शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019

शहीद सैनिक की पत्नी के साथ सात साल में 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, लाखों रुपये और गहने भी हड़पे

शहीद सैनिक की पत्नी के साथ सात साल में 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, लाखों रुपये और गहने भी हड़पे
शहीद सैनिक की पत्नी के साथ सात साल में 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, लाखों रुपये और गहने भी हड़पे

अलवर. राजस्थान में अलवर जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में एक शहीद की वीरांगना के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वीरांगना के साथ पिछले सात साल में 6 अलग-अलग लोगों के द्वारा अलग अलग समय में दुष्कर्म करने की बात सामने आई. पीड़िता की संपत्ति हड़पने का मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता ने किशनगढ़बास थाने में 6 लोगों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शुक्रवार को पीड़िता का मेडिकल जांच करवाया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

शहीद पति के मिले पैसे का इन्वेस्टमेंट करवाने के नाम पर किया दुष्कर्म

आरोपियों ने पीड़िता के पति के शहीद होने के बाद मिले पैसे का इंन्वेसमेंट करवाने और जमीन दिलाने का झांसा देकर 6 लोग उसका यौन शोषण करते रहे. यह सिलसिला पिछले सात साल से चलता आ रहा है. आरोपियों ने पीड़िता के रुपये ओर गहने तक हड़प लिए और उससे कंगाल बना दिया.

वर्ष 2012 में शहीद हो गया था पति

पीड़िता ने बताया कि उसका पति भारतीय सेना में कार्यरत था. वर्ष 2012 में वे शहीद हो गए. उन्होंने बताया कि पति के शहीद होने के बाद वह अपने पीहर अलवर में रहने लगी. इस दौरान गांव घासोली निवासी कमाल पुत्र हसमल मकान व जमीन दिलाने के बहाने उसे घासोली गांव में लेकर आया. इसके बाद घासोली निवासी बशीर, नसीरा, नूरदीन, कासम पुत्र हसमल उसे झांसा देकर अपने साथ ले गए.

एक आरोपी की सड़क दुघर्टना में हो चुकी है मौत


शहीद की विधवा ने बताया कि जमीन दिलाने के नाम पर उससे घरेलू सामान, 4 लाख रुपए और उसके गहने तक उससे ले लिए. पीड़िता ने यह बताया कि आरोपियों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाया और उसके साथ अलग-अलग दिन छह लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि इसके बाद सदर थाना क्षेत्र के गांव झाड़ोली निवासी नजीर पुत्र इस्माइल व मालाखेड़ा थाना निवासी जितेंद्र उर्फ जौहरी मीना से मिलवा दिया. उसने भी मुझे कोई प्लॉट नहीं दिया और दोनों ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. गौरतलब है कि इस मामले में एक आरोपी कमाल खान की सड़क दुर्घटना में मौत भी हो चुकी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें