बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

जयपुर हरमाड़ा में युवक युवती के शव मिलने से सनसनी

जयपुर हरमाड़ा में युवक युवती के शव मिलने से सनसनी 


जयपुर के हरमाड़ा इलाके में एक युवक और युवती के शव आज सवेरे जंगल में मिले तो सनसनी फैल गई। दोनो के शव पेड़ के नीचे पड़े थे और उनके पास से एक मोबाइल भी मिला है। हरमाड़ा पुलिस को जब जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार नांगल सिरस गांव में स्थित जंगल में दोनो शव मिले। 18 वर्षीय युवती की पहचान मनीषा व  24 वर्षीय युवक की पहचान दीपक रैगर के रुप में हुई है. पुलिस ने उनके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया , जिसके आधार पर ही दोनों की पहचान हो पायी है. पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड कर देख रही है.  पुलिस का मानना है कि दोनों ने जहर खाकर जान दी है। सूचना मिलने के बाद एडिश्नल डीसीपी बजरंग सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जमा किये. शवों को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। आसपास के गांवों और कस्बों में उनके बारे में पडताल की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें