शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019

शहीद सैनिक की पत्नी के साथ सात साल में 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, लाखों रुपये और गहने भी हड़पे

शहीद सैनिक की पत्नी के साथ सात साल में 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, लाखों रुपये और गहने भी हड़पे
शहीद सैनिक की पत्नी के साथ सात साल में 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, लाखों रुपये और गहने भी हड़पे

अलवर. राजस्थान में अलवर जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में एक शहीद की वीरांगना के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वीरांगना के साथ पिछले सात साल में 6 अलग-अलग लोगों के द्वारा अलग अलग समय में दुष्कर्म करने की बात सामने आई. पीड़िता की संपत्ति हड़पने का मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता ने किशनगढ़बास थाने में 6 लोगों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शुक्रवार को पीड़िता का मेडिकल जांच करवाया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

शहीद पति के मिले पैसे का इन्वेस्टमेंट करवाने के नाम पर किया दुष्कर्म

आरोपियों ने पीड़िता के पति के शहीद होने के बाद मिले पैसे का इंन्वेसमेंट करवाने और जमीन दिलाने का झांसा देकर 6 लोग उसका यौन शोषण करते रहे. यह सिलसिला पिछले सात साल से चलता आ रहा है. आरोपियों ने पीड़िता के रुपये ओर गहने तक हड़प लिए और उससे कंगाल बना दिया.

वर्ष 2012 में शहीद हो गया था पति

पीड़िता ने बताया कि उसका पति भारतीय सेना में कार्यरत था. वर्ष 2012 में वे शहीद हो गए. उन्होंने बताया कि पति के शहीद होने के बाद वह अपने पीहर अलवर में रहने लगी. इस दौरान गांव घासोली निवासी कमाल पुत्र हसमल मकान व जमीन दिलाने के बहाने उसे घासोली गांव में लेकर आया. इसके बाद घासोली निवासी बशीर, नसीरा, नूरदीन, कासम पुत्र हसमल उसे झांसा देकर अपने साथ ले गए.

एक आरोपी की सड़क दुघर्टना में हो चुकी है मौत


शहीद की विधवा ने बताया कि जमीन दिलाने के नाम पर उससे घरेलू सामान, 4 लाख रुपए और उसके गहने तक उससे ले लिए. पीड़िता ने यह बताया कि आरोपियों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाया और उसके साथ अलग-अलग दिन छह लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि इसके बाद सदर थाना क्षेत्र के गांव झाड़ोली निवासी नजीर पुत्र इस्माइल व मालाखेड़ा थाना निवासी जितेंद्र उर्फ जौहरी मीना से मिलवा दिया. उसने भी मुझे कोई प्लॉट नहीं दिया और दोनों ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. गौरतलब है कि इस मामले में एक आरोपी कमाल खान की सड़क दुर्घटना में मौत भी हो चुकी है.

सीकर में बड़ा हादसा: बेसमेंट की मिट्टी ढही, 7 महिलाएं दबीं, 1 की मौत

सीकर में बड़ा हादसा: बेसमेंट की मिट्टी ढही, 7 महिलाएं दबीं, 1 की मौत



सीकर में बड़ा हादसा: बेसमेंट की मिट्टी ढही, 7 महिलाएं दबीं, 1 की मौत.

 जिले के श्रीमाधोपुर कस्बेमें शुक्रवार को बड़ा हादसाहो गया. यहां बेसमेंट की दीवार और मिट्टी ढह जाने से 7 महिलाएं उसमें दब गईं. हादसा उस समय हुआ जब भवन निर्माण के लिए नींव का कार्यक्रम चल रहा था. हादसे में मिट्टी और मलबे में दबने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और 6 अन्य गंभीर रूप से घायल  हो गईं. घायल महिलाओं को श्रीमाधोपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज  चल रहा है.

महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं
जानकारी के अनुसार हादसा श्रीमाधोपुर कस्बे के बाईपास पर दोपहर में करीब 12 बजे हुआ. वहां निर्माण कार्य के लिए नींव रखने का कार्य चल रहा था. बेसमेंट के लिए पहले से वहां खुदाई की हुई थी और दीवार बनी हुई थी. वहां इस दीवार के पास बैठकर महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं. इसी दौरान अचानक भरभराकर मिट्टी ढह गई दीवार के मलबे के साथ ही वहां बैठी महिलाओं पर गिर गई. इससे 7 महिलाएं उसके नीचे दब गईं.

6 महिलाओं को अस्पताल में कराया भर्ती

हादसा होते ही वहां अफरातफरी और चीख पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मिट्टी हटाकर महिलाओं को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन मिट्टी और मलबा ज्यादा होने के कारण वे सफल नहीं हो पाए. हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य तेज कराया. तत्काल जेसीबी को बुलाया गया और उसकी सहायता से मिट्टी व मलबे को हटाकर महिलाओं को उसके नीचे से निकाला.

एक महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया
घायल महिलाओं को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने एक महिला रूकमणी देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि 6 अन्य महिलाओं को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

बाड़मेर-करवा चौथ पर महिलाओं ने रक्तदान कर दिया रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश

बाड़मेर-करवा चौथ पर महिलाओं ने रक्तदान कर दिया रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश

बाड़मेर- खेमसिद्ध डोनर्स क्लब के तत्वाधान में करवा चौथ के उपलक्ष में महिलाओं ने रक्तदान कर पुनीत कार्य के लिए महिला रक्तदाता जागरूकता का संदेश दिया। क्लब के सयोंजक हरीश गोदारा ने बताया कि मेरे पास करवा चौथ के उपलक्ष में महिलाओं का कॉल आया तब उन्होंने मुझे बताया कि हमें उपवास के साथ-साथ रक्तदान कर पति की लंबी उम्र की कामना करने के साथ  महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने की इच्छा है कि  हमें रक्तदान करना है इस दौरान रक्तदान किया रामू लेगा  व शिमला जाट ने रक्तदान किया। इस दौरान राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिलाध्यक्ष मूलशंकर सारण ने बताया कि महिलाओं ने जो रक्तदान किया है वह बाड़मेर जिले के लिए एक सराहनीय प्रयास है इससे महिलाओं की रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी इन महिलाओं ने दान कर बहुत अच्छा संदेश दिया उपवास के साथ-साथ रक्तदान करना सराहनीय कार्य है निश्चित रूप से इस रक्त से किसी ना किसी मरीज की जान बचेगी इस कार्य से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं है।
इस दौरान बाबू लाल चौधरी,ओम प्रकाश सियाग, मूलशंकर सारण, राजेश सारण, सीताराम खोथ, शहीद काफी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बाङमेर मास्टर ट्रेनर बुनकर मोडाराम मेघवाल नेशनल मेरिट एवार्ड 2017 से सम्मानित होंगे*

बाङमेर  मास्टर ट्रेनर बुनकर मोडाराम मेघवाल नेशनल मेरिट एवार्ड 2017 से सम्मानित होंगे*



बाङमेर जिले की हस्तशिल्प कला को नई पहचान देने और परंपरागत पट्टू निर्माण को सरंक्षण के लिए भारत सरकार ने सरहदी क्षेत्र के बुनकर मोडाराम को 2017 का राष्ट्रीय  मेरिट अवार्ड देने की घोषणा की है।।जबकि 2017 में राज्य सरकार ने मोडाराम के पुत्र गोविंद मेघवाल को सम्मानित किया था। पारंपरिक बुनाई कला नई पहचान बना रही हैं ।

पट्टू बुनकर जो अधिकांश अनपढ़ या अल्प शिक्षित है वो इन सीमाओं से परे जाकर राष्ट्रीय गौरव हासिल कर रहे हैं जो प्रेरणादायी है । विगत 45 सालों से स्थानीय हस्तशिल्प कला को न केवल प्रोत्साहित कर रहे बल्कि उनके सरंक्षण में भी मोडाराम का परिवार जुटा है। इन्होंने करीब 150 से ज्यादा युवाओ को प्रशिक्षण देकर इस कला में निपुण बनाया है।अकेले मोडाराम ही नही बल्कि इनका पूरा परिवार पारंपरिक रूप से हस्तशिल्प कला के इस काम मे जुटे है।मोडाराम के पुत्र गोविंद मेघवाल को पट्टू निर्माण में 2017 में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। मोडाराम और गोविंद बुनाई का कार्य करते है तो मोडाराम की पत्नी श्रीमती कमला मेघवाल कताई के कार्य मे इनकी मदद करती है।।मोडाराम मास्टर ट्रेनर के रूप में ख्याति प्राप्त है।।उनके द्वारा कुशलता के साथ पट्टू निर्माण के साथ साथ साड़ी, दुप्पटा,कोट,आदि का निर्माण भी किया जाता है। इन्हें अफसोस है कि हस्तशिल्प का बिक्री केंद्र नहीं होने के कारण तैयार उत्पाद का सही मोल उन्हें नही मिलता।।मोडाराम ने बताया कि गत साल हाथ करघा समिति के माध्यम से क्लस्टर योजना में डब्लू वी एस जयपुर में आवेदन किया था।मगर जो बुनकर नही थे वो अपनी पहुंच के चलते क्लस्टर स्वीकृत करा के ले आये ।जो मशीनें क्लस्टर में खरीदी वो भी बेच चुके है जबकि हम पारंपरिक रूप से इस कला के सरंक्षण के लिए प्रयासरत है मगर हमे न तो मशीन दी गई न ही क्लस्टर स्वीकृत हुए।एक साल से हमारी राशि मे डब्लू वी एस में जमा थी।बार बार तकादा करने पर भी हमे कोई रेस्पिन्स नही मिला।कुछ दिन पूर्व मशीन देने से मना कर राशि पुनः ले जाने का बोल दिया विभाग ने।।मोडाराम के परिवार में पति पत्नी सहित तीन पुत्र और तीन पुत्रियां इस पारंपरिक कार्य मे उनका हाथ बंटाते है।उनकी हस्तशिल्प कला का कोई सानी नही।।मोडाराम को नेशनल मेरिट अवार्ड 2017 के लिए भारत सरकार ने चयनित कर थार का गौरव बढ़ाया है।।अलबत्ता मोडाराम का कहना है कि उनका प्रयास रहता है कि बाडमेर जिले की पट्टू निर्माण कला में जो खास पहचान है वह कायम रहे इसके लिए अब तक 150 युवा शार्गिद तैयार कर चुके है।

बाड़मेर,आमजन को राहत,फील्ड विजिट एवं प्रभावी मोनेटरिंग को प्राथमिकता देंः अंशदीप

बाड़मेर,आमजन को राहत,फील्ड विजिट एवं
प्रभावी मोनेटरिंग को प्राथमिकता देंः अंशदीप
-जिला कलक्टर अंशदीप ने की ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा।

बाड़मेर,17 अक्टूबर। विकास अधिकारी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जरूरतमंद को नियमानुसार अधिकाधिक राहत दिलवाने का प्रयास करें। विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नियमित रूप से फील्ड विजिट के साथ प्रभावी मोनेटरिंग को प्राथमिकता दें। जिला कलक्टर अंशदीप ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के बाद अधिकतम 15 दिन मंे उसकी तकनीकी स्वीकृति भिजवा दी जाएं। स्वीकृति के उपरांत असामान्य परिस्थितियांे को छोड़कर 7 दिन मंे कार्य आवश्यक रूप से शुरू हो जाए। उन्हांेने कहा कि कार्य पूर्ण होने पर आगामी 15 दिन मंे कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवा दिए जाए। उन्हांेने पिछले वर्षाें के बकाया कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी नियमित रूप से उनके स्तर पर समीक्षा की जाएगी। जिला कलक्टर अंशदीप ने 31 दिसंबर 2018 तक स्वीकृत हुए कार्याें की सूची तैयार कर संबंधित विभागांे को भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारी औसतन 50 फीसदी समय फील्ड विजिट करें। इस दौरान प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए ग्राम पंचायतांे के रिकार्ड संधारण तथा विकास कार्याें की गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने के साथ उनके निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण करवाने का प्रयास करें। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि विकास अधिकारियांे को आमजन को राहत पहुंचाने का मौका मिला है। ऐसे मंे इस अवसर का सदुपयोग करते हुए बेहतरीन कार्य करने का प्रयास करें। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराते हुए कार्यकारी एजेंसियांे एवं विकास अधिकारियांे को अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने स्वच्छ भारत मिशन, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम समेत अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे मंे पूर्ण हो चुके कार्याें के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मनरेगा मंे दैनिक मजदूरी मंे इजाफे के लिए श्रमिकांे को अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित करने के साथ आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देने की जरूरत जताई। बैठक के दौरान परियोजना अधिकारी लेखा जसराज चौहान, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, अधिशाषी अभियंता राजेन्द्रसिंह, एमआईएस मैनेजर नेतसिंह राजपुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रत्येक राजस्व गांव मंे सामुदायिक कार्यः जिला कलक्टर अंशदीप ने विकास अधिकारियांे को प्रत्येक राजस्व गांव मंे मनरेगा के तहत सामुदायिक प्रवृति कार्याें की स्वीकृति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ताकि स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगांे को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इसके लिए सामुदायिक कार्याें के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
विकास अधिकारियांे को देना होगा प्रस्तुतिकरणः समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियांे को नवाचार एवं बेहतरीन कार्य करने के निर्देश दिए। उन्हांेने आगामी बैठक के दौरान किसी भी एक विकास अधिकारियांे को उसकी ओर से किए गए बेहतरीन कार्य संबंधित अनुभव साझा करने के लिए 5 मिनट का प्रस्तुतिकरण देने के निर्देश दिए।
रिकार्ड संधारण को प्राथमिकता देंः जिला कलक्टर अंशदीप ने ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे संबंधित रिकार्ड प्राथमिकता से संधारित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारी फील्ड विजिट के दौरान संधारित रिकार्ड का निरीक्षण करें। इसके लिए संबंधित कार्मिकांे को निर्देशित करने के साथ किसी तरह की दिक्कत होने पर प्रशिक्षण भी दिलाया जाए। उन्हांेने स्थानांतरण होने पर नव नियुक्त कार्मिकांे को प्राथमिकता से चार्ज दिलवाने के निर्देश दिए।

सिटी लेवल कमेटी की बैठक सोमवार को

बाड़मेर,17 अक्टूबर। बाड़मेर शहर मंे आरयूआईडीपी के चतुर्थ चरण के तहत सीवरेज एवं जलापूर्ति के कार्याें के संबंध मंे सिटी लेवल कमेटी की बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता मंे सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रातः 11 बजे आयोजित होगी।
 सिटी लेवल समिति के सदस्य सचिव एवं अधिशाषी अभियंता ने बताया कि इस बैठक मंे आरयूआईडीपी के अधिकारियांे एवं कंसलटेंट की ओर से विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ सुझाव लिए जाएंगे। इस बैठक मंे जन प्रतिनिधियांे, स्वयंसेवी संस्थाआंे के प्रतिनिधियांे के साथ विभागीय अधिकारियांे को आमंत्रित किया गया है।

बाड़मेर करवा चौथ पर विडिओ कालिंग से पीड़िता को दिया न्याय पुलिस कप्तान ने

बाड़मेर करवा चौथ पर विडिओ कालिंग से पीड़िता को दिया न्याय पुलिस कप्तान ने 



बाड़मेर राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस् एवं करवा चैथ दिवस् पर पिड़ित महिलाओं से  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक ने विडिओ कॉलिंग बात कर सुनी पिड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  खीवसिह भाटी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये तथा न्याय का दिलाया भरोसा।

               बाड़मेर राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस् एवं करवा चैथ के दिवस् पर दो वद्व महिलाएं नाजी देवी तथा धनी देवी अपनी फरीयाद लेकर कार्यालय पहुंची जिनकी सुनवाई हेतु अधिवक्ता नवलकिशोर लीलावत एवं महिला परामर्श केन्द्र की प्रभारी शोभा गोड़ ने उन 62 वर्षीय व 66 वर्षीय गरीब बुजुर्ग विधवा महिला को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेष किया जहां श्री खीवसिह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के समक्ष में उपस्थित होकर उन महिलाओं ने बताया की उनके पति की मृत्यु होने के पश्चात उन्हें उनके पति के भाईयों ने मारपीट कर खातेदारी खेत पर कब्जा कर लिया तब से वह गांव मे न रहकर बाड़मेर शहर मे रह रही है उन्हें उनका हक दिलाया जावे तब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की उपस्थिती में अधिवक्ता श्री नवलकिशोर लीलावत के आग्रह पर वरिष्ठ पत्रकार श्री बाबूभाई शैख ने पुलिस अधीक्षक श्री शरद चैधरी को विडिओ कॉलिंग कर उन पिड़ित महिलाओं की फरयाद सुनाई तो श्रीमान पुलिस अधीक्षक ने उन गरीब पीड़ित वृद्व महिलाओ की पूरी बात सुन थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा श्री खीवसिह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पिड़ित महिला को हर संभव सहायता देने की बात कही जिस पर उन महिलाओं के चहरे पर खुशी के भाव झलक पड़े। पुलिस अधीक्षक श्री शरद चैधरी एवं श्री खीवसिह भाटी अ.पु.अ. के इस रवैये की सभी ने तारीफ की जिन्होंने इस दिवस् पर उन विधवा व असहाय महिलाओं का आत्मविश्वास बढाया ।
            इस दौरान इनके साथ महिला परामर्श केन्द्र की प्रभारी श्रीमती शोभा गोड, पत्रकार श्री बाबूभाई शैख, अधिवक्ता श्री नवलकिषोर लीलावत, श्री जीवण चैधरी नरेश मेघवाल बावड़ी कला श्री ठाकराराम मंसुरिया सहित कई जने उपस्थित थे। जिन्होने पुलिस प्रशासन के सराहनीय योगदान एंव गरीबी उन्मूलन राष्ट्रीय कार्यक्रम मे सहयोग करने पर आभार जताया।

सिरोही DSO 40 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रेप

  सिरोही  DSO 40 हजार की रिश्वत  लेते हुए ट्रेप


 सिरोही जालोर ACB के DY SP अनराज के नेतृत्व में टीम ने सिरोही जिला रसद अधिकारी मोहन लाल को 40 हजार रुपये की रिस्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार,परिवादी मुकेश कुमार निवासी सिरोही की शिकायत पर ACB ने की कार्यवाही DSO द्वारा 400 उचित मूल्य की राशन की दुकानों का प्राधिकार पत्र निलम्बित करने की धमकी देकर  4 लाख रुपए मांगे जा रहे थे,इसकी पहली क़िस्त के रूप में 40 हजार रुपये लेते हुए ट्रेप , सिरोही के सर्किट हाउस में हुई कार्यवाही

बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

बाड़मेर नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाना आज़ाद

बाड़मेर  नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाना आज़ाद

बाड़मेर आगामी निकाय चुनावों को लेकर को बाड़मेर के स्थानीय डाक बंगले में काँग्रेस के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन हुई। जिसमें शहर के विभिन्न वार्डो से कार्यकर्ताओं ने  भाग लिया ।कार्यक्रम को सबोन्धित करते हुए आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि हमारे पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में हमे नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाना है इसके लिए शहर के सभी युवा कार्यकर्ताओं को अपने अपने वार्डो की जिम्मेदारी लेनी होगी और बूथ स्तर पर हमे हमारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करना होगा। उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश मे कांग्रेस सरकार होने के कारण हमें शासन की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए बाड़मेर नगर परिषद मे कांग्रेस का बोर्ड बना बाड़मेर के लिये विकास के नयें आयाम स्थापित करने है, इसके लिये हर वार्ड मे बीस युवा कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर ज़िम्मेदारी दे कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष मे मतदान करवाना होगा। कार्यक्रम को देवराज मेघवाल, हारूँन कोटवाल, छात्र संघ अध्यक्ष दीपेन्द्र ज़ाखड, कपिल घारु, जगदीश पुनिया, मेवाराम गर्ग, अजयपाल सिंह, नीरज जोशी, नवीन चंदेल, राजु जाटोल,  स्वरूप सोलंकी, स्वरूप सिंह पँवार, उमराव मोहम्मद, ज़ाकिर खान, दिलीप आचार्य, जालम सिंह, लक्ष्मण सिंह भाटी व बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

बाडमेर,मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर,मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाडमेर, 16 अक्टूबर। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर अंशदीप की ओर जारी आदेश के मुताबिक शिव तहसील क्षेत्र में पुषड निवासी नरपतसिंह पुत्र गुमानसिंह, गडरारोड तहसील क्षेत्र में जयसिन्धर निवासी महिपालसिंह पुत्र इन्द्रसिंह, बाडमेर तहसील क्षेत्र में आदर्श ढूण्ढा, कवास निवासी अशोक कुमार पुत्र गिरधारीराम, नाथोणियों की ढाणी कुडला निवासी मुकनाराम पुत्र कौशलाराम, जसाई असाडा बेरी निवासी हनुमानराम पुत्र सोनाराम, पचपदरा तहसील क्षेत्र में तृतीय रेल्वे फाटक के पास बालोतरा निवासी मोहम्मद इकबाल पुत्र नाथू खान, ग्वालनाडा निवासी अर्जुनराम पुत्र भेपाराम, सुथारों की ढाणी आकडली निवासी गजाराम पुत्र भेराराम, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में गोदारों की ढाणी गांधव कला निवासी गोविन्द पुत्र भूराराम गायणा, सिवाना तहसील क्षेत्र में मोतीसरा निवासी सुरेन्द्रसिंह पुत्र भंवरसिंह, कुसीप निवासी सहदेव पुत्र राणाराम, कुसीप निवासी डुंगर पुत्र हरकाराम तथा समदडी तहसील क्षेत्र में भलरों का वाडा निवासी पुष्पादेवी पत्नी नरेन्द्र कुमार सरगरा, भलरों का बाडा निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र मिश्रीलाल एवं भलरों का वाडा निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार सरगरा की मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जैसलमेर, केन्द्रों में सुधार लाने के लिये प्रयास करने की जरुरत -प्रभारी सचिव

जिला प्रभारी सचिव पाठक ने ली जिला अधिकारियों की बैठक

 जैसलमेर, केन्द्रों में सुधार लाने के लिये प्रयास करने की जरुरत -प्रभारी सचिव

विभागीय
गतिविधियों कि की समीक्षा, दिये निर्देष

       जैसलमेर, 16 अक्टूबर। जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव महिला एवं बाल विकास के.के.पाठक ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचा कर उसका उत्थान करावें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विजन के रूप में कार्य कर गरीबों के उत्थान के लिए विषेष प्रयास करें एवं उनके जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करावें। उन्होंने बैठक के दौरान विभागीय गतिविधियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं हर योजना में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने के निर्देष दिए।

       जिला प्रभारी सचिव पाठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए यह निर्देष दिए। बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ,उपायुक्त उपनिवेषन देवाराम सुथार के साथ ही जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थंे।

       प्रभारी सचिव ने कहा कि जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों में सुधार लाने की विषेष जरुरत है। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों को स्कूलों में षिफ्ट कर उसका सुचारु संचालन कराने , सीएसआर मद से आंगनवाड़ी केन्द्रों के कक्ष के पास टीनषैड का निर्माण कराने , केन्द्र में विद्युत व पंखे की व्यवस्था करवाने , नई दरियों व पन्द्रह-बीस प्लास्टिक कुर्सियों की व्यवस्था करने ,छोटे शौचालय की व्यवस्था कराने एवं खिलौने की व्यवस्था करवाने की आवष्यकता जताई । उन्होंने कहा कि जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर नियमित रुप से पौषाहार मिले उसकी प्रभावी माॅनेटरिंग कराने पर जो दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला प्रषासन के प्रयासों से आने वाले समय में केन्द्रों में सुधार दिखेगा।

       प्रभारी सचिव ने बैठक के दौरान ,षिक्षा ,चिकित्सा ,महानरेगा की गतिविधियोें की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सुझाव दिया कि महानरेगा में श्रमिकों को नियोजित करने के लिये वर्ष भर का कलेण्डर बनाया जाकर श्रमिकों की ईच्छा के अनुरुप उन्हें कार्य दिया जायें ताकि इसमें में भी सुधार लाया जा सकें व अधिक से अधिक श्रमिक नियोजित हो सकें। उन्होंने तालाबों के भीतर पाॅण्ड की डिजाईन के रुप में खुदाई कराने पर भी जोर दिया ताकि बरसाती पानी का भराव अधिक हो।

       उन्होंने शहरी क्षेत्र में भी स्वच्छ भारत मिषन के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालय का निर्माण करवाने की भी आवष्यकता जताई। उन्होंने राजश्री योजना में समय पर आॅनलाईन भुगतान कराने के साथ ही बुखार व मलेरिया के रोगियों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देष दिए। उन्हांेंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे टीम भावना से कार्य कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।

       जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि सीएसआर मद के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों के सुधार के लिये राषि उपलब्ध करवा दी गई है एवं शीघ्र ही केन्द्रों का अच्छे ढंग से रंग-रौगन भी करवा दिया जाएगा। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रत्येक पंचायत पर माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्र पर शौचालय निर्माण की कार्यवाही करावें। उन्होंने आकांक्षी जिले के तहत संचालित विभिन्न       गतिविधियों पर प्रकाष डाला।

       प्रभारी सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे राज्य सरकार स्तर से संबंधित जो भी मामले हो उसके बारे में अवगत करावें ताकि राज्य सरकार स्तर से ऐसे मामलों में आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जा सकें।

जैसलमेर, प्रभारी मंत्री ने गजरुप सागर फिल्टर प्लान्ट का निरीक्षण किया फिल्टर प्लान्ट को सही कराने के दिये निर्देष


जैसलमेर, प्रभारी मंत्री ने गजरुप सागर फिल्टर प्लान्ट का निरीक्षण किया

फिल्टर प्लान्ट को सही कराने के दिये निर्देष

      जैसलमेर, 16 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल तथा कला, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला ने जैसलमेर यात्रा के दौरान बुधवार को जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर में शुद्ध पानी की आपूर्ति नहीं होने की षिकायत पर गजरुप सागर स्थित जलदाय विभाग के फिल्टर प्लान्ट का औचक निरीक्षण किया एवं नहर से आ रहे पानी के फिल्टर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने फिल्टर व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं जलदाय विभाग के साथ ही आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे फिल्टर व्यवस्था को सही करवा कर शहरवासियों को स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिष्चित करावें।

      प्रभारी मंत्री डाॅ. कल्ला ने आयुक्त नगरपरिषद और जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि फिल्टर प्लान्ट में चल रहे सुधार को तत्काल पूर्ण कराने तथा जनता को शुद्ध ,स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देष दिए। अधीक्षण अभियंता जलदाय जैन ने बताया कि फिल्टर प्लान्ट का फ्लैस मिक्सर चालू कर दिया गया है तथा 3 फिल्टर बेड का फिल्टर मीडिया बदला जा रहा है तथा 3 बेड का कार्य पूर्ण सुचारु होने के पष्चात शेष फिल्टर का फिल्टर मीडिया बदल दिया जाएगा।

      प्रभारी मंत्री ने गजरुपसागर पम्पिंग स्टेषन की  व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि पानी को उचित फिल्टर करने के बाद ही पेयजल आपूर्ति करावें। निरीक्षण के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , पंचायत समिति जैसलमेर प्रधान अमरदीन फकीर , समाजसेवी गोविन्द भार्गव , विकास व्यास ,अधीक्षण अभियंता जलदाय सुरेषचन्द जैन , अधिषाषी अभियंता पराग स्वामी , सहायक अभियंता देवीलाल भी साथ में थे।

बाड़मेर,आमजन की परिवेदनाएं प्राथमिकता से निस्तारित करेंःअंशदीप

बाड़मेर,आमजन की परिवेदनाएं प्राथमिकता से निस्तारित करेंःअंशदीप
-जिला कलक्टर अंशदीप ने बारासण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुनी आमजन की परिवेदनाएं।






बाड़मेर,16 अक्टूबर। विभागीय अधिकारी आमजन की समस्याआंे को प्राथमिकता से निस्तारित करते राहत पहुंचाएं। किसी परिवादी की शिकायत का समय पर निस्तारण नहीं होता है तो वे उनसे संपर्क करें। जिला कलक्टर अंशदीप ने मंगलवार को बारासण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएं। इसके लिए आमजन को सरकारी योजनाआंे की पात्रता एवं आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी दी जाए। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियांे को रात्रि चौपाल के दौरान मिली शिकायतांे को त्वरित गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत कनेक्शन करवाने, ट्रांसफार्मर लगाने, विद्युत मीटर की रीडिंग सही नहीं लेने, नहरों की सफाई करवाने, सिंधासवा हरनियान ग्राम पंचायत मंे गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने, नगर एवं धाधलावास मंे अतिक्रमण हटाने, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जोड़ने, पेंशन दिलवाने, मनरेगा मंे टांका निर्माण के कार्य स्वीकृत करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना मंे नाम जोड़ने, आकाशीय बिजली गिरने से आगजनी मंे घर जलने पर सहायता दिलवाने, आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत करने एवं विद्यालय परिसर मंे स्थानांतरित करने, गुड़ामालानी मंे अनुसूचित जाति छात्रावास के लिए ग्राम पंचायत से अनापति प्रमाण पत्र दिलवाने समेत कई परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने 20 दिसंबर तक वंचित लोगांे को विद्युत कनेक्शन करवाने का भरोसा दिलाया। जिला परिषद सदस्य बाबूलाल मांजू की ओर से नर्मदा नहर से किसानांे को पानी दिलाने की मांग पर मुख्य अभियंता से दूरभाष पर बातचीत कर समय पर पानी की आपूर्ति करने का आश्वासन दिया गया। पेंशन प्रकरण मंे विकास अधिकारी नरेन्द सोउ ने बुधवार को पेंशन स्वीकृति करवाने की बात कही। इस दौरान एक दिव्यांग ने टांका निर्माण करवाने एवं पेंशन बढ़ाने का अनुरोध किया, इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित किया। उन्हांेने आगामी सात दिनांे मंे विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी श्यामसंुदर बिश्नोई, जिला रसद अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा, उप प्रधान राणा कुलदीप सिंह, विकास अधिकारी नरेन्द्र सोउ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर अंशदीप ने ग्राम पंचायत गुड़ामालानी के रिकार्ड का निरीक्षण करने के साथ विकास कार्याें का अवलोकन किया।

बाड़मेर चोरी के स्कार्पियों वाहन सहित अन्तरराज्जीय वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर चोरी के स्कार्पियों वाहन सहित अन्तरराज्जीय वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता
 




 बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थाई वारन्टी/मफरूर/पीओ की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्री सुरेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबीर की ईतलानुसार दौराने गष्त दिनाक 15.10.2019 को प्रकरण सख्या 115 दिनाक 30.07.2019 धारा 392 भादस मे फरार स्थाई वारन्टी रामाराम पुत्र मोबताराम जाति सुथार निवासी सिधास्वा हरणियान पुलिस थाना गुड़ामालानी को गिरफतार किया। मुलजिम के साथ संदिग्ध जगदीष पुत्र दीपाराम जाति भील निवासी मोरसिम पुलिस थाना बागोड़ा जिला जालोर को घारा 151/109 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया। उक्त दोनो के कब्जा से एक स्कार्पियो गाड़ी भी मिली जिसके इंजन व चैसिज नम्बर चैक किये तो इंजन नम्बर ळब्84ब्11596 व चैसिज न0 ड।ज्ज्ठ2ळब्ज्ञ2ब्7004 पाये जो थानाधिकारी पुलिस थाना आदर्षनगर अजमेर मे चोरी होना पाई गई। स्कार्पियों वाहन को जब्त किया जाकर थानाधिकारी पुलिस थाना आदर्ष नगर अजमेर को सुचित किया गया। रामाराम के विरूद्व थाना गुड़ामालानी पर प्रकरण सख्या 100 दिनाक 22.05.2015 घारा 457, 380 भादसं     2. मु.न. 130 दिनाक 01.05.2015 धारा 379 भादस 3. मु.न. 14 दिनाक 22.01.2017 घारा 379 भादसं दर्ज है। उक्त वाहन चोर ने डीसा गुजरात मे भी वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। रामाराम आले दर्जे का वाहन चोर है। जिससे पूछताछ जारी है।  थानाधिकारी पुलिस थाना आदर्ष नगर अजमेर व डीसा पुंुलिस को उक्त अन्तरराज्जीय वाहन चोर के बारे मे सुचित किया जा चुका है।
विशेष टीम के सदस्य
1. श्री विरधाराम स.उ.नि.
2. श्री हर्षाराम कानि. 712
3. श्री आसूराम कानि. 63
4. श्री श्यामदान कानि.1514

जैसलमेर,पात्र लोगों को लाभान्वित करें- जिला प्रभारी मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला

जैसलमेर,पात्र लोगों को लाभान्वित करें- जिला प्रभारी मंत्री  डाॅ.बी.डी.कल्ला

प्रभारी मंत्री ने ली जिलाधिकारियों की बैठक, योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर करने के दिये निर्देष



      जैसलमेर, 16 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल तथा कला, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला ने 20 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में गंभीरता दिखाते हुए सभी सूत्रों में समय रहते शत प्रतिषत लक्ष्यों की पूर्ति करवाकर पात्र लोगों को लाभ पहुंचावें। उन्होंने यह भी हिदायत की जिन सूत्रों में 50 प्रतिषत ही उपलब्धि अर्जित की है वे अधिकारी शीघ्र ही कार्य योजना बनाकर समय पर लक्ष्यों को अर्जित करके ए श्रेणी अर्जित करावें।

      प्रभारी मंत्री डाॅ. कल्ला बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम एवं विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह निर्देष दिये। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग, प्रधान अमरदीन फकीर, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष के साथ ही जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

      प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का फायदा ऐसे लोगों को मिलना चाहिए जिनके लिए उनकी प्लानिंग की गई है। उन्होंने आम जन की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करने के साथ ही पात्र लोगों को योजनाओं का भरपूर लाभ देने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने महानरेगा के तहत पक्के कार्यों के साथ ही सामुदायिक कार्यों को प्राथमिकता से लेने, महानरेगा में मजदूरी श्रमिकों को पूरी मिले इसके लिये टाॅस्क के अनुरुप कार्य करवाने की भी आवष्यकता जताई। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों का निर्माण भी समय सीमा के अंतर्गत कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सुझावों की पालना के साथ योजनाओं की क्रियान्विती में उनकी भागीदारी सुनिष्चित करें एवं जो भी समस्याएं उनके द्वारा बताई जाती है उनको अधिकारी गंभीरता से लेकर निस्तारण की कार्यवाही करें।

      प्रभारी मंत्री ने जैसलमेर जिले में टिड्डी नियंत्रण के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली एवं लोकेस्ट तथा कृषि अधिकारियों को टिड्डी नियंत्रण की पुख्ता कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने जिले में बकाया कृषि विद्युत कनेक्षनों की जानकारी ली एवं अधीक्षण अभियंता को बकाया कृषि विद्युत कनेक्षनों को समय पर जारी करने के निर्देष दिये। उन्होंने जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारु रुप से बनाये रखने के निर्देष दिये वही योजनाओं की समय पर क्रियान्विती करने पर जोर दिया।

      प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर बताया कि जैसलमेर यूआईटी गठन से पूर्व जो भी आवास बने है उन आवासों को अब नहीं हटाया जायेगा। लेकिन उसके बाद यूआईटी की जमीन पर अतिक्रमण है तो उसको हटाने की कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने यह भी विष्वास दिलाया कि अकाल राहत के तहत संचालित पषु षिविरों के भुगतान के लिए बजट शीघ्र ही आवंटित करवाया जायेगा। उन्हांेने श्रम विभाग के अधिकारी को श्रमिकों के दुर्घटना में मृत्यु के प्रकरणों में समय पर भुगतान की कार्यवाही करने के साथ ही विभाग की अन्य योजनाओं में भी पूर्ण पारदर्षिता रखते हुए समय पर सहायता राषि का भुगतान करवाने के निर्देष दिये।

      जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि महानरेगा में पक्के कार्य स्वीकृत किये गये है। उन्होंने बताया कि जिले में महानरेगा के तहत श्रमिकों का नियोजन भी अच्छी संख्या में किया जा रहा है। उन्होंने टिड्डी नियंत्रण के लिए अब तक की गई कार्यवाही प्रकाष डाला एवं कहा कि इसकी प्रभावी मोनेटरिग की जा रही है। उन्होंने बताया कि पशु षिविरों के भुगतान के लिए बजट की मांग की जा चुकी है एवं बजट प्राप्त होते ही भुगतान कर दिया जायेगा। उन्होंने यह भी विष्वास दिलाया कि यूआईटी गठन से पूर्व बसे लोगों को अब नहीं हटाया जायेगा। उन्होंने बताया कि गठन के बाद जो भी लोग अतिक्रमी है उनको हटाने के लिए कार्यवाही की जायेगी एवं जनप्रतिनिधि भी इसमें सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री द्वारा जो दिषानिर्देष प्रदान किये है उसकी पालना सुनिष्चित करवाई जायेगी।

      जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने महानरेगा में इंटरलाॅकिग के कार्यों को अधिक संख्या में स्वीकृत कराने, विद्युत कनेक्षन से वंचित ढाणियों को विद्युतीकरण करने के लिए बजट आवंटित करवाने, खादय सुरक्षा योजना में पात्र लोगों को जोड़ने की भी आवष्यकता जताई। प्रधान अमरदीन फकीर ने यूआईटी द्वारा वर्षों पुराने आवासों या बसे हुए लोगों के झोपडों को नष्ट करने पर नाराजगी जताई। वहीं सम में केबिनधारियों के पुर्नवास की व्यवस्था करने की बात कही। इसके साथ ही समाजसेवी गोविन्द भार्गव ने पशु षिविरों का भुगतान करवाने के साथ ही रामगढ़ में विद्युत आपूर्ति सुचारु करने की आवष्कता जताई।

      बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ने महानरेगा के तहत जिले में वर्तमान में नियोजित श्रमिकों के साथ ही मानव दिवस सृजनों एवं औसत मजदूरी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति से भी अवगत करवाया। बैठक में जिलाधिकारियों ने बीसूका के साथ ही विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।

जयपुर हरमाड़ा में युवक युवती के शव मिलने से सनसनी

जयपुर हरमाड़ा में युवक युवती के शव मिलने से सनसनी 


जयपुर के हरमाड़ा इलाके में एक युवक और युवती के शव आज सवेरे जंगल में मिले तो सनसनी फैल गई। दोनो के शव पेड़ के नीचे पड़े थे और उनके पास से एक मोबाइल भी मिला है। हरमाड़ा पुलिस को जब जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार नांगल सिरस गांव में स्थित जंगल में दोनो शव मिले। 18 वर्षीय युवती की पहचान मनीषा व  24 वर्षीय युवक की पहचान दीपक रैगर के रुप में हुई है. पुलिस ने उनके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया , जिसके आधार पर ही दोनों की पहचान हो पायी है. पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड कर देख रही है.  पुलिस का मानना है कि दोनों ने जहर खाकर जान दी है। सूचना मिलने के बाद एडिश्नल डीसीपी बजरंग सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जमा किये. शवों को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। आसपास के गांवों और कस्बों में उनके बारे में पडताल की जा रही है।