मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

583.05 लाख रुपए की जल योजनाओं को स्वीकृति - बाड़मेर विधायक की अनुशंसा पर मिली है स्वीकृति

583.05 लाख रुपए की जल योजनाओं को स्वीकृति
- बाड़मेर विधायक की अनुशंसा पर मिली है स्वीकृति
- शहरी क्षेत्र व विभिन्न गांवों में होगा जल योजनाओं का काम

बाड़मेर, 17 दिसंबर 2019
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की अनुशंसा पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के नगर खंड बाड़मेर के अंतर्गत विभिन्न जल योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग नगर खंड बाड़मेर के अधिशासी अभियंता हजारीराम बालवां ने बताया कि घरेलू जल कनेक्शन योजना बाड़मेर शहर-ग्रामीण 2011 की जनसंख्या के अनुसार 491.39 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। इसके तहत बाड़मेर शहर के चारों ओर ग्रामीण आबादी के लिए घरेलू जल कनेक्शन योजना के तहत स्वीकृति हुई है। पूर्व में जुड़ी हुई बाड़मेर ग्रामीण आबादी में भी पेयजल आपूर्ति में सुधार, अलाभान्वित घरों को घरेलू जल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कमलसिंह की ढाणी ग्राम पंचायत महाबार में पाइप लाइन व जीएलआर निर्माण कार्य के लिए 9.38 लाख रुपए, बादली तला, पिण्डियों का तला ग्राम पंचायत आटी में असफल ओपन वेल के स्थान पर नए ओपन वेल के लिए 17.66 लाख रुपए व ग्राम लंगेरा में असफल ओपन वेल के स्थान पर नए ओपन वेल निर्माण के लिए 16.17 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।
बोरवेल के लिए 91.66 लाख की स्वीकृति:
अधिशासी अभियंता हजारीराम बालवां ने बताया कि सोलर आधारित सिंगल फेज बोरवेल निर्माण के लिए कुल 91.66 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। इसके तहत भीलों व मेघवालों की ढाणी ग्राम पंचायत बांदरा, सिंदलियों मुसलमानों की ढाणी ग्राम पंचायत बक्से का तला, धरमाणी गोरसियों का गाला सरली, सोमोणियों भीलों की ढाणी गेहूं, देवाणी मेघवालों की ढाणी जाखड़ों की ढाणी सनावड़ा, राउमावि आदर्श ढूंढ़ा के पास, हाजी इब्राहिम राजड़ों की ढाणी बोला, नागाणाराय नगर अरिहंत नगर रामसर रोड बाड़मेर गादान एवं गेमरसिंह की ढाणी लूणू ग्राम पंचायत चूली में सोलर आधारित सिंगल फेज बोरवेल निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। 

जैसलमेर वैश्यावृति करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही कस्बा जैसलमेर में वैष्यावृति का धन्धा करने वाले में 03 पुरूष व 1 महिला गिरफतार

जैसलमेर   वैश्यावृति करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही 
कस्बा जैसलमेर में वैष्यावृति का धन्धा करने वाले में 03 पुरूष व 1 महिला गिरफतार


जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरण कंग सिधू के निर्देशानसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेश बैरवा के सुपरविजन मे वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के नेतृत्व मे उनि भंवरलाल,  हैड कानि. गोरखाराम व कानि जगदीष, कृष्णकुमार, ओमप्रकाष म0कानि धनि व मनिषा की टीम गठित की जाकर कल दिनंाक 16.12.2019 को कस्बा जैसलमेर की साॅवल काॅलोनी में वैश्यावृति करते हुए 03 पुरूष व 01 महिलाओं को गिरफतार किया गया।

घटनाक्रम
ज्ञात रहे दिनांक 16.12.2019 को वक्त 06.30 पीएम बजे वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह को जरिये मुखबिर सूचना मिली की लक्ष्मीचंद सावल काॅलोनी जैसलमेर में होटल गोरधन पैलेस के संचालक गोरधनराम द्वारा अपने होटल में दलाल अजय बनवारी सिह के मार्फत लड़कियों को अपने होटल में ग्राहको को बुलाकर वैष्यावृति कराता है तथा होटल में एक लड़की अभी आई हुई है। जो प्रत्येक ग्राहक से 1500 रूपये लेकर वैश्यावृति करवा रहा है। जिस पर वैश्यावृति एक गैर कानूनी कार्य होने से उसकी तुरन्त रोकथाम अतिआवश्यक होने के कारण पुलिस थाना कोतवाली से कानि.जगदीष को सादा वस्त्रों में डेकोय मामूर कर पन्द्रह सौ रूपये दिये जाकर मुखबीर इतिलानुसार होटल गोरधन पैलेस पहंुचकर दलाल अजय बनवारी सिह तथा लडकी से बातचीत कर जब दलाल तथा लडकी वैश्यावृति हेतु तैयार हो जावे तब फोन पर मिस्ड काॅल करना कहाॅ गया।
जिसके बाद डेकोय द्वारा वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह को सुचित करने पर  वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह मय जाब्ता उनि भंवरलाल,  हैड कानि. गोरखाराम व कानि जगदीष, कृष्णकुमार, ओमप्रकाष म0कानि धनि व मनिषा की टीम रवाना होकर लक्ष्मीचंद सावल काॅलोनी जैसलमेर में होटल गोरधन पैलेस पर पहंुचकर प्रीतिसिह पुत्री श्री अमरसिह जाति बेरीया, उम्र 27 साल पैषा वैष्या का कार्य, निवासी फतियाबाद आगरा, कानून का मोहल्ला पुलिस थाना फतियाबाद जिला आगरा उतर प्रदेष, दलाल अजय बनवारी सिह पुत्र श्री बनवारीसिह उम्र 24 साल पैषा टेक्सी चालक निवासी खंखाल पोकरण रोड़ न0 02 महात्मा गांधी स्कूल के पास गंाधीनगर थाने अपना बाजार महाराष्ट तथा होेटल मालिक गोरधनराम पुत्र केषराम निवासी बडाबाड व सहायक प्रीतमसिंह पुत्र उम्मेदसिंह निवासी रूपसी द्वारा बिना किसी वैध परमिट के वैश्यावृर्ति करने/चलाने पर पीटा एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने सेे गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत मे लिया जाकर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में पीटा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

जैसलमेर -अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल ने जिले में सूखे की स्थिति का लिया जायजा

जैसलमेर -अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल ने जिले में सूखे की स्थिति का लिया जायजा

ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर देखी अकाल की स्थिति, ग्रामीणों से लिया फीडबैक

जैसलमेर 17 दिसम्बर/अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल ने मंगलवार को जैसलमेर जिले में संयुक्त सचिव (एमआईडीएएच) कृषि, सहकारिता एवं कृषक कल्याण भारत सरकार श्रीमती शोभिता विश्वास के नेतृत्व में दल ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर सूखे एवं अकाल की स्थिति का जायजा लिया।

इस दल में निदेशालय गेंहूँ विकास गाजियाबाद के निदेशक बी.के. श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त ग्रामीण विकास मंत्रालय (महानरेगा) मोतीराम व निदेशक वी. के. पटेल (सीएफसी) शामिल थे।

केन्द्रीय दल ने पोकरण क्षेत्र के ग्राम पंचायत लंवा, ग्राम गोमट के सेलवी, चाचा का भ्रमण किया। उन्होंने लवां में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में ग्रामीणाें से रूबरू हुए एवं उनसे अकाल की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पशुधन के चारे की व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, रोजगार आदि के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी ली।

यहां पर सरपंच श्रीमती गुड्डी देवी के साथ ही लालचंद, वासुदेव पालीवाल आदि ने बताया कि जुलाई व अगस्त में बरसात होने पर उन्होंने फसल की बुआई कर दी लेकिन उसके बाद बरसात बहुत कम होने से खरीफ की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं।

उन्होंने पशुधन के चारे के लिए केन्द्र सरकार से शीघ्र ही सहायता प्रदान करने की मांग की। उन्हाेंने लवां में मॉडल तालाब का भी निरीक्षण किया एवं वहां चल रहे महानरेगा के कार्य का अवलोकन किया।

भ्रमण के दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. विश्नोई, उपखण्ड अधिकार पोकरण अजय, विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार के साथ ही कृषि, पशुपालन, पेयजल विभाग के अधिकारी भी साथ में थे।

केन्द्रीय अध्ययनदल ने ग्राम रामदेवरा में बाबा रामदेव गौशाला का भी निरीक्षण किया। यहां नंदियों एवं गायों के लिए की जा रही चारा, दाला, पानी व्यवस्था को भी देखा। गौशाला के संचालक जयकिशन दवे ने बताया कि इस गौशाला में 325 नंदियों के साथ ही आवारा गायों का संवद्र्धन किया जा रहा है।

निदेशक श्रीवास्तव ने गौशाला में वर्मी कपोस्ट खाद को विकसित करने एवं उसकी बिक्री कर आमदनी अर्जित करने की राय दी। उपखण्ड अधिकारी अजय ने बताया कि संवत् 2075 में गौशाला को 325 बड़े एवं 75 छोटे पशुओं के लिए 19 लाख 60 हजार रुपये का अनुदान सहायता के रूप में उपलब्ध कराया गया। इस दौरान पूर्व विधायक पोकरण शैतानसिंह राठौड़ भी उपस्थित थे।

केन्द्रीय दल ने ग्राम पंचायत गोमट के सेलवी में ग्रामीणों के खेत पर जाकर अकाल की स्थिति को बारीकी से देखा। यहां पर किसान आमदीन से खेती की जानकारी ली तो बताया कि उसने बाजरा, ग्वार की बुआई की थी लेकिन बरसात की कमी से फसल नष्ट हो गई है। यहां पर काश्तकारों ने एक स्वर में पशुधन बचाने के लिए चारे का प्रबंधन सरकार स्तर से शीघ्र ही दिलाने की मांग की।

दल ने ग्राम चाचा में विद्यालय में ग्रामीणाें से रूबरू हुए एवं उनसे अकाल की स्थिति की जानकारी ली। यहां पर सरपंच नाथूराम विश्नोई के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने भी अकाल की स्थिति से अवगत कराया। ग्रामीणों ने अकाल की स्थिति मे विशेष रूप से भेड़ व बकरी के चारे की व्यवस्था भी कराने की मांग की। केन्द्रीय अध्ययन दल ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि अकाल में उनके पशुधन संरक्षण के लिए पशु शिविर व चारे की व्यवस्था के लिए प्रबंध कराने की पूरी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को प्रस्तुत करेंगे।

बैठक में चर्चा की

केन्द्रीय अध्ययन दल ने जिला कलक्टर नमित मेहता के साथ बैठक कर संवत् 2075 में अकाल की स्थिति में किए गए पशुधन संरक्षण के लिए पशु शिविरों, चारा ड़िपो, पेयजल परिवहन की जानकारी ली एवं साथ ही उनके भुगतान व फसल खराबे के भुगतान की भी जानकारी ली। जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि फसल खराबे के किसानों को सहायता राशि का भुगतान कर दिया गया है।

जिला कलक्टर मेहता ने पॉवर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जिले में हुई औसत बरसात की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में 852 में से 672 गांव अभावग्रस्त हैं। उन्हाेंने संवत् 2076 में अकाल की स्थिति में जिले में अप्रैल से जून 2020 तक पशुओं के लिए किए जाने वाले चारे की मांग के साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाने वाले पेयजल परिवहन की मांग के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने बताया कि जिले में जुलाई व अगस्त में बरसात कम होने से फसलों का खराबा बहुत अधिक हुआ है।

केन्द्रीय दल ने किए बाबा रामसा पीर की समाधि के दर्शन

केन्द्रीय दल ने रामदेवरा में बाबा रामसा पीर की समाधि के दर्शन किए एवं पूजा अर्चना की। पण्डित ने उन्हें माला भेंट की व बाबा की पवित्र झारी के जल का आचमन कराया। यहां पर मन्दिर समिति के समुन्द्रसिंह तंवर ने दल के अधिकारियाें को बाबा की तस्वीर स्मृति के रूप में भेंट की। उन्हाेंने रामदेवरा में ही गणेश मन्दिर के भी दर्शन किए। यहां पर ग्रामीणों ने उनका हार्दिक स्वागत किया। केन्द्रीय दल का ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीणों द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया

बाड़मेर,अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल ने लिया सूखे की स्थिति का जायजा

बाड़मेर,अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल ने लिया सूखे की स्थिति का जायजा
-ग्रामीणों ने केंद्रीय दल को चारे एवं पानी तथा रोजगार की समस्या से अवगत कराया

बाड़मेर,17 दिसंबर। अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल ने मंगलवार को बाड़मेर जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर सूखे की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने  चारे एवं पानी की दिक्कत के साथ रोजगार की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने केंद्रीय दल से अधिकाधिक राहत दिलाने का अनुरोध किया।
अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल में शामिल वाटर रिसोर्सेज डिपार्टमेंट के निदेशक एस. डी. शर्मा, एफसीआई के डीजीएम आई.के.चौधरी, एमएनसीएफसी के कंसलटेंट मनोज यादव, सहायक शासन सचिव चेतन चौहान, उप निदेशक कृषि रंगपाल डांगी, सहायक निदेशक रामनिवास जागिड,उप निदेशक कृषि प्रेमा राम ने मंगलवार को मांगता, शोभाला जेतमाल,रोहिला, सणपा मानजी,खरंटिया समेत कई गांवों में सूखे की स्थिति का जायजा लिया। केंद्रीय दल ने ग्रामीणों से व्यक्तिश: रूबरू होकर सूखे से उत्पन्न स्थिति विशेषकर पशुधन संरक्षण, चारे,पानी एवं रोजगार की उपलब्धता तथा इससे निपटने के लिए अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी ली। ग्रामीणों ने विस्तार से चारे एवं पानी की दिक्कत के साथ रोजगार की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर बारिश नहीं हुई। कुछ गांवों में एक बार बारिश होने के बाद कई माह तक बारिश नहीं हुई। ऐसे में बारिश के अभाव में खरीफ की फसलें  नहीं हो पाईं। उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं के संरक्षण के विशेष इंतजाम करने की जरूरत है। इस दौरान ग्रामीणों ने चारे-पानी एवं रोजगार की समस्या के समाधान के लिए पशु शिविर एवं चारा डिपो खोलने तथा मनरेगा में अतिरिक्त रोजगार दिलाने की मांग रखी। अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल को बाड़मेर प्रवास के दौरान जिला कलक्टर अंशदीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी सुनील कटेवा, गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़ ने बाड़मेर जिले की भौगोलिक स्थिति,फसलों में हुए खराबे,बारिश की स्थिति, चारे,पानी, रोजगार की उपलब्धता, पशु शिविर एवं राहत गतिविधियों के संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान धोरीमन्ना तहसीलदार भागीरथ विश्नोई, गुड़ामालानी तहसीलदार जोधा राम, सिणधरी तहसीलदार ममता लहुआ, विकास अधिकारी नरेंद्र सोऊ, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरी लाल वर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने कहा कि चार साल से अकालः अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल के मांगता गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार साल से लगातार अकाल की स्थिति है। ऐसे में पशुधन के लिए चारे की दिक्कत खड़ी हो गई है। उन्होंने बताया कि इस बार भी समय पर बारिश नहीं होने से खरीफ की फसल नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि अब पशुधन संरक्षण करना मुश्किल हो गया है। सरपंच कमल सिंह, शहाबू खान, हरखाराम, गोरखाराम, गेमरा राम समेत कई ग्रामीणों ने सूखे से उत्पन्न स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए राहत दिलाने का अनुरोध किया। केंद्रीय दल ने मेघवालों का तला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव नाइयों का तला में लालाराम नाई के खेत में पहुंचकर खराबे की स्थिति, फसलों की बुवाई के बारे में जानकारी ली। केंद्रीय दल ने नाइयों का तला में पिछले वर्ष अकाल के दौरान संचालित किए गए पशु शिविर के स्थल का अवलोकन किया। रोहिला ग्राम पंचायत में सरपंच हुकमा राम,पूर्व सरपंच हेमाराम समेत कई ग्रामीणों ने पशुधन संरक्षण के लिए सहायता दिलाने, तार बंदी के लिए अनुदान दिलाने, चारे एवं रोजगार की व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया। सणपा मानजी ग्राम पंचायत में सरपंच देवी सिंह समेत कई ग्रामीणों ने सूखे से उत्पन्न स्थिति के बारे में अवगत कराते हुए राहत गतिविधियां शुरू करने की जरूरत जताई। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में चारे पानी की बड़ी दिक्कत है। उन्होंने कहा कि पशुओं के संरक्षण के लिए अतिशीघ्र पशु शिविर प्रारम्भ करवाएं। खरंटिया में पूनमाराम के खेत में केंद्रीय दल ने पहुंचकर खरीफ के दौरान हुई बुवाई एवं खराबे की जानकारी ली।
टांके में जल संरक्षण की जानकारी लीः केंद्रीय दल ने खरंटिया में बने टांके का अवलोकन कर जल संरक्षण प्रक्रिया को जाना। इस दौरान ग्रामीणों ने फसल खराबे एवं सूखे की स्थिति के बारे में अवगत करवाया।
ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आज
बाड़मेर,17 दिसंबर। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होगी। 
  जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।


जिला परिषद की साधारण बैठक आज

बाड़मेर,17 दिसंबर। बाड़मेर जिला परिषद की साधारण सभा की साधारण बैठक बुधवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे दोपहर 12.15 बजे आयोजित होगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि बैठक के दौरान गत बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पार्ट तृतीय के लिए डीआआरपी केंडीडेट रोड़ एवं सीयूसीपीएल के पंचायत समितियांे से अनुमोदित प्रस्तावांे के आधार पर अनुमोदन किया जाएगा। इसके अलावा जलदाय विभाग, डिस्काम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मनरेगा, जीपीडीपी प्लान वर्ष 2019-20 का अनुमोदन एवं प्रगति पर चर्चा के साथ जिला परिषद की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।

सोमवार, 16 दिसंबर 2019

जैसलमेर - समय से पहले बच्चों को स्कूल बुलाने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द होगी

जैसलमेर - समय से पहले बच्चों को स्कूल बुलाने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द होगी

जैसलमेर, 16 दिसम्बर/शिक्षा विभाग ने शिविरा पंचांग के अनुसार विद्यालय संचालन के निर्देशों की कठोरता से पालना करने के निर्देश दिए हैं और चेताया है कि जैसलमेर जिले में जिन गैर राजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा शिविरा पंचांग के अनुसार विद्यालय संचालन नहीं किया जा रहा है उनकी मान्यता रद्द करा दी जाएगी।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार व्यास ने इस बारे में सम, सांकड़ा एवं जैसलमेर के ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिविरा पंचांग की अवहेलना कर मनमाने समय पर विद्यालय संचालित करने वाले विद्यालयों की मान्यता रद्द करने के प्रस्ताव शिक्षा का  अधिकार अधिनियम के तहत तैयार कर स्पष्ट टिप्पणी के साथ जिला कार्यालय को अपनी अनुशंषा सहित भिजवाएं।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र व्यास ने निर्देश पत्र में अवगत कराया है कि शिविरा पंचांग के अनुसार विद्यालय का वर्तमान समय प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक का है। लेकिन कतिपय विद्यालयों द्वारा अत्यधिक सर्दी के बावजूद बच्चों को जल्दी बुलाया जा रहा है, यह शिविरा पंचांग के निर्देशों व विभागीय आदेशों का स्पष्ट उल्लंघन है। ऎसे विद्यालयों की मान्यता रद्द कराई जाएगी।

उन्होंने ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि अपने अधीनस्थ समस्त गैर राजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों को निर्देशित करें कि विद्यालयों का संचालन करें।

जैसलमेर - बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अमीन खां का पदभार ग्रहण समारोह मंगलवार को

जैसलमेर - बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अमीन खां का पदभार ग्रहण समारोह मंगलवार को

जैसलमेर, 16 दिसम्बर/राज्य सरकार द्वारा मनोनीत जैसलमेर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां मंगलवार 17 दिसम्बर को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर दोपहर 2 बजे राजकीय सम्प्रेषण किशोर गृह में अध्यक्ष अमीन खां का पदभार ग्रहण तथा सदस्यों जोधाराम, उम्मेदसिंह नरावत, मुकेश व्यास एवं ऋचा आचार्य का स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा।

समारोह में जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल एवं सभापति हरिवल्लभ कल्ला मुख्य अतिथि होंगे जबकि अध्यक्षता प्रधान अमरदीन करेंगे। समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग, बाल कल्याण समिति जैसलमेर के पूर्व अध्यक्ष अशोक मोदी,  रागमढ़ के सरपंच गोविन्द भार्गव विशिष्ट अतिथि होंगे।

---000---,

प्रधान, जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायत समिति सदस्यों के

आरक्षण संबंधित लॉटरी की कार्यवाही गुरुवार को

जैसलमेर, 16 दिसम्बर/ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के आदेशानुसार जैसलमेर जिले में प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए लॉटरी से आरक्षण की कार्यवाही 19 दिसम्बर, गुरुवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्ट्री सभागार में की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई ने बताया कि ड्रॉ आफ लॉट्स की कार्यवाही पोकरण एवं जैसलमेर विधायक की उपस्थिति में होगी।

---000---

जैसलमेर - किसान मेले के लिए दल रवाना

जैसलमेर, 16 दिसम्बर/वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकान का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषि ज्ञान धारा कार्यक्रम राज्य स्तरीय किसान मेले के लिए जैसलमेर जिले से 100 किसानों के दल को जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस मेले का उद्वघाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे ।

उप निदेशक कृषि राधेश्याम नारवाल ने बताया की इस कार्यक्रम में कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र मे किये जा रहे नवाचारों का सजीव प्रदर्शन, उन्नत कृषि से सम्बधित प्रदर्शनी का आयोजन विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में किया जायेगा । उन्होंने बताया कि उन्नत कृषि तकनीक से रूबरू कराने के उद्देश्य से जैसलमेर एवं पोकरण से 50-20 किसानों के समूह को दो बसों के द्वारा जयपुर भिजवाया गया है। जिसमें विभाग के अधिकारियों द्वारा राज्य स्तरीय मेले का भ्रमण करवाया जायेगा।

----000----

जैसलमेर - सतो, नोख तथा लूणाकला ग्राम पंचायत में हुआ वित्तीय शिविरों का आयोजन

जैसलमेर, 16 दिसम्बर/जिले में संचालित हो रहे समृद्ध जैसाण अभियान के तहत वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन के शिविर समस्त ग्राम पंचायत में आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को ग्राम पंचायत सत्तो, नोख तथा लूणाकलां में वित्तीय शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें 500 से अधिक लोगों ने योजनाओं की जानकारी ली।

इस अवसर 250 व्यक्तियों ने सरकार की इन लाभकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए आवेदन किया। सरकार की यह योजनाएं आर्थिक रूप से सक्षम बनाने एवं ग्रामीणों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं।

इस शिविर में मात्र 12 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रूपये तक दुर्घटना बीमा, 330 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रूपये तक का जीवन बीमा, बुढापे को सुरक्षित करने के लिए अटल पेंशन योजना तथा व्यवसाय के लिए बीमा गारंटी का मुद्रा लोन की जानकारी देते हुए योजनाओं से शिविर स्थल पर ही जोड़ा जा रहा हैं।

बुधवार को यहां लगेंगे शिविर

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि 18 दिसम्बर, बुधवार को ग्राम पंचायत टावरीवाला, बईया एवं सरदार सिंह की ढाणीमें वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन रखा गया है। उन्होंने ग्राम पंचायत के निवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पहुंच कर सरकार की इन लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।

----000----

सांचौर:- राज्य स्तरीय भविष्य ज्ञान ज्योति प्रतिभा खोज परीक्षा मे विधालय के दो छात्रों ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सांचौर:- राज्य स्तरीय भविष्य ज्ञान ज्योति प्रतिभा खोज परीक्षा मे विधालय के दो छात्रों ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

सांचौर:- राज्य स्तरीय भविष्य ज्ञान ज्योति प्रतिभा खोज परीक्षा के सांचौर ब्लॉक प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक मालाराम चौधरी ने बताया कि सोमवार को जारी हुए राज्य स्तरीय परीक्षा परिणाम में जालौर जिले के सांचौर ब्लॉक के राजाराम उच्च माध्यमिक विद्यालय मोजियावास, सांचौर के दो छात्र नरेश कुमार, पांचला तथा प्रवीण कुमार, पंथमेड़ा ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।  संस्थान के दोनों अभ्यर्थियों द्वारा राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजाराम उच्च माध्यमिक विद्यालय मोजियावास के प्रधानाचार्य रामाराम चौधरी तथा राजाराम शिक्षण संस्थान, सांचौर के अध्यक्ष रूपाराम चौधरी ने इन दोनों अभ्यर्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए विद्यालय छात्रों के समक्ष माला पहना कर सम्मान किया तथा आगामी ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने की अग्रिम बधाई दी।

जालोर के सुंधा माता में बनेगा प्रदेश का पहला भालू अभ्यारण्य

जालोर के सुंधा माता में बनेगा प्रदेश का पहला भालू अभ्यारण्य
Good News: जालोर के सुंधा माता में बनेगा प्रदेश का पहला भालू अभ्यारण्य
जयपुर. राजस्थान में वन्यजीव संरक्षण के लिए एक अच्छी खबर है. जल्दी ही प्रदेश में भालू अभ्यारण्य बनाया जाएगा. यह प्रदेश का पहला और देश का चौथा भालू अभ्यारण्य होगा. इसे जालोर के सुंधा माता इलाके में विकसीत किया जाएगा. 443.56 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैलाव वाले इस अभ्यारण्य में जालोर और सिरोही  दोनों जिलों का जंगल शामिल होगा.

पहली बार भालूओं के लिए अभ्यारण्य बनाया जा रहा है
एक दौर था जब जंगल के सबसे ज्यादा बालों वाले जीव भालू का वजूद सिर्फ मदारी के डमरू तले दबकर रह गया था. वक्त बदला तो मदारियों पर भालू रखने और उसका तमाशा दिखाने पर पाबंदी लग गई. लेकिन फिर भी भालू जंगल में संरक्षण के लिए तरसता रहा. भालू वो तवज्जो हासिल नहीं कर पा रहा था जो बाघ और बघेरे को दी जा रही थी. राजस्थान में तीन टाइगर रिजर्व बना दिए गए. प्रोजेक्ट लेपर्ड के तहत पैंथर को बचाने के भी काफी प्रयास किए गए जा रहे हैं. इसमें जयपुर के झालाना और जवाई बेरा में लेपर्ड कंजरवेंसी बनाई जा चुकी है. अब पहली बार भालूओं के लिए एक अभ्यारण्य बनाया जा रहा है.भालू अभ्यारण्य सिरोही जिले की माउंट आबू सेंचुरी के 326.1 वर्ग किलोमीट क्षेत्र और जालोर के सुंधा माता कंजरवेशन रिजर्व के 117.49 वर्ग किलोमीटर के जंगल को मिलाकर बनाया जाएगा. ये पूरा इलाका प्रदेश के तीनों टाइगर रिजर्व से अलग है. इस इलाके में जंगल भी घना है और यहां भालुओं की आबादी भी अच्छी है. यहां उनके के लिए भोजन की भी कमी नहीं है.

माउंट आबू के संरक्षित क्षेत्र के जंगलों में 352 भालू हैं
वन्यजीव गणना के मुताबिक माउंट आबू के संरक्षित क्षेत्र के जंगलों में 352 भालू हैं. जबकि संरक्षित क्षेत्र के बाहर जालोर जिले में 58 और सिरोही जिले में मांउट के बाहर भी 63 भालू मौजूद हैं. इन दोनों इलाकों में भालू के अलावा पैंथर, भेडि़ये, लकड़बग्घा, पोरक्यूपाइन और चिंकारा की संख्या भी अच्छी खासी है.जालोर और सिरोही के पर्यटन को मिलेगी नई दिशा
हालांकि राजस्थान के तीनों टाइगर रिजर्व में से रंणथंभौर और मुकंदरा हिल्स में भी भालूओं की संख्या अच्छी खासी है, लेकिन उसके बावजूद भालुओं का गढ़ माउंट आबू को ही माना जाता है. माउंट आबू में भालू आए दिन सड़क किनारे घूमते भी देखे जा सकते हैं. लेकिन उन भालुओं को अब प्राकृतिक माहौल में अभ्यारण्य में जाकर देखा जा सकेगा. इससे जालोर और सिरोही के पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी

पाली: अपहरण और रेप के आरोपी ने तलवार से हमला कर पीड़िता के पिता को काट डाला

पाली: अपहरण और रेप के आरोपी ने तलवार से हमला कर पीड़िता के पिता को काट डाला
पाली: अपहरण और रेप के आरोपी ने तलवार से हमला कर पीड़िता के पिता को काट डाला

पाली. जिले के देसूरी  थाना इलाके में अपहरण और रेप के आरोपी ने पीड़िता  के पिता पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी नृशंस हत्या कर दी. आरोपी ने बीच बचाव करने आई पीड़िता की मां और भाई को भी तलवार से वारकर उन्हें घायल  कर दिया. आरोपी कुछ दिन पूर्व मृतक की बेटी को भगाकर ले गया था. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

उन्दरथल गांव में सोमवार को सुबह हुई वारदात
जानकारी के अनुसार हत्या की वारदात देसूरी के उन्दरथल गांव में सोमवार को सुबह हुई. वहां युवक धन्नाराम तलवार लेकर पीड़िता के घर में घुसा और उसके पिता पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसकी चीख पुकार सुनकर पीड़िता की मां और भाई दौड़कर वहां आए और उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन धन्नाराम ने उन दोनों पर भी तलवार से हमला कर दिया. हमले में पीड़िता के पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद आरोपी वहां से भाग छूटा.

हमले के बाद गांव में मचा हड़कंप


हमले की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. हालात को देखकर वे पीड़िता के पिता, मां और भाई को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे. बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पीड़िता के पिता की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया.पुलिस की प्रारंभिक तफ्तीश में सामने आया कि आरोपी धन्नाराम युवक कुछ समय पूर्व मृतक की बेटी को भगा कर ले गया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस लड़की को ढूंढकर वापस लाई थी. इस मामले में मृतक की बेटी ने आरोपी धन्नाराम के खिलाफ अपहरण करने बंधक बनाने और रेप करने का मामला दर्ज करवाया था. इससे धन्नाराम नाराज हो गया था. उसी का बदला लेने के लिए वह सोमवार को युवती के घर पहुंचा और उसके परिवार पर हमला कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

बाड़मेर,अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल मंगलवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगा

बाड़मेर,अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल मंगलवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगा

बाड़मेर,16 दिसंबर। सूखे की स्थिति का जायजा लेने के लिए अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल मंगलवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगा।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल मंगलवार को प्रातः  8.30 बजे से 1 बजे तक धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी तहसील क्षेत्र के सूखा प्रभावित इलाकों के दौरे पर रहेगा। उनके मुताबिक अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल दोपहर 1.30 बजे से शाम 5 बजे तक सिणधरी एवं बायतु तहसील क्षेत्र का दौरा कर सूखे की स्थिति का जायजा लेगा। इसके उपरांत केंद्रीय दल के जोधपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन
- 15 जनवरी तक जोड़े जा सकेंगे पात्र मतदाताओं के नाम।

बाड़मेर,16 दिसंबर। अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2020 के संदर्भ में बाड़मेर जिले के सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन सोमवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय,समस्त मतदान केंद्रों एवं वेबसाइट www.ceorajasthan.nic.in पर किया गया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 1 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष पूरी होने जा रही है, वे अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकेंगे। पूर्व में पंजीकृत मतदाता भी अपना नाम विभागीय वेबसाइट पर जांचकर जरूरी संशोधन भी करवा सकते है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के बाद अब 15 जनवरी तक निर्वाचन कार्यालयों, संबंधित बीएलओ एवं www.nvsp.in पोर्टल पर आनलाइन दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है। उनके मुताबिक 22 एवं 29 दिसंबर को विशेष अभियान के तहत बीएलओ मतदान केंद्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। दावे और आपत्तियों का निस्तारण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की ओर से 27 जनवरी तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी, 2020 को किया जाएगा। जिला कलक्टर अंशदीप ने बाड़मेर जिले के युवाओं से अपील की है कि जिनकी उम्र 1 जनवरी को 18 वर्ष पूरी होने जा रही है, वे मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाना नहीं भूलें। उनके मुताबिक सेवा नियोजित मतदाताओं की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन भी आयोग के सर्विस वोटर पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायतों की मतदाता सूचियों का नवीनीकरण भी किया जा रहा है। ऐसे मंे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए प्रारुप 6 में, ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है या अन्यत्र स्थानान्तरित हो गए हैं, ऐसे नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रपत्र 7 तथा मतदाता सूची में अंकित प्रविष्टि के संशोधन के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन बीएलओ को प्रस्तुत कर सकते है। इसके अलावा एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र के क्षेत्र से दूसरे मतदान केन्द्र के क्षेत्र में निवासरत मतदाता अपने क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए प्रारुप 8-क में आवेदन पत्र संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण करने के लिए शिक्षण संस्थानों यथा स्कूल, कॉलेज, ईएलसीएस में विशेष शिविरों का आयोजन एवं ब्रांड,कैंपस एम्बेसडर की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के 80 आयु वर्ग से अधिक के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं का बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा।

राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के
 उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम 20 से

बाड़मेर,16 दिसंबर। राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर 20 से 22 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को पहला सुख निरोगी काया पर आधारित रन फॉर निरोगी राजस्थान के साथ होगी। जिला स्तर पर शुक्रवार को प्रातः 7.30 से 8.30 बजे तक होने वाले इस आयोजन में विद्यार्थी एवं आम नागरिक शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 10.30 से 12.30 बजे तक निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला आयोजित होगी। इसमें चिकित्सा एवं आयुर्वेद विभाग,मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में निरोगी राजस्थान प्रदर्शनी के जरिए विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसी दिन जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र में दोपहर 12.30 बजे से 1 बजे तक वर्ष एक - फैसले अनेक आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री डॉ बी.डी.कल्ला शुभारंभ करेंगे। इस दौरान राज्य सरकार की विभागीय योजनाओं, महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों एवं नवीन नीतियों से सम्बन्धित पुस्तिका का विमोचन एवं बॉर्शर का वितरण किया जाएगा। इसके उपरांत सूचना केन्द्र में दोपहर 2 बजे प्रभारी मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला पत्रकारों से रूबरू होंगे। जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि 21 दिसंबर को प्रातः 9 से 10 बजे तक ब्लॉक स्तर एवं 22 दिसंबर को प्रातः 9 से 10 बजे तक ग्राम पंचायत स्तर पर पहला सुख निरोगी काया रन फॉर निरोगी राजस्थान प्रभात फेरी का आयोजन होगा। इसमें विद्यार्थी एवं आम नागरिक शामिल होंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि समस्त कार्यक्रमों के समनव एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक 18 को

बाड़मेर,16 दिसंबर। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में 18 दिसंबर को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होगी। पूर्व में यह बैठक 16 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।


हाथीसिंह का गांव मंे जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल स्थगित

बाड़मेर,16 दिसंबर। जिला कलक्टर की 17 दिसंबर को हाथीसिंह का गांव ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि रात्रि चौपाल के अलावा शिव तहसील एवं उपखंड अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है।

गौरव सैनानियों के लिए गडरारोड़ में समस्या समाधान शिविर कल

बाडमेर, 16 दिसंबर। गौरव सैनानियों एवं उनके आश्रितों के लिए गडरारोड़ पंचायत समिति परिसर में 18 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर का आयोजन रखा गया है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि इस शिविर में पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या समाधान, राजय एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नये आदेशों की जानकारी, पूर्व सैनिकों के बच्चों के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय पत्र बनाने, पीपीओ में पत्नी का नामांकन, पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृति योजना आदि कार्य संपादित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी गौरव सैनानियों एवं उनके आश्रितों को अपनी डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं दो माह की बैंक से पेंशन पे स्लीप साथ लाना आवश्यक होगा।

टिडडी की रोकथाम के लिए किसान कर
सकते है कीटनाशक का छिड़काव

बाड़मेर, 16 दिसंबर। टिडडी की रोकथाम के लिए टिडडी चेतावनी संगठन की ओर से किया जाने वाला कीटनाशक अत्यंत जहरीला होने के कारण किसान अपने स्तर पर बाजार मंे आसानी से मिलने वाले क्लोरोपायरिफॉस का छिड़काव कर सकते है। इसके अलावा बिना फसली वाले इलाके मंे टिडडी दल का जमावड़ा होने पर टिडडी नियंत्रण कक्ष मंे तत्काल सूचना दें। ताकि टिडडी दल के रोकथाम के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया जा सके।
कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि बाडमेर जिले के गडरारोड, रामसर, गुडामालानी, सेडवा एवं शिव पंचायत समिति में टिड्डी की उपस्थिति देखी गई हैं। टिड्डी एक सर्वहारी कीट हैं जो समस्त फसलों, पेड़ पौधांे के फल फुल पत्तियां एवं छाल खाकर पौधों को नष्ट कर देता हैं। उनके मुताबिक इस समय जो टिड्डी हैं वो धुसर अथवा गुलाबी रंग की हैं। टिड्डी दल बहुत बडी संख्या में उड़ते हैं जिनकी चौड़ाई एक किलो मीटर से लेकर कई किलो मीटर तक हो सकती हैं। उडते हुए टिड्डी दल को स्वारम कहते हैं। उन्हांेने बताया कि शाम के समय यह टिडडी जहां पर भी बैठती हैं उस स्थान के वनस्पति को चट कर जाती हैं। उनके मुताबिक ट्डिडी विभाग की ओर से इनकी रोकथाम के लिए बिना फसली क्षेत्र में मेलाथियॉन 96 यूएलवी का छिडकाव किया जाता हैं, जो अत्यंत जहरीला होता हैं। इस कारण इसका फसल पर छिड़काव नहीं किया जा सकता। ऐसे मंे किसानांे को सलाह दी गई है कि वे फसली क्षेत्र के लिए बाजार में कीटनाशी रसायन विक्रेताओं के पास आसानी से मिलने वाले रसायन क्लोरोपायरिफॉस 20 ई.सी, 1250 एमएल प्रति हैक्टर का छिडकाव कर टिड्डी का नियंत्रण कर सकते हैं। इसके अलावा बिना फसली क्षेत्र में कहीं पर भी टिडडी दल की उपस्थिति मिले तो शाम के समय सेटेल होने वाले स्थान का नाम एवं वहां पर मिलने वाले व्यक्ति का नाम तथा मोबाइल नंबर सहित टिड्डी नियंत्रण कक्ष, उतरलाई रोड, बाडमेर में 02982-220045, 9461520342, 9414607764, 9866426515, 9443672131, 9461965383 पर तत्काल सूचना दें। ताकि टिडडी दल की रोकथाम की कार्रवाई की जा सके।


जैसलमेर में मनाया विजय दिवस, शहीदों को श्रद्धासुमन किया अर्पित

जैसलमेर में मनाया विजय दिवस, शहीदों को श्रद्धासुमन किया अर्पित




जैसलमेर: भारत-पाक युद्ध 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में आज जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में स्थित वार म्यूजियम में विजय दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर सैनिकों की विरांगनाओं तथा शौर्य चक्र विजेताओं सहित युद्ध के साक्षी रहे वीर सैनिकों का सम्मान किया गया।


समारोह के दौरान जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग मेजर जनरल राकेश कपूर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भोजराजसिंह राठौड़ सहित सेना के कई अधिकारी व भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।


इस अवसर पर समारोह के अतिथियों ने शहीद विरांगनाओं व पूर्व गौरव सैनानियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया, वहीं सेना मैण्डल प्राप्त करने वाले एवं युद्ध के दौरान अदम्य साहस दिखाने वाले गौरव सैनिकों का भी विजय दिवस समारोह में सम्मान किया गया।


इस अवसर पर भारतीय सेना की विभिन्न टुकड़ियों ने बैण्ड वादन कर देशभक्ति के गीतों की धुनों से माहौल को और अधिक देशभक्तिमय बना दिया।


मेजर जनरल राकेश कपूर ने थल सेनाध्यक्ष विपिन रावत समेत सेना के उच्च अधिकारियों की ओर से वहां उपस्थित सभी मेहमानों को विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भारतीय सेना के गौरव के बारे में बताया, साथ ही कपूर ने समारोह में शामिल हुए एनसीसी कैडेट्स से मुलाकात कर उन्हें सेना में भर्ती होकर देश सेवा के लिए प्रेरित किया।

जैसलमेर सम में देश के जानेमाने चित्रकारों की राष्ट्रिय कार्यशाला आयोजित देश के चित्रकारों ने देश के विभिन आयामों को कैनवास पर उकेरा

जैसलमेर  सम में देश के जानेमाने चित्रकारों की राष्ट्रिय कार्यशाला आयोजित 

देश के चित्रकारों ने देश के विभिन आयामों को कैनवास पर उकेरा 








जैसलमेर स्वर्णनगरी जैसलमेर के सम में देश के कला मर्मज्ञों की तीन दिवसीय राष्ट्रिय कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमे देश के जाने मने चित्रकारों में भाग लेकर पेंटिंग की बारीकियों को न केवल साझा किया बल्कि देश की ऐतिहासिक ,धार्मिक ,वीरता ,प्रकृति आदि से जुडी शानदार तस्वीरें कैनवास पर उतारी ,मां सरस्वती कला मंच द्वारा नेशनल आर्ट का तीन दिवसीय राष्ट्रिय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 13 से 15 दिसंबर तक किया गया.रविवार रात आयोजित समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मोहिंदर सिंह ने कहा की तीन दिनों तक पैंट्रो ने पेंटिंग कला की बारीकियां सीखी,अपने अपने अनुभव साझा कर एक बेहतरीन प्रयास किया,उन्होंने कहा की कला का कोई दायरा नहीं होता,इसमें सीखने की प्रवृति रहनी चाहिए ,कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए चंद्रशेखर पुरोहित ने कहा की कला मंच का बेहतर प्रयास रहा,जैसलमेर जैसे शांत क्षेत्र में इस कार्यशाला से निसंदेह चित्रकारों ने कला की बहुत सी बारीकियां सीखी,इस तरह के आयोजनों में जन भागीदारी को भी शामिल की जाये,ताकि आपकी कला लोगो के बीच जाए ,

कला मंच के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह ने बताया कि उक्त राष्ट्रिय कार्यशाला  में देश के कोने-कोने से आए चित्रकारों  ने भाग लिया।कार्यशाला  में चित्रकारों  ने लाइव आर्ट, स्केच, ड्राइंग, बनाकर अपनी पेंटिंग का प्रदर्शन किया। जिसमें बाड़मेर के किराडू मंदिर, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर,   बनारस के घाट, कृष्ण के विभिन्न रूप, शकुन्तला, माँ सरस्वती, वीर सैनिक एवं मार्डन आर्ट बनाकर कलाकारों ने पेंटिंग प्रदर्शित की। कैम्प के अंतिम दिन सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर कलामंच की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यशाला में
जोधपुर से हरि सिंह   भाटी, गोविंद जोशी, उदयपुर से रघुनाथ  , नाथद्बारा से  डी एम पंडित,  बाड़मेर से श्रीमती उषा पुरोहित एवं चंद्रशेखर पुरोहित  , जयपुर से प्रिया जोशी, अहमदाबाद से ऋतु रावत, हैदराबाद से सुश्री श्रीजा विद्या, लुथियाना से जसवंत सिंह जी, हिम्मत सिंह जी एवं अभिषेक पालीवाल ने भाग लिया ।

रविवार, 15 दिसंबर 2019

जैसलमेर में विधिक सेवा शिविर, कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमन्दों को किया लाभान्वित,

जैसलमेर में विधिक सेवा शिविर,

कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमन्दों को किया लाभान्वित,

आशातीत सफल रहा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन का संयुक्त आयोजन



जैसलमेर 15 दिसम्बर/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश आशुतोष कुमार मिश्रा, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, ओ.पी. विश्नोई, रालसा जोधपुर के संयुक्त सचिव देव कुमार खत्री, जैसलमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुल्तानाराम अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

आम जन तक पहुँचाएँ योजनाओं का लाभ

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश आशुतोष कुमार मिश्रा ने शिविर में संभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विधिक सेवा शिविर का मुख्य उद्देश्य केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना है।

उन्होंने जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे ग्राम स्तर तक आम जन को योजनाओं की जानकारी कराने में पूरा सहायोग प्रदान करें ताकि जरूरतमंद लोग उन योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ ले सकें।

उन्होंने विधिक सेवा संस्थाओं द्वारा भी समय-समय पर चलाये जाने वाले विधिक सेवा कार्यक्रमों जैसे स्थायी लोक अदालत, प्री-लिटिगेशन लोक अदालत, मध्यस्थता के प्रावधान व पीड़ित प्रतिकर स्कीम के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं इन माध्यमों से भी मुकदमों के निस्तारण का आह्वान किया।

शिविरों से मिलता है लाभ, योजनाओं का प्रचार-प्रसार जरूरी

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किये गए शिविर की तारीफ की एवं कहा कि इससे लोगों को योजनाओं से मौके पर लाभान्वित होने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि सरहदी जैसलमेर जिले में पंचायतीराज योजनाओं का सही क्रियान्वयन होने से जिला परिषद् एवं समितियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान भी प्राप्त हुआ है। उन्होंने विशेष रूप से सामाजिक न्याय, श्रम कल्याण की योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि ये बहुत ही गरीब तबके के लिये संचालित हैं उनका अधिक से अधिक से प्रचार-प्रसार कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने पर जोर दिया जाना चाहिए।

आमजन सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने कहा कि क्षेत्रफल की दृष्टि से जैसलमेर जिला बहुत लम्बा है लेकिन पुलिस विभाग द्वारा आमजन की सुरक्षा के लिये पुख्ता प्रबंध किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से महिला उत्पीड़न, बच्चों, वृद्धजनों के मामलों में तत्परता से जांच कर उनमें कार्यवाही की जाती है। उन्होंने कहा कि पुलिस थानों में कोई भी पीड़ित व्यक्ति निःसंकोच होकर अपने परिवाद को दर्ज करा सकता है। थानों में पूरी प्रक्रिया ऑनलाईन कम्प्यूटराईज़्ड है।

जैसलमेर नगरपरिषद् के सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का यह प्रयास सराहनीय है।

जनसेवक की तरह करें जनता की सेवा

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी. विश्नोई ने कहा कि जिला प्रशासन एवं विभागों द्वारा योजनाओं का संचालन किया जाकर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से और अधिक योजनाओं का सफल संचालन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जन सेवक के रूप में कार्य कर गरीबों के उत्थान के लिये आगे आएं।

रालसा जोधपुर के संयुक्त सचिव देव कुमार खत्री ने रालसा की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं विधिक सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

बालिका शिक्षा पर जोर

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुल्तानाराम बारूपाल ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हमें समाज के विकास के लिये आज के युग में बालिकाओं को शिक्षित करना है। इसके साथ ही उन्होंने आमजन को उनके कर्तव्य एवं अधिकार के प्रति सजग रहने पर बल दिया।

प्रारम्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शरद तंवर ने अतिथियों का स्वागत किया एवं विधिक सेवा शिविर के उद्देश्य एवं क्रियाकलापों की जानकारी दी।

इनकी रही मौजूदगी

इस मौके पर न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय श्रीमती अनिता शर्मा, पोक्सो जज नरेन्द्रसिंह मालावत, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पोकरण डॉ. सूर्यप्रकाश पारीक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज मीना, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती संध्या पूनिया, ग्राम न्यायाधिकारी जितेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई, श्रम कल्याण अधिकारी मनोज चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलकिशोर व्यास, रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण, सचिव नगर परिषद झबरसिंह चौहान के साथ ही अधिवक्तागण, बड़ी संख्या में महिलाएँ, गणमान्य नागरिक एवं लाभार्थी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान नालसा थीम सॉंग ‘‘एक मुट्ठी आसमाँ’’, बालश्रम एवं बालविवाह उन्मूलन विषय पर डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त व्याख्याता बराईदीन साँवरा ने किया।

पात्र लोगों को किया लाभान्वित

विधिक सेवा शिविर के दौरान अतिथियों ने श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामान्य अथवा दुर्घटना में घायल एवं मृत्यु सहायता योजना के तहत 6 व्यक्तियों को 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई वहीं सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना में 7 लोगों को दो-दो लाख रुपये के हिसाब से सहायता राशि प्रदान की गई।

सामाजिक न्याय विभाग द्वारा पात्र लोगों को आस्था कार्ड के साथ ही दिव्यांग जन को ट्राईसाइकिल एवं बैशाखी, व्हीलचैयर प्रदान की गई। पालनहार योजना में 6 पात्र लोगों को स्वीकृति पत्र जारी किये वहीं अनुजा निगम की ओर से 2 लोगों को ऋण स्वीकृति पत्र दिये गए। शिक्षा विभाग की ओर से 10 बालिकाओं को साईकिल वितरित की गई।  इसी प्रकार राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 4 लोगों को स्वरोजगार के लिये ऋण स्वीकृति पत्र और रोजगार कार्यालय द्वारा 3 बेरोजगारों को मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में तीन-तीन हजार के चैक प्रदान किये गए।

कृषि विभाग द्वारा जल हौज निर्माण, फार्म पौण्ड एवं सिंचाई पाईपलाईन की अनुदान सहायता राशि के स्वीकृति पत्र, पंचायत समिति सम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन के पात्र लोगों को स्वीकृति पत्र दिये गए।

---000---

राजस्थान पुलिस ने अभिनेत्री पायल रोहतगी को लिया हिरासत में, पूर्व PM जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी का मामला

राजस्थान पुलिस ने अभिनेत्री पायल रोहतगी को लिया हिरासत में, पूर्व PM जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी का मामला

राजस्थान पुलिस ने अभिनेत्री पायल रोहतगी को लिया हिरासत में, पूर्व PM जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी का मामला
अभिनेत्री पायल रोहतगी (फाइल फोटो)नई दिल्ली : राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है. राजस्थान पुलिस ने अभिनेत्री और मॉडल पायल रोहतगी को हिरासत में ले लिया है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी के लिए बूंदी पुलिस ने पायल रोहतगी को हिरासत में लिया है. एसपी ममता गुप्ता ने कहा कि, 'पायल रोहतगी को हिरासत में लिया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है.'

जैसलमेर ,विजय दिवस पर मैराथन आयोजित,लोंगोवाला स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि*

जैसलमेर  ,विजय दिवस पर मैराथन आयोजित,लोंगोवाला स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि*

जैसलमेर  जैसलमेर सैन्य छावनी में भारतीय सेना की बैटल एक्स डिविजन द्वारा 14 से 16 दिसम्बर को 1971 के भारत – पाक युद्व में भारत की पाकिस्तान पर निर्णायक व ऐतिहासिक विजय तथा लौंगेवाला युद्ध की याद में विजय दिवस मनाया जा रहा है। गौरतलब है कि गत 2 व 4 दिसम्बर 1971 को पाकिस्तान की इन्फेन्ट्री ब्रिगेड ने टी-59 टैंकों की एक रेजिमेंन्ट एवं एम-4 शेरेमन टैंकों की एक टुकड़ी के साथ राजस्थान सेक्टर में एक बड़े हमले की शुरुआत की थी।

उल्लेखनीय है कि दुश्मन का इरादा लौंगेवाला पर कब्जा करके रामगढ़ व जैसलमेर की तरफ प्रस्थान करने का था लेकिन मेजर कुलदीप सिंह चॉंदपुरी की कमान में भारतीय सेना की 23 पंजाब रेजिमेंन्ट की अल्फा कम्पनी ने लौंगेवाला में तैनात रहते हुए दुश्मन से संख्या में कई गुना कम होने के बावजूद पोस्ट पर तैनात रही और अंतिम जवान – अंतिम गोली तक दुश्मन का डटकर सामना किया। उसके बाद 5 दिसम्बर 1971 की सुबह वायुसेना के हन्टर लड़ाकू विमानों ने जैसलमेर एयरफोर्स से उड़ान भरकर विंग कमाण्डर एल. एस. बावा की अगुवाई में बमबारी कर पाकिस्तानी टैंकों को तहस नहस कर दिया । युद्ध के इतिहास में 23 पंजाब रेजिमेंन्ट और भारतीय वायु सेना की ऐसी बहादुरी का कोई और मुकाबला नहीं है।


इसी ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए जैसलमेर सैन्य छावनी व लोंगेवाला युद्ध स्थल पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें युद्ध स्मारक पर श्रद्वांजलि अर्पण समारोह, वीर नारियों का अभिनन्दन, मैराथन दौड़ सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। इस अवसर पर बैटल एक्स डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडर मेजर जनरल राकेश कपूर (विशिष्ट सेवा मेडल) ने जैसलमेर के लोंगेवाला युद्ध स्थल पर 1971 के भारत – पाक युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बड़ी संख्या में वरिष्ठ अनुभवी सेवानिवृत सैनिक, सेवारत सैनिक सहित आमजन ने लौंगेवाला युद्ध के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।