बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

जैसलमेर, प्रभारी मंत्री ने गजरुप सागर फिल्टर प्लान्ट का निरीक्षण किया फिल्टर प्लान्ट को सही कराने के दिये निर्देष


जैसलमेर, प्रभारी मंत्री ने गजरुप सागर फिल्टर प्लान्ट का निरीक्षण किया

फिल्टर प्लान्ट को सही कराने के दिये निर्देष

      जैसलमेर, 16 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल तथा कला, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला ने जैसलमेर यात्रा के दौरान बुधवार को जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर में शुद्ध पानी की आपूर्ति नहीं होने की षिकायत पर गजरुप सागर स्थित जलदाय विभाग के फिल्टर प्लान्ट का औचक निरीक्षण किया एवं नहर से आ रहे पानी के फिल्टर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने फिल्टर व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं जलदाय विभाग के साथ ही आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे फिल्टर व्यवस्था को सही करवा कर शहरवासियों को स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिष्चित करावें।

      प्रभारी मंत्री डाॅ. कल्ला ने आयुक्त नगरपरिषद और जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि फिल्टर प्लान्ट में चल रहे सुधार को तत्काल पूर्ण कराने तथा जनता को शुद्ध ,स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देष दिए। अधीक्षण अभियंता जलदाय जैन ने बताया कि फिल्टर प्लान्ट का फ्लैस मिक्सर चालू कर दिया गया है तथा 3 फिल्टर बेड का फिल्टर मीडिया बदला जा रहा है तथा 3 बेड का कार्य पूर्ण सुचारु होने के पष्चात शेष फिल्टर का फिल्टर मीडिया बदल दिया जाएगा।

      प्रभारी मंत्री ने गजरुपसागर पम्पिंग स्टेषन की  व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि पानी को उचित फिल्टर करने के बाद ही पेयजल आपूर्ति करावें। निरीक्षण के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , पंचायत समिति जैसलमेर प्रधान अमरदीन फकीर , समाजसेवी गोविन्द भार्गव , विकास व्यास ,अधीक्षण अभियंता जलदाय सुरेषचन्द जैन , अधिषाषी अभियंता पराग स्वामी , सहायक अभियंता देवीलाल भी साथ में थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें