस्थितियों में सीमा पर तैनात रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताना था। इस दौरान विभिन्न योजनाएं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, फिट इंडिया, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, मुद्रा योजना, स्किल इंडिया आदि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय की 50 वी बटालियन के कमांडेन्ट नरेश चतुर्वेदी ,उप कमांडेन्ट एम.एस. राजपुरोहित समेत अन्य अधिकारी, जवान एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

बाड़मेर, रन फॉर निरोगी राजस्थान से होगा आगाज

बाड़मेर, रन फॉर निरोगी राजस्थान से होगा आगाज
राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम कल से


बाड़मेर, 18 दिसंबर। राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर शुक्रवार से रविवार तक तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को पहला सुख निरोगी काया पर आधारित रन फॉर निरोगी राजस्थान के साथ होगी। जिला स्तर पर शुक्रवार को प्रातः 7.30 से 8.30 बजे तक होने वाले इस आयोजन में नर्सिग विद्यार्थी, शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राए एवं आम नागरिक शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 9 से 10 बजे तक राजकिय चिकित्सालय में निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला आयोजित होगी। इस दौरान जिला कलक्टर निरोगी राजस्थान के दिशा-निर्देश के बारे के जानकारी देंगे। इसके अलावा निरोगी जीवन शैली के संबंध में विषय विशेषज्ञों का व्याख्यान होगा। इसी तरह चिकित्सा एवं आयुर्वेद विभाग,मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में निरोगी राजस्थान प्रदर्शनी के जरिए विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
इसी दिन जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र में प्रातः 10 बजे वर्ष एक - फैसले अनेक आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री डॉ बी.डी.कल्ला शुभारंभ करेंगे। इस दौरान राज्य सरकार की विभागीय योजनाओं, महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों एवं नवीन नीतियों से सम्बन्धित पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। इसके उपरांत सूचना केन्द्र में ही 10ः30 बजे प्रभारी मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला पत्रकारों से रूबरू होकर राजस्थान सरकार के एक साल की उपब्धियों की जानकारी देगे। बाद में वे सूचना केन्द्र में ही जनसुनवाई कर आम जन की समस्याओं का समाधान करेगंे।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि राज्य सरकार के एक साल के कार्यक्रमों मंे दूसरे दिन शनिवार को प्रातः 9 से 10 बजे तक ब्लॉक स्तर एवं रविवार को प्रातः 9 से 10 बजे तक ग्राम पंचायत स्तर पर पहला सुख निरोगी काया रन फॉर निरोगी राजस्थान प्रभात फेरी का आयोजन होगा। इसमें विद्यार्थी एवं आम नागरिक शामिल होंगे। इनकी रवानगी ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से होगी। इसके उपरांत निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन होगा। उनके मुताबिक ब्लॉक स्तर पर उपखंड अधिकारी अथवा विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी निरोगी राजस्थान के दिशा निर्देशों की जानकारी देंगे। इसके अलावा जिला मुख्यालय की तरह ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी निरोगी जीवन शैली के संबंध में विषय विशेषज्ञों का व्याख्यान होगा। इसी तरह चिकित्सा एवं आयुर्वेद विभाग,मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में निरोगी राजस्थान प्रदर्शनी के जरिए विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
-0-

जैसलमेर।किसानों को मुआवजा दिलाने व बिजली माफ करने की मांग

जैसलमेर।किसानों को मुआवजा दिलाने व बिजली माफ करने की मांग

किसानों की मांगों को लेकर किसान जागृति मंच ने सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन


जैसलमेर। जिले के सोढ़ाण व बसिया क्षेत्र में बार-बार टिड्डी दल द्वारा रबी की फसल का नुकसान किए जाने के विरूद्ध संज्ञान लेकर उचित सहायता व मुआवजा दिलाने तथा बिजली के बिल माफ करने की मांग को लेकर किसान जागृति मंच ने जिला कलेक्टर जैसलमेर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि जैसलमेर जिला कृषि के क्षेत्र में बहुत ही पिछड़ा जिला है। बीते कुछ सालों से जिले के कुछ क्षेत्रों में रबी की फसल का उत्पादन होने से यहां के किसानों के लिए आषा की किरण जगी थी परंतु प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है जिसके कारण किसान कर्ज तले दबा हुआ है।
मंच के अध्यक्ष सवाईसिंह देवड़ा ने बताया कि बीते कुछ समय से टिड्डी दल जिले के बसीया व सोढ़ाण क्षेत्र में सक्रिय होने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि जिला प्रषासन टिड्डी दल पर नियंत्रण करने में असमर्थ रहने के कारण वर्तमान में टिड्डी दलों द्वारा किसानों की जीरा, ईसब, सरसों की फसलों को भी पूरी तरह नष्ट किया जा रहा है। टिड्डी दलों द्वारा फसलों को चट् कर देने से किसान और कर्ज तले दब रहा है। ज्ञापन में भाजपा झिनझिनयाली मण्डल अध्यक्ष, सम मण्डल अध्यक्ष पूनमसिंह दूजासर, जुगतसिंह सोढ़ा रावतरी, भोपालसिंह आदि ने जिला कलेक्टर से टिड्डी दल द्वारा किए गए नुकसान के संबंध में मौका मुआयना करते हुए किसानों के हित में उचित मुआवजा राषि दलाने व विधुत बिल माफ करने की मांग की है

जैसलमेर : 14 वर्ष के क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 22 को

जैसलमेर  : 14 वर्ष के क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 22 को
cricket के लिए इमेज परिणाम
जैसलमेर  राज्य स्तरीय 14 वर्ष आयु तक के खिलाड़ियों की क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जैसलमेर क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 22 दिसंबर को इंदिरा इंडोर स्टेडियम स्थित क्रिकेट मैदान में किया जाएगा। संघ के उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश व्यास ने बताया कि जयपुर में 25 दिसंबर को राज्य टीम से भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को शाम 4 बजे इंदिरा इंडोर स्टेडियम स्थित क्रिकेट मैदान में मदनसिंह राजमथाई, विक्रम चूरा, ललित शर्मा, नरपत चौधरी व विजय वैष्णव द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को अपने मूल दस्तावेज साथ में लाने अनिवार्य होंगे।

पर्यटन सीजन पूर्व जैसलमेर निखरेगा ,सभापति कल्ला

 पर्यटन सीजन पूर्व जैसलमेर निखरेगा ,सभापति  कल्ला 

जैसलमेर -पर्यटन नगरी जैसलमेर  आगामी नव वर्ष पर पर्यटन सीजन देखते हुए शहर की स्थति को सुधरने में जुटे सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला ने आज शहर के विभिन क्षेत्रो का दौरा किया तथा व्यवस्थाओ को परखने के साथ व्यवस्थाओ में सुधर के निर्देश दिए ,नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला द्वारा नगर परिषद आयुक्त व अधिकारी गण के साथ शिव रोड का निरीक्षण किया गया। रोड पर स्थित  शिव मंदिर के आगे व विभिन्न स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज व कनेक्शन लीकेज की समस्या को देख तुरन्त दुरस्त करवाने के दिए निर्देश। सभापति ने बताया की सीजन से पहले शहर का सौन्दर्यकरण और सडको की दुरुस्तीकरण का कार्य हो जायेगा ताकि जैसलमेर आने वाले पर्यटकों को दुविधा न हो ,पर्यटक जैसलमेर से अच्छी यादें लेकर जाए ,उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर व्यापक सुधर के निर्देश दिए ,रोड पर बिखरे कचरे, कचरे से अवरुद्ध पड़े नाले व मलबे के ढेरों देख सफाई कार्य करवाने के आदेश दिए। सभापति ने श्री मिश्रीलाल सांवल राजकीय महिला महाविद्यालय, जैसलमेर में विकास समिति की में भाग लिया तथा  विकास पर चर्चा की  बैठक में नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, विधायक रूपाराम  धनदे, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल एवं महाविधालय के प्रधानाचार्य, छात्रसंघ अध्यक्ष सुरभि व्यास व विकास समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे। सभापति  ने महाविधालय परिसर का अवलोकन किया, महाविद्यालय संबंधित आवश्यक विकास कार्यों, मरम्मत कार्यो के संबंध में चर्चा की तथा अन्य कई समस्याओं की जानकारी ली।*

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

जैसलमेर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां ने किया पदभार ग्रहण

जैसलमेर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां ने किया पदभार ग्रहण



जैसलमेर, 17 दिसम्बर/बाल कल्याण समिति के मनोनीत अध्यक्ष अमीन खां ने मंगलवार को अध्यक्ष पद पर अपना पदभार ग्रहण किया। समारोह के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, प्रधान अमरदीन, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक मोदी, बृजमोहन रामदेव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया उपस्थित थे।

समारोह के मौके पर बाल कल्याण समिति के सदस्य जोधाराम, उम्मेदसिंह नरावत, मुकेश व्यास, दया आचार्य ने कार्यभार ग्रहण किया। समारोहका शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती की पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि बाल कल्याण समिति का मूल उद्देश्य बाल संरक्षण अधिनियमों की अक्षरःश पालना करते हुए उनके समुचित संरक्षण एवं अधिकारों की रक्षा करते हुए उन्हें न्याय बोर्ड द्वारा हक दिलाना है।

उन्होंने अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामना देते हुए समिति के विकास के लिए हर संभव सार्थक बेहतरीन प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बालकाें के प्रति हो रहे शोषण को रोकने के लिए लोगों में जागरुकता लाना जरूरी है। इस दिशा में यह बाल कल्याण समिति न्यायोचित कदम उठाएगी एवं हम सभी के सद्प्रयासों से इन बच्चों की सेवा का पुनीत कार्य करने का सुअवसर मिलेगा।

नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने अध्यक्ष अमीन खां को बधाई देते हुए कहा कि बाल कल्याण समिति के संरक्षण एवं सहयोग के लिए नगर परिषद हर सम्भव प्रयास करेगी। उन्होंने नगर परिषद की ओर से बाल कल्याण समिति के लिए सार्वजनिक शौचालय निर्माण तथा ईन्टरलोकिंग कार्य करवाने की घोषणा की।

समारोह में पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन ने 16 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के साथ हो रहे शोषण की चर्चा करते हुए कहा कि हमें कृत संकल्प होकर इस दिशा में पुनीत कार्य कर जिले को एक नई दिशा प्रदान करनी है।

उन्होंने कहा कि बाल समिति पुण्य का सराहनीय कार्य करती है। जब माँ-बाप से खोये बालक  को अपने परिवार से मिलवाने के लिए चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 का सदुपयोग कर सकते हैं। उन्होंने बाल संरक्षण गतिविधियों के उत्तरोत्तर विकास के लिए अपनी ओर एक लाख रुपए एवं एलईडी प्रदान करने की घोषणा की।

समारोह के प्रारम्भ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बाल कल्याण समिति के क्रिया कलापों पर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सभी मंचासीन अतिथियों का साफा, माल्यार्पण शॉल ओढ़ाकर हार्दिक स्वागत किया।