मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

जैसलमेर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां ने किया पदभार ग्रहण

जैसलमेर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां ने किया पदभार ग्रहण



जैसलमेर, 17 दिसम्बर/बाल कल्याण समिति के मनोनीत अध्यक्ष अमीन खां ने मंगलवार को अध्यक्ष पद पर अपना पदभार ग्रहण किया। समारोह के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, प्रधान अमरदीन, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक मोदी, बृजमोहन रामदेव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया उपस्थित थे।

समारोह के मौके पर बाल कल्याण समिति के सदस्य जोधाराम, उम्मेदसिंह नरावत, मुकेश व्यास, दया आचार्य ने कार्यभार ग्रहण किया। समारोहका शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती की पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि बाल कल्याण समिति का मूल उद्देश्य बाल संरक्षण अधिनियमों की अक्षरःश पालना करते हुए उनके समुचित संरक्षण एवं अधिकारों की रक्षा करते हुए उन्हें न्याय बोर्ड द्वारा हक दिलाना है।

उन्होंने अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामना देते हुए समिति के विकास के लिए हर संभव सार्थक बेहतरीन प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बालकाें के प्रति हो रहे शोषण को रोकने के लिए लोगों में जागरुकता लाना जरूरी है। इस दिशा में यह बाल कल्याण समिति न्यायोचित कदम उठाएगी एवं हम सभी के सद्प्रयासों से इन बच्चों की सेवा का पुनीत कार्य करने का सुअवसर मिलेगा।

नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने अध्यक्ष अमीन खां को बधाई देते हुए कहा कि बाल कल्याण समिति के संरक्षण एवं सहयोग के लिए नगर परिषद हर सम्भव प्रयास करेगी। उन्होंने नगर परिषद की ओर से बाल कल्याण समिति के लिए सार्वजनिक शौचालय निर्माण तथा ईन्टरलोकिंग कार्य करवाने की घोषणा की।

समारोह में पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन ने 16 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के साथ हो रहे शोषण की चर्चा करते हुए कहा कि हमें कृत संकल्प होकर इस दिशा में पुनीत कार्य कर जिले को एक नई दिशा प्रदान करनी है।

उन्होंने कहा कि बाल समिति पुण्य का सराहनीय कार्य करती है। जब माँ-बाप से खोये बालक  को अपने परिवार से मिलवाने के लिए चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 का सदुपयोग कर सकते हैं। उन्होंने बाल संरक्षण गतिविधियों के उत्तरोत्तर विकास के लिए अपनी ओर एक लाख रुपए एवं एलईडी प्रदान करने की घोषणा की।

समारोह के प्रारम्भ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बाल कल्याण समिति के क्रिया कलापों पर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सभी मंचासीन अतिथियों का साफा, माल्यार्पण शॉल ओढ़ाकर हार्दिक स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें