शनिवार, 23 नवंबर 2019

जैसलमेर ग्रामीणों की समस्याओं का हरसंभव समाधान सरकार की प्राथमिकता में - शाले मोहम्मद

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री ने खण्डाल क्षेत्र का किया दौरा,

जैसलमेर ग्रामीणों की समस्याओं का हरसंभव समाधान सरकार की प्राथमिकता में - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 22 नवम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले के दूरस्थ ग्राम्यांचलों का दौरा किया और ग्रामीण क्षेत्रों के सम सामयिक हालातों से रूबरू होने के साथ ही ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी तथा निराकरण का आश्वासन दिया।

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीणों की हर प्रकार की समस्याओं के बेहतर समाधान के लिए कृत संकल्पित है और इस दिशा में हर स्तर पर भरसक प्रयास जारी हैं।

उन्हाेंने खण्डाल क्षेत्र का व्यापक दौरा किया और सियाम्बर एवं खुईयाला क्षेत्र के गांवों और ढांणियों में पहुंच कर ग्रामीणों से मुलाकात कर फसलों तथा खेतों की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान किसानों ने ओलावृष्टि तथा टिड्डियों के प्रकोप से हुए फसल खराबे के कारण हुई क्षति को देखते हुए उपयुक्त मुआवजा दिलाने की मांग की।

केबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और समाधान के निर्देश दिए। इसके साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीणों की मांग के अनुरूप ग्राम्य विकास के यथोचित प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर, फडणवीस फिर बने मुख्यमंत्री, अजित पवार डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर, फडणवीस फिर बने मुख्यमंत्री, अजित पवार डिप्टी सीएम
देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार
महाराष्ट्र में सियासी रस्साकस्सी के बीच भाजपा ने बाजी मारते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ मिलकर सरकार बना ली है। देवेंद्र फडणवीस ने आज सुबह राजभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एनसीपी के अजित पवार को भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने का सपना टूट गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने फडणवीस और पवार को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार जी को बधाई। मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।

अमित शाह ने फडणवीस और पवार को दी बधाई

अमित शाह ने महाराष्ट्र की दोबारा कमान संभालने वाले देवेंद्र फडणवीस को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'श्री देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री अजीत पवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नए मापदंड स्थापित करेगी।'

महाराष्ट्र को चाहिए एक स्थिर सरकार

दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'लोगों ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था लेकिन शिवसेना ने परिणाम आने के बाद दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन करने की कोशिश की। जिसकी वजह से राष्ट्रपति शासन लागू हो गया। महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार की जरूरत है न कि खिचड़ी सरकार की।'

बाड़मेर युवती ने शादी के दूसरे दिन ही टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली

बाड़मेर युवती ने शादी के दूसरे दिन ही टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली

बाड़मेर धोरीमन्ना क्षेत्र के राणासर कल्ला गांव में एक युवती ने शादी के दूसरे दिन ही टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती की 20 नवंबर की शादी हुई थी, जिसके बाद ससुराल पहुंची। युवती की मौत की सूचना के बाद थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को धोरीमन्ना अस्पताल लेकर आए, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।
थानाधिकारी प्रदीप डागा ने बताया कि बारासण निवासी विवाहिता के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि आकाश उर्फ अंकू की शादी 20 नवंबर को पोकरराम मेघवाल निवासी राणासर कल्ला के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल पहुंची थी, लेकिन विवाहिता ने टांके में कूद आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था, इसी वजह से वह टांके में कूद गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। इस मामले में पीहर और ससुराल पक्ष की ओर से किसी तरह के आरोप को लेकर रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है।

बाड़मेर के बाछड़ाऊ गांव के 30 वर्षीय लाल पीराराम शहीद

बाड़मेर के बाछड़ाऊ गांव के 30 वर्षीय लाल पीराराम शहीद 



जम्मू-कश्मीर के तंगधार इलाके में तैनात बाड़मेर के बाछड़ाऊ गांव के 30 वर्षीय लाल पीराराम शहीद हो गए। 8 जाट रेजिमेंट में तैनात पीराराम ने वर्ष 2010 में सेना ज्वाइन की थी और फिलहाल कश्मीर के तंगधार में एलओसी पर पोस्टिंग थी। पिछले एक माह से तंगधार सहित उत्तरी ग्लेशियर इलाके में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान भारी हिमस्खलन से पीराराम शहीद हो गए। हालांकि इसको लेकर विभागीय स्तर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। परिजनों का कहना है कि शनिवार शाम या रविवार सुबह तक शहीद की पार्थिव देह बाड़मेर पहुंचेगी।

एक ओर जहां पूरा देश चैन की नींद सोता है, वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना के जवान सियाचिन, ग्लेशियर जैसी खतरनाक बर्फीले पहाड़ों की जगहों पर मुश्तैदी से तैनात हैं। पारा माइनस 20 से 40 डिग्री से कम है। बाड़मेर के बाछड़ाऊ निवासी 30 वर्षीय जांबाज भी देश की रक्षा करते हुए तंगधार में शहीद हो गए। हालांकि पीराराम के परिजनों को शुक्रवार रात तक यह सूचना नहीं थी कि हंसते-हंसते घर से विदा किया लाल अब इस दुनिया में नहीं है। माता-पिता, पत्नी और बच्चों को अन्य रिश्तेदारों ने शहीद होने की सूचना नहीं दी है। बाड़मेर के बाछड़ाऊ गांव के पीराराम पुत्र बगताराम थोरी (30) 8 जाट रेजिमेंट बरेली से है। फिलहाल दो साल से तंगधार जम्मू-कश्मीर के तंगधार इलाके में ड्यूटी थी।

चार भाइयों में दो सेना में, आठ साल पहले सेना में भर्ती हुए थे पीराराम

2010 में पीराराम ने देश रक्षा के लिए सेना में नौकरी प्राप्त की। 2011 में पीराराम की शादी हो गई। दो बच्चे हैं, इनके नाम मनोज व पौरुष है। पीराराम ने 12 वीं तक की शिक्षा राउमावि. सनावड़ा से 2008 में की थी। पीराराम की शादी हीराराम पुत्र चीमाराम जाखड़ की पुत्री भंवरी के साथ हुई थी। भंवरी 10वीं पास है और फिलहाल गृहिणी है। पीराराम के पिता बगताराम रिटायर्ड बैंक कर्मचारी है। पीराराम समेत कुल चार भाई है। बड़ा भाई हनुमान भी सेना में भी है।
: बर्फ में ऐसे ड्यूटी करते हैं हमारे देश के जाबांज
बर्फीले इलाकों में हजारों जवान शारीरिक, मानसिक यातनाओं को झेलते हुए डटे रहकर देश की सुरक्षा करते हैं। सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात जवान विकट परिस्थितियों में अपना फर्ज निभाते हैं। माइनस के तापमान में जहां ऑक्सीजन भी ठीक से नहीं मिलती है ऐसी विषम परिस्थितियों में जवान यहां तैनात हैं। सियाचिन में जवानों को नहाने के लिए 90 दिनों का इंतजार करना पड़ता है। इस ग्लेशियर के एक तरफ चीन है और दूसरी तरफ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर है। यहां तीन हजार जवान हर समय तैनात रहे हैं, जिन पर हर दिन 5 करोड़ रुपए खर्च होते हैं।
कारगिल के बाद बाड़मेर के ये जवान शहीद
तारीख शहीद गांव
15 मई 1999 भीखाराम पतासर
31 जनवरी 2000 पहाड़सिंह बसरा
31 जुलाई 2000 उगमसिंह ढूंढा
16 अक्टूबर 2000 भंवरसिंह मेवानगर
3 सितंबर 2006 खेताराम उण्डू काश्मीर
25 मई 2015 धर्माराम तारातरा
8 नवंबर 2016 प्रेमसिंह बायतु
22 नवंबर 2019 पीराराम बाछड़ाऊ

जैसलमेर* टांके में डूबने से किशोरी व युवक की मृत्यु*

जैसलमेर* टांके में डूबने से किशोरी व युवक की मृत्यु*

*


*जिले के सांकड़ा  थानांतर्गत टांके में डूबने से एक किशोरी व युवक की हुई मौत*

*सांकड़ा थाना क्षेत्र के जैमला गांव की घटना*,

*15 साल की किशोरी को बचाने के चक्कर में युवक भी टांके में कूदा दोनों की गई जान*,

*सांकड़ा थाना पुलिस पहुंची मौके पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपे।*

नागौर के कुचामन में भीषण सड़क हादसा*, *मिनी बस पेड़ से टकराई*, *हादसे में 12 लोगों की मौत*, *10 लोग गंभीर घायल*

*नागौर -*

*नागौर के कुचामन में भीषण सड़क हादसा*,

*मिनी बस पेड़ से टकराई*,

*हादसे में 12 लोगों की मौत*,      
*10 लोग गंभीर घायल*

*चार गंभीर घायलों को किया गया जयपुर रेफर, 5 का इलाज*

*कुचामन के सरकारी अस्पताल में जारी*,

*सभी मृतक महाराष्ट्र के शोलापुर लातूर जिले के निवासी*,

*मिनी बस में सवार होकर जा रहे थे हिसार,*

*सड़क पर काला सांड आने से हुआ हादसा*,

*सांड को बचाने के चक्कर मे पेड़ से टकराई मिनी बस*,

*कुचामन के सरकारी अस्पताल में पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद*

शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

महिला सरपंच पर JCB से हमला, वारदात का VIDEO वायरल

जालोर.महिला सरपंच पर JCB से हमला, वारदात का VIDEO वायरल
महिला सरपंच पर JCB से हमला, वारदात का VIDEO वायरल

जालोर. राजस्थान  के जालोर जिले में मांडवला गांव की महिला सरपंच  रेखा देवी चौधरी पर जेसीबी  से हमले का एक वीडियो   सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल ) हो रहा है. इस वीडियो में हमलावर पहले महिला सरपंच की गाड़ी को जेसीबी से तोड़ने और पलटने की कोशिश करते नजर आ रहा है और जब सरपंच सामने आती हैं तो उसपर भी हमला कर देता है. घटना के साथ वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल कैमरे में यह पूरा घटनाक्रम कैद कर लिया. यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि कुछ वायरल वीडियो में सरपंच को ही अतिक्रमण हटाने आए दस्ते से झगड़ने की बात भी कही जा रही है, जिसका सरपंच रेखा देवी ने खंडन किया है. उधर, मामले में  जालोर डीएसपी जयदेव सियाग ने कहा है कि महिला सरपंच की ओर से शिकायत मिली है, पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

अतिक्रम हटाया तो सरपंच पर किया हमला
यह पूरा मामला पंचायत यानी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि गांव में सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए सरपंच रेखा देवी चौधरी जेसीबी लेकर गई थी. वहां हो रहे पक्के निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी कि इसी दौरान अतिक्रमी के पक्ष की एक अन्य जेसीबी आई और सरपंच की गाड़ी को तोड़ने का प्रयास किया. बीच में आई सरपंच पर भी हमला बोल दिया.

दो वार्ड पंचों की बची जान
जिस समय जेसीबी से सरपंच की गाड़ी पर हमला किया गया उस समय उसमें दो वार्ड पंच भी बैठी थीं. जेसीबी से दो-तीन बार गाड़ी को टक्कर मारी गई लेकिन किसी तरह पलट से रह गई और वार्ड पंचाें की भी जान बची. इसी इसी दौरान सरपंच दौड़कर आगे आई और उन्हें बचाने का प्रयास किया तो जेसीबी के पंजे से उन पर भी हमला करने का प्रयास किया. सरपंच ने पंजे को हाथों से पकड़ लिया था, दो तीन बार पटकने का प्रयास किया, फिर जेसीबी लेकर आरोपी मौके से फरार हो गया.

पाकिस्तान भेजने के मामले में हिंदू परिवार को बड़ी राहत, गृह मंत्रालय ने डिपोर्ट पर लगाई रोक

 पाकिस्तान भेजने के मामले में हिंदू परिवार को बड़ी राहत, गृह मंत्रालय ने डिपोर्ट पर लगाई रोक




जैसलमेर देश  में रह रहे 19  पाकिस्तानी विस्थापितों  को गृह मंत्रालय ने बड़ी राहत प्रदान की है. 6 साल पहले भारत आए इस विस्थापित हिंदू परिवार   को वापस पाकिस्तान  भेजे जाने के आदेश पर मंत्रालय ने रोक लगा दी है. हिंदुस्तान आए इस परिवार के लिए उस समय विकट स्थिति बन गई जब उनके परिवार के 6 लोगों को वापस पाकिस्तान डिपोर्ट   करने की बात सामने आई. दरअसल, यह परिवार पाकिस्तान में हो रहे जुल्मों से मुक्ति पाने के लिए पाकिस्तान से भागकर हिंदुस्तान आ गया था. उनको यह लगा था कि हिंदुस्तान आने के बाद उनकी सारी तकलीफ है खत्म हो जाएगी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से सीबीआई ने इस परिवार के कुछ सदस्यों को वापस पाकिस्तान भेजने की बात कही तो परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. गुरुवार को यह परिवार जिला कलेक्टर पहुंचा तो मीडियो के जरिए मामला गृह मंत्रालय तक पहुंचा था.

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से भारत आए इस परिवार के कुछ सदस्य खेती-किसानी के लिए जोधपुर से जैसलमेर इलाके में कथित पैतृक गांव में चले गए थे. इसके बाद वीजा नियमों के उल्लंघन के चलते परिवार के कुछ सदस्यों को पाकिस्तान वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. परिवार की सदस्य और 4 बेटियों की मां परमेश्वरी कहती है कि जोधपुर बहुत महंगा शहर है और खेती-बाड़ी के काम से वे अपने पुराने गांव जहां से आजादी के बाद में पाकिस्तान गए थे वहां खेती करने चले गए थे. तब से ही उनके पति और अन्य सदस्य को पाकिस्तान डिपोर्ट करने की बात कही जा रही थी.

पाकिस्तान से विस्थापित परमेश्वरी ने दी आत्महत्या की चेतावनी

परमेश्वरी ने गुरुवार को अपने पति को पाकिस्तान भेजने के कलेक्टर के आदेश से दुखी होकर आत्महत्या तक की चेतावनी दे दी थी. उसने कहा, समस्या यह है कि वह अपने चार बच्चों को लेकर भारत में किसके सहारे रहेगी. परमेश्वरी का आरोप है कि मेरे पति को वापस पाकिस्तान भेज रहे हैं. यहां आने के बाद हमारे दो और बेटियों का जन्म हुआ है. अब चार बेटियों के साथ यहां क्या करूंगी? हमारे पास खुदकुशी करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा, लेकिन कलेक्टर साहब कहते हैं कि जो करना कर लो, तुम्हारे पति को भेज कर रहेंगे.

बाड़मेर महिला के साथ मारपीट व छेडछाड के सम्बन्ध में सोषल मीडिया पर वायरल हुए विडियों प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

 बाड़मेर  महिला के साथ मारपीट व छेडछाड के सम्बन्ध में सोषल मीडिया पर वायरल हुए विडियों प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर में एक महिला की तीन लोगों ने मिलकर जमकर की पिटाई, VIDEO हुआ VIRAL
     बाड़मेर   शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार  को सोषल मीडिया पर पुलिस थाना कल्याणपुर के हल्का क्षैत्र में एक महिला के साथ चार जनो द्वारा मारपीट व लज्जा भंग करने के सम्बन्ध में वायरल हुए विडियों के सम्बन्ध में पुलिस थाना कल्याणपुर पर दर्ज प्रकरण में दो आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

              दिनांक 21.11.2019 को पुलिस थाना कल्याणपुर पर प्रार्थीया श्रीमती सुखीदेवी पत्नी ओमाराम जाट निवासी गोदावास खुर्द नें अपनें भाई जगदीष के साथ पुलिस थाना कल्याणपुर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मैं दिनांक 20.11.19 को अपने खेत में खडी थी तभी गोमीदेवी पत्नी तिलाराम और फुलीदेवी पत्नी देवाराम, तिलाराम पुत्र देवाराम, देवाराम पुत्र पुरखाराम, उर्मिला देवी पुत्री तिलाराम सहित परिवार के लोग एकराय होकर मेरे को मारने की नियत से मेरे खेत में आये मेरे साथ मारपीट की। इस दौरान मेरे बेटे ने मोबाईल से विडीयो बना लिया वगैरा पर प्रकरण संख्या 83 दिनांक 21.11.19 धारा 341, 323, 354 भादस पुलिस थाना कल्याणपुर पर दर्ज किया गया।
              पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए श्री नरपतसिंह अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देषन में श्री चुतराराम स.उ.नि. प्रभारी अधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस जाब्ता की टीम  गठित की जाकर मुलजिमानों की गिरफ्तारी के निर्देष दिये गये। अनुसंधान अधिकारी द्वारा पिड़िता व गवाहन से अनुसंधान करते हुए पिड़िता द्वारा पेष किये गये विडियों का विष्लेषण कर घटना में सरीक मुलजिमान तिलाराम पुत्र देवाराम व देवाराम पुत्र पुरखाराम जातियान जाट निवासीयान गोदावास खुर्द को आज दिनांक 22.11.19 को गिरफ्तार किया गया जिनसे प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है। घटना में सरीक अन्य मुलजिमान श्रीमती गोमीदेवी पत्नी तिलाराम, श्रीमती उर्मिला पुत्री तिलाराम व श्रीमती फुलीदेवी पत्नी देवाराम की दस्तयाबी हेतु तलाष की जा रही है। जिस हेतु थाना कल्याणपुर व मण्डली के स्टाफ की टीमें गठित की गई है। प्रकरण की घटना के सम्बन्ध में प्रार्थीया के लड़के भोमाराम द्वारा स्वयं के मोबाईल से विड़ियों बनाया जाकर सोषल मीडिया पर वायरल करना पाया गया है।

अत्याधुनिक विकास से निखरेगा अपना जैसाण, शहरी विकास का सुनहरा मंजर दिखाएँ - जिला कलक्टर

जैसलमेर नगर विकास न्यास की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय,

अत्याधुनिक विकास से निखरेगा अपना जैसाण,

शहरी विकास का सुनहरा मंजर दिखाएँ - जिला कलक्टर

जैसलमेर, 22 नवम्बर/ जैसलमेर नगर विकास न्यास की शुक्रवार को जिला कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में सम्पन्न बैठक में जैसलमेर के समग्र शहरी विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में नगर विकास न्यास की सचिव चंचल वर्मा, अधीक्षण अभियन्ताओं हरिसिंह राठौड़ (सार्वजनिक निर्माण विभाग), सुरेशचन्द जैन (जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग), एन. के. जोशी (जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि.), एसटीपी वरिष्ठ नगर नियेाजक जोधपुर भूपेन्द्र कुमार आदि ने भाग लिया।

मिनी सचिवालय के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव

बैठक में जैसलमेर के बहुआयामी एवं समग्र विकास के मद्देनज़र कई अहम् फैसले किए गए। जैसलमेर में मिनी सचिवालय के लिए न्यास की अमर शहीद सागरमल गोपा बहुउद्देशीय आवासीय योजना रामगढ़ रोड में 60 बीघा भूमि के निःशुल्क आंवटन प्रकरण पर सर्व सम्मति से प्रस्ताव का अनुमोदन कर स्वीकृत प्रस्ताव को निःशुल्क आंवटन की स्वीकृति के लिए  नियमानुसार नगरीय विकास विभाग को भिजवाए जाने का निर्णय लिया गया।

राजस्व ग्राम किशनघाट में न्यास की स्वामी विवेकानन्द आवासीय योजना की आरक्षित दर 4032.00 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई। राजस्व ग्राम मूलसागर एवं अमरसागर में सम रोड के दोनों तरफ मास्टर प्लान के अनुरूप भू- उपयोग के अनुसार योजना बनाने का निर्णय लिया गया है।

शहर सौन्दर्यकरण को मिलेगा बढ़ावा

शहर सौन्दर्यकरण के तहत मुख्य चौराहा का चिह्निकरण कर प्रकाश व्यवस्था एवं विजय स्तभ्भ से पंचायत समिति सम तिराहे तक सड़क को चौड़ा करने, मसाला चौक हेतु जगह चिह्निकरण करने, पार्किग स्पेस तैयार करने, पानी निकासी हेतु डे्रन एवं ग्रीन बेल्ट का निर्माण करने के लिए डीपीआर तैयार करने  का निर्णय लिया गया।

गांधी स्मारक बनेगा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वे जन्म जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में न्यास द्वारा गांधी स्मारक के निर्माण हेतु जैसलमेर राजस्व ग्राम में न्यास स्वामित्व भूमि पर गजरूप सागर के पास स्मारक बनाने के लिए भूमि चिह्निकरण कर डीपीआर बनाने का निर्णय लिया गया।

बुनियादी सुविधाओं का विस्तार

नगर विकास न्यास के कार्यालय भवन बनाने के लिए 359 लाख की तकनीकी स्वीकृति जारी की गई। शहर में 10 रीडिंग कॉर्नर हेतु स्थल चिह्निकरण कर विकसित करने एवं बैठने की जगह तैयार करने का निर्णय लिया गया। फोर्ट से पटवा हवेली तक हेरीटेज वाक- वे की डीपीआर बनाने का निर्णय लिया गया।

इसी प्रकार एसडी व्यास होटल कॉम्पलेक्स योजना में जीएसएस निर्माण हेतु जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. के अधीक्षण अभियन्ता द्वारा निःशुल्क भूमि आवंटन का प्रस्ताव रखा जिस पर सर्वसम्मति से विचार विमर्श कर नियमानुसार भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया।

आरंभ में नगर विकास न्यास की सचिव चंचल वर्मा ने जिला कलक्टर सहित सभी का स्वागत किया और नगर विकास न्यास की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।

जैसलमेर के नाचना में रह रहे 6 पाक विस्थापितों काे भारत छाेड़ो नोटिस

जैसलमेर के नाचना में रह रहे 6 पाक विस्थापितों काे भारत छाेड़ो नोटिस

जैसलमेर पाकिस्तान छोड़कर भारत आने के बाद  नाचना इलाके में रह रहे 6 पाक विस्थापितों को भारत छोड़ने का नोटिस स्थानीय पुलिस अधीक्षक (इंटेलीजेंस) व विदेशी पंजीयन अधिकारी जोधपुर ने जारी किया है। आदेश के अनुसार राज्य सरकार गृह विभाग की ओर से 4 नवंबर और गृह मंत्रालय द्वारा 14 अक्टूबर को जारी आदेश की पालना में मंगलवार को जारी किए गए इस नोटिस में पाक नागरिक नवाबचंद उर्फ नंदलाल, गुलचंद उर्फ गुल्लुजी, किशोरदास, जयरामदास, कंवरराम व काजल को जल्द से जल्द भारत छोड़ने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर इनके खिलाफ निष्कासन की कार्यवाही की जाएगी। ये सभी विदेशी नागरिक के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र जैसलमेर के नाचना गांव में बिना अधिकृत स्वीकृति के निवास कर रहे हैं। इनकी वीजा अवधि भी खत्म हो चुकी है। राज्य सरकार और गृह मंत्रालय के प्रासंगिक आदेश की पालना में ये नोटिस जारी किया गया है।


जैसलमेर सभापति चुनाव सचिन गहलोत की मूंछ की लड़ाई बनी


जैसलमेर सभापति चुनाव  सचिन गहलोत की मूंछ की लड़ाई बनी 

जैसलमेर जैसलमेर नगर परिषद चुनावो में बहुमत से दूर रही कांग्रेस और भाजपा अपने अपने सभापति बनाने के दांव  हैं कोंग्रस के चार तो भाजपा का एक प्रत्यासी मैदान में हे ,कांग्रेस की लड़ाई विधायक रूपाराम धंदे और फ़क़ीर परिवार से निकल सचिन पायलट और अशोक गहलोत की मूंछ की लड़ाई बन गयी हैं ,सचिन पायलट गट के विधायक रूपाराम धंदे अपने आदमी को सचिन से टिकट दिला पहली बाज़ी जीत ली. तो फ़क़ीर गुट  ने पूर्व विधायक दिवंगत गोवर्धन कल्ला के परिवार के हरिवल्लभ कल्ला पर दांव खेलते हुए उन्हें सभापति का दावेदार बनाते हुए फार्म दाखिल करवा दिया , इधर सूत्रानुसार विधायक खेमे में दस तो फ़क़ीर गुट के पास तीन निर्दलीय सहित 16 पार्षद होने का दावा किया जा रहा हैं ,इधर भाजपा द्वारा पहली बार राजपूत उम्मीदवार उतारने के बाद भाजपा में धड़ेबंदी हो गई ,भाजपा में तोड़फोड़ की सम्भावना इंकार नहीं किया जा सकता ,कांग्रेस ने सामान्य चेहरा कमलेश छंगाणी को उतरा जिस पर  विवाद उभर आया ,कांग्रेस के अधिकांश लोग हरिवल्ल्भ कल्ला को बनाने के पक्ष में हैं ,सभापति की इस जंग को सचिन गहलोत की लड़ाई के रूप में देखि जा रही हैं ,सूत्रानुसार अशोक गहलोत की इच्छा हे हरिवलभ कल्ला सभापति बने ,उनके इसारे पर ही कल्ला को मैदान में उतारा गया हैं   ,जैसलमेर की राजनीती में चाणक्य माने जाने वाले धुरंधर फ़क़ीर गुट खुलकर कल्ला का साथ दे रहे हैं ,इस गुट मे पूर्व सभापति अशोक तंवर ,प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ने कमान संभल रखी हैं ,तो कांग्रेस प्रत्यासी के पक्ष में विधायक रूपाराम धंदे अपनी ताकत लगा रहे हैं ,भाजपा द्वारा शहर की दो प्रमुख जातियों ब्राह्मण और हज़ूरी के उम्मीदवारों को किनारे कर राजपूत उम्मीदवार विक्रम सिंह को उतारा हे जिसे अधिकांश भाजपाई पचा नहीं पा रहे ,विधायक खेमे के दो पार्षद  फ़क़ीर के साथ हे फ़क़ीर गट ने तीन निर्दलीय और भाजपा के कुछ पार्षदों का समर्थन हासिल करने का दावा किया हैं ,चुनाव में तीन दिन बाकि हैं,एक बार फिर वर्चस्व की इस लड़ाई में कौन आगे रहेगा यह समय के गर्भ में हैं,कांग्रेस के ही दो पार्षद प्रवीण सुदा और खीम सिंह भी सभापति पद के लिए ताल ठोक  चुके हैं , सम्भावना हे ये दोनों फ़क़ीर गुट  के समर्थन में फार्म वापिस लेंगे,सभापति चुनाव को विधायक और फ़क़ीर गुट अपनी अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना बैठे हैं , भाजपा कांग्रेस की गुटबाज़ी का फायदा उठा  कांग्रेस से जीते राजपूत उम्मीदवारों को समाज के नाम पर तोड़ने का दांव खेल रही हैं,

जालोर में पुलिस जीप को टक्कर मार भाग निकले डोडा पोस्त तस्कर, थानाधिकारी सहित दो घायल

जालोर में पुलिस जीप को टक्कर मार भाग निकले डोडा पोस्त तस्कर, थानाधिकारी सहित दो घायल
घायल थानाधिकारी अमरसिंह।
जालोर जिले के पावटा क्षेत्र में गुरुवार सुबह डोडा पोस्त से भरी दो लक्जरी कारों में सवार तस्कर पुलिस वाहन को टक्कर मार कर फरार हो गए। तेज रफ्तार के साथ पीछा कर रही पुलिस जीप तस्करों की कार की टक्कर के बाद असंतुलित होकर पलटी खा गई। इसमें सवार एक थानाधिकारी व कांस्टेबल घायल हो गया। बताया जा रहा है कि पीछा किए जाने के दौरान तस्करों ने बचने के लिए पुलिस पर कई फायर भी किए, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।


पुलिस को आज सूचना मिली कि तस्कर आज दो फार्च्यूनर कार में सवार होकर डोडा पोस्त की बड़ी खेप लेकर क्षेत्र में गुजरने वाले है। इस पर सरवाना पुलिस के थानाधिकारी अमरसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने नाकाबंदी करवा दी। पुलिस को देखते ही तस्करों ने अपनी कारों की रफ्तार बढ़ा दी और नाकाबंदी तोड़ते हुए भाग निकले। पुलिस ने उनका काफी दूरी तक पीछा किया। खासरवी व पावटा के सरहद में तस्करों ने पुलिस गाड़ी को टक्कर मार दी और भाग निकले। टक्कर लगने के कारण पुलिस जीप दो-तीन पलटी खा गई। उसमें सवार थानाधिकारी अमरसिंह व एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सांचौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बचाव में पुलिस ने भी गोलियां दागी। लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि गोलियां चली थी या नहीं। फिलहाल पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवा कर डोडा पोस्त तस्करों की खोजबीन शुरू कर दी है। 

गुरुवार, 21 नवंबर 2019

जैसलमेर पुलिस थाना सांकडा के हल्का क्षेत्र में पुलिस पर हुए जानलेवा हमला करने वाले 02 ओर मुख्य आरोपी गिरफतार

 जैसलमेर पुलिस थाना सांकडा के हल्का क्षेत्र में पुलिस पर हुए जानलेवा हमला करने वाले 02 ओर मुख्य आरोपी गिरफतार


 जैसलमेर  दिनांक 17.11.2019 को वास्ते अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा मय जाब्ता सरहद लूणा कला मे सुजलोन कम्पनी के लोकेशन मे आयल चोरी होने की सुचना पर मौके पर गये पुलिस जाब्ते के साथ हुए हमले की घटित घटना पर पुलिस थाना सांकडा में जान से मारने की नियत से हमला व पीडीपीपी एक्ट व आम्र्स एक्ट तथा एससी एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

घटनाक्रम
घटना की गभीरता को देखते हुवे मुल्जिम की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर श्रीमान डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेशानुसार अति0पु0 अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेश कुमार व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम गोदारा के निर्देशन मे समस्त थानाधिकारी वृत पोकरण की टीम गठित जाकर थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण को टीम का प्रभारी बनाया जाकर निरन्तर मुल्जिमानो की सकुनत पर दबिश दी गई। जिसमे पुर्व मे दिनांक 18.11.2019 को 06 मुल्जिमान को गिरफतार किये गये थे जिनसे गहनता से विस्तृत अनसुंधान किया जा रहा है।

कार्यवाही पुलिस
इसी क्रम मे लगातार दबिषे दी जा रही थी आज दिनांक 21.11.2019 को दबिश के दौरान घटनाक्रम में शामिल मुख्य दो आरोपी जेठुसिह पुत्र उतमसिह उम्र 40 साल जाति राजपुत निवासी प्रतापपुरा खेलाणा पुलिस थाना सांकडा व जेतमालसिह पुत्र उतमसिह उम्र 24 साल जाति राजपुत निवासी प्रतापपुरा खेलाणा पुलिस थाना सांकडा को दस्तयाब किया जाकर बाद पुछताछ उक्त दोनो मुल्जिमानो को गिरफतार किया गया है। घटना मे शरीक शेष नामजद व अन्य मुल्जिमान की दस्तयाबी हेतु गठित टीमो द्वारा सरगर्मी से तलाश जारी है।

जैसलमेर सोशल मीडियॉ पर धार्मिक भावना को ठेस पहॅूचाने वाले को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया

 जैसलमेर सोशल मीडियॉ पर धार्मिक भावना को ठेस पहॅूचाने वाले को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया

   जैसलमेर को थाना पर धार्मिक भावना भड़काने के आश्य से फैसबुक पर गलत पोस्ट कर समाज के विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता बढाने और सोहार्द बिगाड़ने के सम्बध में रिपोर्ट प्राप्त हुई ।
        घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राकेष बेरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाल लाल शर्मा के निर्देशन मंे शहर कोतवाल किशनसिंह के नेतृत्व मंे उनि भवरलाल, हैड कानि. आसुराम व कानि. दिनेष कुमार, कंवराजसिह की टीम गठित द्वारा कार्यावाही करते हुए फैसबुक पर गलत पोस्ट करने वाले आरोपी मोहम्मद अली पुत्र हनीफखाॅ जाति तेली मुसलमान निवासी वार्ड नम्बर 07 घोडो का चैक पोकरण को दस्तयाब कर आज दिनंाक 20.11.2019 को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील -
उक्त घटना के सम्बध में जिले के समस्त नागरिको को अपने टवीटर अकाउण्ट , फैसबुक व वाटसप पर किसी भी धर्म या सम्प्रदाय के खिलाफ आपति जनक टिप्पणी नहीं करने की अपील की हैं , यदि किसी भी नागरिक द्वारा किसी भी धर्म या सम्प्रदाय के खिलाफ आपति जनक टिप्पणी की तो उसके खिलाफ कड़ी कानुनी कार्यवाही की जावेगी। पुलिस के साथ-साथ आमजन का भी फर्ज बनता है कि वह अपने क्षेत्र में अमन चैन बनाये रखे  तथा कोई इस प्रकार की बात नहीं करे जिससे साम्प्रदायिक, सदभाव पर किसी प्रकार की कोई ठेस पहॅूचे।