सोमवार, 16 दिसंबर 2019

जैसलमेर सम में देश के जानेमाने चित्रकारों की राष्ट्रिय कार्यशाला आयोजित देश के चित्रकारों ने देश के विभिन आयामों को कैनवास पर उकेरा

जैसलमेर  सम में देश के जानेमाने चित्रकारों की राष्ट्रिय कार्यशाला आयोजित 

देश के चित्रकारों ने देश के विभिन आयामों को कैनवास पर उकेरा 








जैसलमेर स्वर्णनगरी जैसलमेर के सम में देश के कला मर्मज्ञों की तीन दिवसीय राष्ट्रिय कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमे देश के जाने मने चित्रकारों में भाग लेकर पेंटिंग की बारीकियों को न केवल साझा किया बल्कि देश की ऐतिहासिक ,धार्मिक ,वीरता ,प्रकृति आदि से जुडी शानदार तस्वीरें कैनवास पर उतारी ,मां सरस्वती कला मंच द्वारा नेशनल आर्ट का तीन दिवसीय राष्ट्रिय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 13 से 15 दिसंबर तक किया गया.रविवार रात आयोजित समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मोहिंदर सिंह ने कहा की तीन दिनों तक पैंट्रो ने पेंटिंग कला की बारीकियां सीखी,अपने अपने अनुभव साझा कर एक बेहतरीन प्रयास किया,उन्होंने कहा की कला का कोई दायरा नहीं होता,इसमें सीखने की प्रवृति रहनी चाहिए ,कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए चंद्रशेखर पुरोहित ने कहा की कला मंच का बेहतर प्रयास रहा,जैसलमेर जैसे शांत क्षेत्र में इस कार्यशाला से निसंदेह चित्रकारों ने कला की बहुत सी बारीकियां सीखी,इस तरह के आयोजनों में जन भागीदारी को भी शामिल की जाये,ताकि आपकी कला लोगो के बीच जाए ,

कला मंच के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह ने बताया कि उक्त राष्ट्रिय कार्यशाला  में देश के कोने-कोने से आए चित्रकारों  ने भाग लिया।कार्यशाला  में चित्रकारों  ने लाइव आर्ट, स्केच, ड्राइंग, बनाकर अपनी पेंटिंग का प्रदर्शन किया। जिसमें बाड़मेर के किराडू मंदिर, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर,   बनारस के घाट, कृष्ण के विभिन्न रूप, शकुन्तला, माँ सरस्वती, वीर सैनिक एवं मार्डन आर्ट बनाकर कलाकारों ने पेंटिंग प्रदर्शित की। कैम्प के अंतिम दिन सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर कलामंच की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यशाला में
जोधपुर से हरि सिंह   भाटी, गोविंद जोशी, उदयपुर से रघुनाथ  , नाथद्बारा से  डी एम पंडित,  बाड़मेर से श्रीमती उषा पुरोहित एवं चंद्रशेखर पुरोहित  , जयपुर से प्रिया जोशी, अहमदाबाद से ऋतु रावत, हैदराबाद से सुश्री श्रीजा विद्या, लुथियाना से जसवंत सिंह जी, हिम्मत सिंह जी एवं अभिषेक पालीवाल ने भाग लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें