गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

बाड़मेर करवा चौथ पर विडिओ कालिंग से पीड़िता को दिया न्याय पुलिस कप्तान ने

बाड़मेर करवा चौथ पर विडिओ कालिंग से पीड़िता को दिया न्याय पुलिस कप्तान ने 



बाड़मेर राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस् एवं करवा चैथ दिवस् पर पिड़ित महिलाओं से  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक ने विडिओ कॉलिंग बात कर सुनी पिड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  खीवसिह भाटी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये तथा न्याय का दिलाया भरोसा।

               बाड़मेर राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस् एवं करवा चैथ के दिवस् पर दो वद्व महिलाएं नाजी देवी तथा धनी देवी अपनी फरीयाद लेकर कार्यालय पहुंची जिनकी सुनवाई हेतु अधिवक्ता नवलकिशोर लीलावत एवं महिला परामर्श केन्द्र की प्रभारी शोभा गोड़ ने उन 62 वर्षीय व 66 वर्षीय गरीब बुजुर्ग विधवा महिला को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेष किया जहां श्री खीवसिह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के समक्ष में उपस्थित होकर उन महिलाओं ने बताया की उनके पति की मृत्यु होने के पश्चात उन्हें उनके पति के भाईयों ने मारपीट कर खातेदारी खेत पर कब्जा कर लिया तब से वह गांव मे न रहकर बाड़मेर शहर मे रह रही है उन्हें उनका हक दिलाया जावे तब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की उपस्थिती में अधिवक्ता श्री नवलकिशोर लीलावत के आग्रह पर वरिष्ठ पत्रकार श्री बाबूभाई शैख ने पुलिस अधीक्षक श्री शरद चैधरी को विडिओ कॉलिंग कर उन पिड़ित महिलाओं की फरयाद सुनाई तो श्रीमान पुलिस अधीक्षक ने उन गरीब पीड़ित वृद्व महिलाओ की पूरी बात सुन थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा श्री खीवसिह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पिड़ित महिला को हर संभव सहायता देने की बात कही जिस पर उन महिलाओं के चहरे पर खुशी के भाव झलक पड़े। पुलिस अधीक्षक श्री शरद चैधरी एवं श्री खीवसिह भाटी अ.पु.अ. के इस रवैये की सभी ने तारीफ की जिन्होंने इस दिवस् पर उन विधवा व असहाय महिलाओं का आत्मविश्वास बढाया ।
            इस दौरान इनके साथ महिला परामर्श केन्द्र की प्रभारी श्रीमती शोभा गोड, पत्रकार श्री बाबूभाई शैख, अधिवक्ता श्री नवलकिषोर लीलावत, श्री जीवण चैधरी नरेश मेघवाल बावड़ी कला श्री ठाकराराम मंसुरिया सहित कई जने उपस्थित थे। जिन्होने पुलिस प्रशासन के सराहनीय योगदान एंव गरीबी उन्मूलन राष्ट्रीय कार्यक्रम मे सहयोग करने पर आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें