गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

बाड़मेर-करवा चौथ पर महिलाओं ने रक्तदान कर दिया रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश

बाड़मेर-करवा चौथ पर महिलाओं ने रक्तदान कर दिया रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश

बाड़मेर- खेमसिद्ध डोनर्स क्लब के तत्वाधान में करवा चौथ के उपलक्ष में महिलाओं ने रक्तदान कर पुनीत कार्य के लिए महिला रक्तदाता जागरूकता का संदेश दिया। क्लब के सयोंजक हरीश गोदारा ने बताया कि मेरे पास करवा चौथ के उपलक्ष में महिलाओं का कॉल आया तब उन्होंने मुझे बताया कि हमें उपवास के साथ-साथ रक्तदान कर पति की लंबी उम्र की कामना करने के साथ  महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने की इच्छा है कि  हमें रक्तदान करना है इस दौरान रक्तदान किया रामू लेगा  व शिमला जाट ने रक्तदान किया। इस दौरान राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिलाध्यक्ष मूलशंकर सारण ने बताया कि महिलाओं ने जो रक्तदान किया है वह बाड़मेर जिले के लिए एक सराहनीय प्रयास है इससे महिलाओं की रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी इन महिलाओं ने दान कर बहुत अच्छा संदेश दिया उपवास के साथ-साथ रक्तदान करना सराहनीय कार्य है निश्चित रूप से इस रक्त से किसी ना किसी मरीज की जान बचेगी इस कार्य से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं है।
इस दौरान बाबू लाल चौधरी,ओम प्रकाश सियाग, मूलशंकर सारण, राजेश सारण, सीताराम खोथ, शहीद काफी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें