पर्यटन सीजन पूर्व जैसलमेर निखरेगा ,सभापति कल्ला
जैसलमेर -पर्यटन नगरी जैसलमेर आगामी नव वर्ष पर पर्यटन सीजन देखते हुए शहर की स्थति को सुधरने में जुटे सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला ने आज शहर के विभिन क्षेत्रो का दौरा किया तथा व्यवस्थाओ को परखने के साथ व्यवस्थाओ में सुधर के निर्देश दिए ,नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला द्वारा नगर परिषद आयुक्त व अधिकारी गण के साथ शिव रोड का निरीक्षण किया गया। रोड पर स्थित शिव मंदिर के आगे व विभिन्न स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज व कनेक्शन लीकेज की समस्या को देख तुरन्त दुरस्त करवाने के दिए निर्देश। सभापति ने बताया की सीजन से पहले शहर का सौन्दर्यकरण और सडको की दुरुस्तीकरण का कार्य हो जायेगा ताकि जैसलमेर आने वाले पर्यटकों को दुविधा न हो ,पर्यटक जैसलमेर से अच्छी यादें लेकर जाए ,उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर व्यापक सुधर के निर्देश दिए ,रोड पर बिखरे कचरे, कचरे से अवरुद्ध पड़े नाले व मलबे के ढेरों देख सफाई कार्य करवाने के आदेश दिए। सभापति ने श्री मिश्रीलाल सांवल राजकीय महिला महाविद्यालय, जैसलमेर में विकास समिति की में भाग लिया तथा विकास पर चर्चा की बैठक में नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, विधायक रूपाराम धनदे, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल एवं महाविधालय के प्रधानाचार्य, छात्रसंघ अध्यक्ष सुरभि व्यास व विकास समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे। सभापति ने महाविधालय परिसर का अवलोकन किया, महाविद्यालय संबंधित आवश्यक विकास कार्यों, मरम्मत कार्यो के संबंध में चर्चा की तथा अन्य कई समस्याओं की जानकारी ली।*
जैसलमेर -पर्यटन नगरी जैसलमेर आगामी नव वर्ष पर पर्यटन सीजन देखते हुए शहर की स्थति को सुधरने में जुटे सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला ने आज शहर के विभिन क्षेत्रो का दौरा किया तथा व्यवस्थाओ को परखने के साथ व्यवस्थाओ में सुधर के निर्देश दिए ,नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला द्वारा नगर परिषद आयुक्त व अधिकारी गण के साथ शिव रोड का निरीक्षण किया गया। रोड पर स्थित शिव मंदिर के आगे व विभिन्न स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज व कनेक्शन लीकेज की समस्या को देख तुरन्त दुरस्त करवाने के दिए निर्देश। सभापति ने बताया की सीजन से पहले शहर का सौन्दर्यकरण और सडको की दुरुस्तीकरण का कार्य हो जायेगा ताकि जैसलमेर आने वाले पर्यटकों को दुविधा न हो ,पर्यटक जैसलमेर से अच्छी यादें लेकर जाए ,उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर व्यापक सुधर के निर्देश दिए ,रोड पर बिखरे कचरे, कचरे से अवरुद्ध पड़े नाले व मलबे के ढेरों देख सफाई कार्य करवाने के आदेश दिए। सभापति ने श्री मिश्रीलाल सांवल राजकीय महिला महाविद्यालय, जैसलमेर में विकास समिति की में भाग लिया तथा विकास पर चर्चा की बैठक में नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, विधायक रूपाराम धनदे, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल एवं महाविधालय के प्रधानाचार्य, छात्रसंघ अध्यक्ष सुरभि व्यास व विकास समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे। सभापति ने महाविधालय परिसर का अवलोकन किया, महाविद्यालय संबंधित आवश्यक विकास कार्यों, मरम्मत कार्यो के संबंध में चर्चा की तथा अन्य कई समस्याओं की जानकारी ली।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें